बुध देव करने जा रहे हैं स्वराशि में गोचर, राशिनुसार जानें कैसा होगा इसका प्रभाव !

ज्योतिष विज्ञान अनुसार शास्त्र में बुध ग्रह को बुद्धि, वाणी, व्यापार और चेतना का कारक माना गया है। जिसके कारण जिस भी जातक की कुंडली में बुध की स्थिति अच्छी होती है तो उसके शुभ प्रभावों से जातक बुद्धिमान, तार्किक रूप से सशक्त और बोल-चाल के मामले में बेहद निपुण बनता हैं। बुध ग्रह को मिथुन व कन्या राशियों का अश्लेषा, ज्येष्ठा व रेवती नक्षत्र का स्वामित्व प्राप्त होता है।

दैनिक पंचांग से जुड़ी हर खबर पाने के लिए- यहाँ क्लिक करें 

कुंडली में बुध का प्रभाव 

सूचना, संचार और अनुसंधान का कारक भी बुध को ही प्राप्त होता है। जिसके सकारात्मक प्रभाव से ही जातक को सामाजिक स्तर पर पद-सम्मान मिलता है। ज्योतिष में बुध ग्रह को सभी अन्य ग्रहों में से तटस्थ ग्रह भी कहा जाता है। इसलिए जिस भी जन्म कुंडली में वो शुभ ग्रह के साथ बैठा है तो जातक को शुभ फल मिलते है, जबकि बुध किसी क्रूर ग्रह के साथ युति बनता है तो जातक को वो नकारात्मक फल प्रदान करता है। इसलिए जिन भी लोगों की तार्किक क्षमता कमज़ोर, गणितीय विषयों में गलत समझ और त्वचा संबंधी रोग हो तो इसका सीधा संबंध बुध की खराब स्थिति या उसके नकारात्मक प्रभावों से होता है। ऐसे लोगों को विशेष तौर से बुध ग्रह के बुरे प्रभावों से बचने के लिए उसकी शांति के लिए कुछ महा उपाय करने की सलाह दी जाती है। 

पढ़ें: कमज़ोर या पनिर्बल बुध को ऐसे बनाए अपनी राशि में मजबूत 

बुध का कन्या राशि में होगा गोचर 

ऐसे में अब यही बुद्धि और तर्क शक्ति का कारक ग्रह बुध एक बार पुनः बुधवार, यानी 11 सितंबर 2019 को अपना राशि परिवर्तन कर रहा है। जिस दौरान वो सूर्य की राशि सिंह से निकल कर अपनी स्वराशि कन्या में सुबह 04:47 बजे गोचर कर जाएगा। जिससे करीब-करीब हर राशि प्रभावित होंगी। ऐसे में आइये राशिनुसार जानते हैं कि इस गोचर का प्रभाव विभिन्न राशियों पर कैसा पड़ने वाला है:-

चलिए अब जानते हैं कैसा रहेगा 12 राशियों पर बुध के कन्या राशि में हो रहे गोचर का विशेष प्रभाव और उससे जुड़े महाउपाय:

मेष राशि 

बुध का गोचर आपकी राशि से षष्ठम भाव भाव में होगा, जिसके चलते आपके आर्थिक पक्ष को विशेष लाभ मिलेगा। आपको इस दौरान धन लाभ होने के पूरे आसार हैं। इस दौरान आप अपने स्वास्थ्य के प्रति भी संजीदा रहेंगे और सेहत को दुरुस्त करने के प्रयास करते नजर आएँगे। अपने खान-पान में सुधार करने के लिए प्रयास करते दिखाई देंगे। कार्यक्षेत्र में आपकी स्थिति में इस दौरान परिवर्तन आ सकता है आप अपने तर्कों से इस समय अपने विरोधियों पर हावी हो सकते हैं। अगर आपका झुकाव लेखन या वाद्य यंत्रों को सीखने की तरफ है तो इस दौरान आपको अच्छे फल मिलेंगे। 

उपायः किन्नरों का आशीर्वाद लें और उन्हें हरे रंग की वस्तु दान में दें।

वृषभ राशि 

बुध देव का गोचर आपकी राशि से पंचम भाव में होगा। इसलिए ये गोचर आपके लिए बहुत अनुकूल नहीं कहा जा सकता। क्योंकि इससे आपको जीवन में कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। आपके परिवार के लोग इस दौरान आपके मनोभावों को समझने में असमर्थ होंगे जिसकी वजह से आपको परेशानी हो सकती है। वहीं नौकरी पेशा से जुड़े लोग भी इस दौरान कार्यक्षेत्र में काम के बाेझ तले दबे रहेंगे। हालांकि अपनी कड़ी मेहनत का अच्छा फल आपको आने वाले समय में भी मिल सकता है। विवाहित लोगों को इस अवधि में घरवालों से बात करते समय अपनी भाषा को सभ्य रखने की जरुरत है। आर्थिक पक्ष भी इस समय कुछ कमजोर रहेगा। 

