अगस्त में कैसा रहेगा कर्क जातकों का भाग्य? भगवती होंगी मेहरबान या होंगे हाल-बेहाल!

कर्क राशि वालों, हमें उम्मीद है कि आपका जुलाई का महीना अच्छा बीता होगा। अब हम उपस्थित हैं अगस्त 2023 के मासिक राशिफल के साथ जिसके माध्यम से हम जानेंगे कि अगस्त 2023 का महीना आपकी राशि के लिए यानी कि आपके लिए कैसा रहने वाला है और इसके आधार पर आप यह अनुमान लगा सकेंगे कि अगस्त 2023 महीने को और बेहतर बनाने के लिए आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। फलस्वरूप आप अपने जीवन को और बेहतर दिशा में ले जाने में कामयाब हो सकेंगे, साथ ही साथ बेहतर उपलब्धियां भी प्राप्त कर सकेंगे।

Varta Astrologers

राशिफल के सिलसिले को आगे बढ़ाने से पहले संक्षेप में यह बता दूं कि यह राशिफल गोचर पर आधारित एक प्रकार की स्थूल गणना होती है। अगस्त महीने के मासिक राशिफल की शुरुआत से पहले हम इस महीने के प्रमुख गोचरों के बारे में जान लेते हैं, क्योंकि राशिफल तो गोचरों के आधार पर ही बनते हैं। अतः गोचरों की जानकारी जरूरी होती है। 

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

अगस्त 2023 में कर्क राशि वालों के लिए ग्रहों के गोचर

कर्क राशि वालों, 17 अगस्त तक सूर्य कर्क राशि में यानी कि आपके पहले भाव में रहेंगे। इसके बाद सूर्य सिंह राशि यानी कि आपके दूसरे भाव में चले जाएंगे। यद्यपि सूर्य के गोचर की यह दोनों ही स्थितियां ठीक नहीं कहीं जाएंगी फिर भी तुलनात्मक रूप से 17 अगस्त के बाद का समय कुछ बेहतर रह सकता है। मंगल ग्रह गोचर की बात करें तो 18 अगस्त तक मंगल सिंह राशि में हैं यानी कि आपके दूसरे भाव में रहेंगे। वहीं 18 अगस्त के बाद कन्या राशि यानी कि आपके तीसरे भाव में गोचर करने वाले हैं। यानी 18 अगस्त तक मंगल तुलनात्मक रूप से कमजोर तो वहीं 18 अगस्त के बाद अच्छे परिणाम दे सकते हैं। 

बुध ग्रह के गोचर की बात की जाए तो बुध ग्रह पूरे महीने सिंह राशि यानी कि आपके दूसरे भाव में रहने वाले हैं। वहीं महीने के आखिरी सप्ताह में वक्री अवस्था में रहेंगे। यानी इस महीने बुध ग्रह से आप एवरेज से बेहतर परिणामों की उम्मीद रख सकते हैं। गुरु ग्रह के गोचर में स्थिति देखें तो गुरु ग्रह पूरे महीने आपके दशम भाव में मेष राशि में और शुक्र के नक्षत्र के प्रभाव में रहने वाले हैं। साथ ही साथ 7 अगस्त तक गुरु राहु के प्रभाव में, वहीं इसके बाद अपने ही अपने ही उप नक्षत्र के प्रभाव में रहने वाले हैं। वैसे तो दशम भाव में गुरु के गोचर को अच्छा नहीं माना जाता लेकिन अन्य ग्रहों के प्रभाव के चलते इस महीने बृहस्पति से मिले-जुले परिणामों की उम्मीद की जा सकती है। विशेषकर 7 अगस्त के बाद परिणाम और बेहतर सकते हैं। 

