बाल दिवस 2021: कुंडली में ये ग्रह योग बनायेंगे बिगड़ा भाग्य, जानें राशिनुसार सही करियर विकल्प

एस्ट्रोसेज के बाल दिवस 2021 विशेष ब्लॉग के माध्यम से हम जानेंगे बाल दिवस का इतिहास, इस दिन का हिंदू पंचांग, और बाल दिवस पर क्या कुछ आयोजन किए जाते हैं। जानकारी के लिए बता दें बाल दिवस या चिल्ड्रंस डे प्रत्येक वर्ष 14 नवंबर को मनाया जाता है। साथ ही इस ब्लॉग के माध्यम से जानेंगे कुंडली में बनने वाले ऐसे ग्रह योगों के बारे में जो व्यक्ति का करियर शिखर तक पहुँचा सकते हैं। इस दिन के बारे में और अधिक जानकारी जानने के लिए यह ब्लॉग अंत तक पढ़ें। 

बाल दिवस का दिन बच्चों को समर्पित होता है तो क्यों न बात उन्हीं की और उनके भविष्य की की जाये। बीते तकरीबन डेढ़ साल से कोरोना के चलते बच्चों की पढ़ाई पर खासा असर देखने को मिला है, लेकिन अब जब हम सभी धीरे-धीरे वापिस पटरी पर लौट रहे हैं तो हमारे बच्चों का भविष्य हमें उम्मीद की ऐसी नज़रों से देख रहा है जिसे नज़रंदाज़ करना न ही सही है और न ही जायज़। यदि आप भी अपने बच्चों के साथ उनके भविष्य को लेकर चिंतित हैं तो कॉग्निएस्ट्रो करियर परामर्श रिपोर्ट आपकी सभी दुविधा का हल साबित हो सकती है।

आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके, विभिन्न सैंपल रिपोर्ट देखकर आर्डर कर सकते हैं:

  1. कोग्निएस्ट्रो करियर परामर्श रिपोर्ट (ग्रेड 10 तक) : ऑर्डर करने के लिए यहाँ क्लिक करें
  2. कोग्निएस्ट्रो करियर परामर्श रिपोर्ट (ग्रेड 12 तक) : ऑर्डर करने के लिए यहाँ क्लिक करें
  3. करियर परामर्श रिपोर्ट (प्रोफेशनल) : आर्डर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

किसी भी निर्णय को लेने में आ रही है समस्या, तो अभी करें हमारे विद्वान ज्योतिषियों से फोन पर बात

देश का हर बच्चा ख़ास है और बच्चों की सफलता और प्रगति में ही देश का निर्माण और भविष्य छुपा है। इसके लिए बेहद आवश्यक है कि बच्चे के अंदर से छुपी प्रतिभा निखर कर सामने आए ताकि वह अपने हिस्से का योगदान देश निर्माण में कर सके। कई बार सही जानकारी या अपने हुनर की उचित परख ना होने की वजह से बच्चों के अंदर का यह हुनर छुपा ही रह जाता है। ऐसे तमाम मामले आए दिन देखने को मिलते हैं। यदि आप अपने बच्चे के करियर के बारे में सही ज्ञान प्राप्त करना चाहते हैं या यह जानना चाहते हैं कि आपका बच्चा किस क्षेत्र में सफलता हासिल कर सकता है तो इसमें एस्ट्रोसेज की कॉग्निएस्ट्रो करियर परामर्श रिपोर्ट आपकी मदद कर सकती है।

बाल दिवस का इतिहास

पंडित जवाहरलाल नेहरू जिन्हें लोग प्यार से चाचा नेहरू कहते थे एक महान भारतीय नेता थे जिन्होंने बच्चों की बेहतरी में अपना काफी योगदान दिया है। आजादी के बाद उन्होंने देश के बच्चों और युवाओं की भलाई के लिए काम करना शुरू किया और उन्होंने भारत के कुछ बेहतरीन शिक्षण संस्थानों जैसे भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (Indian Institutes of Technology), भारतीय प्रबंधन संस्थान (Indian Institute of Management), और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (All India Institute of Medical Sciences) का निर्माण भी करवाया।

अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने एक पंचवर्षीय योजना भी बनवाई जिसमें बच्चों के लिए मुफ्त प्राथमिक शिक्षा, मुफ्त भोजन, और दूध की योजना शामिल थी, ताकि उचित पोषण से कोई भी बच्चा दूर ना रहे। बच्चों की बेहतरी की दिशा में इन तमाम प्रयासों ने ही पंडित जवाहरलाल नेहरू को देश के बच्चों और युवाओं के बीच एक पसंदीदा और जाना माना चेहरा बना दिया था।

हिंदू पंचांग के अनुसार बाल दिवस 2021

हिंदू पंचांग की गणना के अनुसार इस वर्ष बाल दिवस पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र के तहत शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि के दिन पड़ रहा है। नीचे दिए गए शुभ मुहूर्त में आप अपने बच्चों के लिए कोई भी शुभ कार्य आरंभ कर सकते हैं, जैसे नये स्कूल कॉलेज में दाखिला कराना, या विद्यारंभ संस्कार आदि। 

शुभ समय (शुभ मुहूर्त)

अभिजीत: 11:43:49 से 12:26:51 तक

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

बाल दिवस समारोह

भारत में बाल दिवस या चिल्ड्रंस डे बच्चों के अधिकारों, सुरक्षा, और देखभाल के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है। यह बात तो सौ फ़ीसदी सत्य है कि बच्चे ही एक देश को सफलता के रास्ते पर ले जा सकते हैं क्योंकि उनका तेज़ दिमाग और नई सोच देश को नई तकनीकी, नए तरीके प्रदान करने में मददगार होता है। यही वजह है कि आज के बच्चों को देश का भविष्य माना जाता है।

आपका बच्चा भी देश का उजला भविष्य बन सकता है, जरूरत है तो उसे सही मार्गदर्शन और सही राह दिखाने की यदि किसी भी कारणवश आपको ऐसा लगता है कि आपका बच्चा सही दिशा में नहीं बढ़ रहा है या अपने भविष्य को लेकर उसके अंदर कोई भी संदेह है तो एस्ट्रोसेज की कॉग्निएस्ट्रो करियर रिपोर्ट आपके लिए वरदान साबित हो सकती है क्योंकि इस रिपोर्ट के माध्यम से आपको अपने बच्चे के करियर से संबंधित सभी सवालों का सटीक जवाब और उचित समाधान प्रदान किया जाता है

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

बाल दिवस विशेष: कुंडली में हो ये ग्रह योग तो चमक सकता है करियर  

बाल दिवस के इस ख़ास मौके पर एस्ट्रोसेज के ज्योतिषी तुषार जोशी ने ज्योतिष की उच्च पद्धति और अपने ज्ञान के आधार पर कुंडली के कुछ ऐसे योगों के बारे में जानकारी प्रदान की है जो यदि व्यक्ति की कुंडली में मौजूद हो तो व्यक्ति का करियर सफलता के शिखर पर पहुँचता हैं। 

“यहाँ पर मैं कुंडली में निर्माण होने वाले ऐसे योगों के बारे में जानकारी प्रदान कर रहा हूँ जिनके कुंडली में होने पर जातक को नौकरी आसानी से मिल जाती है। (योग्यता होने पर/आवश्यक नही है की नौकरी सरकारी ही हो)*—आचार्य तुषार जोशी

1. जिस जातक की कुंडली में 10वें भाव में मकर राशि का मंगल हो तो, ऐसे जातकों को योग्यता होने पर 100% प्रशासनिक अधिकारी का पद मिल जाता है। 

2. जिस जातक की कुंडली में मंगल 8 वें  भाव के अलावा अन्य भाव में अपनी उच्च राशि मकर राशि में हो तो, जातक उच्च स्तरीय प्रशासनिक अधिकारी बनता है (योग्यता होने पर ही/पद सरकारी हो यह आवश्यक नहीं है)। 

3. यदि बली मंगल 1, 4, 5, 7, 9, 10वें भाव में हो तो जातक उच्च स्तरीय अधिकारी बनता है। (योग्यता होने पर ही) 

4. जिस जातक की कुंडली  में बलवान 10 वें भाव का स्वामी 1, 4, 5, 7, 9, 10वें भाव में हो तो, वह जातक उच्च स्तरीय प्रशासनिक अधिकारी बनता है (पद सरकारी हो आवश्यक नहीं है)।

