बुध मेष राशि में मार्गी: ज्योतिष शास्त्र में सभी ग्रहों का विशेष महत्व होता है। इनकी चाल में होने वाले परिवर्तन से मनुष्य के जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है। इसी क्रम में ग्रहों के राजकुमार बुध 15 मई 2023 की सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर मेष राशि में मार्गी होने जा रहे हैं। जिसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर देखने को मिलेगा लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं जिन्हें इस दौरान विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता होगी। आइए जानते हैं उन राशियों के बारे में।
दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें जीवन से संबंधित सारी जानकारी
बुध मेष राशि में मार्गी: इन राशियों को रहना होगा सावधान!
मेष
बुध मेष राशि में ही मार्गी होने जा रहे हैं। इस दौरान जीवन के आर्थिक मामलों में बड़े उतार-चढ़ाव आने के संकेत मिल रहे हैं। इस दौरान आपके खर्चों में वृद्धि देखने को मिल सकती है इसलिए आपको सोच समझ कर चलने की आवश्यकता होगी। आपको इस समय में यात्रा करने से बचना चाहिए क्योंकि यह आपके लिए काफी थकान भरा रह सकता है।
वृषभ
वृषभ राशि वालों के लिए बुध बारहवें भाव में मार्गी होंगे। इसके फलस्वरूप पारिवारिक समस्याओं के कारण तनाव का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा आपके आर्थिक मामले में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं। बेवजह के खर्चों के कारण जातकों को परेशानी होने के संकेत हैं इसलिए सावधान रहें। इसके अलावा जातकों को यात्रा के दौरान सतर्क रहने की सलाह दी जाती है क्योंकि आपकी कोई कीमती वस्तु खो सकती है।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
सिंह
सिंह राशि के जातकों के लिए बुध का मार्गी होना ज्यादा फायदेमंद न होने के आसार हैं। इस समय में आपको स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा आपको आर्थिक मामलों में भी सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है। ख़ास तौर से आपको किसी भी बैंक के कागज़ पर हस्ताक्षर करने से पहले पूरी सावधानी से उसे परखने की जरूरत होगी।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
उत्तर. कुंडली में बुध की स्थिति खराब हो त्वचा संबंधी विकार, शिक्षा में एकाग्रता की कमी और लेखन कार्य में समस्या आती है।
उत्तर. व्यक्ति का स्वभाव भी सौम्य होता है और वह कई भाषाओं का ज्ञाता होता है।
उत्तर. बुध ग्रह के अधिदेवता भगवान विष्णु हैं।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!