बुध का धनु राशि में गोचर (03 दिसंबर 2022): क्या आपकी राशि के लिए होगा भाग्यशाली?

सौरमंडल में बुध भले ही सबसे छोटा ग्रह है, लेकिन कुंडली पर इसका प्रभाव उतना ही अधिक है। बुध सूर्य के सबसे करीब स्थित है इसलिए इसे नवग्रहों का राजकुमार कहा जाता है। ऐसे में, बुध का गोचर ज्योतिष में अहम माना गया है जो कन्या राशि में उच्च के और मीन राशि में नीच के होते हैं, साथ ही उत्तर दिशा के स्वामी हैं। बुध ग्रह वाणी, बुद्धि, संचार, तर्क आदि के कारक ग्रह हैं और इसके परिणामस्वरूप बुध का धनु राशि में गोचर इन क्षेत्रों के साथ-साथ जीवन के अन्य पहलुओं को भी निश्चित रूप से प्रभावित करेगा। इसके अलावा, बुध गोचर का प्रभाव देश-दुनिया पर भी दिखाई दे सकता है।    

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

बुध का धनु राशि में गोचर 03 दिसंबर 2022 को होने जा रहा है और एस्ट्रोसेज का यह विशेष ब्लॉग आपको इस गोचर की संपूर्ण जानकारी प्रदान करेगा जैसे तिथि, समय, प्रभाव और उपाय आदि। आइये आगे बढ़ते हैं और जानते हैं बुध गोचर के बारे में। 

बुध का धनु राशि में गोचर: तिथि और समय 

बुध 03 दिसंबर 2022 शनिवार की सुबह 06 बजकर 34 मिनट पर धनु राशि में प्रवेश करेंगे। इस गोचर का प्रभाव सभी राशियों पर अलग-अलग तरह से पड़ेगा। बुध को जहाँ बुद्धि, भाषण, संचार आदि का कारक माना गया है तो वहीं धनु राशि को बुद्धि, धन, प्रेरणा आदि का प्रतीक माना जाता है इसलिए यह समय टीचर्स, कंसल्टंट और फिलोस्फेर्स के लिए अच्छा रहेगा।    

बुध गोचर कैसे करेगा आपकी राशि को प्रभावित? ये गोचर होगा शुभ या अशुभ? कुंडली में बुध को मज़बूत करने के लिए किन उपायों को करना होगा फायदेमंद? इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए ब्लॉग को अंत तक जरूर पढ़ें।   

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

कुंडली में बुध का महत्व

ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को उग्र और सबसे तेज़ गति से चलने वाला ग्रह माना जाता है और सूर्य के सबसे नज़दीक होने के कारण बुध सूर्य को सबसे प्रिय है। इसके अलावा, बुध को ही कन्या और मिथुन राशि का स्वामित्व प्राप्त है और ये ज्ञान, मित्रता और कॉमर्स आदि का भी प्रतिनिधित्व करते हैं। इसके परिणामस्वरूप जिन लोगों की कुंडली में बुध शुभ स्थिति में होता है वे लोग अच्छे वक्ता बनते हैं और राजनीति में नाम कमाते हैं।    

कुंडली में बुध की अनुकूल स्थिति से करियर में अच्छे परिणामों की प्राप्ति होती है। यह आपको किसी कार्य को करने की योग्यता और क्षमता प्रदान करता है। कुंडली में बुध जिस ग्रह के साथ बैठा होता है ये उस ग्रह की ऊर्जा भी ग्रहण कर लेता है और उसी के अनुसार व्यक्ति को परिणाम प्रदान करता है। 

नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर

बुध का धनु राशि में गोचर: किन राशियों को करेगा सबसे ज्यादा प्रभावित?

प्रत्येक ग्रह के गोचर के कारण ज्यादातर सभी राशियों को उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ता है। लेकिन बुध का धनु राशि में गोचर किसी राशि के लिए नुकसानदायक साबित नहीं होगा। हालांकि, आपको और आपके परिवार को सावधान रहने की सलाह दी जाती है।   

बुध गोचर के दौरान इन राशियों को रहना होगा सावधान

मेष राशि

बुध के धनु राशि में गोचर के दौरान मेष राशिवालों को अपने पिता और छोटे भाई-बहनों का भरपूर साथ मिलेगा लेकिन आपको पिता के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा।  

उपाय- तुलसी के पौधे को जल दें और प्रतिदिन एक तुलसी के पत्ते का सेवन करें। 

वृषभ राशि

वृषभ राशिवालों के लिए बुध का गोचर सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। लेकिन आपको हाइजीन और अपने खानपान को लेकर सतर्क रहना होगा क्योंकि आपको स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती है। साथ ही, इस दौरान अनचाहे खर्चे होने की भी आशंका है। 

उपाय- ट्रांसजेंडर को हरे रंग के कपड़े और चूड़ियां भेंट करें। 

मिथुन राशि 

मिथुन राशिवालों के विवाह के योग बन रहे हैं। ऐसे में, इस राशि के कुंवारे जातक विवाह बंधन में बंध सकते हैं। जिन लोगों का व्यापार है उन्हें नई बिज़नेस पार्टनरशिप में शामिल होने का अवसर मिलेगा। हालांकि आपको स्वास्थ्य को लेकर सावधान रहना होगा इसलिए गोचरकाल के दौरान खानपान का ध्यान रखें। 

उपाय- बेडरूम में पौधा लगाएं।    

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों को जीवन के हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी फिर चाहे कानूनी मामले हो या परीक्षा। लेकिन आपको चिकनाईयुक्त भोजन और मदिरा का सेवन करने से बचना होगा, अन्यथा डायबिटीज, लीवर या पाचन से जुड़े रोग परेशान कर सकते हैं।  

उपाय- प्रतिदिन गायों को हरा चारा खिलाएं। 

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

बुध का धनु राशि में गोचर: इन राशियों के लिए रहेगा फलदायी 

सिंह राशि

इस गोचर के दौरान सिंह राशिवालों को अच्छा मुनाफा मिलने की संभावना है। जो छात्र उच्च शिक्षा की पढ़ाई कर रहे हैं या फिर बुध से जुड़े विषयों जैसे गणित, लेखन, मास कम्युनिकेशन या कोई भाषा का कोर्स कर रहे हैं उनके लिए समय शानदार रहेगा। संतान प्राप्ति के इच्छुक लोगों को शुभ समाचार मिल सकता है। 

उपाय- देवी सरस्वती की पूजा करें और शुक्रवार के दिन उन्हें 5 लाल फूल अर्पित करें।  

धनु राशि

धनु राशि के जो लोग डाटा साइंटिस्ट, नेगोटेटर्स, बैंक कर्मचारी, आयात-निर्यात के व्यापारी और मेडिकल के क्षेत्र में काम करते हैं वे लोग इस समय तरक्की हासिल करेंगे। जबकि शादीशुदा जातक सुखी और शांतिपूर्ण वैवाहिक जीवन का आनंद लेंगे। 

उपाय- भगवान गणेश की पूजा करें और उन्हें दूर्वा अर्पित करें। 

कुंभ राशि 

कुंभ राशिवालों को अपने बड़े भाई या मामाओं से सहयोग मिलेगा। साथ ही, पिछले एक साल के दौरान करियर में की गई मेहनत का फल आपको धनराशि के रूप में मिलेगा। बुध गोचर की अवधि के दौरान छात्रों को भी सफलता मिलेगी।  

उपाय- छोटे बच्चों को हरी चीज़ें भेंट करें। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *