महादेव का वो मंदिर जहां शिवलिंग पर हर 12 साल में एक बार बिजली गिरती है

भगवान महादेव को संहारक कहा जाता है। मान्यता है कि जिसके ऊपर भगवान महादेव की कृपा हो जाती है उसका बाल भी बांका नहीं होता। ये महादेव ही थे जिन्होंने संसार को बचाने के लिए विष को अपने कंठ में धारण किया। लेकिन अगर हम आपको ये बताएं कि वो महादेव जिनका समुद्र मंथन से निकले हलाहल से भी बाल बांका नहीं हुआ था, उनके एक मंदिर पर हर 12 साल में एक बार आसमानी बिजली गिरती है और वहाँ मौजूद शिवलिंग को तोड़ देती है तो आप इस बात का विश्वास करेंगे? करना ही पड़ेगा क्योंकि ऐसा एक मंदिर मौजूद है। बिजली गिरने के बाद क्या होता है और क्या है इस मंदिर की कहानी, आज इस लेख में हम आपको इसी बात की जानकारी देने वाले हैं।

जीवन से जुड़ी दुविधा को दूर करने के लिए हमारे विद्वान ज्योतिषियों से करें फोन पर बात और चैट

दरअसल हिमाचल प्रदेश के कुल्लू की पहाड़ियों में महादेव का एक मंदिर मौजूद है जिसे बिजली महादेव या फिर मक्खन महादेव के नाम से जाना जाता है। इस मंदिर की सबसे खास बात यह है कि इस मंदिर में स्थित शिवलिंग पर हर 12 साल में एक बार आसमानी बिजली गिरती है। बिजली के गिरने की वजह से वहाँ मौजूद शिवलिंग क्षतिग्रस्त हो जाता है। जिसके बाद मंदिर के पुजारी शिवलिंग के ऊपर मक्खन का लेप लगाते हैं ताकि महादेव का दर्द कम हो सके। बिजली गिरने और मक्खन लगाए जाने की इस चमत्कारी घटना की वजह से ही इस मंदिर में मौजूद शिवलिंग को क्रमशः बिजली महादेव और मक्खन महादेव कहते हैं। बिजली महादेव के भक्त इस मंदिर के निर्माण से जुड़ी एक कथा भी बताते हैं।

कैसे स्थापित हुए बिजली महादेव?

मान्यता है कि कुल्लू घाटी की बनावट किसी साँप की तरह है। दरअसल बहुत पहले यहाँ कुलान्त नामक राक्षस हुआ करता था जोकि बड़ा ही मायावी और दुष्ट था। एक बार उसने जन जीवन आस व्यस्त करने के लिए व्यास नदी को रोक दिया। जब महादेव को इस बात की खबर मिली तो वे बड़े क्रोधित हुए। उन्होंने माया से एक अलग रूप धारण किया और उस राक्षस के पास पहुंचे। वहाँ उन्होंने उस राक्षस को बताया कि उसके पूंछ में आग लग गयी है। जैसे ही राक्षस अपनी पुंछ को देखने के लिए पीछे मुड़ा। भगवान शंकर ने कुलान्त नाम उस राक्षस का अपने त्रिशूल से वाढ कर दिया। कहते हैं कि राक्षस की मौत होते ही उसका विशालकाय शरीर पर्वत में बादल गया। मान्यता तो ये भी है कि कुल्लू घाटी का नाम कुलान्त के नाम पर ही कुल्लू रखा गया है।

यह भी पढ़ें : सोमनाथ मंदिर : जब महादेव ने चंद्रमा की प्राणों की रक्षा कर उन्हें श्राप मुक्त किया था।

क्यों गिरती है बिजली?

बताया जाता है कि बिजली गिराने का आदेश भगवान शिव ने ही इंद्र देवता को दिया था। जिसके बाद से भगवान इंद्रा प्रत्येक 12 साल बाद वहाँ मौजूद शिवलिंग पर बिजली गिराते हैं। मान्यता है कि भगवान भोलेनाथ अपने भक्तों को बचाने के लिए यह बिजली अपने ऊपर गिरवाते हैं। जिसके बाद उन्हें मक्खन लगा कर दोबारा ठीक किया जाता है। यही वझ है कि इलाके के लोग बड़े भक्ति भाव से बिजली महादेव के दर्शन करते हैं और उनपर पूरी आस्था रखते हैं। तो अगर आप अगली बार कुल्लू जाएं या फिर फिलहाल वहीं आसपास मौजूद हैं तो कोरोना के नियमों का पालन करते हुए महादेव के इस रूप का दर्शन जरूर करें।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख जरूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ जरूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.