बुध के कर्क में गोचर से बदलने वाला है इन 4 राशियों का भाग्य-नौकरी और व्यापार में मिलेगी अपार तरक्की!

एस्ट्रोसेज का हमेशा ही यह प्रयास रहा है कि किसी भी ज्योतिषीय घटना की जानकारी हम आप तक सबसे पहले और एकदम सटीक ढंग से पहुंचा सकें ताकि आपको समय रहते उस ज्योतिषीय घटना के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी के साथ-साथ उसका अपने जीवन पर प्रभाव और उसके नकारात्मक दुष्प्रभावों से बचने की जानकारी मिल सके। 

Varta Astrologers

ऐसी ही एक महत्वपूर्ण घटना 8 जुलाई को होने वाली है जब बुध कर्क राशि में गोचर कर जाएंगे। अपने इस ब्लॉग के माध्यम से जान लेते हैं कि बुध के कर्क राशि में गोचर का किन राशियों के जीवन पर विशेष प्रभाव पड़ने की संभावना है। 

बुध के इस गोचर के बारे में यदि आप विस्तार से जानना चाहते हैं तो आप देश के विद्वान ज्योतिषियों से परामर्श ले सकते हैं 

ज्योतिष में बुध को बेहद ही महत्वपूर्ण ग्रह का दर्जा दिया गया है। बुध को सभी नौ ग्रहों में राजकुमार के नाम से भी जाना जाता है। बुध ग्रह व्यक्ति की बुद्धि, संचार, भाषण, तर्कसंगत सोच, तर्क और व्यवसाय का कारक माना गया है। सभी 12 राशियों में 2 राशियों मिथुन और कन्या पर बुध का शासन होता है और शुक्र और शनि के साथ इसके मित्रतव संबंध हैं। 

अक्सर अपनी एक राशि से दूसरी राशि में तकरीबन 23 दिनों की अवधि में बुध गोचर कर जाता है। आने वाले दिनों में बात करें तो 8 जुलाई, 2023 को दोपहर 12 बजकर 05 मिनट पर बुध कर्क राशि में गोचर जाएगा। इस विशेष ब्लॉग में हम आपको बताएंगे उन खास राशियों के बारे में जिन्हें इस गोचर के अति शुभ परिणाम मिलने के संकेत मिल रहे हैं। यदि आप इस गोचर का विस्तार से अपनी राशि और सभी 12 राशियों पर प्रभाव जानना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

बुध का कर्क राशि में गोचर – इन 4 राशियों को होगा अपार लाभ 

  • वृषभ राशि: वृषभ राशि के जातकों के लिए बुध दूसरे और पांचवें भाव का स्वामी है और इस गोचर के दौरान आपके तीसरे भाव में स्थित रहेगा। यह गोचर विशेष तौर पर वृषभ राशि के जातकों को सफलता और उन्नति प्रदान करेगा। करियर पक्ष के लिहाज से बात करें तो इस गोचर के प्रभाव से इस राशि के जातकों को भारी लाभ और नौकरी के कुछ अच्छे अवसर प्राप्त होने की संभावना बन रही है। साथ ही इस राशि के कुछ जातक विदेश भी जा सकते हैं और अपने लिए नौकरी के शानदार अवसर प्राप्त कर सकते हैं। इस राशि के जो जातक नौकरी के क्षेत्र से संबंधित हैं उन्हें इस समय अवधि के दौरान अपने वरिष्ठ अधिकारियों का समर्थन प्राप्त होगा। 

साथ ही इसके दम पर आप अपने काम में और ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करने में कामयाब रहेंगे। इसके अलावा यदि आप व्यवसाय से संबंधित हैं तो आपको इस संदर्भ में भी अच्छा लाभ प्राप्त होगा और आपका व्यवसाय उन्नति प्राप्त करेगा। कर्क राशि में होने वाला बुध का यह गोचर निश्चित रूप से इस राशि के जातकों के लिए लाभकारी साबित होगा। इस राशि के जातक अपने प्रयासों से अपने व्यापार में वृद्धि करने में कामयाब होंगे। हालांकि जातकों को अपनी बुद्धि का इस्तेमाल सोच समझकर करने की आवश्यकता पड़ेगी।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

