जानें मेष राशि में बुध का ये गोचर होगा शुभ या अशुभ?
शनिवार, 25 अप्रैल 2020 को प्रातः 2:26 बजे (24 अप्रैल 2020 की रात्रि) बुध ग्रह मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश कर जायेगा। काल पुरुष की कुंडली में मेष राशि को प्रथम भाव यानि कि लग्न भाव की राशि का दर्जा दिया गया है। इसके अलावा मेष राशि को अग्नि तत्व की राशि भी कहा जाता है, इसलिए बुध का मेष राशि में ये गोचर सभी जातकों को बेहद ही शीघ्रता से अपने परिणाम देगा।
इम्युनिटी कैलकुलेटर: चेक करें अपनी इम्यूनिटी
ज्योतिष शास्त्र में बुध को तकनीक, कम्युनिकेशन, वाणी इत्यादि का कारक माना गया है। बुध के मेष राशि में प्रवेश करने से सभी राशियों के जातकों के जीवन पर इसके अलग-अलग प्रभाव देखने को मिलेंगे। सभी नवग्रहों में बुध को युवराज का दर्जा प्राप्त है। अगर किसी जातक की कुंडली में बुध शुभ है तो वो व्यक्ति बुद्धिमान होने के साथ-साथ एक बेहतरीन वक्ता भी होता है लेकिन इसके विपरीत अगर कुंडली में बुध शुभ नहीं है तो इससे इंसान बुद्धिहीन भी हो जाता है।
जीवन में किसी भी समस्या का समाधान पाने के लिए प्रश्न पूछें
इंसान के कॅरियर से लेकर व्यापार और उसके पारिवारिक जीवन पर बुध के गोचर का काफी प्रभाव माना गया है। क्योंकि बुध ग्रह को बुद्धि प्रदान करने वाला ग्रह माना गया है इसलिए कहा जाता है कि आपकी बुद्धि, आप की सोचने समझने की शक्ति इत्यादि पर बुध के गोचर का असर सबसे ज्यादा पड़ता है। आइये अब जानते हैं कि बुध के इस राशि परिवर्तन का सभी 12 राशियों पर कैसा प्रभाव पड़ने वाला है।
यह भविष्यफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें: चंद्र राशि कैलकुलेटर
मेष राशि
आपका तीसरे और छठे भाव का स्वामी बुध आपके प्रथम भाव अर्थात आप की राशि में गोचर करेगा। तीसरे भाव का स्वामी लग्न में जाने से आपको अपने बाहुबल पर काफी भरोसा होगा और आप काफी अधिक प्रयास करेंगे। अपने आप……..आगे पढ़ें
वृषभ राशि
आपकी राशि के दूसरे और पांचवें भाव का स्वामी बुध बारहवें भाव में प्रवेश करेगा। यह गोचर आपके लिए मिले जुले परिणाम लेकर आएगा। इस गोचर के प्रभाव से जहां एक ओर आपके खर्चों में बढ़ोतरी होगी और आपका संचित धन……..आगे पढ़ें
मिथुन राशि
आपके लिए बुध का गोचर बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि बुध आपकी ही राशि का स्वामी है और अपने इस गोचर काल में वह आपके ग्यारहवें भाव में प्रवेश करेगा। ग्यारहवाँ भाव हमारी आमदनी और आय का भाव है। इस गोचर से……..आगे पढ़ें
कर्क राशि
आपकी राशि के बारहवें और तीसरे भाव का स्वामी बुध आपके दसवें भाव में गोचर करेगा। दसवाँ भाव कर्म स्थान अर्थात प्रोफेशन का स्थान भी होता है। बुध के इस गोचर से आपके प्रोफेशन में उतार और चढ़ाव दोनों की स्थिति आएगी। जहां……..आगे पढ़ें
सिंह राशि
बुध का गोचर आपकी राशि से नौवें भाव में होगा। नवाँ भाव आपके भाग्य का स्थान होता है और सुदूर यात्राओं के बारे में भी जानकारी देता है। आपके दूसरे और ग्यारहवें भाव का स्वामी बुध के नवम भाव में प्रवेश करने के कारण आपको……..आगे पढ़ें
वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
कन्या राशि
