होली के अगले दिन मनाया जायेगा भाई दूज, जान लें इस दिन क्या नहीं करना है

भाई और बहन के प्रेम के खूबसूरत बंधन को दर्शाता एक बेहद ही खूबसूरत त्यौहार है भाई दूज। भाई दूज का त्यौहार साल में दो बार मनाया जाता है। एक दिवाली के बाद और दूसरा होली के बाद। हिंदू पंचांग के अनुसार फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि को भाई दूज या भ्राता द्वितीय के नाम से जाना जाता है। इस वर्ष भाई दूज का यह त्यौहार 30 मार्च यानी होली के ठीक अगले दिन मंगलवार को मनाया जाएगा।

जीवन की दुविधा दूर करने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से करें फोन पर बात और चैट

भाई दूज के दिन बहनें अपने भाई को तिलक लगाकर उनकी लंबी आयु की कामना के लिए पूजा और व्रत करती हैं और इसके बदले में भाई अपनी बहन को तोहफा देकर जीवन भर उसकी रक्षा करने का वचन देता है। भाई दूज के इस त्यौहार का यही महत्व होता है कि, इस दिन जहां बहन अपने भाई की लंबी उम्र की कामना करती है वहीं भाई हमेशा अपनी बहन की रक्षा करने का वचन देते हैं। कहा जाता है कि होली के ठीक अगले दिन बहनें आपके भाई को तिलक करके उनके जीवन से सभी कष्टों और परेशानियों को मुक्त करने की कामना करती हैं।

होली भाई दूज शुभ मुहूर्त-

द्वितीया तिथि प्रारम्भ – मार्च 29, 2021 को 08 बजकर 54 मिनट (रात) बजे

द्वितीया तिथि समाप्त – मार्च 30, 2021 को 05 बजकर 27 मिनट (शाम) बजे

यदि आप भी भाई दूज के इस खूबसूरत त्यौहार को मनाने जा रही है तो उससे पहले जान लीजिए कि, भाई दूज के दिन क्या काम हमें भूल से भी नहीं करना चाहिए अन्यथा इससे भाइयों को नुकसान उठाना पड़ सकता है।

  • यदि आपकी बहन है और आप भाई दूज का पर्व मनाते हैं तो कभी भी भाइयों को अपने घर पर भोजन नहीं करना चाहिए, इस दिन का भोजन हमेशा अपनी बहन के घर जाकर ही करें। हालांकि यदि आपकी भी परिस्थिति वश अपनी बहन से मिलने नहीं जा सकते या उनके साथ भोजन नहीं कर सकते हैं तो कोशिश करें और गाय के नजदीक बैठकर इस दिन भोजन करें। इसके अलावा अपनी बहन या भाई के साथ झगड़ा बिल्कुल भी ना करें।
  • भाई दूज के दिन अपनी बहन द्वारा बनाए गए भोजन का गलती से भी अपमान न करें। अन्यथा जीवन में तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। ठीक इसी तरह बहनों को भी अपने भाई द्वारा दिया गया तोहफे का अनादर नहीं करना चाहिए। 
  • भाई दूज के दिन आपकी बहन से किसी भी प्रकार का झूठ ना बोले। 
  • भाई दूज के दिन तामसिक भोजन यानी मांस मदिरा इत्यादि का सेवन करने से बचें अन्यथा यम देवता क्रोधित हो जाते हैं। 
  • भाई दूज के दिन जो बहनें अपने भाइयों का तिलक करती हैं उन्हें तिलक से पहले कुछ भी भोजन नहीं करना चाहिए। तिलक लगाने के बाद भाई को कुछ मीठा अवश्य खिलाएं।

              आशा करते हैं इस लेख में दी गई जानकारी आपको पसंद आयी होगी।
एस्ट्रोसेज से जुड़े रहने के लिए आप सभी का धन्यवाद।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.