15 मई से खुलेंगे बद्रीनाथ के कपाट, जानिए सब

देश और दुनिया इस वक्त कोरोना वायरस की चपेट से ग्रस्त चल रही है। ऐसे में इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब केदारनाथ और बद्रीनाथ के कपाट खुलने की तारीख में बदलाव किया गया है। केदारनाथ और बद्रीनाथ के कपाट इस वर्ष खुलने की तारीख काफी आगे बढ़ा दी गई थी। बता दें अब केदारनाथ के कपाट 14 मई को 6 बजकर 10 मिनट पर और बद्रीनाथ के कपाट 15 मई को सुबह 4 बजकर 30 मिनट पर खोले जायेंगे। 

हिन्दू धर्म के पवित्र चार धामों में बद्रीनाथ धाम का नाम भी शामिल है। बद्रीनाथ मंदिर में भगवान विष्णु के बद्रीनारायण रूप की पूजा की जाती है। इस मंदिर का जिक्र विष्णु पुराण,महाभारत और स्कंद पुराण में भी मिलता है।

जीवन में किसी भी समस्या का समाधान जानने के लिए प्रश्न पूछें

इस वर्ष क्यों नहीं खुले समय पर कपाट? 

कोरोनो महामारी के चलते देशभर में लॉक डाउन की स्थिति है। ऐसे में केदारनाथ-बदरीनाथ के रावल महाराष्ट्र और केरल में फंस गए थे। हालांकि अब केदारनाथ के रावल भीमाशंकर लिंग रविवार सुबह उखीमठ पहुंच गए हैं। इसके अलावा बदरीनाथ के रावल भी सोमवार को उत्तराखंड लौटने वाले हैं।

रोग प्रतिरोधक कैलकुलेटर से जानें अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता

हालांकि इस बीमारी के लिए बनाए गए मापदंडों के हिसाब से उन्हें चौदह दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन पीरियड में जाना पड़ेगा। जिसके चलते तय तारीख पर कपाट नहीं खुल सकेंगे। एक बार ये चौदह दिन की क्वॉरेंटाइन पूरा होने के बाद कपाट सामान्य रूप से खोले जा सकेंगे। 

क्या आपकी कुंडली में हैं शुभ योग? जानने के लिए अभी खरीदें एस्ट्रोसेज बृहत् कुंडली

बता दें कि इससे पहले कपाट खुलने की विधि वीडियो कांफ्रेंस के जरिए की जा सके इस बारे में चर्चा की गई थी, हालांकि इसे बाद में अस्वीकार कर दिया गया था। माना जा रहा है कि 15 मई तक कोरोना का प्रकोप काफी हद तक खत्म हो जायेगा तब कपाट खोले जायेंगे।

नोट: बता दें कि पहले केदारनाथ धाम के कपाट खोले जाने की निर्धारित तिथि 29 अप्रैल थी और वहीं बदरीनाथ धाम का कपाट 30 अप्रैल को श्रद्धालुओ के लिए खोला जाना था

शिक्षा और करियर क्षेत्र में आ रही हैं परेशानियां तो इस्तेमाल करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

इस वर्ष कैसे होगा दर्शन?

कोरोना वैश्विक महामारी के मद्देनजर इस साल भक्तों की यात्रा, उनकी सुरक्षा इत्यादि का ख़ास ख्याल रखा जा रहा है। इस साल यात्रा कैसे होगी इस विषय पर अभी भी बातचीत चल रही है और विचार किया जा रहा है। अभी प्रस्तावित प्लान (जिसमें मौजूदा परिस्थितियों में एक-दूसरे से शारीरिक दूरी के मानकों का पालन करते हुए कैसे यात्रा को चला सकते हैं इत्यादि बातों पर गौर करते हुए) सरकार को भेजा जायेगा और वहां से मिली गाइडलाइन्स के अनुसार ही आगे कोई भी कदम उठाया जायेगा। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

जानिए कैसे तय की जाती है मंदिरों के कपाट खोलने की यह तारीख?

मंदिर का कपाट किस दिन खोलने हैं इसके लिए एक दिन तय किया जाता है, लेकिन यह दिन कैसे तय किया जाता है? तो इसकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें दरअसल बद्रीनाथ के कपाट खुलने की तारीख बसंत पंचमी को तय की जाती है। 

इसके लिए टिहरी महाराज की जन्म कुंडली देखी जाती है उसके बाद राज्य ज्योतिष और मंदिर के अधिकारी कपाट खुलने की तारीख तय करते हैं। ऐसे ही केदारनाथ मंदिर खुलने की तिथि शिवरात्रि को उखीमठ में निश्चित की जाती है।

कॉग्निएस्ट्रो आपके भविष्य की सर्वश्रेष्ठ मार्गदर्शक

आज के समय में, हर कोई अपने सफल करियर की इच्छा रखता है और प्रसिद्धि के मार्ग पर आगे बढ़ना चाहता है, लेकिन कई बार “सफलता” और “संतुष्टि” को समान रूप से संतुलित करना कठिन हो जाता है। ऐसी परिस्थिति में पेशेवर लोगों के लिये कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट मददगार के रुप में सामने आती है। कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट आपको अपने व्यक्तित्व के प्रकार के बारे में बताती है और इसके आधार पर आपको सर्वश्रेष्ठ करियर विकल्पों का विश्लेषण करती है।

 

इसी तरह, 10 वीं कक्षा के छात्रों के लिए कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट उच्च अध्ययन के लिए अधिक उपयुक्त स्ट्रीम के बारे में एक त्वरित जानकारी देती है।

 

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.