5. जिस जातक की कुंडली में लग्न प्रथम भाव का स्वामी और 10 वें भाव का स्वामी की युति हो , वह जातक उच्च स्तरीय अधिकारी बनता है। (योग्यता होने पर ही ) 

6. जिस जातक की कुंडली में 10वें भाव में सूर्य अथवा गुरु अपनी स्वराशि, उच्च राशि अथवा मित्र राशि में हो तो, जातक 100% उच्च स्तरीय प्रशासनिक अधिकारी बनता है। 

7. यदि 1, 4, 7, 10वें भाव में कोई उच्च राशि का ग्रह हो तथा उस पर किसी शुभ ग्रह चंद्रमा, बुध, गुरु अथवा शुक्र की दृष्टि हो तो, जातक 100% उच्च स्तरीय अधिकारी बनता है। 

8. जिस जातक की कुंडली में 10वें भाव पर चंद्रमा, बुध, गुरु या शुक्र की दृष्टि हो तो, जातक उच्च स्तरीय अधिकारी बनता है। (योग्यता होने पर ही )

9. यदि दूसरे भाव के स्वामी और 10वें भाव के स्वामी की युति हो तो, जातक उच्च स्तरीय अधिकारी बनता है। 

10. यदि दूसरे भाव का स्वामी 10वें भाव में अपनी उच्च राशि, स्वराशि अथवा मित्र राशि का हो तो, जातक उच्च स्तरीय अधिकारी बनता  है। 

11. जिस जातक की कुंडली में दूसरे भाव का स्वामी और 10वें भाव के स्वामी की युति हो, वह जातक उच्च स्तरीय अधिकारी बनता है। 

12. यदि 10वें भाव का स्वामी 1, 4, 5, 7, 9, 10वें भाव में से किसी भी भाव में हो तो, जातक अधिकारी बनता है। 

13. जिस जातक की कुंडली में 1, 4, 7, 10 वें भाव के स्वामी की युति 5 या 9 वें भाव के स्वामी के साथ में हो तो, जातक अधिकारी बनता है। 

14. वृषभ लग्न की कुंडली में 10वें भाव में शनि तथा चतुर्थ भाव में गुरु हो तो, जातक अधिकारी बनता है। 

(विशेष उपरोक्त योग लग्न कुंडली और चन्द्र कुंडली दोनों से हो तो, यह योग 100% फलित हो जाते हैं) 

अब सवाल उठता है कि, आपको कैसे पता चले कि आपकी कुंडली में यह योग बन रहे हैं कि नहीं? तो इसके लिए आप ज्योतिषी तुषार जोशी से फोन/चैट के  माध्यम से जुड़कर अपनी कुंडली के बारे में महत्वपूर्ण बातें जान सकते हैं।

राशिनुसार सही करियर विकल्प दिलाएंगे सफलता 

मेष राशि

राजनीति, मैनेजमेंट, सेना, सरकारी नौकरी, तथा विज्ञापन

वृषभ राशि 

फूल अथवा चित्रकला से संबंधित कार्य या फिर मूर्तियों के निर्माण व हस्तलिपि के क्षेत्र से जुड़ा कार्य, बावर्ची, मालिश चिकित्सक

मिथुन राशि 

शिक्षण तथा आर्किटेक्चर की जॉब, यात्रा संबंधी कोई कार्य या फिर मनोरंजन से जुड़ा कार्य  

कर्क राशि

नर्स, सफाई कर्मी, माली, नेता और पत्रकार 

तमाम करियर विकल्प देखकर यदि आप दुविधा में हैं तो इसमें करियर परामर्श रिपोर्ट आपकी मदद करती है। यह रिपोर्ट आपकी कुंडली में मौजूद ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति के अनुसार आपको सही करियर विकल्प की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करती है।

सिंह राशि

मीडिया, जनसंपर्क डिज़ाइन, अभिनय, दिशा निर्देशक, मॉडलिंग नृत्य, ईवेंट प्लानिंग, एनीमेशन, चित्रकला 

कन्या राशि 

वकील या शिक्षक, गणित, भौतिकी, वित्त, इंजीनियरिंग, अनुसंधान, चिकित्सा, वास्तुकला, निवेश और शेयर बाजार, डेटा विश्लेषक, ठेकेदार, एकाउंटेंट 

तुला राशि

राजनयिक, न्यायाधीश, जनसंपर्क सलाहकार, सलाहकार, मनोवैज्ञानिक और कलाकार

वृश्चिक राशि

इंजीनियर, नाविक, बाजार विश्लेषक, डॉक्टर, पर्यावरण विशेषज्ञ, पैथोलाजिस्ट, सैनिक  

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

धनु राशि

शासकीय सेवा, शिक्षाविद, ज्योतिषी, लेखक, वक्ता, राजनेता, धर्मगुरु, उपदेशक न्यायाधीश, वकील, अध्यापक, 

मकर राशि 

विज्ञापन, कला, वित्त, प्रबंधन, बैंकिंग, लेखन, कानून और प्रशासन, मीडिया

कुंभ राशि

अभिनय, लेखन, शिक्षण, फोटोग्राफी या विमान संचालक

यदि आपको अपने करियर के बारे में कोई भी जानकारी प्राप्त करनी हो तो वो करियर परामर्श रिपोर्ट से परामर्श ले सकते हैं। 

मीन राशि 

फैशन, विज्ञापन, फिल्म निर्माण, अभिनेता, नर्तक, कॉमेडियन, या संगीतकार, लेखन और कविता लिखना, पानी के साथ होने वाले व्यवसाय, तरल पदार्थ, शराब, ड्रग्स, रसायन, तेल, और सागर आदि से जुड़ा कार्य 

बाल दिवस समारोह

अब आगे बढ़ते हैं और जान लेते हैं देश के अलग-अलग कोनों में बाल दिवस या चिल्ड्रंस डे का यह खास दिन किस तरह से मनाया जाता है और आप इस दिन को कैसे मना सकते हैं।

  • बच्चों को उपहार, मिठाई, और चॉकलेट वितरित करें। 
  • विभिन्न आयोजनों जैसे वाद-विवाद प्रतियोगिताएं, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिताएं, कहानी प्रतियोगिताएं, विभिन्न स्वतंत्रता सेनानियों से संबंधित भाषण, मजेदार क्विज,आदि का आयोजन किया जाता है। 
  • इसके अलावा आप चाहे तो इस दिन सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रमों का भी आयोजन कर सकते हैं जिनमें नृत्य और गायन जैसे आयोजन शामिल होते हैं। 
  • आप इस दिन को और रोशन करने के लिए किसी अनाथ बच्चे या ज़रूरतमंद बच्चों को कपड़े, भोजन, खिलौने आदि वितरित कर सकते हैं। 
  • राष्ट्र के स्वतंत्रता सेनानियों से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं और आप भी यह कर सकते हैं। 
  • बच्चों के लिए मजेदार खेल गतिविधियों जैसे ट्रेजर हंट, क्विज, आदि शामिल करके उनके लिए बाल दिवस का यह दिन आप और भी ज्यादा यादगार बना सकते हैं। 
  • इसके अलावा जानी-मानी हस्तियां बच्चों के लिए इस दिन जागरूकता फैलाने के लिए कुछ अनोखे आयोजन और खेल आदि भी कर सकते हैं।

विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान

बाल दिवस 2021 शुभकामनाएं

  • चलो बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाएं, देश ही नहीं ये पूरा जहां बचाएं।
  • चाचा नेहरू को बच्चे प्यारे थे, नन्हे-मुन्ने उन्हें बहुत दुलारे थे, आओ उनका जन्म दिवस मनाएं, प्यारे चाचा की सबको याद दिलाएं।
  • चाचा नेहरू पसंदीदा गुलाब हैं हम, अपनी खुशबू से दुनिया महकाएंगे। हैप्पी चिल्ड्रन डे।
  • बच्चे हैं भगवान का सर्वश्रेष्ठ उपहार, हर जगह फैलाते खुशियां अपार।
  • बच्चे करते चाचा नेहरू को प्यार, यही करेंगे उनके सपनों को साकार, हैप्पी चिल्ड्रन डे।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.