स्वप्न विशेष : वो पांच सपने जो सौभाग्य और समृद्धि के हैं सूचक

मनुष्य जाति सदियों से सपने देखते आ रही है। हम सपने देखते हैं और फिर भूल जाते हैं लेकिन कुछ सपने होते हैं जो याद रह जाते हैं या फिर बार-बार आते रहते हैं। ये सपने यूं ही नहीं होते। स्वप्न शास्त्र का मानना है कि मनुष्य यूं ही सपने नहीं देखता है बल्कि हर सपने के पीछे एक संदेश होता है। ये संदेश आपके भविष्य या वर्तमान परिस्थिति किसी से भी जुड़ हो सकता है। दरअसल सपने एक तरह के स्रोत होते हैं आपको आपके भविष्य में होने वाली घटनाओं की पूर्व सूचना देने के लिए। हालांकि ये सूचना कैसी भी हो सकती है, शुभ या अशुभ।

जीवन से जुड़ी समस्याओं का समाधान जानने के लिए हमारे विद्वान ज्योतिषियों से अभी करें फोन पर बात

ऐसे में आज हम आपको इस लेख में उन पांच विशेष स्वप्नों के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें देखना सौभाग्य का सूचक माना गया है।

सपने में खुद को ठिठुरते देखना

यदि आप स्वयं को सपने में ठंड में ठिठुरते हुए देख रहे हैं तो यह आपके लिए खुश होने की बात है। इस सपने का अर्थ है कि आपका बुरा समय अब टल चुका है और आने वाला समय बेहद शानदार रहने वाला है। इस सपने का यह भी अर्थ है कि निकट भविष्य में आपके रुके हुए कार्य पुनः शुरू होंगे जिससे आपको बेहतरीन लाभ मिलने की संभावना है।

सपने में तेज धूप देखना

सपने में यदि किसी जातक को तेज धूप दिखे तो यह भी एक बहुत ही शुभ सपना है। सूरज नए जीवन का प्रतीक है और उसकी रौशनी जीवनदायक है। ऐसे में सपने में तेज धूप का दिखना आपके जीवन में आने वाले शुभ बदलाव की ओर इशारा करता है। इस सपने का अर्थ है कि आप जल्द ही अपने कार्यक्षेत्र में पदोन्नति पा सकते हैं। अगर आप व्यापार करते हैं तो वहाँ भी आपको सफलता मिल सकती है। इसके अलावा यह सपना निकट भविष्य में आपको अचानक से ही धन लाभ होने का भी सूचक है।

सपने में उड़ान भरना

यदि कोई जातक सपने में स्वयं को हवाई जहाज से यात्रा करते हुए देखता है तो यह स्वप्न बेहद ही शुभ है। यह सपना सूचक है कि आप जल्द ही किसी यात्रा पर जा सकते हैं जो कि आपके लिए काफी आनंददायक रहने वाला साबित हो सकता है। यह सपना इस बात का भी सूचक है कि आपको निजी जीवन में कोई बड़ी सफलता मिल सकती है। साथ ही आपका आने वाला समय सुखद रहने वाला है।

ये भी पढ़ें : सपने में यदि दिखे आग तो भविष्य में आपके साथ हो सकती है ये घटना, पढ़ें अभी

सपने में टोपी पहनना

यदि कोई जातक सपने में स्वयं को टोपी पहनते हुए देखता है तो यह सपना अत्यंत शुभ है। इस सपने का अर्थ है कि उस जातक का अपने कार्यक्षेत्र में दबदबा बढ़ने वाला है। आपके सहकर्मी आपको सम्मान देंगे और आपके वरिष्ठ आपसे प्रसन्न रहेंगे। साथ ही यह सपना इस बात का भी सूचक है कि जल्द ही नए लोगों से आपका मेल मिलाप भी हो सकता है जिसकी वजह से आपका मन प्रसन्न रह सकता है।

सपने में खरीदारी करना 

यदि आप स्वयं को सपने में खरीदारी करते हुए देखते हैं तो यह सपना शुभ भविष्य का सूचक है। इस सपने का अर्थ है कि जल्द ही आपके जीवन से आर्थिक संकट दूर होने वाला है। साथ ही अगर आप व्यापार कर रहे हैं तो आपको अपने व्यापार में लाभ और आपके व्यापार का विस्तार हो सकता है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि स्वप्न से जुड़ा हमारा यह लेख आपको जरूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ जरूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.