अप्रैल मासिक राशिफल 2020

अपनी चंद्र राशि के फलादेश से जानें अप्रैल का महीना आपके लिए कैसा जाने वाला है? अप्रैल के इस मासिक राशिफल में आपको सभी 12 राशियों के अनुसार राशिफल की भविष्यवाणी मिलती है। सिर्फ इतना ही नहीं इस मासिक राशिफल में आप ये भी जान सकते हैं कि अप्रैल के महीने को प्रभावित करने वाले सभी ग्रहों की क्या स्थिति है?

रोग प्रतिरोधक कैल्कुलेटर से जानें अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता

अप्रैल के इस मासिक राशिफल में आप अपने महीने भर के भविष्यफल के बारे में बड़ी ही आसानी से जान सकते हैं। साथ ही आप ये भी जान सकते हैं कि इस महीने किस राशि के जातकों का प्यार में भाग्योदय होगा, किन्हें नौकरी में सफलता मिल सकती है, किन जातकों के परिवार में सुख शांति बनी रहेगी और व्यापार के क्षेत्र में किस राशि के लोगों को लाभ मिलेगा और किन्हें अभी और संघर्ष करना पड़ सकता है? आपको आपके  इन सभी सवालों का जवाब एस्ट्रोसेज के इस मासिक राशिफल में बड़ी ही आसानी से मिल सकती है।

पाएं आपकी कुंडली में मौजूद राज योग की समस्त जानकारी 

अप्रैल महीने का हिंदू पंचांग

हिन्दू पंचांग के अनुसार यह महीना आर्द्रा नक्षत्र में चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी से शुरू होगा और पुष्य नक्षत्र में वैशाख महीने की शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को समाप्त होगा। इस महीने भी ग्रहों की चाल का प्रभाव निश्चित रूप से सभी 12 राशियों के जातकों के जीवन पर पड़ेगा। 

शिक्षा और करियर क्षेत्र में आ रही हैं परेशानियां तो इस्तेमाल करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

अप्रैल 2020 में त्यौहार

आइये अब आपको अप्रैल माह में आने वाले मुख्य व्रत/त्योहारों के बारे में पूरी जानकारी देते हैं। इस महीने में कई छोटे-बड़े व्रत त्यौहार मनाये जायेंगे।

चलिए अब नीचे दी गई तालिका में देखें कि, इस महीने कौन-कौन से व्रत और त्योहार पड़ने वाले हैं। साथ ही नीचे आपको दिनांक की जानकारी भी दी जाएगी।

दिन/ वार  त्यौहार 
01 अप्रैल 2020, बुधवार  मासिक दुर्गाष्टमी
02 अप्रैल 2020, बृहस्पतिवार  रामनवमी, महतारा जयंती
04 अप्रैल 2020, शनिवार कामदा एकादशी
05 अप्रैल 2020,  रविवार वामन द्वादशी, प्रदोष व्रत
06 अप्रैल 2020, सोमवार महावीर जयंती
07 अप्रैल 2020,  मंगलवार पूर्णिमा उपवास
08 अप्रैल 2020,  बुधवार हनुमान जयंती, चैत्र पूर्णिमा
09 अप्रैल 2020,  बृहस्पतिवार वैशाख प्रारंभ
10 अप्रैल 2020, शुक्रवार गुड फ्राइडे
11 अप्रैल 2020, शनिवार संकष्टी चतुर्थी
12 अप्रैल 2020, रविवार ईस्टर
13 अप्रैल 2020,  सोमवार सोलर नववर्ष, मेष संक्रांति, बैसाखी 
14 अप्रैल 2020,  मंगलवार कालाष्टमी, अम्बेडकर जयंती
18 अप्रैल 2020,  शनिवार बरुथिनी एकादशी
20 अप्रैल 2020,  सोमवार प्रदोष व्रत
21 अप्रैल 2020,  मंगलवार मासिक शिवरात्रि
22 अप्रैल 2020,  बुधवार वैशाख अमावस्या/ दर्श अमावस्या
24 अप्रैल 2020, शुक्रवार चंद्र दर्शन
25 अप्रैल 2020, शनिवार परशुराम जयंती
26 अप्रैल 2020, रविवार अक्षय तृतीया, रोहिणी व्रत
27 अप्रैल 2020,  सोमवार विनायक चतुर्थी
28 अप्रैल 2020, मंगलवार शंकराचार्य जयंती, सूरदास जयंती, रामानुज जयंती
30 अप्रैल 2020,  बृहस्पतिवार गंगा जयंती

 

अप्रैल माह में किन ग्रहों का होगा गोचर

वैदिक ज्योतिष के अनुसार अप्रैल के महीने में सूर्य, और बुध का गोचर होगा। क्योंकि अप्रैल 2020 में सूर्य के गोचर के अलावा बुध ग्रह भी अपना राशि परिवर्तन कर रहे हैं तो जायज़ है कि इस गोचर का प्रभाव सभी 12 राशियों पर अवश्य ही पड़ेगा। इन ग्रहों के गोचर से जहाँ एक तरफ कई लोगों के जीवन में शुभ परिवर्तन देखने को मिलेंगे वहीं कुछ जातकों को ग्रहों के इन गोचरों से कुछ परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है। आईये अब जानते हैं इस माह ग्रहों का गोचर कब होगा। 