शुक्र ग्रह के गोचर की बात की जाए तो 7 अगस्त तक शुक्र सिंह राशि में यानी कि आपके दूसरे भाव में रहने वाले हैं। वहीं 7 अगस्त के बाद कर्क राशि यानी कि आपके पहले भाव में रहेंगे। यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि शुक्र पूरे महीने वक्री रहेंगे जबकि 8 से 18 अगस्त के बीच शुक्र अस्त भी रहेंगे। ऐसी स्थिति में शुक्र आपको मिले-जुले या यूं कहें कि एवरेज से थोड़े से बेहतर परिणाम दे सकते हैं। 

शनि ग्रह के गोचर को देखे हैं तो शनि ग्रह पूरे महीने अष्टम भाव में कुंभ राशि में वक्री अवस्था में ही रहने वाले हैं लेकिन इस महीने शनि ग्रह राहु के नक्षत्र के प्रभाव में रहेंगे तथा 16 अगस्त तक शनि के उप नक्षत्र इसके बाद गुरु के उप नक्षत्र के प्रभाव में रहेंगे। ऐसे में शनि से अधिक अनुकूल परिणामों की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए फिर भी 16 अगस्त के बाद पॉजिटिविटी का लेवल थोड़ा सा बढ़ सकता है। 

राहु ग्रह की बात करें तो राहु पूरे महीने दशम भाव में मेष राशि में और केतु के नक्षत्र में रहने वाले हैं लेकिन इस महीने इन पर क्रमशः चंद्रमा, सूर्य और शुक्र के उप नक्षत्रों का प्रभाव भी रहेगा। ऐसी स्थिति में राहु से विशेष अनुकूलता की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। वहीं केतु ग्रह की बात करें तो केतु ग्रह पूरे महीने चतुर्थ भाव में तुला राशि में रहेंगे और मंगल के नक्षत्र में रहेंगे साथ ही साथ इन पर शुक्र, केतु और बुध के उप नक्षत्रों का प्रभाव भी रहेगा। ऐसी स्थिति में केतु से भी अनुकूल परिणामों की उम्मीद रखना उचित नहीं रहेगा। हालांकि 18 अगस्त के बाद केतु पॉजिटिविटी के मामले में कुछ हद तक फेवर करने की कोशिश कर सकते हैं। 

आइए अब जान लिया जाए कि इन सभी ग्रहों के गोचरों का संयुक्त रुप से आपकी राशि यानी कि आप पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है। 

अगस्त 2023 में कर्क राशि वालों का करियर

कर्क राशि वालों, अगस्त 2023 का महीना आपके कार्यक्षेत्र के लिए एवरेज या फिर एवरेज से थोड़ा सा बेहतर रह सकता है। इस महीने की शुरुआत में मंगल आपके दूसरे भाव में रहेगा। हालांकि दूसरे भाव में मंगल के गोचर को अच्छा नहीं माना जाता लेकिन अतिमित्र राशि में होने के कारण तथा दूसरे भाव से संबंध रखने के कारण, नौकरी से संबंधित मामलों में कुछ हद तक अनुकूल परिणाम भी देखने को मिल सकते हैं। हालांकि मंगल पर शनि ग्रह का प्रभाव भी है, फलस्वरूप सहकर्मियों के साथ कुछ कहासुनी भी संभावित है अथवा कार्यालय का माहौल बीच-बीच में कुछ खराब रह सकता है लेकिन फिर भी समझदारी और शालीनता से काम लेने की स्थिति में अच्छे परिणामों की उम्मीद की जा सकेगी। क्योंकि कर्म स्थान का बृहस्पति, मंगल पर दृष्टि डाल रहा होगा। 18 अगस्त 2023 के बाद मंगल तीसरे भाव में चला जाएगा। फलस्वरूप न केवल नौकरी में बल्कि व्यापार व्यवसाय से संबंधित मामलों में भी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। इस समय की गई व्यापारिक यात्राएं लाभ देने का काम कर सकती हैं। कार्यक्षेत्र से जुड़ी कोई अच्छी खबर भी 18 अगस्त के बाद सुनने को मिल सकती है। आपके अच्छे आत्मविश्वास के चलते आपके संपर्क भी बढ़ेंगे और आपके काम भी बनेंगे, ऐसी उम्मीद प्रतीत हो रही है। 

अगस्त 2023 में कर्क राशि वालों की आर्थिक स्थिति

कर्क राशि वालों, आर्थिक मामलों के लिए अगस्त का महीना एवरेज से बेहतर परिणाम दे सकता है। वहीं योजनाबद्ध तरीके से काम करने वाले लोग काफी हद तक अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। इस महीने की शुरुआत के समय शुक्र, बुध और मंगल तीन ग्रह आपके धन स्थान पर विराजमान हैं। जिनमें से शुक्र आपके लाभ भाव का स्वामी है जो लाभ और धन भाव का अच्छा कनेक्शन जोड़ते हुए धन लाभ करवाने में मदद कर सकता है। हालांकि शुक्र की यह स्थिति केवल 7 अगस्त तक रहने वाली है, इसके बाद शुक्र आपके पहले भाव में चले जाएंगे। यहां से भी शुक्र यथासंभव आर्थिक मामलों में सहयोग करने की कोशिश करेंगे। धन भाव के स्वामी सूर्य की स्थिति इस महीने सामान्य तौर पर अच्छी तो नहीं है लेकिन आपके मामले में काफी हद तक अच्छे परिणाम भी दे सकती है। इस महीने 17 अगस्त तक सूर्य आपके पहले भाव में रहेंगे। इसके बाद दूसरे भाव में चले जाएंगे। सूर्य के इन दोनों गोचरों को अच्छा नहीं माना जाता लेकिन 17 अगस्त तक धन भाव का स्वामी पहले भाव से संबंध बनाएगा। वहीं 17 अगस्त के बाद धन भाव का स्वामी धन भाव में पहुंच जाएगा। फलस्वरूप आपको कुछ अच्छे परिणाम भी मिल सकते हैं। इस तरह से हम कह सकते हैं कि अगस्त का महीना कर्क राशि वाले लोगों की आर्थिक मामलों के लिए एवरेज या फिर कुछ हद तक एवरेज से बेहतर परिणाम भी दे सकता है। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

अगस्त 2023 में कर्क राशि वालों का स्वास्थ्य

कर्क राशि वालों, स्वास्थ्य के मामले में इस महीने आपको अपेक्षाकृत अधिक जागरूक रहने की जरूरत रहेगी। इस महीने की शुरुआत के समय आपके पहले भाव में सूर्य का गोचर हो रहा है जो स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से अच्छा नहीं कहा जाएगा। पहले भाव में सूर्य का गोचर बुखार, सिर दर्द अथवा पित्त यानी कि एसिड से होने वाले रोग जैसे कि एसिडिटी आदि की समस्याएं दे सकता है। इस समय अवधि में आंखों की जलन या फिर बालों के झड़ने की समस्याएं भी रह सकती हैं। 17 अगस्त के बाद सूर्य का गोचर आपके दूसरे भाव में हो जाएगा। हालांकि इस समय सूर्य अपनी ही राशि में होगा। अतः कोई बड़ी समस्या नहीं देगा। फिर भी मुंह में छाले और आंखों की तकलीफें देखने को मिल सकती हैं। अतः इनसे संबंधित मामलों में सावधानीपूर्वक निर्वाह करने की आवश्यकता रहेगी। मंगल का गोचर भी 18 अगस्त तक कमजोर है। ऐसी स्थिति में खान-पान पर संयम रखना जरूरी रहेगा। 18 अगस्त के बाद मंगल की स्थिति मजबूत हो जाएगी और आपका स्वास्थ्य काफी हद तक बेहतर रह सकता है। राहु, केतु और शनि की स्थिति भी कभी कभार स्वास्थ्य में समस्याएं दे सकती हैं। सारांश यह कि अगस्त 2023 का महीना कर्क राशि वाले लोगों के स्वास्थ्य के लिए थोड़ा सा कमजोर है। उस पर भी महीने का पहला भाग तुलनात्मक रूप से ज्यादा कमजोर है जबकि दूसरा भाग काफी हद तक ठीक रह सकता है।

