बुध का कर्क राशि में उदय: जानें शेयर बाजार समेत देश-दुनिया पर इसका प्रभाव

एस्ट्रोसेज के इस विशेष ब्लॉग में हम आपको बुध के उदित होने से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में बताएंगे जैसे तिथि, समय एवं प्रभाव आदि। साथ ही, यह भी बताएंगे कि यह देश-दुनिया को कैसे प्रभावित करेगा और इस दौरान शेयर बाजार में क्या-क्या बदलाव देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही जानेंगे तीन राशियों पर इसके शुभ प्रभाव के बारे में। इन सभी बातों की जानकारी के लिए यह ब्लॉग अंत तक पढ़ें।

Varta Astrologers

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

ज्योतिष में किसी ग्रह के उदय होने का अर्थ उस स्थिति से होता है जब वह अस्त अवस्था से बाहर आता है और बलशाली हो जाता है। इसी क्रम में ग्रहों का राजकुमार बुध जुलाई माह में कर्क राशि में उदित हो रहे हैं। बुध उदय का प्रभाव सभी राशियों पर सकारात्मक व नकारात्मक रूप से पड़ेगा। बता दें कि बुध लगभग 23-28 दिनों तक एक राशि में गोचर करते हैं और इसके बाद दूसरी राशि में प्रवेश कर जाते हैं। इस बार बुद्धि के कारक ग्रह बुध 14 जुलाई, 2023 को कर्क राशि में उदित होंगे। आइए अब आगे बढ़ते हैं और जानते हैं इसका देश-दुनिया पर क्या प्रभाव पड़ेगा और किन राशियों पर इसका सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

कर्क राशि में बुध का प्रभाव

कर्क राशि में बुध के प्रभाव से जातक गहन विचारक बनता है। ऐसे व्यक्ति भावनात्मक लेकिन मजबूत स्मृति और मानसिक शक्ति वाले होते हैं तथा जीवन में अपने अनुभवों से बहुत कुछ सीखकर, अत्यधिक ज्ञान प्राप्त करते हैं इसलिए ये अधिक व्यावहारिक होते हैं। ये लोग भावनात्मक स्तर पर भी लोगों को समझने का प्रयास करते है, उनसे जुड़ते हैं और उनके प्रति सहानुभूति रखते हैं। ये लोगों को ज्ञान देने के साथ ही, मन और भावनाओं को उचित दिशा प्रदान करते हैं। ये जातक बहुत बुद्धिमान होते हैं और हर चीज़ को अच्छे से याद रखते हैं। 

ये लोग स्पष्ट विचारों वाले होते हैं और इनकी मजबूत सहजशक्ति, मनोवैज्ञानिक स्तर पर लोगों के साथ जुड़े रहने में मदद करती है। अत्यधिक भावुक होने के कारण ये जातक अपने परिवार, दोस्तों और प्रियजनों के प्रति बहुत सच्चे और निष्ठावान होते हैं व उनके प्रति बेहद लगाव रखते हैं। ये जातक अपने प्रियजनों की सुरक्षा को लेकर भी सजग रहते हैं।

कर्क राशि में बुध के प्रभाव से जातक दूसरों की भावनाओं की कदर करते हैं और कोई भी काम करने से पहले सोच-विचार करते हैं ताकि दूसरों को उनके काम से कोई ठेस न पहुंचे। ये लोग दूसरों के प्रति सहानुभूति रखते हुए, उनके प्रति एकजुटता व्यक्त करने की प्रवृत्ति रखते हैं। व्यवसाय और व्यापार की बात करें तो ये लोग जल तत्व से संबंधित व्यवसाय करते हैं। इसके अलावा ये संगीत में रुचि रखते हैं।