समस्या स्वास्थ्य की हो या करियर की प्रश्न पूछें विशेषज्ञ ज्योतिषियों से 

  • 07 अप्रैल 2020, मंगलवार, बुध ग्रह मीन राशि में गोचर करेगा
  • 13 अप्रैल 2020, सोमवार, सूर्य ग्रह मेष राशि में गोचर करेगा
  • 25 अप्रैल 2020, शनिवार, बुध ग्रह मेष राशि में गोचर करेगा

जानिए वर्ष 2020 में अपना राशिफल : वार्षिक राशिफल 2020

अप्रैल 2020 की मुख्य भविष्यवाणियाँ 

  • इस महीने बुध ग्रह अपनी नीच राशि मीन में गोचर करेगा जिसके फलस्वरूप व्यापार के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए ये समय थोड़ा कम अनुकूल रहने की संभावना है।  हाँ लेकिन कार्यक्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए ये महीना काफी अच्छा साबित हो सकता है, जॉब में उन्हें प्रमोशन और आय में वृद्धि होने के प्रबल आसार हैं।
  • इस महीने विद्यार्थी भी इस समय अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकते हैं। अपनी बोलने की शैली से आप जीवन में नई उपलब्धियां हासिल कर सकते हैं। मार्केट में निवेश करने का सोच रहे हैं तो ये समय अच्छा साबित हो सकता है।
  • ग्लैमर या मीडिया लाइन से जुड़े लोगों को इस महीने विशेष और काफी बड़ा लाभ मिलने की पूरी-पूरी संभावना है। सही दिशा में मेहनत की जाये तो इस दौरान सरकार से लाभ या सरकारी नौकरी भी मिल सकती है। 
  • हाँ लेकिन इस दौरान अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी जाती है।

क्या कहती है अप्रैल की शेयर बाजार भविष्यवाणी

अब बात अगर शेयर बाजार की कि जाये तो इस महीने जहाँ सूर्य मीन राशि में स्थित होगा वहीं मंगल-बृहस्पति-और शनि मकर राशि में विराजित होंगे। इसके अलावा राहु और चंद्रमा मिथुन राशि में गोचर करेंगे और शुक्र, वृषभ राशि में स्थित होगा। महीने की 13 तारीख को सूर्य ग्रह अश्विनी नक्षत्र और मेष राशि में प्रवेश कर जायेगामकर राशि में बृहस्पति और शनि की युति के चलते कपास, नारियल, सरसों और बुलियन की खरीद में सकारात्मक रुझान नज़र आएंगे।

आईटी (टीसीएस) और एफएमसीजी (एचयूएल, नेस्ले और ब्रिटानिया) के शेयर में इस दौरान तेज़ी देखने को मिलेगी। इसके चलते ब्लू चिप निवेशकों की मांग में बढ़ोतरी होगी। स्मार्ट और विवेकपूर्ण निवेशक आईटी, सॉफ्टवेयर (इन्फोसिस, विप्रो), भारी उद्योगों (रिलायंस), बैंकों (एचडीएफसी) और रासायनिक क्षेत्रों के शेयरों को कम दरों पर खरीदने के लिए प्रेरित रहेंगे।

24 तारीख को मेष राशि में बुध ग्रह सूर्य से युति करेगा। बता दें कि इस संयोग पर मंगल ग्रह की भी नज़र होगी, जिसकी वजह से मुद्रास्फीति बढ़ेगी। यानि कि कम और सटीक शब्दों में कहा जाये तो इस महीने शेयर बाजार में तेजी देखने को मिलेगी।

अप्रैल के महीने में जन्में कुछ दिग्गज चेहरे

अप्रैल में जन्म लेने वाले जातक वृषभ और मेष लग्न के होते हैं। जो कला के प्रति काफी आकर्षित होते हैं। अप्रैल में जन्में लोगों की हमेशा उदाहरण के तौर पर मिसाल दी जाती है। अप्रैल महीने में जन्में लोग सामने वालों पर अपनी गहरी छाप छोड़ते हैं और इन्हें एक बार जो जान लेता है वो इन्हें कभी नहीं भूल पाता है। अप्रैल में पैदा हुए लोगों के व्यक्तित्व में एक बेहद गजब का आकर्षण होता है। लोग इनसे चुटकियों में प्रभावित हो जाते हैं। अप्रैल में जन्में कुछ दिग्गज चेहरे, अजय देवगन, सचिन तेंदुलकर, जया प्रदा, जितेंद्र, जया बच्चन, मंदिरा बेदी, वरुण धवन, रोहित शर्मा देखें इन दिग्गजों की कुंडली

यह भविष्यफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें: चंद्र राशि कैलकुलेटर

