चैत्र मासिक शिवरात्रि 2021 : जानिए इस शिवरात्रि की तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

सनातन धर्म में भगवान भोलेनाथ को देवों का देव कहा गया है। यानी कि भगवान शिव सभी देवताओं में श्रेष्ठ हैं। यही वजह है कि अगर एक बार भगवान शिव की आपके ऊपर कृपा हो गयी तो फिर आपके सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। भगवान शिव के भक्त ऐसे में कोई भी मौका नहीं छोड़ते जिसके जरिये वो अपने आराध्य को प्रसन्न कर सकें। ऐसे में मासिक शिवरात्रि का महत्व उनके लिए काफी बढ़ जाता है। मान्यता है कि इस दिन ही भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था। आपको बता दें कि हिन्दू कैलेण्डर के अनुसार हर महीने के कृष्ण पक्ष के चौदहवें दिन को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है। माना जाता है कि मासिक शिवरात्रि करने से भक्तों का ख़ुद की इन्द्रियों पर नियंत्रण रहता है और क्रोध, ईर्ष्या, अभिमान, अहंकार और लालच जैसे अवगुणों का नाश होता है। भोलेनाथ की कृपा से भक्तों के सारे कष्ट भी दूर हो जाते हैं। ऐसे में हम आज आपको इस लेख में मासिक शिवरात्रि की तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि बताएंगे।

कब है चैत्र मासिक शिवरात्रि?

इस साल चैत्र मास में मासिक शिवरात्रि 10 अप्रैल को शनिवार के दिन पड़ रही है। 10 अप्रैल को प्रातः 04 बजकर 27 मिनट से मासिक शिवरात्रि की शुरुआत हो जाएगी और अगले दिन यानी कि 11 अप्रैल को रविवार के दिन सुबह 06 बजकर 03 मिनट पर इसका समापन होगा। चूँकि शिवरात्रि की पूजा मध्य रात्रि में होती है इसलिए सभी भक्त 10 अप्रैल को ही व्रत रखेंगे। 

चैत्र मासिक शिवरात्रि का पूजा मुहूर्त 

चैत्र मासिक शिवरात्रि की पूजा 10 अप्रैल की रात 11 बजकर 59 मिनट से शुरू होगी और 12 बजकर 45 मिनट पर इसका समापन होगा। ऐसे में भगवान भोलेनाथ के उपासकों को उनकी पूजा के लिए 45 मिनट का समय मिलेगा।

पूजा विधि

  • इस दिन उपासक सूर्योदय से पहले उठ जाएँ और स्नान कर के स्वच्छ कपड़े धारण करें।
  • फिर मंदिर जाकर भगवान शिव और उनके पूरे परिवार की पूजा-अर्चना करें। 
  • मंदिर में मौजूद शिवलिंग का गंगाजल, घी, दूध या शक्कर इत्यादि से रुद्राभिषेक करें। भगवान भोलेनाथ को अभिषेक बेहद प्रिय है।
  •  अभिषेक के बाद भगवान भोलेनाथ को बेलपत्र, धतूरा और श्रीफल अर्पित करें।
  • इसके बाद भोलेनाथ को धुप, दीप, फल और फूल अर्पित कर उनकी पूजा करें।
  • पूजा के दौरान आप शिव पुराण, शिव स्तुति, शिव अष्टक, शिव चालीसा और शिव श्लोक का पाठ करें।
  • उपासक संध्या में फलाहार कर सकते हैं। इस दिन भक्तों को अन्न ग्रहण नहीं चाहिए।
  • अगले दिन भगवान शिव की पूजा कर लें और दान दक्षिणा करने के बाद भक्त अपना व्रत खोल सकते हैं।

हम उम्मीद कि आपको हमारा ये लेख पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों  साझा कर सकते हैं।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *