बुध का मीन राशि में उदय: जानें राशियों सहित देश-दुनिया पर बुध उदय का प्रभाव

बुध का मीन राशि में उदय : एस्ट्रोसेज के इस विशेष ब्लॉग में हम आपको बुध का मीन राशि में उदय के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करेंगे। बता दें कि बुध 19 अप्रैल, 2024 को बृहस्पति ग्रह द्वारा शासित राशि मीन में उदय होने जा रहे हैं। बुद्धि, एकाग्रता, वाणी, त्वचा के कारक ग्रह बुध उदय का आपके जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में सकारात्मक व नकारात्मक प्रभाव डालेगा। तो आइए जानते हैं बुध का उदय किस राशि के जातकों के लिए शुभ व किस राशि के जातकों के लिए अशुभ साबित होने वाला है। साथ ही, जानेंगे देश दुनिया व शेयर बाजार में इसका प्रभाव।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

बुध तीसरे भाव के स्वामी हैं। हालांकि इनकी स्थिति पहले भाव में अनुकूल होती है। पौराणिक कथाओं में बुध को देवताओं का दूत कहा जाता है। यह अभिव्यक्ति और अनुभूति से जुड़ा ग्रह है। बुध का कार्य चीजों को अलग करना और उन्हें फिर से एक साथ जोड़ना है। यह छाती, तंत्रिका तंत्र, त्वचा, नाक, नाभि, पित्ताशय, फेफड़े, तंत्रिकाएं, जीभ, भुजाएं, चेहरा और बालों के कारक ग्रह है। यदि यह अशुभ ग्रहों से पीड़ित हो तो जातक को छाती और मांसपेशियों से संबंधित परेशानियां दे सकता है।

यह भी पढ़ें:  राशिफल 2024

मीन राशि में बुध: विशेषताएं

मीन राशि में बुध के संचार, रचनात्मकता और आध्यात्मिकता को प्रभावित करता है। कल्पनाशक्ति और खुद को जानने समझने की शक्ति को मजबूत करता है। इन लोगों को कलात्मक क्षेत्र में किये जाने वाले प्रयासों में सफलता और आध्यात्मिक विकास के लिए आपकी वाणी स्पष्ट और आपका ज्ञान मज़बूत होना चाहिए। मीन राशि में बुध हो तो जातक एक-दूसरे से अच्छा आचरण करते हैं। इसके प्रभाव से विदेश में रहने वाले लोग शानदार तरक्की प्राप्त करते हैं। इसके अलावा, ये लोग अत्यधिक संवेदनशील होते हैं इसलिए इन्हें जल्दी बुरा भी लग जाता है। ये लोग किसी पर भरोसा करने में देर नहीं लगाते।

मीन राशि में बुध के प्रभाव से जातक बातचीत करने में कुशल होते हैं। ये लोग हर एक चीज को अच्छे से सुनते हैं और समझते हैं। साथ ही, दूसरों को यह महसूस कराते हैं कि वे उनके लिए महत्वपूर्ण है। ये जातक दूसरों को सहज महसूस करना और आलोचना की चिंता किए बिना अपनी राय साझा करने में सक्षम होते हैं। ये लोग उन चीजों का भी ख्याल रखते हैं जो उनके प्रियजनों के लिए महत्वपूर्ण हैं। वे अपनी सम्पूर्ण मानसिक क्षमताओं की बदौलत अन्य लोगों के दर्द या दुःख का पता लगाने में सक्षम होते हैं। ये दूसरों को बेहतर महसूस कराने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

बुध का मीन राशि में उदय: समय व तिथि

बुद्धि और वाणी के कारक ग्रह बुध का मीन राशि में उदय 19 अप्रैल 2024 की सुबह 10 बजकर 23 मिनट पर होने जा रहा है। 

