इस बाल दिवस बच्चों के लिए एस्ट्रोसेज का ख़ास तोहफ़ा; कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट!

भारत में हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस मनाया जाता है। जिसकी शुरुआत देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू द्वारा की गई थी। इस दिवस का मुख्य उद्देश्य था कि लोगों को बच्चों के अधिकारों, उनकी देखभाल और शिक्षा के प्रति जागरूक किया जाए। हम अक्सर सुनते हैं कि बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं, बस उन्हें एक सही दिशा दिखाने की ज़रूरत है। कई बार हम जाने-अनजाने में अपने करियर को लेकर ग़लत फ़ैसला ले लेते हैं, जिसके लिए हमें बाद में पछतावा भी होता है कि काश हमें सही मार्गदर्शन मिल जाता तो शायद ज़्यादा बेहतर परिणाम मिलते। इसलिए एस्ट्रोसेज एक अद्वितीय पहल करते हुए लेकर आया था ‘कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट’। जो बच्चों के व्यक्तित्व के आधार पर एक सही करियर चुनने का विकल्प देती है। इसके माध्यम से बच्चों के अंदर छुपी हुई प्रतिभा को निखारने का प्रयास किया गया है ताकि वे भविष्य में सर्वश्रेष्ठ करियर का चयन कर सकें और पूरे विश्व में अपना परचम लहरा सकें। आइए आगे बढ़ते हैं और विस्तार से जानते हैं एस्ट्रोसेज की इस कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट के बारे में।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

क्या है कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट?

कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट मूल रूप से एनालिटिकल साइकोलॉजी के जनक डॉ० कार्ल जंग के सिद्धांतों और ज्योतिषीय गणनाओं पर आधारित एक ऐसा मॉडल है, जो बच्चों के व्यक्तित्व और उनके अंदर छुपी हुई प्रतिभा का सटीक आकलन करता है। इसकी खोज एस्ट्रोसेज के फाउंडर पुनीत पांडेय जी ने की थी। पुनीत पांडेय जी अपनी ज्योतिष विद्या का उपयोग समाज की भलाई के लिए हमेशा से करते आए हैं। इसके लिए उन्होंने कई अहम कदम भी उठाए, जिनमें से एक यह कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट है। 

जीवन में हम क्या करना चाहते हैं? क्या बेहतर कर सकते हैं? ऐसे सवाल आए दिन हमारे मन में खलबली मचाते रहते हैं। इसका जवाब खोजने के लिए कई बार हम विभिन्न मनोविज्ञान-आधारित विश्लेषण और साइकोलॉजिकल टेस्ट का भी सहारा लेते हैं, मगर इनकी वजह से हम और भी ज़्यादा भ्रमित हो जाते हैं। ऐसे में मनुष्य के व्यक्तित्व का सही विश्लेषण और करियर काउंसलिंग को एक नए स्तर पर ले जाने के लिए ही पुनीत पांडेय जी ने डॉक्टर कार्ल जंग के सिद्धांतों पर काम करते हुए कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट नामक मॉडल तैयार किया, जो करियर से जुड़े हर प्रकार के सवालों का सही जवाब देने में सक्षम है। प्रसिद्ध मनोचिकित्सक और एनालिटिकल साइकोलॉजी के संस्थापक कार्ल जंग भी ज्योतिष के महत्व को भलीभांति समझते थे, लेकिन दुर्भाग्यवश उनके शोध को कभी किसी ने आगे नहीं बढ़ाया। 

डॉ० कार्ल जंग ने कहा था कि “Astrology represents the sum of all the psychological knowledge of antiquity.” 

अर्थात

“ज्योतिष शास्त्र पूर्वकाल के सभी मनोवैज्ञानिक ज्ञान का प्रतिनिधित्व करता है।”

आप इसे डॉ० कार्ल जंग के कथन को दी गई सच्ची श्रद्धांजलि के रूप में भी देख सकते हैं।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट के मुख्य घटक

कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट में मुख्य रूप से 4 घटक हैं।

  • व्यक्तित्व के प्रकार
  • व्यक्तित्व विश्लेषण
  • करियर संबंधी परामर्श
  • परिशिष्ट (कुंडली, सर्वश्रेष्ठ करियर विकल्प का चयन, 6 बुनियादी करियर प्रकारों का विश्लेषण, करियर प्लानिंग)

व्यक्तित्व के प्रकार: इसमें मुख्यतः व्यक्तित्व के प्रकारों का वर्णन किया गया है। जिसकी मदद से आप जान सकेंगे कि आपका व्यक्तित्व किस प्रकार का है। उदाहरण के तौर पर, यथार्थवादी, अनुसंधानात्मक, सामाजिक, उद्यमी, कलात्मक, पारंपरिक आदि।

व्यक्तित्व विश्लेषण: इसमें उपरोक्त व्यक्तित्व के प्रकारों के आधार पर, आपके व्यक्तित्व का विश्लेषण किया जाएगा कि आप किस व्यक्तित्व के व्यक्ति है और आपकी क्या-क्या खूबियां हैं।

करियर संबंधी परामर्श: इसमें आपके अंदर छुपी हुई प्रतिभा का पता लगाया जाएगा और कई करियर के क्षेत्र व काम के विकल्प बताएं जाएंगे। जिन्हें आप आसानी से अपनी इच्छानुसार चुन सकते हैं।

परिशिष्ट: इसमें आपकी कुंडली का विश्लेषण किया जाएगा और आपके ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति के आधार पर पूरे जीवन काल का आकलन किया जाएगा। इसके बाद आपने जो सर्वश्रेष्ठ 5 करियर ऑप्शन चुने हैं, उनका विश्लेषण करने के लिए कहा जाएगा। तब जाकर आपको अपने लिए बेस्ट करियर ऑप्शन मिलेगा।

कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट के लाभ

  • यह आपको बेहतर करियर विकल्प चुनने में मदद करेगी।
  • यह बच्चों को अपनी इच्छा के मुताबिक स्ट्रीम चुनने और उसी में आगे करियर बनाने में मददगार साबित होगी।
  • यदि आप एक नौकरीपेशा हैं और आपको लगता है कि आप इस नौकरी से ख़ुश नहीं हैं या आप कुछ और अच्छा करना चाहते हैं, लेकिन आपको अपनी प्रतिभा का पता नहीं है तो हमारी कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट आपके लिए मददगार साबित होगी और आपको नया करियर चुनने का सर्वश्रेष्ठ विकल्प देगी, जिसमें आप बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे।
  • यदि आप ख़ुद का कोई व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो यह कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट आपके व्यक्तित्व और रुचि के अनुसार बेहतर व्यवसाय शुरू करने का विकल्प देगी।
  • यदि आपको लगता है कि आप इस दुनिया में कुछ अलग करना चाहते हैं मगर अपने अंदर की छुपी हुई प्रतिभा को नहीं जानते हैं तो कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट इसमें आपकी काफ़ी मदद कर सकती है।

एस्ट्रोसेज की यह अद्भुत पेशकश बच्चों और असंतुष्ट या भ्रमित पेशेवरों के लिए रामबाण साबित होगी। इसके प्रयोग से न केवल आप अपने लिए सर्वश्रेष्ठ करियर का चुनाव कर पाएंगे बल्कि अपनी आंतरिक और मानसिक ख़ुशी को भी प्राप्त कर सकेंगे। हम आशा करते हैं कि हमारा यह प्रयास आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगा। अभी ऑर्डर करें एस्ट्रोसेज की कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट और बनाएं अपने जीवन को सफल!

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि आपको हमारा यह ब्लॉग भी पसंद आया होगा। एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद! बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.