बेचैन ममता दीदी का मोदी सरकार पर बड़ा आरोप

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केन्द्र की मोदी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। राज्य में हो रही राजनीतिक हिंसा पर ममता बनर्जी ने कहा कि केन्द्र सरकार और बीजेपी कार्यकर्ता राज्य में दंगा कराने और बंगाल सरकार को गिराने की कोशिश कर रहे हैं। ममता ने यह भी कहा कि बीजेपी उनकी आवाज दबाने की कोशिश कर रही है क्योंकि वह देश में इकलौती हैं जो उनका विरोध कर रही हैं। ममता ने कहा कि किसी भी राज्य में हिंसा या दंगा होने की स्थिति में केंद्र की भी राज्य सरकारों के बराबर जिम्मेदारी होती है। हालाँकि संघीय ढांचे के मुताबिक क़ानून व्यवस्था राज्य सरकार का विषय है, इसके लिए राज्य सरकार जिम्मेदार होती है।

राज्यपाल ने की गृहमंत्री शाह से मुलाकात, ममता ने बताया साज़िश

उधर, बंगाल की स्थिति को लेकर राज्य के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी ने सोमवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस मुलाक़ात में बंगाल के राज्यपाल ने केन्द्र सरकार को बंगाल में जारी सियासी तनाव को लेकर 48 पेज की रिपोर्ट सौंपी है। प्रधानमंत्री और केन्द्रीय गृहमंत्री से मुलाकात को लेकर त्रिपाठी ने मीडिया को बताया कि उन्होंने शिष्टाचार के तहत पीएम मोदी और अमित शाह से भेंट की। उन्होंने राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की संभावनाओं को भी ख़ारिज़ किया। उधर, ममता दीदी राज्यपाल की इस मुलाकात से बेचैन हो गई हैं। इसलिए ममता ने इस मुलाकात को अपनी सरकार के ख़िलाफ़ गहरी साज़िश बतायी है।

काला दिवस के रूप में आज बीजेपी का राज्यभर में प्रदर्शन

बता दें कि पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के बाद बढ़ी हिंसा और तनाव को लेकर बीजेपी और टीएमसी के बीच सियासी तनाव जारी है। बसीरहाट में अपने कार्यकर्ताओं की हत्या और पार्टी कार्यालय तक उनके शव न ले जाने देने के खिलाफ बीजेपी पूरे राज्य में काला दिवस मना रही है। भाजपा के द्वारा राज्य के जगह-जगह पर प्रदर्शन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री आवास के बाहर भी विरोध-प्रदर्शन जारी है।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.