साल 2020 का पहला चंद्रग्रहण क्या गुल खिलाएगा ? देश और आम लोगों पर इसका कैसा प्रभाव होगा? किस राशि के जातकों को सबसे ज्यादा परेशानी होगी? 10 जनवरी की रात को लगने वाले चंद्रग्रहण की आशंका के बीच ऐसे कई सवाल लोगों के मन में कौंध रहे हैं।
आइए, पहले इस कथित चंद्रग्रहण का क-ख-ग समझ लीजिए।
क–10 जनवरी का चंद्रग्रहण रात 10.37 बजे से लेकर 11 जनवरी सुबह 2.42 बजे तक चलेगा
ख–ये चन्द्र ग्रहण भारत के अलावा यूरोप, एशिया, अफ्रीका और आस्ट्रेलिया महाद्वीपों में भी दिखेगा
ग–यह चंद्र ग्रहण मिथुन राशि में प्रथमा तिथि को कृष्ण पक्ष और पुनर्वसु नक्षत्र के दौरान घटित होगा
वैसे, देखा जाए तो 10 जनवरी को पड़ने वाला चंद्रग्रहण पूर्ण या आंशिक चंद्रगहण नहीं बल्कि चंद्रमा का उपच्छाया ग्रहण है। उपच्छाया ग्रहण को शास्त्रों में ग्रहण नहीं माना जाता। चूंकि, उपच्छाया ग्रहण भारत में दिख रहा है, इसलिए कई विद्वानों का मानना है कि इसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए और सूतक भी माने जाने चाहिए।
अपना कुंडली आधारित सटीक फलादेश जानने के लिये खरीदें- एस्ट्रोसेज महा कुंडली
ज्योतिषी सुनील शास्त्री के मुताबिक, “उपच्छाया ग्रहण पूर्ण चंद्रहण जैसा प्रभाव नहीं देता। लेकिन, जब एक खगोलीय घटना घटित होगी तो उसके कुछ प्रभाव तो होंगे ही। फिर, 10 जनवरी का उपच्छाया ग्रहण भारत में भी दिख रहा है, इसलिए थोड़ी सावधानी तो अपेक्षित है।”
चंद्र ग्रहण: प्रभाव
पं.सुनील शास्त्री के मुताबिक इस उपच्छाया ग्रहण के जहां तक देश पर असर की बात है तो तीन बातें साफ हैं-
- ग्रहण के आस-पास के दिन में मौसम की बेवजह की करवट लोगों को परेशान करेगी
- किसी बड़े हादसे की आशंका है
- ग्रहण से एक दो दिन बाद अशांति का वातावरण सरकार की परेशानी बढ़ाएगा
जहां तक अलग-अलग राशि के जातकों पर उपच्छाया ग्रहण के असर का सवाल है तो कुछ राशि के जातकों के लिए ग्रहण फायदेमंद होगा और कुछ के लिए नुकसानदायक।
2020 में घटित होने वाले चंद्र ग्रहण की संपूर्ण जानकारी यहां प्राप्त करें
मेष- मेष राशि के लोगों के लिए 10 जनवरी का चंद्रग्रहण सामान्य रहेगा। दफ्तर या कारोबार में लोकप्रियता बढ़ेगी लेकिन घर में कलह की आशंका है। परिवार के किसी छोटे सदस्य को शारीरिक कष्ट हो सकता है। कोई नया काम शुरु ना करें अलबत्ता शहर से बाहर जाने का मौका मिले तो ग्रहण की वजह से कतई ना टालें।
वृष- वृष राशि के लोगों को 10 जनवरी का ग्रहण अच्छे समाचार नहीं दे रहा। अचानक धन हानि की आशंका है। घर में कलह भी मुमकिन है और प्रेम संबंधों में विवाद की आशंका है। बड़ा फैसला एक-दो दिन के लिए टाल दें। घर के निकट मंदिर में पूजा-अर्चना लाभदायक रहेगी। संभव हो तो गायत्री मंत्र का पाठ करें, इससे निराशा का भाव छंटेगा।
मिथुन- मिथुन राशि के जातकों को चंद्रग्रहण के दिन शहर से बाहर जाने से बचना चाहिए। कल करे सो आज कर वाला मुहावरा आज अमल में ना लाएं। मांस-मदिरा का सेवन ना करें और वाहन चलाने से बचें। हालांकि, बैठे बिठाए किसी पुराने सौदे के चलते रुका धन वापस मिलने की संभावना है। हनुमान चालीसा का पाठ लाभदायक रहेगा।