बुध का कर्क राशि में उदय: वैश्विक स्तर पर प्रभाव

  • बुध का कर्क राशि में उदय के परिणामस्वरूप सरकारी नौकरी कर रहे लोगों को लाभ होने की संभावना है।
  • इस दौरान भारत सरकार भावनात्मक स्तर पर लोगों से जुड़ने का प्रयास करती नज़र आ सकती है।
  • भारत सहित विश्व भर में शिक्षकों और लेखकों के लिए यह अवधि बेहद अनुकूल साबित होगी।
  • व्यवसाय के क्षेत्र से जुड़ी सभी एमएनसी कंपनियां इस दौरान अच्छा मुनाफा कमाने में सक्षम होंगी।
  • परिवहन, हस्तशिल्प, हैंड क्राफ्ट, आदि क्षेत्रों में पिछले कुछ महीनों में गिरावट देखने को मिल रही थी लेकिन अब दोबारा इन क्षेत्रों में तेज़ी नज़र आएगी।
  • सरकार अलग-अलग हिस्सों में सुधारों और योजनाओं के माध्यम से समर्थन करती देखी जा सकती है।
  • शेयर बाजार और सट्टा बाजार में एक बार फिर से भारी गिरावट देखने को मिल सकती है।
  • बड़े-बड़े राजनेता और महत्वपूर्ण पद पर आसीन लोग कुछ जिम्मेदाराना बयान देते हुए नज़र आ सकते हैं और इससे लोगों से जुड़ने में उन्हें मदद मिलेगी।
  • इस दौरान पर्यटन उद्योग और इसमें काम करने वाले लोग फलेंगे-फूलेंगे।
  • ऑटोमोबाइल उद्योग और शिपिंग उद्योग को लाभ हो सकता है।
  • सरकारी क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए यह समय बेहद शानदार साबित होगा, खासकर राज्य सरकार में।

नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर

बुध का कर्क राशि में उदय: शेयर बाजार की भविष्यवाणी

बुध व्यापार के साथ-साथ प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से शेयर बाजार को भी प्रभावित करता है क्योंकि यह व्यापार का कारक माना गया है, इसलिए बुध से संबंधित कोई भी घटना स्टॉक मार्केट के लिए बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है। तो आइए बढ़ते हैं और देखते हैं कि बुध का कर्क राशि में उदय के दौरान किस तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे। शेयर बाजार भविष्यवाणी 2023 के अनुसार,

  • बुध उदित के दौरान फार्मा सेक्टर, पब्लिक सेक्टर और आईटी इंडस्ट्रीज़ में मंदी दौर बना रह सकता है। 
  • शेयर बाजार भविष्यवाणी 2023 के अनुसार, 13 जुलाई 2023 से केमिकल फर्टिलाइजर, चाय उद्योग, कॉफ़ी उद्योग, स्टील इंडस्ट्रीज़, ऊनी मिल्स आदि में भी तेज़ी दिखाई देने की संभावना है।
  • रिलायंस इंडस्ट्रीज़, परफ़्यूम और कॉस्मेटिक्स इंडस्ट्रीज़ जुलाई माह के आख़िरी तक मंदी के दौर से बाहर निकलकर थोड़ा बेहतर प्रदर्शन कर सकती है।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

बुध का कर्क राशि में उदय: इन 3 राशियों को मिलेगी हर समस्याओं से मुक्ति!

मेष राशि

मेष राशि के वालों के लिए बुध तीसरे और छठे भाव के स्वामी हैं और यह आपके चौथे भाव में उदित होंगे। बुध का कर्क राशि में उदय आपके लिए अनुकूल साबित होगा और आपको इस दौरान अच्छी प्रगति देखने को मिलेगी। करियर की दृष्टि से, आपको नौकरी में बेहतर परिणाम प्राप्त होंगे और कार्यस्थल पर पदोन्नति के योग बनेंगे और अच्छा प्रोत्साहन भी प्राप्त होगा या अन्य तरीके से भी आपको आर्थिक लाभ हो सकता है।