बुध का मीन राशि में उदय: इन राशियों पर पड़ेगा सकारात्मक प्रभाव

मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए बुध आपके तीसरे और छठे भाव के स्वामी हैं अब यह आपके बारहवें भाव में उदित हो रहे हैं। बुध का मीन राशि में उदय होने से आपका व्यक्तिगत विकास तेज़ रफ़्तार से होगा और आपके जीवन में चल रही समस्याएं अब दूर हो सकती हैं। आपके साहस में कमी आ सकती है जो कि आपके लिए नकारात्मक साबित होने की आशंका है। इस अवधि आपका झुकाव आध्यात्मिक गतिविधियों की तरफ अधिक होगा और आप इसे बनाए रखने में आप सक्षम होंगे। इस दौरान आपके द्वारा की गई यात्राएं सफलता लेकर आएंगी और यह यात्राएं निजी या पेशेवर जीवन से जुड़ी हो सकती हैं। हालांकि, आप भ्रमित हो सकते हैं और इस वजह से असुरक्षा की भावना से ग्रस्त हो सकते हैं, ऐसे में आपको इससे बचने की सलाह दी जाती है। आपके स्वास्थ्य की बात करें तो इस दौरान यात्रा करते समय आपको खुद की देखभाल की आवश्यकता हो सकती है। वहीं, पढ़ाई करने वाले छात्रों का मन शिक्षा से हट सकता है और यह आपके लिए समस्या बन सकता है इसलिए आपके लिए जरूरी होगा कि भविष्य को ध्यान में रखते हुए एकाग्रचित्त होकर पढ़ाई करें। दूसरी तरफ, आपको पैतृक संपत्ति के माध्यम से लाभ प्राप्त होने के योग बनेंगे।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों की कुंडली में बुध ग्रह पहले और चौथे भाव के अधिपति देव हैं। अब यह आपके दसवें भाव में उदित हो रहे हैं। बुध का मीन राशि में उदय होने से आप निवेश के माध्यम से अपने जीवन में सुख-सुविधाओं को बढ़ाने में सक्षम होंगे, जिससे आपको संतुष्टि मिलेगी। इसके अलावा, आप कोई नई संपत्ति खरीद सकते हैं। आपको काम के सिलसिले में काफ़ी यात्राओं पर जाना पड़ सकता हैं। साथ ही, आप अपनी माता की ख़ुशी के लिए धन खर्च भी करते हुए दिखाई दे सकते हैं।

करियर की बात करें, तो इन जातकों को नौकरी में स्थिरता की प्राप्ति होगी। साथ ही, वरिष्ठ भी आपकी सराहना करते हुए नज़र आएंगे।  इस दौरान आपकी इच्छा शक्ति दृढ़ और विश्लेषण की क्षमता मज़बूत होंगी जिसका इस्तेमाल आप बुद्धि के बल पर काम में कर सकते हैं। इन लोगों को  अपने तेज़ दिमाग की वजह से विदेश में नौकरी करने का अवसर मिल सकता है।

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों की कुंडली में बुध ग्रह आपके दूसरे और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं जो अब आपके आठवें भाव में उदित होने जा रहे हैं। बात करें आपके करियर की, आपको अलग-अलग स्थानों पर नौकरी में स्थानांतरण का सामना करना पड़ सकता है। आशंका है कि इससे आप संतुष्टि महसूस न कर पाए। बुध के उदित के दौरान आपको हर काम की योजना बनाकर चलना होगा क्योंकि आप पर काम का बोझ अधिक हो सकता है। व्यापार की दृष्टि से, सिंह राशि वालों का प्रदर्शन बिज़नेस में शानदार रहेगा और आप पर्याप्त मात्रा में लाभ कमाएंगे। अगर आपका संबंध ट्रेड, सट्टेबाजी आदि से है, तो आपको अच्छा मुनाफा होने के योग बनेंगे। लेकिन, दूसरे बिज़नेस आपको उचित लाभ देने में पीछे रह सकते हैं।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

मकर राशि

मकर राशि वालों के लिए बुध छठे और नौवें भाव के स्वामी हैं और यह आपके तीसरे भाव में उदित हो जाएंगे। बुध तीसरे भाव का नैसर्गिक कारक है। करियर के लिहाज़ से, इन जातकों को नौकरी में तेज़ रफ़्तार से प्रगति मिलेगी और यह वृद्धि अपने साथ नौकरी के नए अवसर लेकर आ सकती है जिससे आप ख़ुश दिखाई देंगे। वहीं, कुछ जातकों को विदेश जाने का मौका मिलने की संभावना है जो आपको अपने सभी सपने सच करने का अवसर देगा। 

