अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 4 अप्रैल से 10 अप्रैल 2021

अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 4 अप्रैल से 10 अप्रैल 2021

कैसे जानें अपना मुख्य अंक (मूलांक)

अंक ज्योतिष मूलांक का बहुत महत्व है क्योंकि मूलांक ही आपके जीवन का सबसे महत्वपूर्ण अंक होता है। आपका जन्म किसी भी महीने की जिस तारीख को होता है, उसको इकाई के अंक तक बदल लेने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वह आपका मूलांक होता है। मूलांक 1 से लेकर 9 तक कुछ भी हो सकता है, जैसे उदाहरण के लिए – आपका जन्म किसी महीने की 14 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 1 + 4 अर्थात् 5 होगा। इस प्रकार किसी भी महीने की 1 तारीख से लेकर 31 तारीख तक जन्मे व्यक्तियों के लिए 1 से लेकर 9 तक के मूलांकों की गणना की जाती है। इस प्रकार आप अपना मूलांक जानकर उसके आधार पर साप्ताहिक राशिफल जान सकते हैं। 

अपनी जन्मतिथि से जानें साप्ताहिक राशिफल (4 अप्रैल से 10 अप्रैल 2021)

अंक शास्त्र हमारे जीवन पर व्यापक प्रभाव डालता है क्योंकि अंकों का ही हमारी जन्म तिथि से लेना-देना होता है। जैसा कि ऊपर बताया गया है कि प्रत्येक व्यक्ति की जन्म की तारीख के अनुसार उसका एक मुख्य अंक होता है और ये सभी अंक विभिन्न ग्रहों द्वारा शासित होते हैं। मूलांक 1 पर सूर्य का आधिपत्य होता है तो मूलांक 2 के स्वामी चंद्रमा होते हैं। 3 का अंक देव गुरु बृहस्पति का होता है और राहु महाराज अंक 4 पर अपना राज चलाते हैं। 5 का अंक बुध देव के अधीन आता है और 6 अंक के राजा शुक्र देव होते हैं। 7 का अंक केतु ग्रह को प्रदान किया गया है और 8 का अंक शनिदेव के आधिपत्य में आता है। 9 का अंक मंगल देव का अंक है। इन्हीं ग्रहों के परिवर्तन के कारण लोगों के जीवन में अनेक प्रकार के बदलाव आते हैं और ग्रहों द्वारा शासित अंकों की वजह से सभी का जीवन प्रभावित होता रहता है। ऐसा ही इस सप्ताह भी होने वाला है। तो आइए जानते हैं हमारे अंक ज्योतिषाचार्य आचार्य मृगांक की कलम से इस सप्ताह का भविष्यफल!

अंक 1 

(यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10,19, 28 तारीख को हुआ है)

इस सप्ताह आपको अपनी चिंताओं से बाहर निकलने की कोशिश करनी चाहिए। बहुत सारी चिंताएं आपका पीछा कर रही हैं लेकिन यदि आप उन्हीं में लगे रहेंगे तो अन्य महत्वपूर्ण कामों को समय नहीं दे पाएंगे। किसी लंबी यात्रा के योग बनेंगे और यदि आपने विदेश जाने के लिए अप्लाई किया हुआ है तो आपका वीजा लग सकता है और बाहर जाने का सुनहरा मौका भी आपको ही सप्ताह मिल सकता है। स्वास्थ्य के मोर्चे पर आपके लिए यह सप्ताह कुछ कमजोर रहने वाला है। आपको पित्त प्रकृति के रोग, आंखों की समस्या, पैरों में दर्द या चोट की समस्या रह सकती है। यानी कि स्वास्थ्य कमजोर ही रहेगा इसलिए आपको अपने भोजन संबंधी क्रियाकलापों पर भी ध्यान देना होगा और स्वास्थ्य को अच्छा बनाए रखने के लिए प्रयास करने होंगे। नौकरीपेशा लोगों को कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आपका मन अपने काम में कम लगेगा और यदि आप कोई बिजनेस करते हैं तो यह सप्ताह आपको विदेशी स्रोतों से आर्थिक लाभ का मार्ग प्रशस्त कर सकता है। शादीशुदा लोग अपने दांपत्य जीवन में खुशियों भरे समय की आहट महसूस करेंगे और प्रेम संबंधों में लगे जातकों के लिए यह सप्ताह कमजोर रहने वाला है। आपका प्रियतम किसी जरूरी काम से शहर से बाहर जा सकता है, जिसकी वजह से आप दोनों का मिल पाना इस सप्ताह संभव नहीं हो पाएगा। आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना चाहिए क्योंकि इसकी वजह से आप के रिश्ते में गड़बड़ी हो सकती है। आर्थिक तौर पर यह सप्ताह खर्चों से भरा रहेगा। विद्यार्थियों के लिए यह सप्ताह आगे बढ़ने का मौका लेकर आएगा।

