बुधवार और भगवान गणेश का अनोखा संबंध: जाने स्वास्थ्य संबंधी कुछ सरल उपाय

सनातन धर्म में बुधवार का दिन विघ्नहर्ता, मंगलकारी, प्रथम पूजनीय भगवान गणेश को समर्पित है। इसके अलावा बुधवार के दिन का संबंध ज्योतिष में बुध ग्रह से भी माना गया है। ऐसे में बुधवार के दिन विशेष पूजा अर्चना करके भगवान गणेश को प्रसन्न करने के साथ-साथ बुध ग्रह को भी मज़बूत किया जा सकता है। जानकारी के लिए बता दें कि, जल्द ही गणेश चतुर्थी या जिसे बहुत सी जगहों पर गणेशोत्सव के नाम से भी जानते हैं प्रारंभ होने वाला है।

This image has an empty alt attribute; its file name is vedic-gif.gif

इस साल 10 सितंबर 2021 शुक्रवार के दिन गणेशोत्सव या गणेश चतुर्थी आरंभ होगी और इसके बाद 19 सितंबर को गणेश भगवान का विसर्जन होगा। आज अपने इस आर्टिकल में हम जानेंगे स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों को दूर करने के लिए बुधवार के दिन कौन से उपाय किए जा सकते हैं और साथ ही जानेंगे कि बुध और भगवान गणेश का संबंध क्या होता है?

बुधवार के दिन ही क्यों की जाती है भगवान गणेश की पूजा? 

हिंदू धर्म में सप्ताह के हर एक दिन का संबंध किसी ना किसी देवी देवता से जोड़कर देखा गया है। ऐसे में बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित होता है। हालांकि यहाँ सवाल उठता है कि आखिर बुधवार के दिन ही क्यों भगवान गणेश की विशेष पूजा अर्चना करने की सलाह दी जाती है? दरअसल इससे संबंधित पौराणिक कथा के अनुसार बताया जाता है कि, जब मां पार्वती ने स्वयं अपने हाथों से भगवान गणेश की उत्पत्ति की उस समय कैलाश पर्वत में बुध देव भी मौजूद थे। ऐसे में भगवान गणेश की पूजा अर्चना करने के लिए उनका मुख्य दिन बुधवार माना गया। 

किसी भी निर्णय को लेने में आ रही है समस्या, तो अभी करें हमारे विद्वान ज्योतिषियों से फोन पर बात

इसके अलावा सप्ताह में बुधवार के दिन को सौम्यवार भी कहा जाता है और भगवान गणेश को सौम्यता बेहद ही प्रिय होती है। यह एक और वजह है जिसके चलते बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा का महत्व बताया गया है।

कोई भी नया काम शुरू करने के लिए बुधवार का दिन बेहद शुभ माना जाता है। इसके अलावा जिन व्यक्तियों की कुंडली में बुध कमजोर स्थिति में होता है उन्हें भी बुधवार के दिन व्रत उपवास करने और बुधवार के दिन विशेष तौर पर भगवान गणेश की पूजा अर्चना करने की सलाह दी जाती है। कहते हैं ऐसा करने से भगवान गणेश की कृपा से व्यक्ति के सुख सौभाग्य में बढ़ोतरी होती है और व्यक्ति की सभी रुकावटें दूर होने लगती हैं।

यही प्रमुख वजह है कि बुधवार के दिन का संबंध भगवान गणेश से माना जाता है। ऐसे में इस दिन भगवान गणेश की विशेष पूजा अर्चना करने से व्यक्ति को अपने जीवन में विद्या, बुद्धि, धन और समस्त मनोकामनाएं की पूर्ति होती है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

