चीनी राशिफल पूरी तरह से लूनर कैलेंडर (चंद्र कैलेंडर) पर आधारित होता है। अगर इसके इतिहास की बात करें, तो यह हज़ारों साल पुराना है। पूर्व और दक्षिण पूर्व एशियाई देशों में इस कैलेंडर को फॉलो किया जाता है। चीन, जापान, साउथ कोरिया, थाईलैंड, सिंगापुर, कंबोडिया, नेपाल और भूटान जैसे देशों में चीनी कैलेंडर का बहुत अधिक प्रचलन है। चीनी राशि चक्र में कुल 12 राशियां होती हैं, जिनके नाम जानवरों के नाम पर आधारित होते हैं। जैसे कि मूषक, बैल, बाघ, रैबिट, ड्रैगन, सर्प, अश्व, भेड़, वानर, कुक्कुट (मुर्गा), स्वान और शूकर आदि। चीनी राशियों की इस प्रणाली को शेंगक्सीओ के नाम से जाना जाता है, जिसका शाब्दिक अर्थ होता है, जन्म और सादृश्य।
इसकी शुरुआत हान सभ्यता (206 ईसा पूर्व से 9 ईसवी) के दौरान हुई थी। यह जानवर किसी भी मनुष्य के अंदर की सकारात्मक और नकारात्मक आदतों को दर्शाते हैं। जिसकी मदद से हमें जातकों समझने में ज्यादा आसानी होती है। चीनी ज्योतिष 4 से अधिक राशि तत्वों ((प्राचीन पंच तत्व सिद्धांत के अनुसार) का अनुसरण करता है, जिनमें लकड़ी, अग्नि, धातु, पृथ्वी, जल और यिन व यांग ताकतों को आधार माना गया है। तो इन्हीं सब की मदद से हम यह जानने का प्रयास करेंगे कि चीनी राशिफल 2023 के आधार पर किन चीनी राशि के जातकों को इस साल अपनी सेहत को लेकर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है।
इस साल को अपने लिए कैसे बनाएँ खास? विद्वान ज्योतिषियों से फोन पर बात करके जानें जवाब
यह भी पढ़ें: राशिफल 2023
इन चीनी राशियों को रखना होगा सेहत का खास ख्याल
बाघ (टाइगर)
(जिनका जन्म साल 1938, 1950, 1962, 1974, 1986, 1998, 2010, 2022 में हुआ है )
चीनी राशिफल 2023 के अनुसार टाइगर राशि के उन जातकों को सेहत पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है, जिन्हें सांस से जुड़ी समस्या परेशान कर रही है। मौसम में बदलाव के कारण आपकी सेहत बिगड़ सकती है, इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि साफ-सुथरी जगहों पर ही रहें। इसके साथ ही आपको ध्यान रखना होगा कि अगर आपको किसी भी तरह की परेशानी महसूस हो तो तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें। अपनी सेहत को बेहतर बनाने के लिए आप योग शुरू कर सकते हैं या फिर आप जिम जाना शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा आप किसी अच्छे डॉक्टर से भी सलाह ले सकते हैं।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
खरगोश (रैबिट)
(जिनका जन्म साल 1963, 1975, 1987, 1999, 2011, 2023 में हुआ है)
रैबिट राशि के जातकों को इस साल अपनी सेहत को लेकर काफी सतर्क रहने की जरूरत होगी। चीनी राशिफल 2023 के मुताबिक अगर आप किसी तरह की फिजिकल एक्टिविटी कर रहे हैं तो आपको ज़्यादा सतर्क रहने की जरूरत होगी क्योंकि चोट लगने की आशंका है। जो जातक अपने बढ़ते वज़न से परेशान हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि योग, व्यायाम आदि करना शुरू कर दें।
ड्रैगन
(जिनका जन्म साल 1940, 1952, 1964, 1976, 1988, 2000, 2012 में हुआ है)
ड्रैगन राशि के जातकों को इस साल अपनी शारीरिक सेहत पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत होगी। चीनी राशिफल 2023 के मुताबिक ड्रैगन राशि के जातकों को इस साल अपनी सेहत को बेहतर बनाए रखने के लिए व्यायाम शुरू कर देना चाहिए। वहीं इसके साथ ही आपको खूब सारा पानी पीने की सलाह दी जाती है। आपको एक बात का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है कि पर्याप्त नींद लें ताकि आपकी मानसिक और शारीरिक सेहत अच्छी रहे। यदि आपको अपनी तबियत खराब लगे तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं और उचित इलाज कराएं। इसके अलावा अपने खानपान का भी विशेष ध्यान रखें।