व्यापार की दृष्टि से, बुध की उदित अवस्था उन जातकों को अच्छा लाभ प्रदान करेगी जिनका अपना व्यापार है। ऐसे में, आप खुश और संतुष्ट नज़र आएंगे। साथ ही, इस अवधि में आप नए ऑर्डर प्राप्त करने में सक्षम होंगे और व्यापार में आप अच्छी सफलता हासिल कर सकेंगे।

मीन राशि में बुध का उदय: इन राशियों पर पड़ेगा नकारात्मक प्रभाव

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि वालों के लिए बुध आठवें और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं। अब बुध महाराज आपके पांचवें भाव में उदित होने जा रहे हैं। इसके परिणामस्वरूप आप भविष्य को लेकर चिंतित नज़र आ सकते हैं और आप तनाव में रह सकते हैं। वहीं दूसरी ओर, वृश्चिक राशि वालों को सट्टेबाजी के माध्यम से अच्छा खासा लाभ प्राप्त हो सकता है।

करियर के लिहाज़ से, जो जातक नौकरी करते हैं, बुध उदित अवस्था के दौरान नौकरी में आप पर अधिक दबाव होने की संभावना है जो कि काम की सही से योजना न बनाने और दृढ़ता की कमी की वजह से हो सकता है। इन लोगों की नौकरी में बदलाव होने की आशंका है जो कि आपके लिए इतना जरूरी नहीं होगा। 

इस राशि के जिन जातकों का अपना व्यापार है, वह बुध का मीन राशि में उदय होने से ज्यादा लाभ कमाने में पीछे रह सकते हैं। लेकिन, फिर भी आपके बिज़नेस पर इसका उतना असर नहीं पड़ेगा और यह स्थिर बना रहेगा। हालांकि, इस अवधि में आपके और बिज़नेस पार्टनर के बीच समस्याएं आ सकती हैं। साथ ही, किसी बात को लेकर वह आपका विरोध कर सकते हैं।

क्या वर्ष 2024 में आपके जीवन में होगी प्रेम की दस्तक? प्रेम राशिफल 2024 बताएगा जवाब 

धनु राशि

धनु राशि वालों के लिए बुध महाराज आपके सातवें और दसवें भाव के स्वामी हैं जो अब मीन राशि में आपके चौथे भाव में उदित हो जाएंगे। इसके परिणामस्वरूप, आप अपने जीवन में चलने वाली चीज़ों को लेकर नाख़ुश दिखाई दे सकते हैं। साथ ही, आपको घर-परिवार के साथ भी समस्याओं से जूझना पड़ सकता है और संभवतः यह विवाद क़ानूनी रूप ले सकते हैं। इसके अलावा, पार्टनर के साथ मतभेद होने की आशंका है।

करियर के लिहाज़ से, इस राशि के जो जातक नौकरी करते हैं, वह कार्यस्थल में अपनी योग्यता साबित करने में नाकाम रह सकते हैं। हो सकता है कि आप नौकरी में मिलने वाले लक्ष्यों को पूरा न कर पाएं और आप कोई बड़ी उपलब्धि भी हासिल न कर सकें। साथ ही, आप पर नौकरी में दबाव हो सकता है। 

बुध के उदय की अवधि व्यापार करने वालों के लिए थोड़ी प्रतिकूल रह सकती है। आशंका है कि जो जातक व्यापार करते हैं, उन्हें इस दौरान नुकसान उठाना पड़ें। साथ ही, बिज़नेस पार्टनर के साथ आपको समस्याएं झेलनी पड़ सकती हैं। इसके अलावा, आपको अपने व्यवसाय के विस्तार में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

