बुध का वृश्चिक राशि में गोचर: बुध का राशि परिवर्तन जानें किन राशियों के लिए होने जा रहा शुभ और अशुभ

बुध का वृश्चिक राशि में गोचर: एस्ट्रोसेज के इस विशेष ब्लॉग में हम आपको बुध का वृश्चिक राशि में गोचर के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करेंगे। बता दें कि बुध 06 नवंबर, 2023 को मंगल ग्रह द्वारा शासित राशि वृश्चिक में गोचर करने जा रहे हैं। बुध का वृश्चिक राशि में गोचर आपके जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में सकारात्मक व नकारात्मक प्रभाव डालेगा। तो आइए जानते हैं बुध का गोचर किस राशि के जातकों के लिए शुभ व किस राशि के जातकों के लिए अशुभ साबित होने वाला है। साथ ही, जानेंगे इसके नकारात्मक प्रभाव से बचने के आसान उपायों के बारे में और यह गोचर देश-दुनिया सहित बाजार में किस तरह का प्रभाव डालेगा।

Varta Astrologers

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

बुध एक ऐसा ग्रह है जो आपके निर्णय, समझ और राय को नियंत्रित करते हैं। इसके अलावा, ये यह जातक की बुद्धि, सीखने की क्षमता, सजगता, भाषण और भाषा आदि को प्रभावित करते हैं। बुध यह भी नियंत्रित करता है कि आप कितनी अच्छी तरह लोगों से संवाद कर रहे हैं और कैसे अपनी बातों को दूसरों के सामने रख रहें है। बुध की शुभ स्थिति से जातक अपने शब्दों पर नियंत्रण रखता है।

यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में बुध मजबूत स्थिति में विराजमान हैं तो जातक मृदुभाषी और मजाकिया स्वभाव के होते हैं। साथ ही, उनके बात करने का तरीका बहुत ही शानदार होता है और वह उत्कृष्ट संचारक होता है। आमतौर पर बुध ग्रह को बुद्धि का कारक ग्रह माना जाता है इसलिए बुध जातक को बौद्धिक रूप से शक्तिशाली बनाता है। इसके अलावा जिन जातकों का बुध मजबूत होता है, वे उम्र में छोटे दिखते हैं साथ ही उनकी त्वचा भी बहुत निखरी हुई होती है।

बुध एक लाभकारी ग्रह है लेकिन इसके साथ शर्त यह भी है कि यह शुभ ग्रहों के प्रभाव में होने पर सकारात्मक परिणाम देता है और अशुभ ग्रहों की दृष्टि में होने पर यह नकारात्मक परिणाम देने लगता है। बुध ग्रह लगभग 23 दिनों में अपनी राशि में परिवर्तन करते हैं। इस बार बुध वृश्चिक राशि में गोचर करने जा रहे हैं। इस ब्लॉग में हम आपको बुध के गोचर से संबंधित जानकारी प्रदान करेंगे और साथ ही, हम जानेंगे कि बुध का गोचर किन राशि के जातकों को अच्छे और किन जातकों को प्रतिकूल परिणाम देंगे। इसके साथ ही, बुध के अशुभ प्रभाव से बचने के उपाय भी जानेंगे और देश-दुनिया सहित शेयर बाजार में भी इसके प्रभाव के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे।

बुध का वृश्चिक राशि में गोचर: तिथि व समय

बुध के कारक ग्रह बुध मंगल की स्वामित्व वाली राशि वृश्चिक में गोचर करने जा रहे हैं। मंगल बुध के शत्रु हैं और ऐसे में,  बुध और मंगल बिल्कुल विपरीत दिशाओं में जाएंगे। बुध 06 नवंबर 2023 की शाम 04 बजकर 11 मिनट पर वृश्चिक राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। अब जानेंगे कि वृश्चिक राशि में बुध के गोचर का क्या प्रभाव देखने को मिलेगा।

वृश्चिक राशि में बुध का प्रभाव

जिन लोगों की जन्म राशि वृश्चिक में बुध होता है वे बहुत ही गुप्त व रहस्यमय होते हैं। वृश्चिक, मजबूत भावनाओं, जुनून और महत्वाकांक्षा के साथ एक स्थिर जल तत्व की राशि है। चूंकि वृश्चिक राशि के स्वामी बुध और मंगल के बीच शत्रुतापूर्ण संबंध है ऐसे में, शत्रु राशि में ग्रह का गोचर विशेष रूप से लाभप्रद नहीं होता है और इसके परिणामस्वरूप जातक को औसत परिणाम प्राप्त हो सकते हैं। 