जो जातक व्यापार कर रहे हैं उनका इस दौरान व्यापार फलेगा-फूलेगा और अच्छा लाभ कमाने में सक्षम होंगे। साथ ही, नई रणनीति और योजना बनाकर अपने व्यापार को आगे ले जाने में सफल होंगे। इस अवधि में आपके द्वारा लिए गए व्यावसायिक निर्णय लंबे समय तक आपको लाभ प्रदान करेंगे। आप अपने प्रतिद्वंदियों के साथ कड़ा मुकाबला करने की स्थिति में होंगे और अधिक से अधिक मुनाफा कमाएंगे।

वृषभ राशि

वृषभ राशि वालों के लिए बुध दूसरे और पांचवें भाव के स्वामी हैं और यह आपके तीसरे भाव में उदित होंगे। बुध के तीसरे भाव में उदित के परिणामस्वरूप आप इस दौरान अधिक प्रयास और कड़ी मेहनत से सफलता प्राप्त करने में सक्षम होंगे। आप इस अवधि में धन कमाने पर अधिक ध्यान देंगे और आध्यात्मिक गतिविधियों की तरफ अपना झुकाव बढ़ाएंगे।

करियर की बात करें तो, इस दौरान आप कार्यक्षेत्र तेजी से आगे बढ़ेंगे और मान-सम्मान व प्रतिष्ठा प्राप्त करेंगे। आपको अपने आधिकारिक और वरिष्ठ लोगों से भरपूर सराहना प्राप्त होगी। साथ ही इस वक्त में आपको नौकरी में नए अवसर भी मिल सकते हैं और यह अवसर आपके लिए आशाजनक साबित होगा। इससे आप संतुष्ट महसूस करेंगे।

बुध का कर्क राशि उदय व्यापार करने वाले जातकों के लिए शानदार साबित होगा। इस दौरान आपको व्यापार में खूब धन लाभ होगा। विशेष रूप से जो लोग विदेश से आकर व्यापार कर रहे हैं उनके लिए अच्छे धन लाभ के योग बनेंगे और वे खुद आगे बढ़ाने में सहायक होंगे। साथ ही, प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्कर देने में सक्षम होंगे।

कन्या राशि

कन्या राशि वालों के बुध पहले और दसवें भाव के स्वामी हैं और यह आपके ग्यारहवें भाव में उदित होंगे। इस दौरान आपको आर्थिक क्षेत्र में स्थिरता देखने को मिलेगी और आप धन संचय करने में सक्षम होंगे। ग्यारहवें भाव में बुध उदित के परिणामस्वरूप आपकी वाणी प्रभावशाली हो सकती है और इसके चलते कार्यक्षेत्र में आपको अपने वरिष्ठों व सहयोगियों का समर्थन प्राप्त होगा। नौकरी में आपको उच्च स्तर की प्रगति और विकास देखने को मिल सकता है। साथ ही, आपके सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी और आपकी हर इच्छाओं की पूर्ति होगी।

करियर के लिहाज़ से यह अवधि आपके लिए शानदार रहेगी। आपको इस दौरान नौकरी के नए अवसर प्राप्त होंगे जिससे आप संतुष्ट महसूस करेंगे। साथ ही, कार्यक्षेत्र में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।

जो लोग व्यापार से जुड़े हैं, उनको अपने बिज़नेस में नए अवसर प्राप्त होंगे और विश्व स्तर पर अपने कार्यों को बढ़ाने में सक्षम होंगे। इसके अलावा आप अपने व्यवसाय के लिए उच्च मूल्य या मानक स्थापित करेंगे और अधिक मात्रा में लाभ अर्जित करने में सफल होंगे। इस अवधि में आप अपने प्रतिद्वंदियों के साथ कड़ा मुकाबला करने की स्थिति में होंगे।

बुध के अशुभ प्रभाव से बचने के अचूक उपाय 

  • शुभ परिणाम प्राप्त करने के लिए बुध ग्रह के लिए यज्ञ/ हवन करें।
  • प्रतिदिन श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें।
  • किन्नरों का सम्मान करें और उनसे आशीर्वाद लें।
  • गरीबों व जरूरतमंदों को हरी सब्जियां दान करें।
  • पक्षियों को भीगे हुए हरे चने खिलाएं।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि आपको यह ब्लॉग भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.