आपके बिज़नेस के लिए, किन राशियों को मिलेगी सफलता?

नए साल 2023 का आगाज जल्द ही होने वाला है। आने वाला नया साल सभी राशियों के जातकों के जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव लेकर आएगा। ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि आने वाले समय में उनके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन होने वाले हैं। व्यापार की बात करें तो, साल 2023 में कुछ जातकों को बिजनेस में तरक्की प्राप्त होगी जबकि कुछ को व्यापार के सिलसिले में विदेश जाने का भी मौका मिल सकता है, कुछ के लिए ये साल टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकता है, तो वहीं कुछ जातकों को नुकसान, धोखाधड़ी और हानि भी उठानी पड़ सकती है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

अक्सर देखा जाता है कि जिन लोगों का अपना व्यापार होता है उनमें कुछ को तो ग्राहकों की कभी कमी नहीं होती है जबकि कुछ लोगों के पास ग्राहक न के बराबर होते हैं यानी कस्टमर का आना-जाना बहुत कम होता है। यह सब कुंडली में ग्रहों के परिवर्तन के कारण संभव होता है। एस्ट्रोसेज के इस विशेष ब्लॉग में हम आपको यही बताने जा रहे हैं कि आने वाला नया साल 2023 व्यापार के हिसाब से आपके लिए कैसा रहने वाला है और किन उपायों से आप व्यापार में वृद्धि कर सकते हैं।

इन राशिवालों के व्यापार में होगी वृद्धि 

मेष

साल 2023 की शुरुआत मेष राशि के जातकों के लिए मुश्किलभरी हो सकती है। ग्रहों की प्रतिकूल स्थिति की वजह से व्यवसाय में नुकसान होने की संभावना है। वहीं, मार्च से मई 2023 के दौरान व्यापार में अच्छा प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा। ऐसे में, व्यवसाय में अच्छा खासा लाभ प्राप्त होने के आसार दिख रहे हैं। इन जातकों को नए अवसरों के लिए खुद को तैयार करना होगा। जो जातक विदेशी व्यापार से जुड़े हैं उनके लिए ये समय काफी फलदायी साबित हो सकता है।

विस्तार से पढ़ें: मेष राशिफल 2023

वृषभ

व्यापार जगत से जुड़े वृषभ राशि के जातकों को वर्ष 2023 में शुभ परिणाम मिलने की संभावना है। 17 जनवरी के बाद शनि की स्थिति के कारण आपके व्यापार में वृद्धि देखने को मिलेगी। विदेशी कंपनियों से जुड़े लोगों को अच्छा लाभ कमाने का मौका मिल सकता है। व्यापार में व्यस्तता की वजह से परिवार को आप कम समय दे पाएंगे। मध्य वर्ष आपके लिए बेहतर साबित होगा, लेकिन अंतिम महीने में सतर्क रहना पड़ सकता है।

विस्तार से पढ़ें: वृषभ राशिफल 2023

मिथुन

मिथुन राशि के लोगों को साल की शुरुआत में व्यापार के क्षेत्र में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि शनि प्रतिकूल स्थिति में हैं। हालांकि चिंता करने की बात नहीं है क्योंकि शनि की स्थिति बदलते ही व्यवसाय में वृद्धि होगी। बृहस्पति के आशीर्वाद से आपका व्यापार फलता- फूलता रहेगा और आपको बेहतर अवसर प्राप्त हो सकेगा।

विस्तार से पढ़ें: मिथुन राशिफल 2023

सिंह

शनि की स्थिति की वजह से वर्ष 2023 के शुरुआती महीने उतार-चढ़ाव से भरे हो सकते हैं लेकिन विदेश से मिलने वाले कॉन्ट्रैक्ट से आपको लाभ होगा। वर्ष के दौरान एक बार फिर शनि की स्थिति में परिवर्तन होगा और यह परिवर्तन आपके लिए बेहतर साबित होगा। आपके व्यापार में वृद्धि होगी। जनवरी से अप्रैल के बीच कारोबार के सिलसिले में कोई फैसला न लेना आपके लिए फायदेमंद रहेगा। अप्रैल माह के बाद विदेशी व्यापार में वृद्धि होगी।

विस्तार से पढ़ें: सिंह राशिफल 2023

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

कन्या

वर्ष 2023 में व्यापार से जुड़े कन्या राशि के जातक थोड़े असमंजस में दिखाई दे सकते हैं। हालांकि, साल की शुरुआत में सब अच्छा रहेगा लेकिन मध्य में समस्याएं आ सकती है और फिर 2023 के अंत में आपका व्यवसाय रफ़्तार पकड़ेगा। मई से अगस्त के बीच जातकों को थोड़ा सावधान रहना होगा, लेकिन अक्टूबर के बाद विदेश व्यापार और आपकी कंपनी में वृद्धि देखने को मिलेगी।

