वैदिक ज्योतिष के अनुसार सभी नव ग्रहों में बुध ग्रह को राजकुमार का दर्जा मिला है| बुध ग्रह को सौम्य और शुभ ग्रह माना जाता है| सभी ग्रहों में बुध ग्रह सबसे छोटा ग्रह है, और सूर्य के सबसे नज़दीक है| बुध ग्रह को रिश्तों-नातों, त्वचा, वाणी और बुद्धि का प्रतीक माना जाता है| बुध ग्रह जातक को लोगों से सम्पर्क करने, समाज में योग्यता बढ़ाने, संवाद शैली को सुधारने, यात्रा, लेखन, गणित और ज्योतिष आदि में निपुण बनाता है|
यदि जातक की कुंडली में बुध ग्रह का प्रभाव शुभ होता है, तो उसको समाज में मान-सम्मान, पद-प्रतिष्ठा मिलती है| परिवार में रिश्ते मधुर बने रहते है | माता-पिता और भाई-बहन के साथ रिश्तों में अच्छे संबंध बने रहते है | यदि जातक की जन्म कुंडली में बुध ग्रह लग्न भाव में होता है, तो व्यक्ति की काया सुंदर होती है, और वह अपनी वास्तविक उम्र से देखने में कम लगता है|
सौंदर्य, बुद्धि, रिश्तों, मान-सम्मान और पद-प्रतिष्ठा का प्रतीक बुध ग्रह गुरुवार के दिन, 1 अप्रैल, 2021 को सुबह 12 बजकर 52 मिनट पर अपने मित्र ग्रह शनि की कुंभ राशि से निकलकर बृहस्पति के आधिपत्य वाली राशि मीन में गोचर करेगा | जिसके बाद 16 अप्रैल को रात 9 बज-कर 5 मिनट पर मीन राशि से निकलकर, मेष राशि में प्रवेश करेगा|
एस्ट्रोसेज वार्ता पर मिलेगा हर समस्या का समाधान- विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात
ऐसे में स्वाभाविक है,बुध का मीन राशि में गोचर सभी बारह राशियों पर शुभ-अशुभ दोनों तरह का प्रभाव डालेगा| तो आइए जानते है बुध का यह गोचर आपके जीवन पर कैसा असर डाल रहा है, और क्या करें उपाय |
यह राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है – जानें अपनी चंद्र राशि
बुध गोचर: मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए बुध, आपके तीसरे और छठे भाव के स्वामी होते हैं। अब अपने इस गोचर के दौरान बुध, आपकी राशि से द्वादश भाव में प्रवेश करेंगे। काल पुरुष की कुंडली में ….विस्तार से पढ़ें
बुध गोचर: वृषभ राशि
वाणी, बुद्धि और तार्किक क्षमता के कारक बुध ग्रह, आपकी राशि के दूसरे और पंचम भाव के स्वामी होते हैं। इस समय अब आपकी राशि से बुध देव एकादश भाव में गोचर करेंगे। कुंडली में ….विस्तार से पढ़ें
बुध गोचर: मिथुन राशि
मिथुन राशि के लिए बुध, आपकी ही राशि के स्वामी होते हैं। ऐसे में इस गोचर के दौरान मिथुन राशि के जातकों के जीवन में, कई बदलाव आने वाले है। ये गोचर आपकी….विस्तार से पढ़ें
जीवन की हर परेशानी का जानें उपाय, खरीदें :बृहत् कुंडली
बुध गोचर: कर्क राशि
ज्योतिषशास्त्र में बुध ग्रह को संचार और लेखन का कारक माना जाता है। मीन राशि में अपने गोचर के दौरान, बुध ग्रह आपकी राशि से नवम भाव में विराजमान होंगे। काल पुरुष की कुंडली में यह….विस्तार से पढ़ें
बुध गोचर: सिंह राशि
सूर्य के स्वामित्व वाली सिंह राशि के जातकों के लिए, बुध देव आपकी राशि से आठवें भाव में प्रवेश करेंगे। यहां बुध का नीच राशि में होना, आपके लिए….विस्तार से पढ़ें
बुध गोचर: कन्या राशि
आपकी राशि के स्वामी बुध महाराज, आपके सातवें भाव में गोचर करेंगे। जो वैवाहिक जीवन, जीवन साथी और साझेदार का भाव होता है। इसके साथ ही ये आपके ….विस्तार से पढ़ें
विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें जानें, जीवन की हर समस्या का समाधान
बुध गोचर: तुला राशि
बुध का गोचर आपकी राशि से छठे भाव में होगा। इस भाव में बुध का गोचर आपके लिए ज्यादा अनुकूल नहीं रहेगा। क्योंकि यह आपकी कुंडली के….विस्तार से पढ़ें
बुध गोचर: वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों को इस दौरान, किसी भी प्रकार के सट्टे या गैरकानूनी गतिविधियों से बचकर रहने की आवश्यकता होगी। क्योंकि इस समय बुध देव अपना….विस्तार से पढ़ें
बुध गोचर: धनु राशि
धनु राशि के लोगों के लिए, बुध का ये गोचर चौथे भाव में होगा। इस भाव को सुख भाव भी कहा जाता है। आपके लिए बुध सातवें और दसवें भाव का स्वामी है और गोचर काल में, आपके….विस्तार से पढ़ें
क्या आप की कुंडली में बन रहा है राजयोग?
बुध गोचर: मकर राशि
आपके लिए बुध का गोचर काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि आपकी कुंडली में बुध छठे स्थान और नवें स्थान का स्वामी है। अब अपने इस गोचर काल में, वो आपके तीसरे भाव में विराजमान होगा। जिससे आपको….विस्तार से पढ़ें
बुध गोचर: कुम्भ राशि
कुंभ राशि के लोगों के दूसरे भाव में, बुध का ये गोचर होने वाला है। बुध आपके लिए पंचम भाव और अष्टम भाव का स्वामी है, और अब उनके इस गोचर के प्रभाव से आपको….विस्तार से पढ़ें
बुध गोचर: मीन राशि
बुध ग्रह का गोचर मीन राशि में हो रहा है, इसलिए मीन राशि के लोगों के लिए बुध का गोचर उनके प्रथम भाव में होगा। और इसे तनु भाव भी कहा जाता है। यहां बुध “दिग्बली अवस्था” में होंगे, जो किसी भी ग्रह के लिए….विस्तार से पढ़ें
ज्योतिषीय परामर्श के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
आशा है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!