बुध करेंगे सिंह राशि में गोचर, इन 2 राशियों को मिलेगा जबरदस्त लाभ!

ज्योतिष में बुध ग्रह को नवग्रहों में राजकुमार की उपाधि प्राप्त है। ये समस्त ग्रहों में से शुभाशुभ हैं, जिन्हें बुद्धि, तर्क, संवाद, गणित, चतुरता और मित्र का कारक प्राप्त है। यही कारण हैं कि कुंडली में बुध की खराब स्थिति जातक को वाणी दोष भी देती है। जबकि कुंडली में बुध का शुभ प्रभाव व्यक्ति को मानसिक रूप से बलवान बनाने के साथ-साथ उनकी सोचने और समझने की शक्ति में भी बहुत तीव्रता लाता है। 

वैदिक ज्योतिष के अनुसार बुध सभी 12 राशियों में से मिथुन और कन्या राशि के स्वामी ग्रह हैं। जबकि 27 नक्षत्रों में से उन्हें अश्लेषा, ज्येष्ठा और रेवती नक्षत्र का स्वामित्व प्राप्त है। ग्रहों की बात करें तो सूर्य और शुक्र, बुध के मित्र ग्रह होते हैं, जबकि चंद्रमा और मंगल इसके शत्रु ग्रह माने गए हैं। 

 विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और अपने जीवन की हर समस्या का पाएं समाधान! 

बुध के सिंह में गोचर काल का अवधि

अब यही वाणी में मधुरता लाने वाले बुध देव 1 अगस्त 2022, सोमवार को प्रातः काल 3 बजकर 38 मिनट पर अपने शत्रु ग्रह चन्द्रमा की कर्क राशि से निकलकर अपने मित्र ग्रह सूर्य देव की राशि सिंह में प्रवेश करेंगे। बुध इस अवस्था में 21 अगस्त 2022 दिन रविवार तक रहेंगे, फिर पुनः अपनी स्वराशि कन्या में गोचर कर जाएंगे। 

बुध करेंगे मित्र ग्रह की राशि सिंह में गोचर

वैदिक शास्त्र में समस्त ग्रहों में से बुध के गोचर की अवधि सबसे छोटी होती है क्योंकि बुध अपना एक राशिचक्र लगभग 14 दिन में पूरा करते हैं। यानी सरल शब्दों में समझें तो बुध को एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करने में करीब 14 दिनों का समय लगता है। परंतु बावजूद इसके बुध का हर स्थानपरिवर्तन हमारे जीवन में विशेष महत्व रखता है क्योंकि बुध अपना गोचर करते हुए विभिन्न राशियों पर अलग-अलग प्रभाव डालने के साथ-साथ, देश-दुनिया में भी कई बड़े बदलाव लेकर आने का कारण बनते हैं। 

ऐसे में चलिए अब बिना देर किए जानते हैं कि आखिर बुध के मित्र ग्रह की राशि सिंह में गोचर का किन राशियों पर कैसा प्रभाव रहने वाला है। साथ ही इस गोचर से देशभर में भी क्या कुछ परिवर्तन आने की संभावना बनेगी। 

पढ़ें: कमज़ोर या दुर्बल बुध को ऐसे बनाए अपनी राशि में मजबूत 

ऐसा रहेगा देशभर में बुध का प्रभाव 

  • देश में आएंगे ये बदलाव  
  • एस्ट्रोसेज के विशेषज्ञों के अनुसार, बुध के सूर्य की राशि सिंह में गोचर करने से देश और दुनिया में अनेक बदलाव आने की संभावना बनेगी। 
  • बुध के प्रभाव से भारत के मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। 
  • साथ ही बैंकिंग सेक्टर में भी सुधार आएगा, जिससे भारत का बैंकिंग सेक्टर मजबूत बनेगा। 
  • टैक्स में भी बदलाव देखे जाएंगे। इससे देश में धन भंडार में वृद्धि होगी। 