उपाय

अपने जीवन से समस्याओं को दूर करने के लिए आपको प्रतिदिन चमेली के तेल का दीपक जलाकर सात बार श्री हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए।

अंक 2 

(यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11,20, 29 तारीख को हुआ है)

यह सप्ताह शुरुआत में आपको मानसिक तनाव दे सकता है। आपको किसी भी बात को लेकर ज्यादा सोचने की आवश्यकता नहीं है, अन्यथा आप बीमार पड़ सकते हैं। ज्यादा सोचने विचारने से कामों में विघ्न पड़ने लगेगा और आपके कार्य में देरी आना होनी शुरू हो जाएगी। इसका असर आपके काम पर भी पड़ेगा। मानसिक रूप से आप काफी बेचैन रहेंगे और किसी बात को लेकर असमंजस की स्थिति पूरे सप्ताह पर्यंत बनी रहेगी जिससे बाहर निकलने के लिए आपको लगातार कोशिश करनी चाहिए। यदि आप नौकरी पेशा हैं तो यह सप्ताह आपके लिए कोई बड़ी खुशखबरी लेकर आ सकता है और आपके कार्य में बदलाव होने, नौकरी बदलने और प्रमोशन के योग बन सकते हैं। साथ ही सरकारी नौकरी में कार्यरत हैं तो ट्रांसफर के बाद प्रमोशन होने के योग बन सकते हैं। यदि आप कोई व्यापार करते हैं तो आपको बहुत ध्यान रखना पड़ेगा क्योंकि इस समय में काम में कुछ समस्याएं आ सकती हैं और आपका अपने व्यावसायिक साझेदार से झगड़ा भी हो सकता है। विवाहित लोगों के लिए यह सप्ताह कमजोर रहेगा और जीवन साथी से तनातनी होने की संभावना है। उनका स्वास्थ्य भी शिथिल हो सकता है। यदि आप किसी प्रेम संबंध में हैं तो यह सप्ताह आपको खुशी देगा। रिश्ते में अपनापन और आत्मीयता बढ़ेगी जिससे आपको खुशी होगी। सप्ताह के मध्य में किसी बड़ी यात्रा पर जाने के योग बनेंगे। विद्यार्थियों को पढ़ाई के संदर्भ में अच्छे परिणाम प्राप्त होने के सुंदर योग बनेंगे।

उपाय

आपको अपने जीवन की सभी समस्याओं को दूर करने और मानसिक तनाव से दूर जाने के लिए मेडिटेशन करना चाहिए और भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए।

अंक 3 

(यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख को हुआ है)

देव गुरु बृहस्पति की कृपा सप्ताह के मध्य से आपको मिलने शुरू हो जाएगी जिसकी वजह से आपके सभी रुके हुए काम शुरू हो जाएंगे। जिन कामों में जो विघ्न पड़ रहे थे, वह भी दूर होने लगेंगे और आपकी कार्य गति मजबूत होगी तथा आपकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार आना शुरू हो जाएगा। सप्ताह की शुरुआत थोड़ी कमजोर रहेगी इसलिए उस दौरान कोई भी बड़ा काम ना संभालें। थोड़ा धैर्य रखते हुए आगे बढ़ें। नौकरीपेशा लोगों के लिए यह सप्ताह मजबूत रहेगा और आप अपने काम में और अच्छा प्रदर्शन कर पाने में कामयाब रहेंगे। यदि आप व्यापार करते हैं तो यह सप्ताह व्यापारिक लाभ प्रदान करने वाला होगा। आपके व्यापार के लिए किसी लंबी यात्रा पर जा सकते हैं जिससे आपको काफी आर्थिक लाभ होने के योग बनेंगे। विवाहित लोगों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा और आप अपने जीवन साथी के साथ सुकून भरे पल बिताने का मौका प्राप्त कर पाएंगे। प्रेम संबंधित मामलों के लिए यह सप्ताह थोड़ा सा कमजोर रहेगा। आप अपने काम में ज्यादा व्यस्तता के चलते अपने प्रियतम को कम समय दे पाएंगे जिससे उन्हें आपसे शिकायत भी रहेगी और थोड़ा गुस्सा भी रहेगा। विद्यार्थियों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा। आप अपने काम को आगे बढ़ा पाएंगे और पढ़ाई में भी अच्छे तरीके से मेहनत करते हुए आगे बढ़ेंगे। इस सप्ताह के मध्य से आप किसी यात्रा पर जा सकते हैं।