आपकी राशि का स्वामी बुध ही है, इसलिए आपके लिए बुध का कोई भी गोचर बहुत ही मायने रखता है। यह आपके दसवें भाव यानी कर्म भाव का स्वामी भी है और गोचर काल में आप के आठवें भाव में प्रवेश करेगा। आठवें भाव को आमतौर पर अच्छा……..आगे पढ़ें
तुला राशि
आपकी राशि के स्वामी शुक्र का परम मित्र है बुध ग्रह और यह आपकी कुंडली में नवें और बारहवें भाव का स्वामी है। मेष राशि में गोचर के कारण यह आप के सातवें भाव में प्रवेश करेगा और आपके लिए विभिन्न प्रकार के परिणाम लेकर आएगा। यह गोचर……..आगे पढ़ें
वृश्चिक राशि
आपकी राशि से छठे भाव में बुध का यह गोचर होगा। आपके लिए बुध आठवें और ग्यारहवें भाव का स्वामी है, इसलिए छठे भाव में बुध का गोचर अधिक अनुकूल नहीं होगा और इस गोचर काल में आपको स्वास्थ्य संबंधित अनेक परेशानियां हो सकती हैं……..आगे पढ़ें
धनु राशि
धनु राशि के लोगों के लिए बुध सातवें और दसवें भाव का स्वामी होता है, इसलिए यह आपके प्रोफेशन और आपके जीवन साथी तथा व्यापार के भावों का स्वामी भी है। बुध का यह गोचर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण रहेगा। आपकी राशि से पांचवें भाव में बुध का गोचर……..आगे पढ़ें
मकर राशि
आपके भाग्य भाव का स्वामी बुध, जो कि आपके छठे भाव का स्वामी भी है। अपने इस गोचर काल में आपके सुख भाव अर्थात चतुर्थ भाव में प्रवेश करेगा। बुध के इस गोचर के प्रभाव से आपको अनेक प्रकार की सुख सुविधाओं की प्राप्ति होगी और आप……..आगे पढ़ें
कुंभ राशि
बुध का गोचर आपकी राशि से तीसरे भाव में होगा जो कि काल पुरुष की कुंडली में बुध की राशि का ही भाव है, इसलिए बुध यहाँ मजबूत होगा और आपको कम्युनिकेशन स्किल से अच्छे लाभ देगा। यह आपकी कुंडली में पांचवें और आठवें भाव का स्वामी……..आगे पढ़ें
मीन राशि
आपकी राशि के लिए बुध आपके चौथे और सातवें भाव का स्वामी है तथा गोचर काल में आपके दूसरे भाव में प्रवेश करेगा। इस गोचर के प्रभाव से आपकी वाणी में आकर्षण बढ़ेगा लेकिन आप तीव्र प्रतिक्रिया देने वाले बनेंगे। यानि कि कोई भी कुछ कहेगा……..आगे पढ़ें
कॉग्निएस्ट्रो आपके भविष्य की सर्वश्रेष्ठ मार्गदर्शक
आज के समय में, हर कोई अपने सफल करियर की इच्छा रखता है और प्रसिद्धि के मार्ग पर आगे बढ़ना चाहता है, लेकिन कई बार “सफलता” और “संतुष्टि” को समान रूप से संतुलित करना कठिन हो जाता है। ऐसी परिस्थिति में पेशेवर लोगों के लिये कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट मददगार के रुप में सामने आती है। कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट आपको अपने व्यक्तित्व के प्रकार के बारे में बताती है और इसके आधार पर आपको सर्वश्रेष्ठ करियर विकल्पों का विश्लेषण करती है।
इसी तरह, 10 वीं कक्षा के छात्रों के लिए कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट उच्च अध्ययन के लिए अधिक उपयुक्त स्ट्रीम के बारे में एक त्वरित जानकारी देती है।
जबकि 12 वीं कक्षा के छात्रों के लिए कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट पर्याप्त पाठ्यक्रमों, सर्वश्रेष्ठ कॉलेजों और करियर विकल्पों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराती है।