मेष राशि 

अपनी चंद्र राशि जानने के लिए मेष राशि के जातक होने के कारण इस महीने आपको हर काम में जल्दबाजी से बचना होगा अन्यथा आप को लाभ के स्थान पर हानि उठानी पड़ सकती है। इसके अतिरिक्त …(विस्तार से पढ़ें) 

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

वृषभ राशि

हर काम को मेहनत से करने वाले और जमीन से जुड़े रहने की आपकी आदत आपको इस महीने भी सफलता दिलाएगी और पूर्व में किए गए कठिन परिश्रम का फल आपको इस महीने मिल सकता है। यह महीना …(विस्तार से पढ़ें)

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें 

मिथुन राशि 

अप्रैल का महीना आपके जीवन में कुछ चुनौतियाँ लेकर आएगा, लेकिन आपको इन चुनौतियों से घबराना नहीं है, बल्कि इनका मुकाबला करना है, ताकि आप जीवन में प्राप्त होने वाले शिक्षा को समझ सकें…(विस्तार से पढ़ें) 

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

कर्क राशि

चंद्र देव की राशि के जातकों के लिए अप्रैल का महीना कई मामलों में काफी अच्छा रहेगा विशेषकर आपके व्यापार और कार्यक्षेत्र में स्थितियां काफी मजबूत रहेंगी और आप सिरमौर बनेंगे…(विस्तार से पढ़ें) 

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

सिंह राशि

अप्रैल का महीना आपके लिए उम्मीदों से भरा रहने वाला है, क्योंकि इसी महीने आपकी राशि का स्वामी अपनी उच्च अवस्था में आएगा और इस वजह से आपके महीने का उत्तरार्ध काफी मामलों में बेहतरीन रहेगा।आपकी कीर्ति…(विस्तार से पढ़ें) 

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

कन्या राशि

कन्या राशि के जातक होने के कारण बुध की स्थिति महीने की शुरुआत में छठे भाव में रहने से आपको वाद विवाद में सफलता मिलेगी और यदि आप वकालत के पेशे से जुड़े हैं, तो अच्छे परिणाम मिलेंगे, लेकिन यही स्थिति…(विस्तार से पढ़ें) 

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

तुला राशि

तुला राशि के जातक जीवन में स्वयं को भी अच्छा महत्व देते हैं और दूसरों की भावनाओं का भी ख्याल रखते हैं। आप की यही खूबी आपको सबका प्रिय बनाती है, लेकिन कभी-कभी इस परिस्थिति में आपको लोगों के कोप का भागी…(विस्तार से पढ़ें) 

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातक होने के कारण आप अपने मन की बात अक्सर लोगों से छुपाते हैं, जिसकी वजह से वे कई बार आपको गलत समझ सकते हैं। आपको अपनी इस आदत से बचने का प्रयास करना चाहिए, क्योंकि ऐसी स्थिति…(विस्तार से पढ़ें) 

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

धनु राशि

धनु राशि के जातक अपनी धुन के पक्के माने जाते हैं और जिस लक्ष्य का पीछा करते हैं, उसे प्राप्त करके ही दम लेते हैं। इस महीने आपको परिवार और दांपत्य जीवन के बारे में विशेष रूप से ध्यान देना होगा और थोड़ा सा स्वास्थ्य भी…(विस्तार से पढ़ें) 

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

मकर राशि

मकर राशि के जातक होने के कारण इस महीने आपको अपनी विशेष खूबियों का पूरा प्रयोग करने का मौका मिलेगा, क्योंकि कई स्थितियां आपके पक्ष में आएँगी, तो कई आपके विपक्ष में और ऐसे में उन सभी चुनौतियों का सामना…(विस्तार से पढ़ें) 

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

कुंभ राशि 

कुंभ राशि के जातक बहुत ही सोच विचार कर आगे बढ़ते हैं, इसलिए जीवन में काफी पक्के तौर पर तरक्की प्राप्त करते हैं। इस महीने के दौरान आप साढ़ेसाती के प्रभाव में रहेंगे, क्योंकि राशि से बारहवें स्थान पर शनिदेव का…(विस्तार से पढ़ें) 

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

मीन राशि

मीन राशि में जन्म लेने के कारण आप काफी भावुक हैं और जरा जरा सी बातें आपको आहत कर सकती हैं, लेकिन अब समय के साथ-साथ आपने काफी चीजें सीख ली हैं और इसका आपको इस महीने अच्छा खासा लाभ मिलेगा…(विस्तार से पढ़ें) 

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

कॉग्निएस्ट्रो आपके भविष्य की सर्वश्रेष्ठ मार्गदर्शक

 

इसी तरह, 10 वीं कक्षा के छात्रों के लिए कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट उच्च अध्ययन के लिए अधिक उपयुक्त स्ट्रीम के बारे में एक त्वरित जानकारी देती है।

 

 

जबकि 12 वीं कक्षा के छात्रों के लिए कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट पर्याप्त पाठ्यक्रमों, सर्वश्रेष्ठ कॉलेजों और करियर विकल्पों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराती है।

 

 

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *