आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस आधारित पहली ज्योतिष ऍप भृगु हुई लॉन्च

दुनिया की नंबर #1 ज्योतिषीय वेबसाइट एस्ट्रोसेज आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस तकनीक पर आधारित भृगु ऍप लाई है। इस मोबाइल ऐप को केन्द्रीय संस्कृति मंत्री डॉ महेश शर्मा ने लॉन्च किया। यह मोबाइल ऐप्लिकेशन लोगों को ज्योतिष विषय की जानकारी देगी। इसे मशीन लर्निंग के आधार पर बनाया गया है जो आम लोगों की आवाज़ को सुनकर उनके प्रश्नों का स्वतः सटीक जवाब देगी।

इस मौक़े पर भृगु के फाउंडर पुनीत पाण्डे ने कहा, “मेरे मन में एक असली एआई प्रोडक्ट बनाने की इच्छा थी। हम एआई, एमएल और एएनएन जैसे कई शब्द सुनते हैं। लेकिन वास्तव में ऐसे प्रोडक्ट मुश्किल से देखने को मिलते हैं जिनमें इनका उपयोग किया गया हो। मेरे मन में विचार आया कि मैं एक ऐसा एआई प्रोडक्ट बनाऊँ जो न केवल सिलिकॉन वैली को चुनौती दे बल्कि, हम भारतीयों की ज़रुरतों को पूरा करे। भृगु 100 फीसदी इंडियन इनोवेशन है। फिलहाल इसमें हिन्दी और अंग्रेज़ी भाषाएँ हैं और जल्दी ही यह नौ अन्य भारतीय भाषाओं में उपलब्ध होगी।

केंद्रीय संस्कृति मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने भृगु ऐप का लोकार्पण किया और एस्ट्रोसेज की पूरी टीम को शुभकामनाएं दी।

ऐस्ट्रोसेज के ग्रोथ और मॉर्केटिंग हेड विशाल भारद्वाज ने ऐप के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा, “ज्योतिष के क्षेत्र में ऐस्ट्रोसेज दुनिया का सबसे बड़ा ब्रांड है। हाल ही में एंड्रोयड में हमने 1.5 करोड़ ऑर्गेनिक डाउनलोड्स को पार किया है व इस ऐप के ज़रिए हमने और 2 करोड़ डाउनलोड्स का लक्ष्य रखा है। भृगु ऐप भाषाई तौर लोगों के लिए बेहद आसान है। यह ऐप अपने पर्सनल ज्योतिषी के रूप में चौबीसों घंटे लोगों के साथ रहेगी।”

हाल ही में किए गए सर्वे के मुताबिक बड़ी टेक कंपनियों के द्वारा पिछले साल एआई तकनीक पर 30 से 40 बिलियन डॉलर निवेश किया गया है। जबकि छोटी कंपनियाँ इस क्षेत्र में 10 से 15 बिलियन डॉलर निवेश कर चुकी हैं। मोबाइल ऐप्स पर लोगों की बढ़ती हुई निर्भरता के मद्देनज़र ऐसा अनुमान है कि आने वाले समय में निवेश का बड़ा हिस्सा मशीन लर्निंग और बिग डेटा ऐप्लीकेशन्स जैसे क्षेत्रों में लगेगा।

डाउनलोड करें भृगु एॅप

यदि भृगु ऐप की बात करें तो इसमें आपको ज्योतिष, त्यौहार, शुभ तिथि और मुहूर्त, कारगर उपाय, स्वप्न फल तथा वास्तु आदि अनेक विषयों से संबंधित जानकारियाँ प्राप्त होंगी। दरअस्ल, यह ऐप ज्योतिष के मुश्किल ज्ञान को आम लोगों के लिए बेहद आसान बना देगी।

एस्ट्रोसेज के बारे में

अपनी रचनात्मक और मौलिक तकनीकी कार्यों के लिए जानी जाने वाली एस्ट्रोसेज.कॉम दुनिया की नं.१ ज्योतिष वेबसाइट है। एस्ट्रोसेज को सन् 2001 से अपनी प्रथम स्मार्टफ़ोन ऍप के लिए जाना जाता है और अब हमारे 15 मिलियन से अधिक डाउनलोड हैं। 2004 में आरंभ हुई एस्ट्रोसेज.कॉम दुनिया के चंद शुरुआती क्लाउड सोल्यूशन में से एक है। 2011 में हमने एंड्रॉइड में प्रवेश किया और तब से हम भारतीय जन-मानस के दिल-दिमाग़ को छू रहे हैं।

भारतीय भाषाओं में हमारी पकड़ शुरू से ही मज़बूत रही है और अब एस्ट्रोसेज 9 भिन्न-भिन्न भारतीय भाषाओं में उपलब्ध हैं। साथ ही हम वह पहली भारतीय कंपनी हैं जिसने वर्चुअल रिएलिटी के तमाम गेम्स बनाए हैं। अब हम बड़े पैमाने पर आर्टिफ़ीशियल इंटेलीजेंस और मशीन लर्निंग के ऊपर काम कर रहे हैं। इन्हीं तकनीकों पर आधारित भृगु नामक हमारी एआई ऍप शीघ्र ही लांच होने वाली है, जिससे आप एक ज्योतिषी की तरह संवाद कर सकेंगे।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.