कर्क- 10 जनवरी का चंद्रग्रहण कर्क राशि के जातकों के लिए शुभ समाचार लाएगा। अटके हुए सौदे ग्रहण के बावजूद परवान चढ़ेंगे। रुका हुआ धन वापस मिलेगा और नौकरी बदलने की संभावना भी है। हालांकि, बेवजह के झंझटों में फँसने से बचें और परिवार के सदस्यों की टोकाटाकी को दिल पर ना लें। शहर से बाहर जाने का कार्यक्रम बने तो जाएं।
सिंह- सिंह राशि के जातकों के लिए ग्रहण मिलाजुला असर लेकर आएगा। परिवार में किसी सदस्य की बीमारी मानसिक अशांति पैदा करेगी, लेकिन पुराने दोस्तों से मुलाकात का भी योग है। किसी भी तरह के ऐसे सौदे से बचें, जिसका स्वभाव जुए सरीखा हो। प्रेम संबंधों में टोकाटाकी बात बिगाड़ेगी, इसलिए ऐसा ना करें। मंदिर जाएं-शांति मिलेगी।
कन्या- कन्या राशि के जातकों के लिए ग्रहण ना बहुत लाभदायक है और ना नुकसानदायक। सेहत बिगड़ने के चलते आर्थिक नुकसान की आशंका है। लेकिन, दूसरी तरफ ऐसे लोगों से मुलाकात भी संभव है, जिनसे नए आर्थिक संबंध भविष्य में बनेंगे। रिश्तेदारों से उलझने से बचें। शहर से बाहर जाने का कार्यक्रम अगर टाला जा सके तो टाल दें।
तुला- तुला राशि के जातकों के लिए यह ग्रहण नवें भाव में लग रहा है लिहाजा काम अटकेंगे। विरोधी हावी होने की कोशिश करेंगे। परिवार में व्यर्थ का वाद-विवाद हो सकता है। ऐसा काम ना करें, जिससे जीवनसाथी को ठेस पहुंचे क्योंकि ऐसा होने पर बाद में परेशानी आपको ही होगी। कुछ आवश्यक कामों को एक दिन के लिए टाल सकें तो टाल दें।
वृश्चिक- वृश्चिक राशि के जातकों को थोड़ा सावधान रहने की जरुरत है। आपके लिए यह ग्रहण अष्टम भाव में लगेगा। इससे किसी दुर्घटना की आशंका है। ऐसे में वाहन चालन में सावधानी बरतें। पैसे की बड़ी लेन देन ना करें। परिवार के किसी छोटे सदस्य की शारीरिक बीमारी आपको अशांत करेगी। मंदिर जा सकें तो अवश्य पूजा अर्चना करें।
अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें: चंद्र राशि कैलकुलेटर
घनु- धनु राशि के जातकों के लिए भी 10 जनवरी का ग्रहण अच्छी खबर नहीं ला रहा। सेहत अच्छी नहीं रहेगी या कम से कम आप अच्छा महसूस नहीं करेंगे। परिवार और आपस में रिश्तों में कलह उत्पन्न हो सकती है। किसी ऐसे व्यक्ति से कोई सौदा ना करें, जिससे आप पहले नहीं मिले। प्रेम संबंधों में छोटी सी बात पर खटास हो सकती है इसलिए लड़ाई झगड़े ना करें।
मकर- मकर राशि के जातकों के लिए 10 जनवरी का ग्रहण अच्छी खबर सुनाएगा। थोड़ा सेहत का ख्याल रखें बस। आर्थिक मोर्चे पर नए द्वारा खुलेंगे और कोई नया जॉब ऑफर मिल सकता है। प्रेम संबंध बेहतर होंगे और किसी पुराने दोस्त से भी मिलने की संभावना है। घर के छोटे सदस्यों की तरफ से आई कोई खुशखबरी आपको और खुश करेगी।
कुंभ- कुंभ राशि के लोगों के लिए चंद्र ग्रहण अच्छे फल लाएगा। आपको कोई ऐसी अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है, जिसका इंतजार आपको पिछले कई दिन से था। बच्चे पढ़ाई में अच्छी खबर सुना सकते हैं। प्रेम संबंधों के लिए भी समय ठीक रहेगा। हालांकि परिवार में किसी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है, इसलिए इसकी ओर ध्यान दें।
मीन- मीन राशि के जातकों के लिए यह ग्रहण चौथे भाव में लगने जा रहा है। यह शुभ फल देगा। आर्थिक मोर्चे पर नई संभावनाएं बनेंगी तो प्रेम संबंध और प्रगाढ़ होंगे। शहर से बाहर जाने का कार्यक्रम भी आपके लिए लाभदायक रहेगा। बस, मौसमी बीमारियों से सावधान रहने की जरुरत है।