  • कन्या राशि: दूसरी जिस राशि के लिए बुध का यह गोचर अनुकूल रहने वाला है वह है कन्या राशि। कन्या राशि के जातकों के लिए बुध पहले और दशम भाव का स्वामी है और इस गोचर के दौरान आपके ग्यारहवें भाव में प्रवेश कर जाएगा। कन्या राशि के जातकों के लिए भी यह गोचर शानदार समय साबित होगा। आप अपने काम में सफलता हासिल करेंगे। इसके साथ ही आप अपने जीवन से संतुष्ट भी नजर आएंगे और अपनी इच्छाओं को पूरा भी करेंगे। करियर के लिहाज से बात करें तो कन्या राशि के जातकों के लिए बुध के गोचर की यह अति शानदार साबित होगी। बुध गोचर इन जातकों को विदेश में नौकरी के नए अवसर प्राप्त कराने में सहायक साबित होगा। 

इसके अलावा इस अवधि के दौरान आपके द्वारा की गई कड़ी मेहनत का आपको फल मिलेगा। वरिष्ठ लोगों का समर्थन और प्रोत्साहन मिलेगा। इसके अलावा इस अवधि में कन्या राशि के कुछ जातकों को भौतिक लाभ मिलने के भी संकेत मिल रहे हैं। इसके अलावा इस राशि के जो जातक व्यापार कर रहे हैं उनके लिए भी यह समय किसी वरदान से कम नहीं साबित होगा। इस दौरान आपको लाभ प्राप्त होगा और आप अपने व्यवसाय के विस्तार के ढेरों अवसर प्राप्त करेंगे। कन्या राशि के जातक इस अवधि में व्यापार और सट्टा व्यवसाय से लाभ कमा सकते हैं।

  • तुला राशि: तीसरी जिस राशि के लिए बुध का यह गोचर वरदान साबित होगा वह है तुला राशि। तुला राशि के जातकों के लिए बुध नवम भाव और द्वादश भाव का स्वामी है। ऐसे में तुला राशि के जातकों को इस समय अवधि में नौकरी में कुछ बदलावों का सामना करना पड़ सकता है और साथ ही कुछ लोगों को विदेश जाने का मौका भी प्राप्त हो सकता है। इस दौरान आप अपने काम के प्रति ज्यादा जागरूक नजर आएंगे। करियर मोर्चे पर बात करें तो तुला राशि के जातकों को इस अवधि के दौरान नौकरी के ढेरों नए अवसर मिलने की संभावना है जिससे आपको संतुष्टि मिलेगी। 

इस राशि के कुछ जातकों को पदोन्नति भी मिल सकती है। विशेष तौर पर यदि आप काफी समय से पदोन्नति की प्रतीक्षा कर रहे हैं और यह पदोन्नति भी आपके जीवन में संतुष्टि लेकर आएगी और आपकी इच्छाओं को पूरा करेगी। बुध के कर्क राशि में गोचर के दौरान तुला राशि के जातक अपनी नौकरी बदल सकते हैं। इस राशि के जो जातक व्यापार के क्षेत्र से जुड़े हैं उन्हें अच्छा लाभ प्राप्त होगा। साथ ही विदेश में निर्यात आयात का कारोबार करने वाले जातकों को भी अपार लाभ मिलने की संभावना है।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

  • मकर राशि: चौथी और आखरी जिस राशि के लिए बुध का यह गोचर शानदार साबित होगा वह है मकर राशि। मकर राशि के जातकों के लिए बुध छठे और नवम भाव का स्वामी है। इसके चलते इस राशि के जातक इस अवधि के दौरान आध्यात्मिक विषयों में ज्यादा रूचि दिखाएंगे। हालांकि निजी जीवन में आपको अपने जीवन साथी के साथ कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। मुमकिन है कि इस दौरान आपको किसी लंबी दूरी की यात्रा पर भी जाना पड़े और यह यात्रा आपके लिए शुभ साबित होगी। कर्क राशि में बुध का यह गोचर विशेष तौर पर उन लोगों को लाभ प्रदान करेगा जो साझेदारी में व्यवसाय करते हैं। 

करियर के संदर्भ में बात करें तो इस राशि के जातक तेजी से विकास करने और विदेश में अवसरों का अनुभव करते नजर आएंगे। इस गोचर के दौरान नौकरी पेशा जातकों को अच्छा प्रमोशन भी मिल सकता है। मकर राशि के जातकों को इस दौरान भाग्य का साथ आशीर्वाद लाभ मिलने के प्रबल संकेत मिल रहे हैं। ‘

बुध का कर्क राशि में गोचर – जान लें उपाय 

  • बुध के लिए हवन कराएं। 
  • प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें। 
  • किन्नरों का सम्मान करें और उनसे आशीर्वाद लें।  
  • हरी पत्तेदार सब्जियां गरीबों को दान करें।
  • भीगे हुए हरे चने पक्षियों को खिलाएं।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.