महा सूर्यग्रहण बीता, असर से बचने के लिए करें ये काम

26 दिसंबर को पड़ा सूर्यग्रहण अब खत्म हो गया। भारत में करीब 11 बजे तक सूर्यग्रहण पड़ा, जिसे कंकड़ सूर्य ग्रहण कहा गया। भारत के अलावा पूर्वी अफ्रीका, एशिया, पूर्वी यूरोप तथा उत्तरी तथा पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में भी इस ग्रहण को देखा गया। इस साल इस सूर्यग्रहण को महासूर्यग्रहण की संज्ञा भी दी गई क्योंकि इस बार सूर्यग्रहण पर 296 साल बाद अनूठा संयोग बना। इस सूर्यग्रहण पर धनु राशि में सूर्य, चंद्र, बृहस्पति, शनि, बुध और केतु यह ग्रह विराजमान रहे। ये अद्भुत संयोग है और इस पिछली तीन पीढ़ियों के जीवनकाल में ऐसा कभी नहीं रहा। इसके अतिरिक्त राहु का प्रभाव भी होने से 7 ग्रहों का महासंयोग बना। खास बात यह भी थी कि सूर्य, चंद्रमा, बुध और बृहस्पति चारों ग्रह मूल नक्षत्र में ही स्थित हैं, जिसकी वजह से ग्रहों का यह महागठबंधन बड़े-बड़े गुल खिलाने में सक्षम है।

दिलचस्प है कि धनु राशि में छह ग्रहों वाले ऐसे सूर्यग्रहण का दुर्लभ योग अब 559 साल बाद 9 जनवरी 2578 को बनेगा। उस समय सूर्य, बुध, गुरु, शनि, चंद्र और केतु धनु राशि में रहेंगे, राहु की दृष्टि के साथ सूर्य ग्रहण होगा।

सूर्यग्रहण का असर विभिन्न राशियों पर अलग अलग तरह से पड़ता है, जिसके विषय में हम आपको अपने पिछले लेखों में बता चुके हैं।

पढ़ें: सूर्यग्रहण का विभिन्न राशियों पर प्रभाव

लेकिन सूर्यग्रहण के समाप्त हो जाने का अर्थ यह नहीं है कि जैसे ही सूर्यग्रहण खत्म हुआ, उसका असर खत्म हो गया। सूर्यग्रहण का प्रभाव अमूमन दो हफ्ते तक रहता है। एक लिहाज से इस सूर्यग्रहण का असर 10 जनवरी तक रहेगा। ऐसे में जरुरी है कि ग्रहण के बाद की नकारात्मकता को दूर करने के लिए उपाय किए जाएं।

सूर्यग्रहण का असर कम करने के लिए उपाय

-ग्रहण के बाद घर की अच्छी  तरह साफ सफाई की जाए

-स्नान के बाद घर को पूजा कर शुद्ध किया जाए और देवी-देवताओं तथा घर के मुख्य द्वार पर गंगा जल का छिड़काव किया जाए

-ग्रहण के बाद यदि नदी में स्नान संभव हो तो किया जाना चाहिए

-ग्रहण के दौरान पहने गए कपड़ों को दोबारा नहीं पहनना चाहिए। अच्छा हो स्नान के बाद इन्हें दान दे दिया जाए

-ग्रहण के बाद पितरों को याद करके उनके नाम पर दान देना अच्छा रहता है

-ग्रहण के बाद तुलसी के पौधे पर भी गंगाजल का छिड़काव करें ताकि वो भी ग्रहण के दुष्प्रभावों से मुक्त हो सके

-ग्रहण के बाद शिवपूजा लाभदायक मानी गई है तो संभव हो तो मंदिर जाकर पूजा करें

ग्रहण के बाद राशि अनुसार करें दान

मेष-हरी चीजों का दान लाभदायक रहता है। संभव हो तो गरीब लोगों को हरी सब्जी भी दान कर सकते हैं

वृषभ-लाल फलों का दान लाभदायक रहेगा

मिथुन-सफेद चीजों का दान करें

कर्क-काली चीजों का दान लाभदायक रहेगा

सिंह-जूते का दान बेहतर साबित होगा

कन्या-अन्न का दान करना बेहतर होगा

तुला-काली चीजों का दान करें

वृश्चिक-सफेद चीजों का दान करें

धनु-गरीबों को फल-अन्न दें

मकर-गरीब बच्चों को यदि कपड़े दान कर सकें तो बेहतर है

कुंभ-मंदिर में गरीबों को भोजन कराएं

मीन-फल का दान करें

उम्मीद है कि उपरोक्त सुझावों पर अमल करने के बाद आप सूर्यग्रहण के नकारात्मक प्रभावों से मुक्ति पा सकेंगे। गौरतलब है कि अगला सूर्यग्रहण अब 2020 में 21 जून को होगा सूर्य ग्रहण

सूर्यग्रहण के नकारात्मक प्रभाव आप पर ना पड़ें। नववर्ष आपके लिए मंगलमय हो। एस्ट्रोसेज की तरफ से आपको ढेरों शुभकामनाएं।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.