अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 5 से 11 मार्च: इन मूलांक वालों का चमकेगा भाग्य!

अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 2023: अंकों का हमारे जीवन में बहुत बड़ा योगदान है क्योंकि हमारे जीवन के सभी पहलू अंकों से जुड़े हुए हैं। अंक ज्योतिष में इसकी भूमिका महत्वपूर्ण है और इसके माध्यम से ही आने वाले समय की भविष्यवाणी की जाती है। एस्ट्रोसेज के इस विशेष ब्लॉग में हम आपको अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल (5 से 11 मार्च) के माध्यम से उन मूलांकों के बारे में बताएंगे जिनको इस दौरान भाग्य का पूरा साथ मिलेगा।

Varta Astrologers

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 2023: 5 मूलांक होंगे भाग्यशाली

मूलांक 1

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 1 वालों के लिए यह सप्ताह बेहद अनुकूल रहने वाला है। करियर के क्षेत्र में वृद्धि देखने को मिलेगी। जो छात्र फाइनेंस, मीडिया, मार्केटिंग और मनोरंजन आदि की पढ़ाई कर रहे हैं उन्हें इस दौरान अच्छे परिणामों की प्राप्ति होगी। वहीं नौकरीपेशा जातकों व व्यापारियों के लिए यह सप्ताह अपने काम में बेहतर करने के लिए अनुकूल समय है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 2 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 2 के जो प्रिंट मीडिया, लिटरेचर या कविता आदि क्षेत्रों से जुड़े हैं उनके लिए यह समय शानदार रहेगा। इस दौरान आप अनुशासित होकर ध्यान केंद्रित करेंगे। साथ ही, आप फिज़ूलखर्ची की आदत को भी नियंत्रित करने का प्रयास करेंगे। हालांकि आपको इस सप्ताह नकारात्मक लोगों से दूर रहने की आवश्यकता है। वहीं जो लोग डाटा साइंटिस्ट, रिसर्च आदि क्षेत्रों में काम कर रहे हैं उनके लिए यह अवधि फलदायी साबित होगी।

मूलांक 6

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15, 24 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 6 के जातकों के लिए ये सप्ताह बहुत ही शानदार रहने वाला है। इस दौरान आपके रिश्ते में प्रेम और रोमांस बढ़ेगा और आप अपने पार्टनर के साथ आनंददायक समय बिताएंगे। शिक्षा की दृष्टिकोण से देखें तो जो छात्र विदेश में पढ़ाई करना चाहते हैं, उनका ये सपना इस सप्ताह पूरा हो सकता है। नौकरीपेशा जातकों के लिए यह अवधि फलदायी रहेगी। इस दौरान आपका व्यक्तित्व बेहद आकर्षक होगा जिसके परिणामस्वरूप आप अपने कार्य को करने में अधिक सक्षम होंगे। जिनका खुद का व्यापार है वे अपने बिज़नेस की मार्केटिंग और ब्रांडिंग करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे। स्वास्थ्य के लिहाज से देखें तो आप अपनी सेहत के प्रति सकारात्मक रवैया अपनाएंगे। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मूलांक 7 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16, 25 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 7 के जातक यदि अपने लक्ष्यों को लंबे समय से पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं तो इस सप्ताह आपको अपनी मेहनत का सकारात्मक परिणाम मिलता नज़र आएगा। प्रेम जीवन की बात करें तो आप आपने पार्टनर के साथ भावनात्मक और आध्यात्मिक जुड़ाव महसूस करेंगे जो आपके रिश्ते को और भी ज्य़ादा मजबूत बनाएगा। यदि आपका खुद का व्यापार है तो  आपके पास व्यापार से संबंधित समस्त अधिकार होंगे जिससे आप अपने बिज़नेस को सही दिशा में आगे बढ़ाने में सफल रहेंगे।

मूलांक 9 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18, 27 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 9 के जातक इस सप्ताह अपनी कड़ी मेहनत और बेहतरीन प्रबंधन क्षमता के बल पर कार्यक्षेत्र में चीज़ों को व्यवस्थित करने में सक्षम होंगे, जिससे आपकी कार्य करने की क्षमता अच्छी होगी और आप बेहतर तरीके से प्रदर्शन भी करेंगे। शिक्षा की बात करें, तो जो छात्र मास कम्युनिकेशन, लेखन और किसी भाषा के कोर्स का अध्ययन कर रहे हैं वे इस दौरान ऊर्जा से भरे रहेंगे और बेहतर प्रदर्शन करने में सक्षम होंगे। पेशेवर रूप से कार्यक्षेत्र में काम करने की क्षमता आपको लोगों की प्रशंसा का पात्र बना देगी। वहीं जो लोग अपने व्यापार की शुरुआत करना चाहते हैं या फिर आय का कोई नया स्रोत खोज रहे हैं, उन्हें इस सप्ताह के दौरान कई अच्छे अवसर प्राप्त होने की संभावना है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.