जीवन में किसी भी समस्या का समाधान पाने के लिए प्रश्न पूछें

  • शेयर बाजार में आएंगे ये बदलाव
  • 1 अगस्त को बुध का गोचर  सिंह राशि में होने से देशभर में दाल, ऊन, तेल, अलसी, चना, तिल, घी आदि के दामों में अचानक तेजी देखने को मिल सकती है। 
  • वहीं शेयर बाज़ार की बात करें तो सोना, तांबा, कांस, बिजली, सल्फर, गेहूं आदि के शेयरों में भी सामान्य से अधिक तेजी आने वाली है। 

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

इन राशियों पर रहेगी बुध की कृपा 

  • मिथुन

बुध आपकी ही राशि के स्वामी होते हैं और वे अब सिंह में गोचर करते हुए, आपके तृतीय भाव में विराजमान होंगे। जिसके परिणामस्वरूप आपकी ऊर्जा व उत्साह में वृद्धि होगी। साथ ही आप अपने दोस्तों व परिजनों के साथ किसी यात्रा पर जाते हुए आनंद लेते दिखाई देंगे। इस दौरान आपका कार्यक्षेत्र पर योगदान भी अच्छा रहेगा, जिससे आपको लाभ मिलने की संभावना बनेगी। छात्रों के लिए भी अवधि उत्तम रहने वाली है। 

  • सिंह

चूँकि बुध आपकी ही राशि में गोचर करेंगे, इसलिए बुध का सकारात्मक प्रभाव सीधे तौर पर आपके व्यक्तित्व और स्वभाव में अनुकूलता लाएगा। करियर में जहां आपको मेहनत का अच्छा फल मिलेगा। वहीं आप कार्यस्थल पर आने वाली हर चुनौतियों का साहसपूर्वक तरीके से सामना करने में भी सफल रहने वाले हैं। आर्थिक रूप से भी अवधि सामान्य से बेहतर रहेगी। साथ ही इस राशि के छात्र अपनी परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन देने में सक्षम रहने वाले हैं। 

  • वृश्चिक

बुध आपकी राशि के दशम भाव में गोचर करेंगे। जिससे आपको सबसे अधिक करियर में सफलता मिलने की संभावना बनेगी। खासतौर से नौकरीपेशा जातकों को अपनी कड़ी मेहनत का फल मिलेगा। वो जातक जो नई नौकरी की तलाश में हैं, उन्हें भी ये अवधि कोई अच्छा अवसर देने के योग बनाएगी। आर्थिक रूप से देखें तो कुछ जातक अपनी किसी पैतृक संपत्ति से अच्छा मुनाफ़ा कमाएंगे। वहीं छात्रों को अपने गुरु या शिक्षक की मदद से विषयों को समझने में सरलता होगी। 

  • धनु

बुध देव आपकी राशि के भाग्य यानी नवम भाव में गोचर करते हुए, आप पर अपनी विशेष कृपा डालेंगे। जिसके फलस्वरूप नौकरीपेशा जातकों को जहां अपने वरिष्ठ अधिकारियों की मदद से आमदनी में वृद्धि होने का समाचार मिलेगा। वहीं व्यापारी जातक भी अपने संपर्कों के माध्यम से कोई बड़ी डील करने में सफल रहने वाले हैं। धनु राशि के वो छात्र जो किसी परीक्षा के परिणाम का इंतज़ार कर रहे थे, उन्हें कोई खुशखबरी मिलने के भी योग बन रहे हैं।

आपकी राशि पर कैसा रहेगा बुध का प्रभाव? विस्तृत राशिफल जानने के लिए क्लिक करें: बुध का सिंह राशि में गोचर (1 अगस्त 2022) 

इन राशियों को रहना होगा सावधान

  • कर्क

बुध आपकी ही राशि से निकलकर सिंह में गोचर करेंगे। जिससे उनका प्रवेश आपकी राशि के द्वितीय भाव में होगा। इसके चलते आपके ख़र्चों में उम्मीद से अधिक वृद्धि देखने को मिलेगी। आशंका है कि परिवार की बेकार की मांगों को पूरा करने में आपको अपना धन खर्च करना पड़ेगा। वहीं वो जातक जो पारिवारिक व्यवसाय से जुड़े हुए, उन्हें अधिक मेहनत करने की आवश्यकता होगी।  वहीं स्वास्थ्य के लिहाज़ से आप इस समय खुद को तनाव से ग्रस्त पाएंगे।

