बुध मेष राशि में मार्गी: मिथुन सहित इन 5 राशियों के हाथ लगेगा कुबेर का खजाना, खूब कमाएंगे पैसा!

एस्ट्रोसेज के इस विशेष ब्लॉग में हम आपको बुध मेष राशि में मार्गी के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करेंगे। बता दें कि बुद्धि का कारक ग्रह बुध 15 मई 2023 की रात 8 बजकर 30 मिनट पर मेष राशि में मार्गी होंगे। आइये अब जानते हैं कि बुध मेष राशि में मार्गी से राशि चक्र की 5 राशियों पर किस तरह का प्रभाव पड़ेगा। 

Varta Astrologers

बुध कहने को एक छोटा सा ग्रह है लेकिन ज्योतिष शास्त्र में बुध को तेज गति से चलने वाला महत्वपूर्ण ग्रह माना जाता है। यदि किसी व्यक्ति की जन्म कुंडली में बुध ग्रह मजबूत होता है तो उसकी संवाद शैली कुशल होती है, वह हाज़िर जवाबी होता है और व्यक्ति अपनी बातों से सबको मोह लेता है। इसके अलावा बुध के शुभ प्रभाव से बिज़नेस में उन्नति होती है। बुध मिथुन और कन्या राशि के स्वामी हैं और कन्या राशि इनकी उच्च राशि है जबकि मीन इनकी नीच राशि है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके 

बुध मेष राशि में मार्गी: इन 5 राशियों को मिलेगी समस्याओं से मुक्ति!

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों के लिए बुध ग्यारहवें भाव में मार्गी होंगे। इसके परिणामस्वरूप यह अवधि आपके लिए अनुकूल साबित होगी। नौकरी करने वाले जातकों को अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। आपकी सामाजिक सक्रियता बढ़ेगी और आप प्रभावशाली लोगों के संपर्क में आएंगे जो करियर में उत्कृष्टता प्राप्त करने में आपकी मदद करेंगे। इसके अलावा वेतन वृद्धि के योग बनेंगे या बोनस के रूप में अतिरिक्त लाभ भी मिल सकता है। यह समय अपनी नींव को मजबूत करने के लिए बेहतर रहेगा। आर्थिक जीवन की बात करें तो यह अवधि आपके लिए शानदार साबित होगी और वित्तीय रूप से स्थिरता की स्थिति बनी रहेगी। अटका या फंसा हुआ धन वापस मिलने के योग बनेंगे और यदि आप किसी कर्ज या लोन में डूबे हुए हैं तो इस दौरान उसे चुकाने में सक्षम होंगे।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

कर्क राशि

कर्क राशि वालों के लिए बुध करियर के दसवें भाव में मार्गी होंगे। यह समय आपके करियर में अनुकूलता लेकर आएगा। हो सकता है कि आपको काम के सिलसिले में विदेश यात्रा करने का मौका प्राप्त हो क्योंकि बुध आपके बारहवें भाव के स्वामी हैं जो विदेश भूमि का भाव है। कार्यक्षेत्र में आपकी कार्यकुशलता बढ़ेगी। अपने रचनात्मक और नए विचारों से सकारात्मक परिणाम प्राप्त करने में मदद मिलेगी। आपके सहकर्मी और अधिकारी आपकी प्रशंसा करेंगे और इससे आपके करियर में अच्छी उन्नति के योग बनेंगे। यदि आप अपनी नौकरी में बदलाव करने की सोच रहे हैं तो यह समय आपके लिए शानदार साबित होगा। इस दौरान आपको बेहतर अवसर प्राप्त हो सकते हैं जो आपके करियर के लिए मील के पत्थर साबित हो सकते हैं। हालांकि आपको सलाह दी जाती है कि मंजिल तक पहुंचने के लिए किसी भी कार्य के लिए जल्दबाजी न करें।

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों के लिए बुध दूसरे और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं और यह आपके नौवें भाव में मार्गी होंगे। इस दौरान आपके मन में आध्यात्मिक विचारों की वृद्धि होगी और आप इसी सिलसिले में अपने परिवार के साथ तीर्थ यात्रा पर जा सकते हैं। इसके अलावा आप आध्यात्मिक गुरुओं के संपर्क में आएंगे जिनका आपके जीवन पर गहरा प्रभाव देखने को मिलेगा। व्यापार करने वाले लोगों के लिए यह समय विशेष रूप से फलदायी रहेगा क्योंकि बुध आपके नौवें भाव में मार्गी हो रहे हैं। इस दौरान आपको विदेश में बिज़नेस के अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैं। वहीं प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले लोगों को भी विदेश में नौकरी के मौके मिल सकते हैं जो आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत बना सकते हैं।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों के लिए बुध लग्न यानी पहले और दसवें भाव के स्वामी हैं और यह आपके आठवें भाव में मार्गी होंगे। इसके परिणामस्वरूप आपको पैतृक संपत्ति से धन की प्राप्ति हो सकती है। नौकरी करने वाले जातकों के लिए भी यह समय बेहद लाभकारी साबित होगा। अचानक पदोन्नति मिलने के योग बनेंगे और नौकरी के अच्छे अवसर भी प्राप्त हो सकते हैं। इस दौरान आपका रुका हुआ या अटका हुआ धन भी वापस आ सकता है। शेयर बाजार से जुड़े लोगों को इस दौरान अच्छा धन लाभ प्राप्त हो सकता है।

धनु राशि

धनु राशि के जातकों के लिए बुध सातवें और दसवें भाव के स्वामी हैं जो आपके पांचवें भाव में मार्गी होंगे। इस दौरान आपके सोचने समझने की क्षमता और तर्क क्षमता में बढ़ोतरी होगी और आप अपने जीवन को लेकर सही निर्णय लेने में सक्षम होंगे। आपके व्यावसायिक सौदे सफल होंगे और आप प्रभावशाली लोगों के संपर्क में आएंगे। कार्यक्षेत्र में आपको इस दौरान नए प्रोजेक्ट मिल सकते हैं जो आपके करियर के लिए बेहतर साबित होंगे। यह अवधि आप अपने कौशल को बढ़ाने के लिए मेहनत करेंगे और करियर में सही दिशा की ओर बढ़ेंगे। हालांकि इस दौरान आपको अपने शब्दों पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता होगी अन्यथा आपकी सामाजिक छवि खराब हो सकती।

कुंडली में राजयोग कबसे? राजयोग रिपोर्ट से जानें जवाब

बुध मेष राशि में मार्गी: प्रभावशाली उपाय

  • पक्षियों को भीगे हुए चने खिलाएं।
  • भगवान गणेश की पूजा करें और उन्हें दूर्वा घास अर्पित करें।
  • घर और अपने कार्यक्षेत्र में बुध यंत्र की स्थापना करें और विधि-विधान से पूजा करें।
  • किन्नरों का सम्मान और सेवा करें।
  • प्रतिदिन तुलसी के पौधे की पूजा करें और जल चढ़ाएं।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोरइसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.