बाला: फिल्म का ज्योतिषीय विशलेषण
- रिलीज की तारीख: 8 नवंबर 2019
- रिलीज का समय: 9:00 बजे सुबह
- जगह: मुंबई
बाला मूवी की प्रश्न कुंडली
नोट – यह गणना वैदिक और अंक ज्योतिष का संयुक्त फल है।
- नाम ज्योतिष के अनुसार बाला मूवी का भाग्यांक 7 है। 7 नंबर को अंक ज्योतिष में केतु का स्वामित्व प्राप्त है, वैदिक ज्योतिष में 7 वां स्थान तुला राशि का होता है।
- ऊपर दी गई प्रश्न कुंडली में तुला बारहवें भाव में है, जहां सूर्य भी विराजमान है, इस राशि में सूर्य नीच का होता है, यह इस फिल्म के लिये अच्छा नहीं है। इसलिये यह मूवी विवादों के घेरे में है क्योंकि कहा जा रहा है कि यह उजड़ा चमन की कॉपी है।
- तुला राशि का स्वामी ग्रह शुक्र है जो लग्न में अपने अनुकूल ग्रह मंगल की राशि में है। इस स्थित के कारण बाला मूवी की स्थित प्रबल दिखती है और यह विवादों से बच जाएगी।
- शुक्र (धन लाभ का कारक) की स्थिति के कारण मूवी को धन लाभ हो सकता है।
- केतु जोकि भाग्यांक 7 का स्वामी है, अनुकूल राशि धनु में विराजमान है। राहु और केतु की यह खासियत है कि यह जिस भी राशि में विराजमान होते हैं उस राशि के स्वामी की तरह व्यवहार करते हैं। इसलिये कह सकते हैं कि केतु बृहस्पति की तरह या बृहस्पति के नेतृत्व में काम करेगा।
- कुंडली में बृहस्पति ग्रह दूसरे भाव में मजबूत स्थिति में स्थित है। इस भाव से धन आदि के बारे में विचार किया जाता है। इससे पता चलता है कि दूसरे भाव में बैठा केतु भी फिल्मी के लिये फायदेमंद स्थिति में है।
- जरुरी नोट: इस कुंडली में शनि, केतु और बृहस्पति एक ही भाव में हैं। शनि धीमी गति से चलने वाला ग्रह है। इसलिये इस मूवी को रिलीज के काफी समय बाद भी लोगों द्वारा पसंद किय जाएगा।
- ज्योतिष के जानकारों के लिये: –केतु को केशों यानि शरीर के बालों का स्वामी कहा जाता है। वहीं लग्न भाव से आपके सिर के बारे में विचार किया जाता है। इसलिये इस मूवी का नाम बाला रखना उचित है और हो सकता है कि इस मूवी के निर्माताओं के द्वार फिल्म के नाम को लेकर ज्योतिषीय सलाह ली गई हो।
- कुल मिलाकर कहा जाए तो जिस मकसद से ये मूवी बनायी गई है वह लोगों को पर्दे पर समझ आएगा। आयुष्मान की आदाकारी को लोग पसंद करेंगे।
ज्योतिष से जुडें उपायों और यंत्र आदि खरीदने के लिये हमारी वेबसाईट विजिट करें- ऐस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हमारी ओर से बाला मूवी की टीम को शुभकामनाएं।