विस्तार से पढ़ें: कन्या राशिफल 2023

तुला

तुला राशि के जातकों को शुरुआती महीना थोड़ा मुश्किल लग सकता है, लेकिन मई महीने से व्यापार के क्षेत्र में आशाजनक परिणाम प्राप्त होंगे। वहीं सितंबर और अक्टूबर के दौरान नए विचार आपके व्यवसाय को आगे बढ़ाने में सहयोग करेंगे। नवंबर और दिसंबर के महीनों में आप अपनी कंपनी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में सक्षम होंगे।

विस्तार से पढ़ें: तुला राशिफल 2023

धनु

धनु राशि के जातकों के लिए व्यापार की दृष्टि से, यह वर्ष आशाजनक रहेगा। साल 2023 आपके व्यवसाय में सफलता और समृद्धि लेकर आएगा, लेकिन इसकी गति धीमी रहेगी। हालांकि, अक्टूबर और नवंबर में आपको सावधान रहने की जरूरत है जबकि दिसंबर का महीना विदेशी व्यापार के लिए लाभप्रद होगा।

विस्तार से पढ़ें: धनु राशिफल 2023

मकर 

यह वर्ष मकर राशि के जातकों के व्यापार के लिए बेहतर रहेगा लेकिन मई से जुलाई के बीच सतर्क रहना होगा। वहीं आगे जुलाई और अगस्त का महीना व्यापार में समृद्धि और सफलता लेकर आएगा। इस दौरान आपको नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं।

विस्तार से पढ़ें: मकर राशिफल 2023

कुंभ

व्यापार के क्षेत्र में कुंभ राशि के जातक मेहनत की बदौलत सफलता प्राप्त कर सकेंगे। व्यापार में नए संबंध बनाएंगे और विदेश से लाभ भी कमाएंगे। अप्रैल का महीना थोड़ी परेशानी ला सकता है, लेकिन किसी के सहयोग से आपको सफलता मिलेगी।

विस्तार से पढ़ें: कुम्भ राशिफल 2023

कुंडली में राजयोग कब से? राजयोग रिपोर्ट से जानें जवाब

मीन 

इस वर्ष के दौरान मीन राशि के जातकों को व्यापार में अपार सफलता मिलेगी और शानदार परिणाम प्राप्त होंगे। विदेशी कंपनियों और बहुराष्ट्रीय कंपनियों से लाभ होगा लेकिन सितंबर और अक्टूबर के महीने मुश्किल भरे हो सकते हैं। ऐसे में, आपको सावधान रहने की जरूरत है।

विस्तार से पढ़ें: मीन राशिफल 2023

व्यापार में इन राशिवालों को रहना होगा सतर्क

कर्क

इस वर्ष के दौरान व्यापार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं। साथ ही, आपको दबाव का भी सामना करना पड़ सकता है लेकिन शनि की स्थिति व्यापार को आगे बढ़ाने में मदद करेगी। इस दौरान आपको नए अवसर भी मिलेंगे। अक्टूबर से नवंबर के बीच का समय व्यापार के लिए आशाजनक रहेगा लेकिन आपको विशेष सावधानी भी बरतनी होगी। आपको सलाह दी जाती है कि कानून की सीमा से बाहर कोई कार्य न करें।

विस्तार से पढ़ें: कर्क राशिफल 2023

वृश्चिक

व्यापार को लेकर इस वर्ष उठापटक की स्थिति बनी रह सकती है। हालांकि जनवरी के महीने में उन्नति के योग बनेंगे। लेकिन फरवरी और अगस्त के महीने में सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि इस अवधि के दौरान आप अदालती मामले या कानूनी मसलों में फंस सकते हैं। ऐसे में लेन-देन में भी सावधानी बरतनी होगी। वहीं साल के आखिरी महीनो में व्यापार में वृद्धि देखने को मिलेगी।

विस्तार से पढ़ें: वृश्चिक राशिफल 2023

व्यापार वृद्धि के लिए ज्योतिषीय उपाय

  • व्यापार व कारोबार में वृद्धि के लिए प्रतिदिन मां लक्ष्मी की पूजा करें और “ॐ ह्रीं श्रीं लक्ष्मीभयो नम:” मंत्र का जाप करें।
  • लाल कपड़े में 11 गोमती चक्र बांधकर अपनी तिजोरी या फिर धन रखने वाली जगह पर रखें।
  • कार्यस्थल पर गंगाजल का छिड़काव करें और गुरुवार को घी का दीपक जलाएं।
  • सूर्य, बुध, गुरु और शनि व्यापार वृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ऐसे में व्यापारिक सौदे करने से पहले किसी विद्वान ज्योतिषी से अपनी कुंडली दिखवा लें। यह आपके लिए फायदेमंद रहेगा।
  • गुरुवार के दिन बेसन के लड्डू अपने सिर के ऊपर से सात बार उतारकर गाय को खिला दें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.