मनुष्य यूं ही स्वप्न नहीं देखता है। हर स्वप्न का एक मतलब होता है। इन सपनों में कोई संदेश छिपे होते हैं। ये संदेश भविष्य या वर्तमान किसी भी समय से जुड़ा हो सकता है। मान्यता है कि सपनों का ताल्लुक तीसरी दुनिया से होता है जो हमारे जीवन में घटने वाली घटनाओं के बारे में हमें पूर्व से ही आगाह कर हमें उसके लिए तैयार हो जाने का संकेत देती है। ऐसी स्थिति में सपनों को नजरअंदाज करना बिल्कुल भी समझदारी का कार्य नहीं कहा जा सकता है।
जीवन से जुड़ी समस्याओं का समाधान जानने के लिए हमारे विद्वान ज्योतिषियों से अभी करें फोन पर बात
चूंकि सपनों का अर्थ कुछ भी हो सकता है। सपने शुभ भी हो सकते हैं और अशुभ भी। ऐसे में जातकों को सबसे ज्यादा सावधान होने की जरूरत अशुभ स्वप्नों से होती है। यही वजह है कि आज हम आपको इस लेख में उन सपनों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें देखना अशुभ माना गया है।
स्वप्न में काला साँप
यदि किसी बीमार व्यक्ति को स्वप्न में काला साँप दिखे तो इसे बेहद अशुभ माना जाता है। इस सपने के मुताबिक उस व्यक्ति को मृत्यु के जैसे कष्टों का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन यदि यह सपना कोई गर्भवती महिला को दिखाई देता है तो इसका अर्थ है कि उसे पुत्र की प्राप्ति हो सकती है। स्वस्थ पुरुष को सपने में काला साँप दिखने का अर्थ है कि उसकी यौन इच्छा प्रबल हो चुकी है।
सपने में पहाड़ से गिरना
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि कोई जातक पहाड़ पर से गिरने का स्वप्न देखता है तो इसका मतलब है कि उसके जीवन में राहु-केतु की दशा प्रारम्भ हो चुकी है। वहीं यह सपना पद या सम्मान में कमी आने का सूचक भी माना जाता है। साथ ही इस सपने का अर्थ यह भी है कि आपको भविष्य में किसी प्रकार का कोई नुकसान होने की आशंका है।
उल्लू को सपने में देखना
उल्लू को सपने में देखना बेहद अशुभ माना गया है। यह सपना इस बात का सूचक है कि निकट भविष्य में आप किसी रोग से ग्रसित होने वाले हैं या फिर आपको कोई शोक समाचार मिल सकता है। उल्लू का सपना देखने वाले जातकों को 21 दिनों तक सावधान और सजग रहने की सलाह दी जाती है।
अतिथि का आगमन
स्वप्न में यदि किसी अतिथि का आगमन होता दिखे तो यह एक बुरा स्वप्न माना गया है। यह सपना इस बात का सूचक है कि निकट भविष्य में अचानक ही आपको कोई विपत्ति घेर सकती है। ऐसे में आपको सजग रहने की जरूरत है।
ये भी पढ़ें : जान लीजिए अगर सपने में दिखे पक्षी तो क्या है भविष्य के लिए संकेत
सिर मुंडवाने का स्वप्न
सिर मुंडवाने का स्वप्न अलग-अलग परिस्थितियों में अलग-अलग अर्थ देता है। यदि कोई महिला स्वप्न में स्वयं को सिर मुंडवाते हुए देखती है तो यह एक बुरा स्वप्न है। इस सपने का अर्थ है कि जल्द ही किसी प्रकार आर्थिक नुकसान उस महिला को होने वाला है। वहीं यदि पुरुष यह सपना देखता है तो यह एक शुभ स्वप्न माना जाता है। इसका अर्थ है कि उस पुरुष को जल्द ही किसी प्रकार का आर्थिक लाभ हो सकता है।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख जरूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ जरूर साझा करें। धन्यवाद!