उपायः श्री दुर्गा सप्तशती का पाठ करें और मां दुर्गा की आराधना करें। 

मिथुन राशि 

11 सितंबर को होने वाला बुध का यह गोचर आपके आर्थिक पक्ष के लिए अच्छा रहेगा। चूँकि इस दौरान बुध आपकी राशि से चतुर्थ भाव में होंगे, जिससे आप धन की बचत कर पाने में सक्षम होंगे और अपने धन का सही तरीके से इस्तेमाल भी कर पाएंगे। इस राशि के नौकरी पेशा लोगों की भी आय में इस समय वृद्धि हो सकती है। साथ ही आपके परिवार की स्थिति अच्छी रहेगी जिससे आपके मन को शांति मिलेगी और इस वजह से आप सामाजिक स्तर पर भी बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे। इस समय आपकी माता की सेहत में भी सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे। कारोबारियों को अपनी योजनाओं पर पुनः विचार करने की ज़रूरत होगी। 

उपायः भगवान विष्णु की पूजा करें और हर गुरूवार केले के वृक्ष को जल चढ़ाएं। 

पढ़ें: नवग्रहों की शांति के लिए किये जाने वाले विशेष ज्योतिषीय उपाय

कर्क राशि 

बुध ग्रह का संचरण आपकी राशि से तृतीय भाव में होने वाला है, जिससे आप में साहस की कुछ कमी रहेगी। जिन कामों को आप आसानी से कर लेते हैं उन्हें करने में भी इस दौरान आपको घरबराहट हो सकती है। इसके साथ ही कोई अनजाना डर भी आपको सताएगा। परिवार की स्थिति वैसे तो ठीक रहेगी लेकिन अपने भाई-बहनों के साथ किसी भी बात को लेकर इस दौरान आपको झगड़ना नहीं चाहिए बल्कि स्थिति को सुधारने के लिए प्रयास करने चाहिए। इस समय आपको पैसों के लेन-देन में भी सावधानी बरतनी चाहिए क्योंकि आपके आर्थिक पक्ष के लिए यह गोचर अनुकूल नहीं कहा जा सकता। 

उपायः गौ माता को हरा चारा खिलाएँ।

सिंह राशि 

आपकी राशि से द्वितीय भाव में बुध ग्रह का गोचर होने से आपको शुभ फलों की प्राप्ति होगी। इस दौरान आपके जीवन में ख़ुशियों की दस्तक होगी, जिसके चलते आप अपने परिवार के लोगों के साथ आप बेहतरीन समय गुजारेंगे। घर के सदस्यों को खुश देखकर आपके चेहरे पर मुस्कान बनी रहेगी। हालांकि धन से जुड़े लेन-देन में सावधानी बरतने की जरुरत होगी। हालांकि आर्थिक पक्ष के लिहाज से देखा जाए तो यह समय आपके अनुकूल है, जिसके परिणामस्वरूप कुछ जातकों को इस समय अच्छा धन लाभ भी हो सकता है। 

उपायः छोटी कन्याओं की पूजा करें और उनका आशीर्वाद प्राप्त करें। 

कन्या राशि 

बुध का गोचर आपकी ही राशि यानी आपके लग्न भाव में हो रहा है इसलिए बाकी राशियों की तुलना में इस गोचर का प्रभाव आप पर ज्यादा पड़ सकता है। इस दौरान आपको कुछ संघर्षों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि आपकी आमदनी अच्छी होगी और व्यापार में भी वृद्धि होने के योग बनेंगे। आपकी वाणी इस समय थोड़ी कर्कश हो सकती है, आप भले ही किसी का दिल न दुखाना चाहें लेकिन किसी को आपकी बात बुरी लग सकती है। सामाजिक जीवन में भी आपको संभलकर चलने की जरुरत है, आपके विरोधी आपकी बातों को तोड़-मरोड़कर आपको गलत साबित करने की कोशिश कर सकते हैं। 

उपायः ‘’ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः’’ मंत्र का जाप करें।

तुला राशि 

तुला राशि वालों के लिए बुध देव का ये गोचर आपके द्वादश भाव में होगा, जिसके चलते आपके विरोधी इस समय सक्रिय अवस्था में दिखाई देंगे, इसलिए आपको उनसे विशेष ध्यान रखने की ज़रूरत होगी। अन्यथा आप किसी बड़ी मुश्किल में फँस सकते हैं। आर्थिक पक्ष भी इस समय बहुत अच्छा नहीं रहेगा न चाहते हुए भी आपको धन खर्च करना पड़ेगा और इस दौरान धन के लेन-देन में सावधानी भी बरतनी पड़ेगी। शादीशुदा और प्रेम में पड़े इस राशि के जातकों को इस समय अपने प्रियतम के प्रति विनम्र रहने की जरुरत है। आपका गलत व्यवहार आपके रिश्तों में विवाद पैदा कर सकता है। 