उपाय

बृहस्पतिवार के दिन पीपल के वृक्ष को छुए बिना उसको नियमित जल चढ़ाना तथा केले के वृक्ष की पूजा करना और संभव हो तो बृहस्पतिवार का व्रत रखना आपके लिए बहुत फायदेमंद रहेगा।

अंक 4 

(यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22, 31 तारीख को हुआ है)

यह सप्ताह आपको आर्थिक तौर पर उन्नति प्रदान करेगा। आपकी अनेक परियोजनाएं आपके लिए आर्थिक लाभ का मार्ग प्रशस्त करेंगी। कई ऐसे अवसर आएंगे जो आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगे और आप बिजनेस में नए नए कामों में हाथ डालना शुरू कर सकते हैं जिससे आपको अच्छा लाभ मिलने के योग बनेंगे। आपको नौकरी पेशा जीवन में थोड़ा ध्यान देना होगा क्योंकि इस दौरान आपको अपने साथ काम करने वाले लोगों से कुछ असुविधा होगी जिसकी शिकायत आप अपने वरिष्ठ अधिकारियों से कर सकते हैं लेकिन संभव है कि उनकी ओर से आपको पूरा और मनचाहा सहयोग ना मिल पाए। इस वजह से आप काफी खिन्न महसूस करेंगे और उसकी वजह से आप अपने काम में समस्याएं ला सकते हैं। व्यावसायिक रूप से यह सप्ताह में अच्छा रहने वाला है और आपको अनेक प्रकार के लाभ होंगे। कुछ दीर्घकालीन लाभों का मसौदा भी तैयार होगा। विवाहित लोगों के लिए यह सप्ताह सामान्य रहेगा। आपको अपने ससुराल के लोगों से मिलने जाने का मौका मिल सकता है और उनसे आपकी स्थिति अच्छी होगी। यदि आप किसी प्रेम संबंध में हैं तो यह सप्ताह बेहद कमजोर रहेगा और आपका प्रियतम किसी चुनौती की वजह से परेशानी महसूस कर सकता है। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर ज्यादा फोकस करने की आवश्यकता पड़ेगी नहीं तो वे अपनी पढ़ाई में पिछड़ सकते हैं। आप अपनी स्वास्थ्य समस्याओं पर भी ध्यान दें क्योंकि उत्तम स्वास्थ्य से बड़ा कोई धन नहीं है।

उपाय

माता महाकाली की उपासना करना आपके लिए अनुकूल रहेगा। संभव हो तो उनका हवन भी कराएं जिससे समस्त नकारात्मकता दूर हो और जीवन में सफलता मिल सके।

अंक 5 

(यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख को हुआ है)