कुंडली में राजयोग कबसे? राजयोग रिपोर्ट से जानें जवाब
सर्प (स्नेक)
(जिनका जन्म साल 1941, 1953, 1965, 1977, 1989, 2001, 2013 में हुआ है)
ईयर ऑफ द वाटर रैबिट के दौरान सर्प राशि के जातकों को अपनी मानसिक और शारीरिक दोनों ही सेहत का ख़ास ख्याल रखने की जरूरत होगी। इसके अलावा अपनी भावनात्मक और आध्यात्मिक ऊर्जा को भी काबू में रखने का प्रयास करें। अगर आपको अपनी मानसिक शांति में किसी तरह की परेशानी महसूस हो तो तुरंत ही उसका समाधान करें। इसके अलावा अच्छी मानसिक सेहत के लिए आप ध्यान और योग कर सकते हैं।
अश्व (हॉर्स)
(जिनका जन्म साल 1942, 1954, 1966, 1978, 1990, 2002, 2014 में हुआ है)
अश्व राशि के जातकों को इस साल अपनी ऊर्जा को कंट्रोल में रखने की जरूरत होगी। इसलिए आपको बड़ी ही सावधानी से आगे बढ़ने की सलाह दी जाती है क्योंकि आप अपनी अधिक ऊर्जा के कारण आप परेशानी में पड़ सकते हैं। ख़ुद को स्वस्थ बनाए रखने के लिए प्रतिदिन व्यायाम करें। इसके अलावा अपने खानपान का विशेष ध्यान रखें और अच्छी मात्रा में पानी पिएं ताकि आपकी सेहत बेहतर रहे।
भेड़ (शीप)
(जिनका जन्म साल 1951, 1963, 1975, 1987, 1999, 2011 में हुआ है)
शीप राशि के वे जातक जो शारीरिक व्यायाम करने में ज्यादा व्यस्त रहते हैं, उन्हें इस साल काफी सतर्क रहने की जरूरत होगी। अगर आपको किसी भी तरह की स्वास्थ्य समस्या महसूस हो तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें और बिल्कुल भी लापरवाही न बरतें। अगर आप अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में योग और मेडिटेशन शामिल करते हैं तो यह आपके लिए ज़्यादा फायदेमंद साबित होगा।
ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें
वानर (मंकी)
(जिनका जन्म साल 1944, 1956, 1968, 1980, 1992, 2004, 2016 में हुआ है)
चीनी राशिफल 2023 के अनुसार वानर राशि के जातकों को इस साल अपनी सेहत को लेकर जरा भी लापरवाह नहीं होना चाहिए। अगर आपको किसी तरह की शारीरिक परेशानी महसूस हो तो तुरंत ही अच्छे डॉक्टर से मिलें और अपनी सेहत के प्रति सावधान रहें। इस साल अच्छे स्वास्थ्य के लिए आपको अच्छा खानपान, ध्यान और योग करने की सलाह दी जाती है। इसके साथ ही अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता पर भी पूरा ध्यान दें।
स्वान (डॉग)
(जिनका जन्म साल 1946, 1958, 1970, 1982, 1994, 2006, 2018 में हुआ है)
चीनी राशिफल 2023 के अनुसार स्वान राशि के जातकों को इस साल अपनी सेहत को लेकर सतर्क रहने की आवश्यकता होगी। इस साल ख़राब तबीयत के कारण आपके रहन-सहन का तरीका बिगड़ सकता है। अगर आप समझदारी से काम लेंगे तो इस साल अच्छा और स्वस्थ जीवन बिताने में सफल हो सकते हैं। आपको अपने डेली रूटीन में योग और ध्यान को शामिल कर लेना चाहिए। साथ ही बीमार होने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।
शूकर (पिग)
चीनी राशिफल 2023 के अनुसार शूकर राशि के जातकों को इस साल अपनी सेहत के प्रति सावधान रहने की जरूरत होगी क्योंकि कई सारी स्वास्थ्य समस्याएं होने की आशंका है, जिसके कारण आपके जीवन में तनाव बढ़ सकता है। कोशिश करें कि किसी भी तरह का मानसिक तनाव न लें। इसके लिए आप योग और मेडिटेशन की मदद भी ले सकते हैं। इसके अलावा अच्छा खानपान लेते रहें और बीमार होने पर डॉक्टर की सलाह लें।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
इसी आशा के साथ कि आपको यह ब्लॉग भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।