कुंभ राशि

कुंभ राशि वालों की कुंडली में बुध देव आपके पांचवें और आठवें भाव के स्वामी हैं। अब मीन राशि में बुध ग्रह आपके दूसरे भाव में उदित होने जा रहे हैं। इसके परिणामस्वरूप, इन जातकों को ज्यादा धन कमाने में समस्याओं और बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही, यह आपको धन हानि, निजी जीवन में परेशानियां और पार्टनर के साथ रिश्ते में असफलता आदि देने का काम भी कर सकते हैं। साथ ही, आप अपने बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रह सकते हैं और उनके विकास व भविष्य पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं। करियर के क्षेत्र में कुंभ राशि के नौकरी करने वाले जातकों के हाथ से नौकरी के कई सुनहरे अवसर निकल सकते हैं और इस तरह के अवसर आपके जीवन से सुख-सौभाग्य समाप्त कर सकते हैं। वहीं, आपको बेवजह की यात्राओं पर जाना पड़ सकता है और यह आपके लिए ज्यादा फलदायी साबित न होने की आशंका है जबकि कुछ लोग नौकरी में बदलाव करने के लिए मज़बूर हो सकते हैं और इसके परिणामस्वरूप, आपको मिलने वाले सकारात्मक परिणामों में कमी आ सकती है। जिन जातकों का अपना व्यापार है, उन्हें बिज़नेस में प्रतिद्वंदियों से कड़ी टक्कर मिलने की वजह से नुकसान उठाना पड़ सकता है। ऐसे में, आपको सावधान रहने की आवश्यकता हो सकती है।

बुध का मीन राशि में उदय: प्रभावशाली उपाय

  • बुध यंत्र को स्थापित करें और विधि विधान से पूजा करें।
  • छोटी कन्याओं का आशीर्वाद लें और उन्हें उपहार दें।
  • मौखिक और दंत स्वच्छता बनाए रखें।
  • बुध के लिए हवन करें।
  • गाय को हरा चारा खिलाएं।
  • बुध के बीज मंत्र ‘ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः’ का जाप करें।

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब

बुध का मीन राशि में उदय: विश्वव्यापी प्रभाव

  • बुध के मेष राशि में उदय के दौरान सॉफ्टवेयर कंपनियों और आईटी इंडस्ट्री को कुछ ज्यादा लाभ नहीं होने की आशंका है। साथ ही, मंदी इस स्थिति को और बदतर बना सकती है।
  • इस दौरान शेयर बाज़ार और सट्टेबाजी से जुड़े व्यापार में गिरावट देखने को मिल सकती है।
  • इस अवधि में चिकित्सा के क्षेत्र में कुछ सकारात्मक सुधार आने की संभावना है और कुछ सुधार भी देखने को मिल सकता है।
  • कविता, कहानी सुनाना, पटकथा लेखन आदि रचनात्मक क्षेत्रों से जुड़े लोग फल-फूल सकते हैं।
  • बुध को व्यापार का कारक ग्रह माना गया है और इस दौरान बुध अपनी नीच राशि में होने के कारण व्यवसाय पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।
  • व्यवसाय में सुस्ती का दौर आ सकता है और जातकों के लिए यह अवधि थोड़ी मुश्किल भरी रह सकती है। इस दौरान लोग अपनी नौकरी से हाथ धो सकते हैं। साथ ही, नई नौकरी पाना भी उनके लिए एक समस्या बन सकता है।
  • बुध उदय के दौरान कई नए व्यवसाय बंद हो सकते हैं या उनका टिके रहना मुश्किल हो सकता है।
  • वित्त और बैंकिंग सेक्टर में मंदी देखने को मिल सकती है।
  • इस समय मीडिया से संबंध रखने वाले लोग और लेखक आदि समृद्धि प्राप्त करते हुए नज़र आएंगे।

बुध का मीन राशि में उदय: शेयर बाजार रिपोर्ट

19 अप्रैल, 2024 को बृहस्पति द्वारा शासित राशि मीन में उदय होंगे। यह घटना आने वाले हफ्तों में शेयर बाजार को प्रभावित करेगी।  तो आइए ऐसे में जानते हैं बुध का मीन राशि में उदय के दौरान शेयर बाजार में किस तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे। शेयर बाजार भविष्यवाणी 2024 के अनुसार,

  • महीने की शुरुआत में सीमेंट, चाय और कॉफी उद्योग, इस्पात उद्योग, रसायन उद्योग, उर्वरक उद्योग, भारी उद्योग, ऑटोमोबाइल पार्ट्स उद्योग और लोहा और इस्पात उद्योग में विकास देखने को मिल सकता है।
  • फार्मा क्षेत्र, ऊनी मिलों और सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योगों में पूरे महीने वृद्धि देखने को मिलेगी।
  • बैंकिंग और वित्त क्षेत्र में मंदी का दौर आ सकता है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.