यह सप्ताह आपके लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है। आपको अपने उद्देश्यों के प्रति एकजुट होकर मेहनत करते हुए आगे बढ़ना चाहिए क्योंकि कई सारे काम एक साथ आपका ध्यान भटकाएंगे जिसकी वजह से महत्वपूर्ण काम अटक सकते हैं क्योंकि आपका ध्यान भ्रमित हो सकता है। आप अपने काम पर फोकस बनाए रखें क्योंकि इसी से आप सफल हो सकते हैं। मानसिक तनाव आपको परेशान करेगा और कुछ निजी बातें आप का ध्यान अपनी ओर खींचने में जोर लगाएंगी। परिवार का माहौल कुछ कमजोर हो सकता है और घर में अशांति का वातावरण आपको परेशान करेगा। नौकरीपेशा हैं तो यह सप्ताह कमजोर रहने वाला है। किसी भी तरह के झगड़े करने से बचने का पूर्ण प्रयास करें क्योंकि ऐसी स्थिति में दिक्कत बढ़ सकती है। व्यापार करने वालों के लिए यह सप्ताह काफी हद तक अच्छा है। कुछ नए स्रोत मिलेंगे जो आपके काम में आप को आगे बढ़ाने में मदद करेंगे। प्रेम संबंधों के लिए यह सप्ताह ठीक-ठाक रहेगा। आप अपनी बात अपने प्रियतम से कह पाने में सफल रहेंगे जिसकी वजह से आपके चेहरे पर मुस्कुराहट रहेगी और वह भी आपका प्रस्ताव स्वीकार करके बहुत खुश नजर आएंगे। विवाहित लोगों के लिए यह सप्ताह कुछ हद तक ठीक ठाक रहेगा। आपको अपने जीवन साथी के स्वास्थ्य का थोड़ा ध्यान रखना होगा।उस पर आप का खर्च भी हो सकता है लेकिन आप दोनों के मध्य संबंध अच्छे रहेंगे जिससे आपका दांपत्य जीवन भी मजबूत और मधुर होगा। स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से यह सप्ताह कुछ कमजोर है इसलिए थोड़ा ध्यान रखें और अपनी स्वास्थ्य समस्याओं को नजरअंदाज ना करें। विद्यार्थियों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा। किसी में प्रतियोगिता परीक्षा में सफल होने की संभावना बनेगी।

उपाय

आपको अपने जीवन में चल रही समस्याओं को दूर करने के लिए प्रतिदिन भोजन करने से पूर्व गौ ग्रास निकालना चाहिए और आवश्यक होने पर किसी गौशाला में कुछ ना कुछ दान अवश्य करना चाहिए।

देखें आज का राशिफल, और जानें क्या कहते हैं आपके सितारे-

यह राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है। इसके अलावा व्यक्तिगत भविष्यवाणी जानने के लिए ज्योतिषियों के साथ फ़ोन पर या चैट पर जुड़े

अंक 6 

(यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15, 24 तारीख को हुआ है)

यह सप्ताह आपके लिए खुशियां लेकर आएगा। आप अपने विवाहित जीवन में दांपत्य सुख प्राप्त करेंगे और जीवन साथी से आपकी काफी बातचीत होगी। आपके बीच का सामंजस्य मजबूत होगा और आप साथ मिलकर एक दूसरे की सभी बातें समझने और सुनने की कोशिश करेंगे और दांपत्य जीवन को फिर से एक हरा भरा और मजबूत दांपत्य जीवन बनाने की कोशिश करेंगे। आपसी दूरियां कम होंगी और नज़दीकियाँ बढ़ने की स्थिति बनेगी। हालांकि आपको विवाहेतर संबंध में जाने से बचना चाहिए क्योंकि इसका प्रभाव आपके दांपत्य जीवन में तनाव लेकर आ सकता है। आप के रिश्ते में अंतरंगता की भी बढ़ोतरी होगी। यदि आप किसी प्रेम संबंध में हैं तो यह सप्ताह आपके रिश्ते के लिए थोड़ा सा कमजोर हो सकता है। किसी बात को लेकर आप दोनों के बीच काफी खींचातानी होने की संभावना रहेगी और मतभेद बढ़ सकता है। बेहतर तो यही होगा कि वाद विवाद को बढ़ने ना दिया जाए और समय से पहले ही शांति धारण कर ली जाए। पारिवारिक माहौल अच्छा रहेगा जिससे घर में सुख शांति रहेगी। परिवार के लोग आपको कुछ महत्वपूर्ण कार्य में सहयोग प्रदान करेंगे। विद्यार्थियों को पढ़ाई में कुछ व्यवधानों के बावजूद आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। आप अपनी कार्यकुशलता से अपने अध्ययन पर ध्यान दे पाएंगे। स्वास्थ्य के मोर्चे पर यह सप्ताह थोड़ा सा कमजोर रह सकता है और आपको गले में दर्द या किसी प्रकार के इंफेक्शन की समस्या हो सकती है।

उपाय

आपको माता महालक्ष्मी के श्री सूक्त का पाठ करना चाहिए और महालक्ष्मी मंत्र का जाप करना चाहिए। इससे जीवन में आर्थिक विषमता दूर होगी और आप खुशियों से भरा जीवन व्यतीत करेंगे।

अंक 7 

(यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16, 25 तारीख को हुआ है)

