आज लग रहा है साल का पहला चंद्रग्रहण, जानें इस ग्रहण को आप कब और कैसे देख सकते हैं

इस साल का पहला चंद्र ग्रहण आज 26 मई बुधवार के दिन लगने जा रहा है। चंद्र ग्रहण का हिंदू धार्मिक मान्यताओं में विशेष महत्व माना जाता है और इस साल इस विशेष महत्व में चार चांद लगाने के लिए इसी दिन वैशाख पूर्णिमा और बुद्ध पूर्णिमा भी पढ़ रही है। ऐसे में स्वाभाविक है इससे चंद्र ग्रहण का महत्व और इसका प्रभाव कई गुना बढ़ जाता है।

साल के पहले चंद्र ग्रहण के बारे में बात करें तो यह पूर्ण चंद्र ग्रहण नहीं होगा बल्कि यह केवल उपच्छाया चंद्र ग्रहण (Penumbral Lunar Eclipse) रहने वाला है। उपच्छाया चंद्र ग्रहण के बारे में जहां ज्योतिषियों की एक मत यह कहता है कि इस ग्रहण का कोई धार्मिक प्रभाव नहीं माना जाता वहीं दूसरा मत यह कहता है कि चंद्र ग्रहण है तो इसका धार्मिक महत्व और प्रभाव अवश्य पड़ेगा। ऐसे में जहां कुछ लोग हैं इस ग्रहण का सूतक काल मानते हैं वहीं बहुत से लोग इसका सूतक काल नहीं मानते हैं।

जीवन की दुविधा दूर करने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से करें फोन पर बात और चैट

साल के पहले चंद्र ग्रहण का समय

चंद्र ग्रहण प्रारंभ: 14:17 बजे से

चंद्र ग्रहण समाप्त: 19:19 बजे तक

ग्रहण का प्रकार: पूर्ण चंद्र ग्रहण (भारत में उपच्छाया चंद्र ग्रहण)

चंद्र ग्रहण कहां आएगा नजर: भारत, पूर्वी एशिया, ऑस्ट्रेलिया, प्रशांत महासागर और अमेरिका

साल का पहला चंद्र ग्रहण: कब, कैसे और कहां देखें

ग्रहण को एक ऐसी खूबसूरत खगोलीय घटना माना जाता है जिसे नंगी आंखों से देखना व्यक्ति के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। ऐसे में सवाल उठता है कि, आखिर इस खूबसूरत नजारे को देखें तो कैसे देखें? हालांकि विज्ञान ने जिस तरह से तरक्की कर ली है ऐसे में आज के समय में हमारे पास ढेरों ऐसे विकल्प मौजूद हैं जिनकी मदद से हम चंद्र ग्रहण को देख सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि साल के इस पहले चन्द्र ग्रहण को आप कब, कैसे और कहां देखेंगे।

कैसे देखें चंद्र ग्रहण? नंगी आंखों से चंद्र ग्रहण या सूर्य ग्रहण देखना ना ही मुमकिन है और ना ही उसकी खूबसूरती नजर आती है। ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि, आप इस बेहद शानदार आकाशीय घटना क्रम को टेलिस्कोप या फिर सोलर फिल्टर वाले चश्मे से देख सकते हैं।

कहां देखे चंद्र ग्रहण? साल का पहला चंद्र ग्रहण भारत में उपच्छाया चंद्र ग्रहण के रूप में नजर आएगा। ऐसे में मुमकिन है कि आपको यहां पर यह सही से दिखाई ना दे। हालांकि आप चाहे तो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस ग्रहण की खूबसूरत और मनमोहक तस्वीरें देख सकते हैं। इसके अलावा कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और यूट्यूब इसका लाइव प्रसारण भी करते हैं। आप यहां से भी चंद्र ग्रहण का आनंद ले सकते हैं। इसके लिए आप चाहे तो नासा की ऑफिशियल वेबसाइट पर चंद्र ग्रहण का लाइव प्रसारण और तस्वीरें देख सकते हैं।

कब देखें चंद्र ग्रहण? अंतिम में सवाल आता है कि, आखिर चंद्र ग्रहण हम कब से कब तक देख सकते हैं। समय 26 मई को यह चंद्रग्रहण आप 2 बजकर 17 मिनट से शाम के 7 बजकर 19 मिनट के बीच देख सकते हैं।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.