उपायः बहन/चाची/बुआ/मौसी या घर-परिवार की किसी महिला को कोई तोहफ़ा भेंट करें।

वृश्चिक राशि 

बुध देव का ये गोचर आपकी राशि के एकादश भाव में हो रहा है, जिसके कारण ये समय आपके लिए शुभफलदायी रहने वाला है। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा और धन लाभ के अच्छे योग बनेंगे। नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को अपनी मेहनत के अनुसार अच्छे फलों की प्राप्ति होगी। इससे आपके मन में संतुष्टि का भाव साफ़ झलकेगा। वहीं पारिवारिक जीवन में भी हंसी-खुशी का माहौल बना रहेगा। आपकी सेहत भी इस समय अच्छी रहेगी। इस समय को पूरी तरह से जीने के लिए आप अपने परिवार वालों के साथ कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं। 

उपायः बुधवार को गरीब या किसी ज़रूरतमंद को साबुत मूंग का दान करें।

धनु राशि 

बुध का गोचर आपके कर्म भाव यानि आपकी राशि से दशम भाव में हो रहा है, जिस कारण कार्यक्षेत्र से जुड़े लोगो को शुभ समाचार मिल सकते हैं। अगर आप लंबे समय से प्रमोशन या नौकरी बदलने का सोच रहे थे तो इस दौरान आपको इस संदर्भ में फायदा मिल सकता है। क्योंकि योग बन रहे हैं कि इस गोचर से आपका प्रोमोशन हो सकता है और आपकी आमदनी में इज़ाफा भी हो सकता है। कारोबारी भी इस दौरान अपने कारोबार में विस्तार करने की योजना बना सकते हैं। आपके तेज में इस दौरान वृद्धि होगी और आपके विरोधी आपके सामने आने में इस समय घबराएंगे। 

उपायः बुधवार को हरी इलायची और हरे वस्त्रों का दान करें।

मकर राशि 

बुध ग्रह का गोचर आपकी राशि से नवम भाव में होने से आपके जीवन में कुछ परेशानियाँ खड़ी हो सकती हैं। ये समस्याएं आपकी मानसिक शांति को भी भंग कर सकती हैं, जिससे आपको मानसिक तनाव होगा। हालांकि आप इस दौरान अपने आर्थिक पक्ष को मजबूत करने के प्रयास करते नजर आएँगे, लेकिन बावजूद इसके आप बहुत ज्यादा धन संचित करने में कामयाब नहीं हो पाएंगे। इसलिए धन से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सोच विचार अवश्य करें। इस समय अपने भाई-बहनों से संबंध मजबूत करने की कोशिश करें। यात्रा करना कष्टदायक रहेगा। 

उपायः बुधवार को घर या दफ्तर में विधि पूर्वक तरिके से बुध यंत्र स्थापित करें।

कुंभ राशि 

बुध देव आपकी राशि से अष्टम भाव में संचरण करेंगे, जिससे आपके आर्थिक पक्ष में मज़बूती आने के योग बनेंगे और इससे आपको अतीत में की गई योजनाओं का इस समय अच्छा लाभ मिल सकेगा। किसी भी प्रतियोगी परीक्षाओं में परिणाम का इंतज़ार कर रहे छात्रों को मनमाफिक परिणाम मिलने की उम्मीद है। नौकरी पेशा से जुड़े लोगों के चेहरे पर इस दौरान खुशी देखी जा सकती है। कार्यक्षेत्र में आपके काम को सराहना मिल सकती है। वहीं पारिवारिक जीवन में भी संगतता बनी रहेगी और आप अपने परिवार वालों की ज़रूरतों का ख्याल रखेंगे। 

उपायः अपने दाहिने हाथ अथवा गले में विधारा की जड़ धारण करें।

मीन राशि 

बुध देव आपकी राशि से सप्तम भाव में गोचर करेंगे, जिसके चलते बुध की ये स्थिति आपके लिए प्रतिकूल परिणाम लेकर आएगी। इस दौरान आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है और आप मानसिक रुप से भी खुद को कमजोर पा सकते हैं। आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए और सेहत को दुरुस्त करने के लिए शारीरिक गतिशीलता बढ़ानी चाहिए। आर्थिक पक्ष को मजबूत करना चाहते हैं तो अपने जीवनसाथी या घर के किसी वरिष्ठ से सलाह मशवरा करें। इस राशि के जो जातक कारोबार करते हैं उनके लिए यह गोचर शुभफलदायी सिद्ध होगा। कारोबार में मुनाफ़ा होने की पूरी उम्मीद है। 

उपायः गाय को साबुत मूंग की दाल खिलाएँ।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.