बुध ग्रह अगस्त के महीने में दो बार गोचर करने जा रहे हैं। जहां बुध का पहला गोचर सिंह में होगा वहीं दूसरा गोचर कन्या राशि में होने जा रहा है। बुध के ये दोनों ही गोचर ज्योतिषीय दृष्टि से महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं क्योंकि ये महज़ 20 दिन के अंतराल पर होंगे। ऐसे में जातकों पर पहले गोचर का प्रभाव पड़ने के कुछ ही दिनों के अंदर दूसरे बुध गोचर का प्रभाव देखने को मिलेगा।
तो आइए जान लेते हैं बुध के इन दोनों महत्वपूर्ण गोचरों का समय, इनकी अवधि और सभी राशियों पर पड़ने वाले इनके विशेष प्रभाव की।
दुनियाभर के विद्वान अंक ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी
अगस्त में दो बुध गोचर: जान लें समय
अगस्त महीने की शुरुआत में बुध का पहला गोचर 1 अगस्त, 2022 को होगा। समय की बात करें तो, बुध 1 अगस्त, 2022 दिन सोमवार को 03:38 सिंह राशि में गोचर करेगा और 21 अगस्त, 2022 दिन रविवार तक इसी राशि में स्थित रहेगा और फिर यह अगली राशि यानी कि कन्या राशि में प्रवेश करेगा।
इसके बाद बुध का दूसरा गोचर पहले गोचर के 21 दिनों के अंदर यानि 21 अगस्त को घटित होगा। इस गोचर के समय की बात करें तो, बुध 21 अगस्त, 2022 दिन रविवार की मध्य रात्रि 01:55 बजे स्वराशि कन्या में गोचर करने जा रहा है। बुध का कन्या राशि में गोचर बहुत शुभ माना जाता है चूंकि कन्या इसकी स्वराशि है, साथ ही उच्च राशि भी है।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
एक महीने में बुध के दो गोचर: इन राशियों के लिए बेहद भाग्यशाली
मेष राशि: एक महीने में बुध का दो बार गोचर मेष जातकों के लिए बेहद ही शुभ रहने वाला है। इस दौरान आपको कार्यक्षेत्र में शुभ परिणाम हासिल होंगे। कुछ जातकों को प्रमोशन या इंक्रीमेंट भी प्राप्त हो सकता है। आपका पारिवारिक जीवन शानदार रहेगा। इस अवधि में आपको आपके मामा का भरपूर साथ मिलेगा। प्रेम जीवन उत्तम रहेगा और आप अपने पार्टनर/जीवनसाथी के साथ क्वालिटी टाइम व्यतीत करेंगे और अपने रिश्ते को मजबूत होता हुआ भी देखेंगे। स्वास्थ्य पक्ष भी शानदार रहेगा। कुल मिलाकर बुध के ये गोचर आपके जीवन के तमाम मोर्चों पर उत्तम परिणाम लेकर आने वाले हैं।
वृषभ राशि: इस अवधि में आपके संचार कौशल में जबरदस्त वृद्धि होगी जिसका लाभ आपको कार्यक्षेत्र में नज़र आएगा। यदि आप लंबे समय से कुछ नया शुरू करना चाहते थे तो उसके लिए समय अनुकूल रहने वाला है। आर्थिक पक्ष भी शानदार रहेगा। ऐसे में इस दौरान आप किसी संपत्ति में निवेश कर सकते हैं। परिवार के साथ रिश्ते सौहार्द पूर्ण रहेंगे। प्रेम जीवन के लिहाज से भी समय शुभ रहने वाला है। इस राशि के विवाहित जातकों को अपनी संतान पक्ष की ओर से ढेरों खुशियां मिलने की संभावना है।
करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट
मिथुन राशि: बुध के यह दोनों गोचर मिथुन राशि के जातकों के लिए भी शुभ रहने वाले हैं। इस दौरान आप अपने प्रयासों को सफल होता देखेंगे। साथ ही पेशेवर जीवन में आपको सफलता मिलने के योग बन रहे हैं। इस राशि के जो जातक रियल स्टेट से जुड़े हैं उन्हें अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे। पारिवारिक जीवन शानदार रहेगा। आप अपने दोस्तों और परिवार के लोगों के साथ किसी प्रकार की योजना बना सकते हैं। आर्थिक लिहाज से भी समय शुभ रहने वाला है। हालांकि खर्चों में वृद्धि की आशंका है। ऐसे में आपको यहां थोड़ा सावधान रहने की सलाह दी जाती है।
सिंह राशि: बुध के दोनों गोचर काल की यह अवधि सिंह राशि के जातकों के लिए भी ज्यादा अनुकूल रहने वाली है। इस दौरान नौकरीपेशा जातकों को भाग्य का साथ मिलेगा। व्यापारी जातक प्रभावशाली लोगों के साथ संबंध स्थापित करने में कामयाब रहेंगे जिससे आप के व्यापार को भविष्य में लाभ मिलेगा। पारिवारिक जीवन भी अनुकूल रहेगा। आपको अपने घर परिवार के लोगों और दोस्तों का भरपूर समर्थन मिलेगा। विवाहित और प्रेमी जातकों के लिए भी यह समय शुभ रहने वाला है। इसके अलावा इस राशि के जो जातक ज्योतिष विद्या सीखना चाहते हैं उनके लिए यह समय बेहद ही लाभदाई साबित हो सकता है। आप इस विद्या को सीखने की शुरुआत कर सकते हैं।
आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी राजयोग रिपोर्ट
धनु राशि: बुध के यह दोनों गोचर धनु राशि के जातकों के लिए भी फलदाई साबित होंगे। इस दौरान जो जातक साझेदारी में व्यवसाय कर रहे हैं उन्हें अच्छा लाभ मिलेगा। नौकरी पेशा जातकों को वरिष्ठ अधिकारियों का और सहकर्मियों का भरपूर समर्थन प्राप्त होगा। पारिवारिक जीवन भी शानदार रहेगा। आपकी आय अच्छी रहने वाली है। जिससे आप धन संचित करने में भी कामयाब रहेंगे। इसके अलावा अपने परिवार के साथ किसी ट्रिप की योजना बना सकते हैं। विशेष तौर पर यह गोचर राजनीति और संचार क्षेत्र से जुड़े धनु जातकों के लिए शुभ रहेगा।
अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!
बुध ग्रह को मजबूत करने के राशि अनुसार उपाय
- मेष राशि: नए वस्त्रों को पहनने से पहले उन्हें धो लें और उसके बाद ही उन्हें धारण करें।
- वृषभ राशि: जरूरतमंद बच्चों को किताबें और पढ़ाई लिखाई की वस्तुओं का दान करें।
- मिथुन राशि: रोजाना गाय को भोजन कराएं।
- कर्क राशि: प्रतिदिन 108 बार ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः’ मंत्र का जाप करें।
- सिंह राशि: बुधवार का व्रत करें।
- कन्या राशि: अपने जीवन में ज्यादा से ज्यादा हरे रंग के वस्त्रों का इस्तेमाल करें। साथ ही अपने साथ हर वक्त हरे रंग का रुमाल रखें।
- तुला राशि: बुधवार का व्रत करें और बुध से संबन्धित मंत्रों का जाप करें।
- वृश्चिक राशि: छोटे बच्चों को हरे रंग की वस्तुओं का दान करें।
- धनु राशि: ज्यादा से ज्यादा हरे रंग के वस्त्र धारण करें।
- मकर राशि: किसी मंदिर में जाकर हरे रंग की मिठाई का दान करें।
- कुंभ राशि: अपने घर की महिलाओं का विशेष तौर पर सम्मान करें और अपनी बहनों को उपहार भेंट करें।
- मीन राशि: भगवान गणेश की पूजा करें और उन्हें दूर्वा घास अर्पित करें।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।