अप्रैल-मई के 18 दिन, इन राशियों के लिए हो सकते हैं बेहद मुश्किल!

बुध मेष राशि में अस्त: ग्रहों की दशा, दिशा, गोचर, नक्षत्र परिवर्तन यह सभी पहलू हमारे जीवन में महत्व रखते हैं। ग्रह हर एक व्यक्ति के जीवन पर अलग प्रभाव डालता है। एस्ट्रोसेज इसकी महत्वत्ता को जानता है, इसलिए हम एक और विशेष ब्लॉग के साथ हाज़िर हैं।

Varta Astrologers

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें जीवन से संबंधित सारी जानकारी 

इस विशेष लेख में हम आपको बुध के मेष राशि में अस्त के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। बुद्धि, तर्क और संवाद कौशल के कारक, सौरमंडल के राजकुमार कहे जाने वाले बुध के अस्त होने से सभी 12 राशियों के जीवन पर अहम प्रभाव पड़ेगा लेकिन 4 राशियां ऐसी हैं, जिनके लिए यह खगोलीय घटना बेहद चुनौतीपूर्ण रहने के संकेत मिल रहे हैं। इसके बारे में आगे विस्तार पूर्वक बात करते हुए दूसरे महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में भी बात करेंगे।  

बुध का मेष राशि में अस्त: तिथि और समय

बुध 23 अप्रैल 2023 की रात 11 बजकर 58 मिनट पर मेष राशि में अस्त हो जाएंगे। वहीं बुध 18 दिनों के बाद यानी 10 मई 2023 को उदय हो रहे हैं। आइए अब, यह समझ लेते हैं कि ग्रह के अस्त होने का अर्थ क्या है।

बुध के अस्त होने के ज्योतिषीय मायने

राहु और केतु के अलावा जब कोई भी ग्रह सूर्य से 10 डिग्री की दूरी पर आता है, तो वह अस्त माना जाता है। आसान भाषा में कहें तो सूर्य के करीब जाने से ग्रह शक्तिहीन हो जाते हैं। बुध के अस्त होने से जातकों की ऊर्जा में कमी, सिर में दर्द और आंखों में जलन जैसी परेशानियां होने के संकेत हैं। इसके अलावा चूंकि बुध संवाद कौशल के कारक हैं इसलिए जातकों की सोचने समझने की क्षमता कमज़ोर हो सकती है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

बुध का मेष राशि में अस्त: इन 4 राशियों को रहना होगा बेहद सावधान

मेष 

बुध मेष राशि में ही अस्त होने जा रहे हैं और इसके फलस्वरूप आपको स्वास्थ्य से संबंधित दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इस अवधि में जातकों को सिर में दर्द और ब्लड प्रेशर की समस्या से जूझना पड़ सकता है। इसलिए आपको अपनी दिनचर्या में बदलाव लाने की सलाह दी जाती है क्योंकि ऐसा करने से आपको राहत मिलेगी।

कर्क

इस अवधि में कर्क राशि के जातकों को नौकरी में चुनौतीपूर्ण स्थिति झेलनी पड़ सकती है। संकेत हैं कि आपके हाथ से कई अच्छे अवसर फिसल सकते हैं और यह आपके लिए चिंता का कारण बनेगा। आपको अपने दफ्तर में सीनियर्स के साथ सतर्कता बरतते हुए बात करने की सलाह दी जाती है। अगर, आप योजनाबद्ध ढंग से आगे चलेंगे, तो आपकी मुश्किलें आसान होंगी।

कन्या

कन्या राशि के जातकों को इस समय में भाग्य का भरपूर साथ न मिलने के कारण परेशानी होगी। आपको करियर में बेहतर प्रदर्शन करने में बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है। वहीं, बिज़नेस करने वाले जातकों को आर्थिक हानि हो सकती है। इसलिए आपको सावधानी से आगे बढ़ने की सलाह दी जाती है।

धनु

धनु राशि के जातकों के लिए यह समय मुश्किल रहने की आशंका है। आपको करियर में अलग-अलग मुश्किलों से दो चार होना पड़ सकता है। इसके अलावा बुध के अस्त होने से आपकी निजी जीवन में भी उतार-चढ़ाव आने की आशंका है। संकेत है कि आपको अपने प्रियतम या जीवनसाथी का पूर्ण समर्थन प्राप्त करने में मुश्किलें आएंगी।

बुध को अपनी कुंडली में ऐसे करें मज़बूत, मिलेंगे कई लाभ

  • बुध ग्रह का सीधा संबंध भगवान विष्णु से है इसलिए कुंडली में बुध की स्थिति मज़बूत करने के लिए भगवान हरि की विधिवत पूजा करनी चाहिए।
  • बुधवार का दिन बुध ग्रह को समर्पित है। अगर संभव हो तो इस दिन हरे या लाल रंग के कपड़े पहनें।
  • बुधवार के दिन भोजन करने से पहले तुलसी के पत्ते को गंगाजल में मिलाकर ग्रहण करें।
  • बुधवार के दिन कांस्य के बर्तन, लाल या हरे रंग के कपड़े और हाथी के दांत से बनी चीजों का दान करना फलदायी रहेगा।
  • “ॐ बुं बुधाय नमः” का प्रतिदिन जाप करना लाभकारी रहेगा।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न.1 बुध ग्रह अस्त होने पर क्या करें?

उत्तर. प्रतिदिन ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः मंत्र का जाप करें।

प्रश्न. 2 बुध के लिए कौन सा रत्न पहनें?

उत्तर. बुध ग्रह के लिए पन्ना रत्न धारण करें।

प्रश्न. 3 पन्ना कौन सी अंगूठी में पहनना चाहिए?

उत्तर. इसे कनिष्ठा यानी छोटी उंगली में धारण करना चाहिए।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.