वृश्चिक राशि में बुध के प्रभाव से जातक रिसर्च और इन्वेस्टिगेशन में अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम होते हैं। ये जातक विशाल बुद्धि के होते हैं और इस वजह से हर चीज के बारे में जानने की इच्छा रखते हैं व अच्छे से विश्लेषण करते हैं। नकारात्मक पक्ष की बात करें, तो वृश्चिक राशि में बुध के प्रभाव से व्यक्ति का स्वभाव आक्रामक हो सकता है और वाणी कठोर हो सकती है। इसके अलावा, ये जातक मानसिक तनाव से भी पीड़ित हो सकता है। वृश्चिक राशि में बुध के प्रभाव से जातक की तार्किक क्षमता मजबूत होती है और ऐसे में, ये दिल से सोचने की बजाय दिमाग से सोचने पर विश्वास रखते हैं। 

आइए अब आगे जानते हैं बुध के गोचर का शेयर बाजार सहित देश-दुनिया पर शुभ-अशुभ प्रभाव

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

बुध का वृश्चिक राशि में गोचर: विश्वव्यापी प्रभाव

रिसर्च और डेवलपमेंट

  • बुध का वृश्चिक राशि में गोचर भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में रिसर्च और विकास को बढ़ावा देने वाला हो सकता है, विशेषकर इंजीनियरिंग क्षेत्र में।
  • यह गोचर निश्चित रूप से ऑटोमोबाइल उद्योगों के रिसर्च और डेवलपमेंट क्षेत्र में भी सहायक सिद्ध हो सकता है।
  • दुनिया भर में वैज्ञानिकों, इंजीनियरों और शोधकर्ताओं आदि को इस गोचर से लाभ होने की प्रबल संभावना है।

मेडिसिन, बिज़नेस और काउंसलर

  • इस गोचर के दौरान डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, टैरो रीडर आदि के क्षेत्रों से जुड़े लोगों का करियर तेज़ी से आगे बढ़ेगा।
  • डॉक्टर, चिकित्सा कर्मचारी आदि अपने पेशे में वृद्धि करते हुए नज़र आ सकते हैं।
  • चिकित्सा क्षेत्र में हो रहे नए रिसर्च और इनोवेशन से चिकित्सा क्षेत्र को लाभ होगा।
  • किसी भी तरह की काउंसलिंग से जुड़े लोगों के लिए यह गोचर अनुकूल साबित होगा।
  • खुद का व्यापार कर रहे लोगों को भी अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। दुनिया भर में व्यवसाय तेजी से बढ़ेंगे और अच्छा मुनाफा प्राप्त करेंगे।

रोग और बीमारियां

  • जैसे ही बुध ग्रह शत्रु राशि में यानी वृश्चिक राशि में गोचर करेंगे उस दौरान विभिन्न प्रकार के संक्रमणों में अचानक वृद्धि हो सकती है।
  • निमोनिया, टाइफाइड, पीलिया जैसे वायरस बढ़ सकते हैं।
  • त्वचा रोग और त्वचा की जलन और खुजली से संबंधित एलर्जी लोगों को तेजी से ग्रस्त कर सकती है।
  • यही नहीं, बुध के गोचर के दौरान वाणी से संबंधित समस्या में भी वृद्धि हो सकती है।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

बुध का वृश्चिक राशि में गोचर: शेयर बाजार की भविष्यवाणी

बुध ग्रह 6 नवंबर 2023 को वृश्चिक राशि में गोचर करेंगे। बुध का गोचर काफी हद तक शेयर बाजार को प्रभावित करने की क्षमता रखता है। आइए देखते हैं कि राहु का मीन राशि में गोचर के दौरान शेयर बाजार में किस तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे। शेयर बाजार भविष्यवाणी 2023 के अनुसार,

  • हॉस्पिटल मैनेजमेंट, ऑटोमोबाइल, टेली कम्युनिकेशन, मीडिया और प्रसारण उद्योगों में एकतरफा रुख के साथ शानदार तेज़ी दिखाई देने की संभावना है।
  • ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन में भी वृद्धि की उम्मीद जताई जा रही है।
  • पब्लिक सेक्टर और फ़ार्मा सेक्टर भी अपने क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर सकती है।
  • शेयर बाजार भविष्यवाणी के अनुसार, बीमा क्षेत्र और रिसर्च एवं डेवलपमेंट क्षेत्र भी अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम होंगे।

बुध का वृश्चिक राशि में गोचर: इन राशियों पर पड़ेगा सकारात्मक प्रभाव

वृषभ राशि

वृषभ राशि के जातकों के लिए बुध दूसरे और पांचवें भाव के स्वामी हैं। बुध का गोचर आपके जीवनसाथी और बिज़नेस पार्टनरशिप के सातवें भाव में होने जा रहा है। प्रेम संबंधों के लिहाज़ से यह अवधि अनुकूल रहेगी। आप जिन्हें पसंद करते हैं उनके सामने अपने दिल की बात कह सकते हैं यानी कि जिन्हें आप प्यार करते हैं उन्हें प्रपोज कर सकते हैं। वहीं जो लोग लंबे समय से एक दूसरे के साथ संबंध में हैं, वे अपने प्रिय को अपने परिवार से मिलाने की योजना बना रहे हैं तो यह बिल्कुल सही समय होगा, क्योंकि आपका परिवार इस रिश्ते को मंजूरी दे सकता है। 

वहीं जो जातक पहले से ही शादीशुदा हैं, वे अपने रिश्ते में प्यार, आकर्षण लाने में सक्षम होंगे। जो जातक अपने वैवाहिक जीवन में कुछ समस्याओं का सामना कर रहे थे वे अपने बेहतर संचार कौशल की मदद से हर समस्या को हल करने में सक्षम होंगे। इसके अलावा, यदि आप परिवार के किसी सदस्य के साथ मिलकर पार्टनरशिप में व्यापार करने की सोच रहे हैं तो यह समय आपके लिए अनुकूल साबित होगा।

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों के लिए बुध दूसरे और ग्यारहवें भाव यानी वित्तीय के भाव के स्वामी हैं। बुध का गोचर आपके चौथे भाव यानी माता, घरेलू जीवन, घर, वाहन और संपत्ति के भाव में होने जा रहा है। हो सकता है कि आप इस अवधि अपने घरेलू जीवन को और अधिक बेहतर बनाने के लिए धन खर्च करें। आप घर या वाहन खरीदने में पैसे खर्च कर सकते हैं या संभव है कि घर के लिए नए उपकरण खरीदे या परिवार और दोस्तों के लिए घर पर पार्टी या पूजा भी करवा सकते हैं। आपके लिए बुध वह ग्रह है जो आपके वित्त को नियंत्रित करता है इसलिए आपके चौथे भाव में बुध का गोचर आपको चौथे भाव से संबंधित मामलों में निवेश करने के लिए प्रेरित करेंगे।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट 

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों के लिए बुध दसवें और लग्न भाव के स्वामी हैं। बुध का गोचर आपके तीसरे भाव में होने जा रहा है। यह भाव आपके भाई-बहनों, शौक, छोटी दूरी की यात्रा, संचार कौशल का प्रतिनिधित्व करता है। बुध का तीसरे भाव में गोचर आपके बातचीत करने के ढंग को अधिक प्रभावी बनाएगा और आपकी वाणी में मधुरता देखने को मिलेगी। आप अपने बातचीत करने के तरीके और राइटिंग स्किल्स से दूसरों को अपनी ओर प्रभावित करने में सक्षम होंगे। कन्या राशि के जो जातक पत्रकार, मीडियाकर्मी, लेखक, काउंसलर, फिल्म निर्देशक, एंकर या स्टैंड अप कॉमेडियन के रूप में काम कर रहे हैं उनके लिए बुध का वृश्चिक राशि में गोचर शानदार परिणाम लेकर आएगा और वे अपने क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे व अपार सफलता प्राप्त करेंगे।