  • कन्या

बुध आपके राशि स्वामी होते हैं,  इसलिए बुध का हर गोचर आपके लिए विशेष महत्वपूर्ण रहता है। अब सिंह राशि में अपना गोचर करते हुए बुध देव आपके द्वादश भाव में विराजमान होंगे। जिससे सबसे अधिक आपके खर्चों में अचानक वृद्धि देखने को मिलेगी। इसके अलावा वो छात्र जो विदेश जाकर पढ़ाई करने के इच्छुक थे, उन्हें भी अपने प्रयासों में सफलता न मिलने से उनका मन उदास हो सकता है। वहीं शादीशुदा जातकों के दांपत्य जीवन में इस समय कुछ नोक-झोंक देखने को मिलेगी। 

  • मकर

बुध आपकी राशि के अष्टम भाव में प्रवेश करने वाले हैं। ऐसे में ये गोचर जहाँ पेशेवर रूप से आपको सामान्य से अधिक चुनौतियां देने के योग बनाएगा। वहीं ख़ुद के व्यवसाय से जुड़े जातकों को भी इस समय बिज़नेस डीलिंग से जुड़ी कुछ समस्या परेशान कर सकती है। इसके अलावा जो छात्र शोध या रिसर्च से जुड़े हैं या उच्च अध्ययन के इच्छुक हैं, उन्हें अपनी इच्छानुसार दाखिला मिलने में काफी परेशानी आएगी। 

  • मीन 

बुध आपकी राशि के छठे भाव में गोचर करेंगे। जिसके परिणामस्वरूप आपको शुरुआत से ही सावधान रहने की सलाह दी जाती है क्योंकि ये गोचर जहाँ करियर में आपको कड़ी प्रतिस्पर्धा देने के योग बनाएगा। वहीं ऑफ़िस की राजनीति भी आपके मानसिक तनाव में वृद्धि का कारण बन सकती है। आर्थिक पक्ष को देखें तो आप पर ऋण का बोझ बढ़ सकता है इसलिए किसी भी प्रकार के बड़े या जोखिम भरे निवेश को करने से बचें। 

इन सरल उपायों से अपनी कुंडली में बुध को बनाएं मजबूत 

  • बुधवार के दिन हरे रंग के वस्त्र धारण करें। 
  • अपनी कुंडली में बुध को मजबूत बनाने के लिए हर बुधवार कम से कम 108 बार बुध के बीज मंत्र “ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः” का जप करें। 
  • यदि आपको बुध की विशेष कृपा प्राप्त करनी है तो आपको अपनी बहनों से अपने संबंध बेहतर करने की ज़रूरत होगी। साथ ही उन्हें समय-समय पर हरे रंग के वस्त्र या अन्य वस्तुएं भेट करते रहें। 
  • इसके अतिरिक्त अपनी कुंडली में बुध की स्थिति को अनुकूल बनाने के लिए, आपके लिए अच्छी क्वालिटी का पन्ना  रत्न भी पहनना सर्वोत्तम सिद्ध होगा।  
  • आप विधि अनुसार चार मुखी रुद्राक्ष भी धारण कर सकते हैं।
  • नियमित रूप से भगवान विष्णु की पूजा करें।
  • हर बुधवार श्री विष्णुसहस्रनाम स्तोत्र का जाप करें। 
  • यदि आप पर बुध की महादशा चल रही हो तो आपको अभिमंत्रित व कारगर बुध यंत्र को बुध की होरा या बुध के नक्षत्र में धारण करना चाहिए।
  • ऑनलाइन बुध ग्रह शांति पूजा के माध्यम से आप बुध की कृपा के साथ-साथ जीवन में व्यापार, बुद्धि एवं संचार में वृद्धि हासिल करेंगे। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

आपको हमारा ये लेख कैसा लगा..? हमे कमेंट कर ज़रूर बताएं। एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपको बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

2 comments

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.