फौजी कॉलिंग फिल्म का ज्योतिषीय विश्लेषण: जानें दर्शकों पर कैसी छाप छोड़ेगी यह फिल्म

शरमन जोशी स्टाटर फिल्म ‘फौजी कॉलिंग’ सिनेमा घरों में 12 मार्च, 2021 को दस्तक देने वाली है। लेकिन फिल्म रिलीज से पहले ही सुर्खियों में है। आर्यन सक्सेना के निर्देशन में बनी फिल्म फौजी कॉलिंग एक फौजी के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती कहानी है, जिसमें शरमन जोशी के साथ बिदिता बाग,माही सोनी,मुग्धा गोडसे ने अहम किरदार निभाए हैं। इसके अलावा, जरीना वहाब, रांझा विक्रम सिंह और शिशिर शर्मा भी फिल्म में दिखायी देंगे।

कोरोना काल में अभी तक सिनेमाघर में रिलीज हुईं अधिकांश फिल्में दर्शकों का प्यार हासिल नहीं कर पाई हैं। ऐसे में बड़ा सवाल फौजी कॉलिंग को लेकर भी है। क्या टिकट खिड़की पर फौजी कॉलिंग कोई कमाल दिखा पाएगी ?  आचार्य सुनील बरमोला   ने फिल्म  ‘फौजी कॉलिंग’ का ज्योतिषियी विश्लेषण करते हुए फिल्म का भविष्य जानने की कोशिश की। 

फिल्म ‘फौजी कॉलिंग’ पुलवामा हमले से जुड़ी घटना पर आधारित है, जिसमें पुलवामा हमले में शहीद हुए फौजी और उनके परिवार वालों की कहानी को बड़ी खूबसूरती के साथ सभी कलाकारों ने बड़े पर्दे पर दर्शाने की कोशिश की है। फिल्म का ट्रेलर और पोस्टर लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। इस बीच, दिल्ली सरकार ने फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है। 

बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कितनी कमाई करती है, अभी यह बताना तो जल्दबाजी होगी। लेकिन दर्शकों के बीच फिल्म ‘फौजी कॉलिंग’ के क्रेज को देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है, की फिल्म लोगों के बीच अच्छा रिस्पॉन्स देने वाली है। फिल्म की लोकप्रियता के चलते हमारे ज्योतिषाचार्य सुनील बरमोला जी फिल्म का ज्योतिषीय पक्ष लेकर आए है, तो आइए जानते है, फिल्म से जुड़े ज्योतिषीय तथ्यों के बारे में 

यह राशिफल प्रश्न कुंडली पर आधारित है। इसके अलावा व्यक्तिगत भविष्यवाणी जानने के लिए हमारे एक्सपर्ट ज्योतिषियों के साथ फ़ोन पर या चैट पर जुड़े

फौजी कॉलिंग का ज्योतिषीय विश्लेषण

  • एक्टर: शरमन जोशी 
  • डायरेक्टर – आर्यन सक्सेना 
  • रिलीज़ डेट: 12 – मार्च  2021 

प्रश्न कुंडली की कुछ जानकारियां 

दिनांक: 3 -मार्च 2021    

समय : 09   बजकर 4 5  मिनट AM 

स्थान: दिल्ली 

प्रश्न कुंडली के आधार पर फौजी कॉलिंग फिल्म का मेष लग्न व तुला राशि बनती है। साथ ही नाम के अनुसार देखा जाए तो इस फिल्म की धनु राशि बनती है।

प्रश्न कुंडली के आधार पर फौजी कॉलिंग फिल्म मेष लग्न की बनती है। वैदिक ज्योतिष  में, यह मंगल ग्रह द्वारा शासित होता है, जिसे सेनापति ग्रह भी माना जाता है। जो कि प्रश्न कुंडली के द्वितीय भाव में स्थित राहु ग्रह के साथ युक्त हो कर बैठा  है।

ऐसे में प्रश्न कुंडली के अनुसार, लग्न का स्वामी धन भाव में बैठना व चंद्रमा का सप्तम भाव यानि तुला राशि में होना फौजी कॉलिंग फिल्म को शुरुआती दौर से ही समाज में अच्छा स्थान दिलाने में सहयोग करेगी। देश ही नहीं बल्कि विदेशों तक यह फिल्म काफी अच्छा रिस्पॉन्स दे सकती है। फिल्म ‘फौजी कॉलिंग’ समाज में जागरूकता बढ़ाने का भी काम करेगी।

इसके अलावा प्रश्न कुंडली के अनुसार देखें तो, पंचमेश व सप्तमेश (सूर्य – शुक्र ) की युति एक साथ लाभ  भाव में होने के कारण आर्थिक स्थिति में मुनाफा व अच्छा धन प्राप्त करेगी।

बृहत् कुंडली से जीवन में ग्रह-नक्षत्रों का अपने जीवन पर प्रभाव जानें 

फिल्म फौजी कॉलिंग  की प्रश्न कुंडली मेष लग्न व लग्न का स्वामी सेनापति होने से,  यह बात स्पष्ट होती है कि, यह फिल्म  अच्छा स्थान प्राप्त कर सकती है, और इस फिल्म से जुड़े सभी कलाकारों को उनके प्रयासों के लिए उचित सराहना मिलेगी। खासकर फिल्म अभिनेता शरमन जोशी को उनके काम व प्रयासों की सामाजिक तौर से काफी सराहना मिल सकती है।

अब कमाई के लिहाज से देखें तो फिल्म फौजी कॉलिंग बॉक्स ऑफिस पर बड़े बजट की फिल्मों जैसी कमाई भले न कर पाए लेकिन समीक्षकों द्वारा बहुत सराही जाएगी। फिल्म के जरिए निर्माताओं को कमाई धीरे-धीरे होने के योग हैं। फिल्म सिनेमाघरों से जितनी कमाई करेगी, उससे अधिक ओटीटी समेत दूसरे प्लेटफार्म से होगी। फिल्म के विदेशों से भी आय के योग हैं।

आइए फिल्म रिलीज से पहले देखते है फिल्म का ट्रेलर-

इस संदर्भ में आपके मन में कोई भी सवाल या संदेह है तो अभी आचार्य सुनील बरमोला को करें कॉल

आशा है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.