तीसरे भाव में बुध के गोचर के परिणामस्वरूप आपको काम के सिलसिले से छोटी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है या हो सकता है कि आप किसी तीर्थ यात्रा पर जाए। इसके अलावा, यह भी संभव है कि आप अपने भाई-बहनों या किसी करीबी दोस्तों के साथ बाहर घूमने की योजना बना लें ताकि उनके साथ कुछ अच्छे पल बिता सकें और अपने रिश्ते को और अधिक मजबूत बना सकें। बुध तीसरे भाव से आपके धर्म, पिता और गुरु के नौवें भाव पर दृष्टि डाल रहे हैं जिसके फलस्वरूप आपके पिता के साथ आपके संबंध बेहतरीन रहेंगे और आपके द्वारा किए गए काम कि वे सराहना करेंगे।

बुध का वृश्चिक राशि में गोचर: इन राशियों पर पड़ेगा नकारात्मक प्रभाव

मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए बुध तीसरे और छठे भाव के स्वामी हैं और बुध का गोचर आपके आठवें भाव में होगा। इस दौरान आप अपने बातचीत में बदलाव का अनुभव करेंगे। लोगों के द्वारा आपके शब्दों का गलत अर्थ निकाला जा सकता है। ऐसे में, आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखने की सलाह दी जाती है। बातचीत करते समय सावधानी बरतें। स्वास्थ्य की दृष्टि से देखें, तो बुध का वृश्चिक राशि में गोचर आपको स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां दे सकता है। इस दौरान आप त्वचा संबंधी समस्याओं या गले से संबंधित किसी रोग से ग्रस्त हो सकते हैं। इसके अलावा, अचानक होने वाली घटनाओं के कारण आपके तनाव में आने की संभावना है। आपको सलाह दी जाती है कि इन स्वास्थ्य समस्याओं को नज़रअंदाज़ न करें अन्यथा यह बीमारी लंबे समय के लिए आपको परेशान कर सकती है। आठवें भाव से बुध आपके दूसरे भाव पर दृष्टि डाल रहे हैं जिसके चलते आप बचत करने में सक्षम होंगे लेकिन आपके खर्चों में अचानक वृद्धि हो सकती है।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

धनु राशि

धनु राशि वालों के लिए बुध सातवें और दसवें भाव के स्वामी हैं। बुध का गोचर आपके बारहवें भाव में यानी कि विदेशी भूमि, पृथक्करण, अस्पतालों, व्यय और एमएनसी कंपनियों के भाव में होने जा रहा है। बारहवें भाव में बुध का गोचर के परिणामस्वरूप आपको विदेश से नौकरी के अवसर प्राप्त हो सकते हैं। साथ ही, धन कमाने के साधन में बढ़ोतरी होगी लेकिन आपके खर्चे इतने बढ़ सकते हैं कि कमाए हुए पैसा आपके लिए पर्याप्त न हो। सातवें भाव के स्वामी का बारहवें भाव में गोचर आपके जीवनसाथी को भी स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं दे सकता है, जैसे उन्हें घबराहट सी महसूस हो सकती है। ऐसे में, आपको सावधान रहने की जरूरत हो सकती है।

बुध का वृश्चिक राशि में गोचर: प्रभावशाली उपाय

  • इस गोचर के दौरान आप जो भी नया कपड़ा खरीदें उसे पहनने से पहले धोना सुनिश्चित करें।
  • बुध के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए बुध के मंत्रों का जाप करना है।
  • बुध ग्रह को शांत करने के लिए पक्षियों को भोजन दें। विशेष रूप से तोते को अवश्य खिलाना चाहिए।
  • कुंडली में पीड़ित बुध की स्थिति बेहतर बनाने के लिए खाने से पहले दिन में कम से कम एक बार गाय को खाना जरूर खिलाएं। ऐसा करना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
  • इसके अलावा, हरी सब्जियां, जैसे पालक और अन्य पत्तेदार सब्जियां, विशेष रूप से गरीब व जरूरतमंद बच्चों को दान करें।
  • पक्षियों को भीगे हुए हरे चने खिलाने से भी कुंडली में कमजोर बुध ग्रह मजबूत होता है।
  • कभी भी अपनी बहन या भाभी के साथ दुर्व्यवहार न करें, खासकर यदि बुध आपकी राशि में हो।
  • बुध के हानिकारक प्रभावों को कम करने के लिए सबसे आसान तरीका है कि अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें और लोगों से प्यार से पेश आएं व किसी का मजाक न उड़ाए।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.