वास्तु शास्त्र एक प्राचीन विज्ञान है जो दिशा के ज्ञान पर आधारित है। इस विज्ञान की मदद से हम अपने जीवन की नकारात्मकता दूर कर सकते हैं। ऐसे घर जहां वास्तु शास्त्र के हिसाब से चीजें सही दिशा में न राखी जाएं, वहां वास्तु दोष पैदा होता है। वास्तु दोष का प्रभाव उस घर या स्थान पर रहने वाले जातक के आर्थिक, पारिवारिक, शारीरिक व मानसिक स्थिति में अवरोध उत्पन्न करता है। यही वजह है कि किसी भी स्थान से वास्तु दोष को जितनी जल्दी दूर कर लिया जाए, उस जगह पर रहने वाले या काम करने वाले जातकों के लिए यह उतना ही फायदेमंद होता है।
जीवन की दुविधा दूर करने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से करें फोन पर बात और चैट
ऐसे में आज हम आपको इस लेख में कपूर की मदद से वास्तु दोष दूर करने के आसान उपाय बताने वाले हैं।
जब आर्थिक स्थिति हो रही हो कमजोर
यदि आपकी आर्थिक स्थिति कमजोर हो रही हो और कर्ज का बोझ बढ़ता ही चला जा रहा हो तो आपको ऐसी स्थिति में घर की रसोई को अच्छी तरह से साफ करके, वहां एक चांदी की कटोरी में कपूर और लौंग को जलाना चाहिए। इससे आपकी आर्थिक स्थिति सही होगी। धन संचय करने में मदद मिलेगी। ध्यान रहे कि रात में रसोई में जूठे बर्तन न रखें।
यदि घर में हो वास्तु दोष
यदि आपको ऐसा लगता है कि आपके घर में कोई वास्तु दोष है तो आप घर के प्रत्येक कमरे में दो-दो कपूर की टिकिया रख दें। जब ये दोनों कपूर की टिकिया खत्म हो जाएं तो दोबारा घर के कमरों में कपूर की दो टिकिया रख दें। इस प्रक्रिया को लंबे वक़्त तक दोहराते रहने से स्वतः ही घर का वास्तु दोष खत्म हो जाता है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
यदि बढ़ रहा हो मानसिक तनाव
यदि आपका मानसिक तनाव बढ़ रहा हो या फिर आए दिन आपके घर में कलह होता हो तो आप कपूर को देशी घी में डुबो कर हर रोज उसे जलाएं और इसकी खुशबू को पूरे घर में फैलाएँ। ऐसा करने से आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा और आपका मानसिक तनाव भी कम होगा। साथ ही घर के सदस्यों में प्रेम भी बढ़ेगा।
यदि भाग्य बिगड़ जाते हैं सारे काम
यदि आपको ऐसा महसूस होता है कि आपके जीवन के जरूरी कार्य होते होते किसी न किसी वजह से रुक जाते हैं या फिर बिगड़ जाते हैं तो इस बात की आशंका है कि आपके जीवन पर शनि की कुदृष्टि हो या फिर आपका भाग्य आपस निराश बैठा हो। ऐसी स्थिति में आप भाग्य को प्रबल करने के लिए हर रोज नहाने के पानी में कपूर का तेल मिलाकर स्नान करें। इससे न सिर्फ आपका भाग्य प्रबल होगा बल्कि, शारीरिक तौर पर आप पहले की अपेक्षा स्वयं को ज्यादा ऊर्जावान महसूस करेंगे। इसके अलावा शनि के नकारात्मक प्रभाव को खत्म करने के लिए शनिवार के दिन नहाने के पानी में कपूर के तेल के साथ चमेली का तेल भी मिलाकर स्नान करें। इससे शनि के साथ-साथ राहु व केतु भी शांत होते हैं।
ये भी पढ़ें : वास्तु टिप्स : साधारण सी फिटकरी से खत्म होगी आपकी बड़ी-बड़ी समस्याएं
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख जरूर पसंद आया होगा। ऐसे ही और भी लेख के लिए बने रहिए एस्ट्रोसेज के साथ। धन्यवाद !