बुध के राशि परिवर्तन से इन राशियों के जातकों को मिलेगा लाभ!

वैदिक ज्योतिष में बुध ग्रह को संचार, व्यापार की समझ, विश्लेषण और अवलोकन का ग्रह माना गया है। इसके अलावा बुध एक तटस्थ ग्रह होता है। अर्थात बुध का लाभकारी होना इस बात पर निर्भर करता है कि, वह कुंडली में किस ग्रह के साथ मौजूद है। शुभ ग्रह के साथ मौजूद होने पर बुध शुभ परिणाम देता है और अशुभ ग्रह के साथ मौजूद होने पर अशुभ परिणाम देता है। 

एस्ट्रोसेज वार्ता से दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात

जिस किसी भी इंसान की कुंडली में बुध कमजोर स्थिति में होता है ऐसे इंसान को जिंदगी में ढेरों समस्याएँ परेशान करती हैं वहीं, जिस इंसान की कुंडली में बुध शुभ स्थिति में मौजूद होता है उस इंसान के जीवन में हर तरह की खुशियां अवश्य आती है। क्योंकि बुध ग्रह संचार का ग्रह माना जाता है ऐसे में एक व्यक्ति कैसे बोलता है और कैसे व्यवहार करता है या फिर उसकी बुद्धि और व्यक्तित्व कैसा है यह सारी बातें बुध की स्थिति ही तय करती है। 

विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं सटीक समाधान

बुध ग्रह के गोचर के बारे में बात करें तो, बुध ग्रह को सूर्य के सबसे नजदीक ग्रह माना गया है और यह अपनी मार्गी गति में 28 दिनों के बाद एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करता है। स्वाभाविक सी बात है अन्य सभी ग्रहों के गोचर की ही तरह इंसान के जीवन पर बुध ग्रह के गोचर का भी प्रभाव अवश्य देखने को मिलता है। बुध ग्रह वर्ष 2021 की शुरुआत में ही अपना स्थान परिवर्तन करते हुए, 05 जनवरी, मंगलवार सुबह 03 बजकर 42 मिनट पर, धनु राशि से मकर राशि में गोचर करेंगे।

तो आइए जानते हैं 5 जनवरी 2021 को होने वाले इस गोचर का राशि अनुसार सभी जातकों के जीवन पर क्या प्रभाव पड़ेगा।

यह भविष्यफल चंद्र राशि पर आधारित है – जानें अपनी चंद्र राशि

बुध गोचर 2021: मेष राशि

बुध आपके तीसरे और छठे भाव का स्वामी होकर, इस गोचर के दौरान आपकी राशि से दसवें भाव में गोचर करेगा। बुध की यह स्थिति दर्शाती है कि, आपको कार्यक्षेत्र पर अच्छे फलों की….विस्तार से पढ़ें

बुध गोचर 2021: वृषभ राशि

बुध आपके दूसरे और पंचम भाव के स्वामी होते हैं, और इस गोचर के दौरान वो आपकी राशि के नवम भाव में विराजमान होंगे। जो भाग्य का भाव होता है। ऐसे में वृषभ राशि के जातकों के लिए, बुध का यह गोचर….विस्तार से पढ़ें

बुध गोचर 2021: मिथुन राशि

बुध आपकी राशि के ही स्वामी, यानी आपके लग्न और पंचम भाव के स्वामी होते हैं। अब इस गोचर के दौरान वो आपके आठवें भाव में प्रवेश करेंगे, जो परिवर्तन और ….विस्तार से पढ़ें

बृहत् कुंडली : जानें ग्रहों का आपके जीवन पर प्रभाव और उपाय

बुध गोचर 2021: कर्क राशि 

बुध आपकी राशि के तीसरे और द्वादश भाव के स्वामी होते हैं, और इस गोचर के दौरान वे आपकी राशि के सातवें भाव में विराजमान होंगे। जो जीवनसाथी और यात्राओं का भाव होता है। बुध की यह….विस्तार से पढ़ें

बुध गोचर 2021: सिंह राशि 

बुद्ध आपकी राशि के दूसरे और ग्यारहवें भाव के स्वामी होते हैं, और इस गोचर के दौरान वो आपके छठवें भाव में विराजमान होंगे। जो प्रतियोगी और चुनौतियों का भाव होता है। ऐसे में….विस्तार से पढ़ें

बुध गोचर 2021: कन्या राशि

बुध आपके लग्न और दसवें भाव के स्वामी होते हैं। अब मकर राशि में होने वाले गोचर के फलस्वरूप बुध ग्रह, कन्या राशि से पांचवें भाव में संचरण करेंगे। आपके पांचवें ….विस्तार से पढ़ें

कुंडली में मौजूद राज योग की समस्त जानकारी पाएं

बुध गोचर 2021: तुला राशि 

बुध आपके नवम और द्वादश भाव के स्वामी होते हैं, और इस गोचर के दौरान वो आपके चौथे भाव में प्रवेश करेंगे। जो खुशहाली, मां, घर और आराम का भाव होता है। इस गोचर के फलस्वरूप, पारिवारिक जीवन में….विस्तार से पढ़ें

बुध गोचर 2021: वृश्चिक राशि

बुध ग्रह आपके अष्टम और एकादश भाव के स्वामी होते हैं। परन्तु मकर राशि में होने वाला गोचर के दौरान, वो आपकी राशि से तीसरे भाव में विराजमान होंगे। जो  संचार….विस्तार से पढ़ें

बुध गोचर 2021: धनु राशि

धनु राशि के जातकों के लिए बुध, अपने इस गोचर के दौरान आपके दूसरे भाव को प्रभावित करेगा। जो परिवार, आय, बचत, वाणी और खाने की आदतों को दर्शाता है। ऐसे में ….विस्तार से पढ़ें

क्या आपकी कुंडली में बन रहे हैं राजयोग?

बुध गोचर 2021: मकर राशि

मकर राशि के जातक इस अवधि के दौरान, रचनात्मक विचारों से भरपूर रहेंगे। क्योंकि बुध आपकी ही राशि में गोचर करते हुए, आपके लग्न भाव को ….विस्तार से पढ़ें

बुध गोचर 2021: कुम्भ राशि

आपकी राशि में बुध का बारहवें भाव में गोचर करना, कुंभ राशि के जातकों को मिश्रित परिणाम देगा। हालांकि बुध का यह गोचर, छात्रों के लिए शुभ रहेगा। खासतौर से विदेश जाकर उच्च शिक्षा करने….विस्तार से पढ़ें

बुध गोचर 2021: मीन राशि

बुध के मकर राशि में गोचर के दौरान, मीन राशि के जातकों को अपने जीवनसाथी से लाभ, प्रेम और भरपूर सहयोग की प्राप्ति होगी। क्योंकि इस समय बुध ग्रह आपकी राशि से, ग्यारहवें भाव में प्रस्थान करेंगे। जो लाभ, सफलता और मुनाफ़े ….विस्तार से पढ़ें

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

आशा है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.