शुक्र का कर्क राशि में गोचर आज, इन राशि वालों के जीवन पर पड़ सकता है ख़ास प्रभाव !

आज कर्क राशि में शुक्र ने की सूर्य, बुध और मंगल संग युति, बना अद्भुद योग। पढ़ें शुक्र का कर्क राशि में गोचर करने से आपकी राशि पर क्या पड़ेगा इसका ज्योतिषीय प्रभाव।

ज्योतिष शास्त्र में सभी ग्रहों में से गुरु ग्रह के बाद शुक्र ग्रह को भी शुभ ग्रह का दर्जा प्राप्त होता है। जो सभी ग्रहों में से सबसे ज़्यादा चमकदार भी होता है और इसी कारण इसे पृथ्वी से बेहद आसानी से देखा जा सकता है। इसे संध्या और भोर का तारा भी कहा जाता है। ज्योतिषी के साथ-साथ वैज्ञानिक दावों में भी ये माना गया है कि शुक्र से निकलने वाली किरणों और इसके स्थान परिवर्तन का प्रत्येक जातक के शरीर और जीवन पर निश्चय रूप से प्रभाव पड़ता है।

मेष

शुक्र का गोचर आपकी राशि से चतुर्थ भाव में होगा। ज्योतिष शास्त्र में इस भाव को सुख भाव भी कहा जाता है। इस गोचर से आपको पारिवारिक जीवन में अच्छे बदलाव देखने को मिलेंगे।

वृषभ

शुक्र देव का गोचर आपकी राशि से तृतीय भाव में हो रहा है, इस भाव में शुक्र के गोचर के चलते आपको छोटी-छोटी यात्राएं करनी पड़ सकती हैं। यात्रा के दौरान कुछ रचनात्मक लोगों से आपकी मुलाक़ात हो सकती है ।

मिथुन

शुक्र देव आपके द्वितीय भाव में संचरण करेंगे। काल पुरुष की कुंडली में यह स्थान वृषभ राशि का होता है। इस भाव से हम आपकी वाणी और धन पर विचार करते हैं। ऐसी में शुक्र के गोचर से आपकी वाणी में मिठास आएगी ।

कर्क

शुक्र का गोचर आपकी ही राशि यानि आपके लग्न भाव में होगा। इस भाव से हम आपके स्वभाव और आपके शरीर के बारे में विचार करते हैं। इस समय शुक्र देव की कृपा आप पर बनी रहेगी ।

सिंह

भौतिक सुख-सुविधाओं के दाता शुक्र ग्रह आपकी राशि से द्वादश भाव में गोचर कर रहे हैं। ज्योतिष में द्वादश भाव को व्यय भाव भी कहा जाता है। इस भाव में शुक्र के गोचर से आपके ख़र्चों में इज़ाफा हो सकता है ।

कन्या

शुक्र का गोचर आपकी राशि से एकादश भाव में होगा। इस भाव को आय भाव भी कहा जाता है, अत: शुक्र के इस भाव में गोचर से आपकी आमदनी में इज़ाफा हो सकता है। आपकी कोई महिला मित्र इस दौरान ।

तुला

शुक्र देव आपकी राशि से दशम भाव में गोचर करेंगे। इस भाव को कर्म भाव भी कहा जाता है। शुक्र के इस गोचर के दौरान आपको सतर्कता के साथ हर काम करना होगा। कार्यक्षेत्र में किसी के साथ अनबन की स्थिति बन सकती है ।

वृश्चिक

शुक्र देव आपकी राशि से नवम भाव में संचरण करेंगे। शुक्र के इस गोचर काल में आपको अपने जीवन में मिलेजुले परिणाम मिलेंगे। वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा जीवनसाथी से आप नज़दीकियाँ महसूस करेंगे ।

धनु

आपके अष्टम भाव में शुक्र देव का गोचर हो रहा है। इस गोचरीय अवस्था के दौरान आपको शारीरिक परेशानियां हो सकती हैं इसलिए अपना ख्याल रखें। वासनापूर्ण क्रियाओं में आपका ज्यादा मन लगेगा जिसकी वजह से ।

मकर

शुक्र देव का गोचर आपकी राशि से सप्तम भाव में होगा। यह भाव विवाह भाव भी कहलाता है और इस भाव से जातक के जीवन में होने वाली साझेदारियों के बारे में पता चलता है। यह गोचर आपके विवाह जीवन में नए प्राण भरेगा और जीवन को सुखद बनाएगा।

कुंभ

शुक्र का गोचर आपकी राशि से षष्ठम भाव में होगा जिसके चलते आपको जीवन के हर क्षेत्र में अधिक मेहनत करके ही मनमाफिक सफलता मिलेगी। अपनी मेहनत और लगन पर भरोसा रखें और आगे बढ़ते रहें ।

मीन

शुक्र देव का गोचर आपकी राशि से पंचम भाव में होगा। इस भाव को संतान भाव भी कहा जाता है। इस अवधि में आपके अंदर की कला लोगों के सामने आ सकती है। नयी चीजें सीखने में इस दौरान आपका मन लगेगा ।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.