बसंत पंचमी 2024: ग्रहों की युति से बन रहे हैं शुभ योग; इन राशियों के खुलने वाले भाग्य!

बसंत पंचमी 2024: एस्ट्रोसेज के इस विशेष ब्लॉग में हम आपको बसंत पंचमी में बनने वाले शुभ योगों के बारे में बताएंगे और साथ ही, इस बारे में भी चर्चा करेंगे कि यह योग किन राशि के जातकों को लाभ पहुंचाएंगे। तो आइए बिना देरी किए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि बसंत पंचमी 2024 में किन राशि के जातकों की चमकने वाली है किस्मत।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

14 फरवरी यानी आज बसंत पंचमी 2024 का त्योहार पूरे भारत में धूमधाम से मनाया जा रहा है। खासतौर से उत्तर भारत में इस त्योहार का खास महत्व होता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, आज के दिन ही सृष्टि के रचयिता भगवान ब्रह्मा के मुख से ज्ञान और विद्या की देवी मां सरस्वती प्रकट हुई थीं इसलिए इस दिन पूरे विधि-विधान से माता सरस्वती की पूजा की जाती है।

इस बार बसंत पंचमी का महत्व बहुत अधिक बढ़ गया है क्योंकि ग्रहों की चाल से कई शुभ योग और नक्षत्र का महासंयोग बन रहा है। हिंदू पंचांग के अनुसार, बसंत पंचमी में कई सालों बाद रेवती के साथ अश्विनी नक्षत्र का संयोग बन रहा है। इसके अलावा, रवि योग, शुक्र-मंगल और बुध ग्रह की युति से त्रिग्रही योग का निर्माण होगा। यही नहीं इस पावन पर्व में मेष राशि में चंद्रमा और देव गुरु बृहस्पति की युति से गजकेसरी योग भी बन रहा है, जो बहुत ही शुभ माना जा रहा है। बसंत पंचमी 2024 पर त्रिग्रही योग और गजकेसरी योग से कई राशि के जातकों को लाभ मिलेगा। आइए जानते हैं 12 में से वह कौन सी राशियां हैं, जिन्हें इस दौरान शुभ फलों की प्राप्ति होगी।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

इन तीन राशि के जातकों की चमकेगी किस्मत

मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए बसंत पंचमी 2024 पर गुरु, शुक्र, मंगल, बुध और चंद्रमा की युति से बनने वाले योग बहुत ही लाभकारी साबित होंगे। इस दौरान आपको करियर में अपार सफलता प्राप्त होगी और कई अवसर मिलेंगे। ये अवसर आपके भविष्य के लिए शानदार होंगे। यदि आप नौकरीपेशा हैं तो आपको पदोन्नति और वेतन वृद्धि की प्राप्ति होगी। कार्यक्षेत्र में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। आप अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में सफल होंगे।

इस अवधि आपका पारिवारिक माहौल भी खुशनुमा होगा और आपके घर सुख समृद्धि का वास होगा। आपको अपने माता-पिता का पूरा साथ मिलेगा। बिज़नेस करने वाले जातकों के व्यापार में विस्तार होगा और लंबे समय तक धन वृद्धि होगी। आपके स्वास्थ्य की बात की जाए तो आप एकदम फिट महसूस करेंगे। इस अवधि कोई बड़ी समस्या आपको परेशान नहीं करेगी। आपकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी और आपको कई स्रोतों से धन की प्राप्ति होगी। प्रेम जीवन में रोमांस बना रहेगा और आप एक-दूसरे के बेहद करीब आएंगे।

क्या वर्ष 2024 में आपके जीवन में होगी प्रेम की दस्तक? प्रेम राशिफल 2024 बताएगा जवाब

मिथुन राशि

मिथुन राशि वालों के लिए गजकेसरी योग और त्रिग्रही योग बेहद शुभ परिणाम देने वाले साबित होंगे। इस दौरान आप हर चुनौतियों से लड़ने में सक्षम होंगे और आपके जीवन से मुश्किलें धीरे-धीरे समाप्त होंगे। करियर में आपको नए मौके प्राप्त होंगे। यदि आप नौकरी के सिलसिले से विदेश जाने की योजना बना रहे थे तो आपकी ये योजना सफल होगी और आपको विदेश जाने के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। इस वजह से आपके करियर में चार चांद लगेगा। आपके कार्यक्षेत्र में आपके सहकर्मी व आपके वरिष्ठ आपकी सराहना और आपका मान-सम्मान करेंगे। करियर में आपकी मेहनत रंग लाती दिखेगी।

इस अवधि आप अपने परिवार या पार्टनर के साथ किसी यात्रा पर जा सकते हैं। आप काम के साथ-साथ अपने परिवार और पार्टनर के लिए भी समय निकालेंगे। आपकी आर्थिक स्थिति और स्वास्थ्य दोनों की मजबूत रहेगा। हालांकि फिर भी आपको सलाह दी जाती है कि छोटी-मोटी स्वास्थ्य समस्याओं को नज़रअंदाज़ न करें। यदि आपका खुद का व्यापार है तो आपको तरक्की प्राप्त होगी और आप तेजी से आगे बढ़ेंगे। इस दौरान आपको धन लाभ भी होगा, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में स्थिरता देखने को मिलेगी।

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब

वृश्चिक राशि

बसंत पंचमी 2024 में बन रहे योगों से वृश्चिक राशि के जातकों को बहुत अधिक लाभ होगा। यदि आप नौकरीपेशा हैं तो आपके लिए यह गोचर फलदायी रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपके बेहतर काम के लिए आपके वरिष्ठ आपकी सराहना करते हुए नजर आएंगे। संभावना है कि पुरस्कृत के रूप में आपको प्रमोशन मिल जाए या आपके वेतन में वृद्धि हो जाए। इस दौरान आप साहस से भरपूर महसूस करेंगे, जिसके चलते आप अपने कार्य के प्रति जुनूनी हो सकते हैं। इस दौरान आपको भावनात्मक रूप से कई परिवर्तन देखने को मिलेंगे।

यदि आप कहीं निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए यह अवधि शुभ साबित होगी और आपको अपने प्रयासों में सफलता प्राप्त होगी। इस दौरान आपका आध्यात्मिक गतिविधियों की तरफ झुकाव बढ़ेगा और जिसके चलते आप धर्म कर्म के कामों में रुचि ले सकते हैं। प्रेम जीवन की बात करें तो, जीवनसाथी के साथ आपके रिश्ते बेहतर होंगे और आप एक-दूसरे के अधिक नजदीक आएंगे। यदि आप सिंगल हैं तो किसी खास व्यक्ति से आपकी मुलाकात हो सकती है। इस अवधि आप अपने पार्टनर के साथ शानदार समय व्यतीत करेंगे और एक-दूसरे से अपने दिल की बातें करते हुए नजर आएंगे। इसके चलते आपके रिश्ते में अधिक गहराई देखने को मिलेगी।

हालांकि फिर भी आपको सलाह दी जाती है कि अपनी बातों को स्पष्ट रूप से कहें। आपके अंदर जो भी चल रहा है वह अपने पार्टनर से खुलकर बोले। इसके चलते आप और भी अधिक बेहतर सामंजस्य बैठाने में कामयाब होंगे। इस अवधि आपके नए कनेक्शन बनेंगे और यह आपके करियर के विकास में योगदान दे सकते हैं। इसके अलावा, आपको अपनी मेहनत की वजह से आर्थिक स्थिति में स्थिरता भी देखने को मिलेगी।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.