अगस्त 2023 में कर्क राशि वालों की शिक्षा

कर्क राशि वालों, शिक्षा से संबंधित मामलों में इस महीने आपको एवरेज से बेहतर परिणाम मिल सकते हैं। आपके चतुर्थ भाव का स्वामी शुक्र इस महीने सामान्य तौर पर एवरेज या फिर यूं कहें कि एवरेज से थोड़ी सी बेहतर स्थिति में रहने वाला है। जबकि पंचम भाव का स्वामी मंगल 18 अगस्त तक तुलनात्मक रूप से कमजोर रह सकता है। वहीं 18 अगस्त के बाद काफी अच्छी स्थिति में रह सकता है। ये दोनों ही स्थितियां शिक्षा के मामले में मिले-जुले परिणाम दिलाने का संकेत कर रही हैं जबकि शिक्षा के कारक ग्रह बुध का गोचर पूरे महीने आपके दूसरे भाव में रहने वाला है। महीने के आखिरी सप्ताह को छोड़ बाकी के समय बुध अच्छी स्थिति में है। फलस्वरूप बुध शिक्षा से संबंधित मामलों में अच्छे परिणाम दे सकते हैं। यद्यपि मंगल के प्रभाव के चलते 18 अगस्त तक घर परिवार का माहौल थोड़ा सा कमजोर रह सकता है लेकिन बुध पढ़ाई लिखाई के मामले में उस माहौल में भी अच्छे परिणाम देने की कोशिश में रहेंगे। जबकि देव गुरु बृहस्पति की पंचम दृष्टि से बुध पर प्रभाव डाल रहे होंगे, साथ ही साथ चौथे भाव को भी देख रहे होंगे। ये दोनों स्थितियां शिक्षा के मामले में अच्छे परिणाम दिलाने का काम कर सकती हैं। सारांश यह की शिक्षा के मामले में अगस्त 2023 का महीना आपको एवरेज से बेहतर परिणाम दे सकता है। यद्यपि छोटी-मोटी कठिनाइयां भी रहेंगी लेकिन लगातार की गई कोशिश आपको अपने सब्जेक्ट पर फोकस करने में कामयाबी दिलाएगी और आप अपने शिक्षा के लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल रहे सकेंगे। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

अगस्त 2023 में कर्क राशि वालों का प्रेम और दांपत्य जीवन 

कर्क राशि वालों, प्रेम संबंध की बात करें तो इस मामले में अगस्त का महीना मिले-जुले परिणाम दे सकता है। आपके पंचम भाव का स्वामी मंगल 18 अगस्त तक आपके दूसरे भाव में है। हालांकि दूसरे भाव में मंगल के गोचर को अच्छा नहीं माना जाता लेकिन वह चौथी दृष्टि से पंचम भाव को देख रहा है। ऐसी स्थिति में वह आपके प्रेम की रक्षा करेगा। हालांकि यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि मंगल को विच्छेदक ग्रह यानी कि सेपरेटर प्लेनेट कहा गया है। ऐसी स्थिति में पंचम भाव पर मंगल की दृष्टि को अच्छा नहीं माना जाता लेकिन क्योंकि आपके मामले में मंगल अपनी ही राशि को देख रहा है। ऐसी स्थिति में वह छोटे-मोटे विवाद तो निर्मित करेगा लेकिन ब्रेकअप जैसी समस्या नहीं देना चाहिए। फिर भी आपको यथासंभव अपने मिजाज को शांत रखने की आवश्यकता रहेगी। शुक्र का गोचर इस मामले में आपकी मदद करेगा और यदि आपने प्रैक्टिकली कोशिश की तो आपकी लव लाइफ में सब कुछ ठीक रह सकता है। वहीं आपके दांपत्य जीवन की बात करें तो इस महीने इस मामले में काफी हद तक संतोषप्रद परिणाम मिल सकते हैं। हालांकि सप्तम भाव के स्वामी की स्थिति अच्छी नहीं है, वह आपके आठवें भाव में होकर शनि की ढैया निर्मित कर रहा है लेकिन इस महीने विशेषकर 16 अगस्त के बाद बृहस्पति के प्रभाव के चलते वह कुछ हद तक अनुकूल परिणाम भी देने की कोशिश करेगा। बाकी 7 अगस्त के बाद से लेकर महीने के बाकी समय में शुक्र की सप्तम दृष्टि आपके दांपत्य जीवन में अनुकूलता देने की कोशिश में रहेगी। सारांश यह कि यदि आपने समझदारी से काम लिया और छोटे-मोटे विवादों को छोटे लेवल पर ही शांत कर लिया तो अगस्त का महीना आपकी लव लाइफ और आपकी दांपत्य जीवन के लिए संतोषप्रद परिणाम दे सकता है। 