स्वास्थ्य को शानदार बनाएंगे बुधवार के ये उपाय

  • बुधवार के दिन किन्नरों को हरे रंग के वस्त्रों का सम्मान पूर्वक दान करें। ऐसा करने से कुंडली में मौजूद बुध ग्रह भी मजबूत होता है और साथ ही व्यक्ति को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से छुटकारा भी मिलता है।
  • इसके अलावा यदि आपके जीवन में स्वास्थ्य संबंधित कोई कष्ट या परेशानी लंबे समय से बनी हुई है तो आपको बुधवार के दिन मूंग की दाल का दान करना शुभ फलदायी साबित हो सकता है। आप चाहे तो किसी गरीब, जरूरतमंद या फिर किसी मंदिर में हरी मूंग का दान कर सकते हैं।
  • हिंदू धर्म में माता का दर्जा प्राप्त गाय की विशेष पूजा अर्चना करने और उन्हें भोजन कराने से भी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है। ऐसे में बुधवार के दिन गाय को भोजन कराएं, उनकी सेवा करें, ऐसा करने से आपके जीवन में देवी देवताओं की कृपा भी प्राप्त होती है।
  • कुंडली से बुध दोष खत्म करने और स्वास्थ्य में उन्नति प्राप्त करने के लिए बुधवार के दिन गणेश भगवान की पूजा करें और उन्हें मोदक का प्रसाद चढ़ाएं।
  • यदि आपको त्वचा से संबंधित कोई रोग है तो इसके लिए आपको बुधवार का व्रत करने की सलाह दी जाती है। इस व्रत का सबसे शुभ फल प्राप्त करने के लिए व्रत विशाखा नक्षत्र वाले दिन आरंभ करें। इसके बाद कम से कम 7 बुधवार तक के व्रत का संकल्प लें और फिर इस व्रत का उद्यापन कर दें। 

दिलचस्प वीडियो और पोस्ट के लिए एस्ट्रोसेज इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें! एक नजर आज की खास पोस्ट पर:

बुधवार पूजन विधि 

व्रत वाले दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद व्रत का संकल्प लें। गणपति यंत्र की स्थापना करें और भगवान गणेश का आह्वान करें। षोडशोपचार विधि से भगवान गणेश की पूजा करें। अंत में कथा पढ़ें और भगवान गणेश को लड्डू, मोदक और हलवे का भोग लगाएं। पूजा के आखिर में आरती करें और भगवान गणेश से अनजाने में भी अपनी किसी भी गलती की क्षमा मांगे। दिनभर फलाहार खाकर व्रत रखें। शाम को दोबारा स्नान और पूजा करें और प्रसाद ग्रहण करके अपना व्रत खोलें। व्रत तभी पूरा होगा जब आप अपनी यथा शक्ति के अनुसार किसी ज़रूरतमंद व्यक्ति को दान देंगे। ऐसे में आप हरी मूंग की दाल या हरे रंग के वस्त्र का दान कर सकते हैं।

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

बुधवार के दिन गलती से भी ना करें ये 5 काम

  • बुधवार के दिन किसी से भी धन का लेनदेन करना शुभ नहीं माना गया है। ऐसे में यदि बुधवार के दिन कोई व्यक्ति किसी से क़र्ज़ लेता है या किसी को उधार देता है तो उस व्यक्ति को जीवन भर आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
  • बुधवार का दिन भगवान गणेश और बुध ग्रह से संबंधित होता है और बुध ग्रह वाणी, संवाद का कारक होता है। ऐसे में कोशिश करें बुधवार के दिन किसी से भी कड़वी बोली ना बोलें। ऐसा करने से बुध ग्रह कमजोर होता है। ऐसे में कोशिश करें और सबसे प्यार से बातें करें। ऐसा करने से जीवन के आर्थिक परेशानियां दूर होती हैं।
  • बुधवार के दिन काले रंग के कपड़े पहनने से बचें। ऐसा करने से वैवाहिक जीवन में परेशानियां आने की आशंका रहती है।
  • इसके अलावा जितना मुमकिन हो बुधवार के दिन पश्चिम दिशा की तरफ यात्रा करने से भी बचने की सलाह दी जाती है क्योंकि इस दिन इस दिशा में यात्रा करना शुभ नहीं होता है।
  • इसके अलावा बुधवार के दिन किसी भी तरह का निवेश करने से बचें। बुधवार के दिन निवेश करने से आर्थिक हानि होने की आशंका रहती है। यदि आप निवेश करना चाहते हैं कुछ दिन रुके और शुक्रवार के दिन निवेश करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.