अगस्त 2023 में कर्क राशि वालों का गृहस्थ व पारिवारिक जीवन

कर्क राशि वालों, पारिवारिक मामलों की बात करें तो इस महीने घर परिवार में शांति बनाए रखने के लिए आपको एक्स्ट्रा एफर्ट करने पड़ सकते हैं। महीने की शुरुआत से लेकर 18 अगस्त तक दूसरे भाव में मंगल की प्लेसमेंट इस बात का संकेत कर रही है कि घर परिवार का कोई सदस्य बेवजह विवादास्पद स्थितियां निर्मित करने की कोशिश कर सकता है। आपकी बातचीत का तरीका भी कुछ हद तक कड़वाहट भरा रह सकता है। फलस्वरूप पारिवारिक माहौल कमजोर रह सकता है। ऐसी स्थिति में आपको अपनी बातें शांति और सभ्यता के साथ रखनी होंगी। साथ ही साथ नाराज होने वाले परिजन को प्यार से मनाने की जरूरत रहेगी। ऐसा करने की स्थिति में परेशानियों से बचा जा सकेगा। गृहस्थ जीवन की बात की जाय तो इस महीने आपके चौथे भाव का स्वामी शुक्र एवरेज से थोड़ी सी बेहतर स्थिति में है जबकि चौथे भाव पर राहु-केतु का प्रभाव भी है लेकिन गुरु की कृपा से सिचुएशन अंडर कंट्रोल रह सकती है। यानी कि गृहस्थ जीवन में कोई बड़ी विसंगति नजर नहीं आएगी लेकिन छोटी-मोटी परेशानियों की योग नजर आ रहे हैं। सारांश यह की पारिवारिक मामलों में इस महीने बहुत ही सावधानी से काम लेने की जरूरत रहेगी। जबकि गृहस्थ जीवन में कोई बड़ी विसंगति नहीं आनी चाहिए। 

अगस्त 2023 में कर्क राशि वालों के लिए उपाय

उपाय की बात करें तो उपाय के रूप में, 

  • इस महीने गुड़ का सेवन न करें बल्कि गुड़ की बनी मिठाई मंदिर में दान करें।
  • नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करें।
  • यथा सामर्थ्य गरीबों को भोजन करवाएं।

अपनी किसी भी समस्या का समाधान जानने के लिए आप पंडित हनुमान जी से कॉल/चैट पर जुड़कर जवाब जान सकते हैं।

तो हम उम्मीद करते हैं कि अगस्त महीने के इस राशिफल को जानने के बाद आप अपने इस महीने को और बेहतर ढंग से प्लान करेंगे और उस प्लानिंग के अनुसार सही ढंग से आचार व्यवहार करते हुए आप बेहतर परिणाम प्राप्त करने में सफल रहेंगे। भगवती आप सब पर कृपा बनाए रखें। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.