आपके लिए यह सप्ताह बहुत महत्वपूर्ण साबित होने वाला है। आपको अपनी भोजन संबंधी गतिविधियों पर ध्यान देना होगा नहीं तो आप फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो सकते हैं। ओवरईटिंग और डाइटिंग दोनों ही अपनाने से बचना चाहिए और अपने खानपान की आदतों और शारीरिक स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता पड़ेगी। परिवार का माहौल आपको खुशी देगा और आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा भी देगा। कुछ अचानक से समस्याएं आपके सामने खड़ी हो सकती है लेकिन ध्यान रखने से धीरे-धीरे आप उन से बाहर निकलने में कामयाब हो सकते हैं। नौकरी पेशा हैं तो यह सप्ताह आपको अपने साथी कर्मचारियों का सहयोग दिलाएगा जिसकी बदौलत आप अपने काम में अच्छी स्थिति में नजर आएंगे। यदि आप कोई व्यापार करते हैं तो यह सप्ताह थोड़ा सा कमजोर हो सकता है। आपका बिजनेस साझीदार आपको धोखा दे सकता है इसलिए बेहद सावधान और सतर्क रहें तथा किसी भी कागज को पढ़े बिना उस पर हस्ताक्षर ना करें। विवाहित लोगों की बात करें तो यह सप्ताह आपको थोड़ी खुशी तो देगा लेकिन फिर भी ससुराल पक्ष के लोगों से कुछ कहासुनी होने के कारण रिश्ते से खुशी दूर ही रहेगी। यदि आप किसी प्रेम संबंध में हैं तो यह सप्ताह आपके बहुत मजबूती लेकर आएगा। आप अपने प्यार को पहचानने में कामयाब रहेंगे और उनसे अपने दिल की बात भी कह सकते हैं। विद्यार्थियों को कठोर परिश्रम के बाद अच्छे परिणाम प्राप्त होने की संभावना रहेगी। आप अपनी पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन कर पाने में कामयाब रहेंगे और किसी प्रतियोगिता परीक्षा में भी सफल हो सकते हैं।

उपाय

आपको भगवान श्री महागणेश जी की उपासना करनी चाहिए और श्री गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ प्रतिदिन करना चाहिए। इसके अतिरिक्त यदि संभव हो तो किसी बुधवार को भगवान श्री महागणेश जी को दूर्वांकुर अवश्य अर्पित करें।

अंक 8 

(यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17, 26 तारीख को हुआ है)

यह सप्ताह आपके मन में कुछ चिंताएं लेकर आएगा लेकिन सप्ताह का मध्य होने तक आप उन चिंताओं से बाहर निकल आएंगे। आप अपने आप में ही खोए रहेंगे और अकेले बैठे रहना और अकेले में समय बिताना आपको पसंद आएगा। इस समय में लोग आपके दिल की बात नहीं पहचान पाएंगे जिसकी वजह से आपको गलत भी समझ सकते हैं। आपको अंतर्मुखी रवैया छोड़कर बहिर्मुखी रवैया अपनाना चाहिए और अपने दिल की बात खुलकर सामने जतानी चाहिए तभी आपको लोग अच्छे से समझ सकते हैं। शारीरिक तौर पर यह समय थोड़ा कमजोर रहेगा और आप तथा आपके जीवन साथी को स्वास्थ्य समस्याएं घेर सकती हैं। विवाहित जातक अपने दांपत्य जीवन में आनंद उठाने में कमजोर रहेंगे और एक दूसरे के साथ सामंजस्य बिठाने में कुछ कमी आएगी। जीवन साथी कुछ गुस्सैल रवैया भी दिखा सकते हैं जो आपको पसंद नहीं आएगा। इसके लिए आपस में बैठकर बातचीत करना ही अच्छा होगा। यदि आप किसी प्रेम संबंध में हैं तो यह सप्ताह आपको दिल खोलकर खुशी देगा। आपके रिश्ते में वह सब कुछ होगा, जो इस रिश्ते की आवश्यकता है। आप दोनों के बीच अच्छा सामंजस्य देखने को मिलेगा, जो आपके प्रेम जीवन को मजबूत बनाएगा। आप अपने प्रियतम के लिए कोई बढ़िया सा तोहफा लेकर भी आ सकते हैं। विद्यार्थियों के लिए भी यह सप्ताह एक अच्छा मौका लेकर आएगा, जब आप अपनी पढ़ाई पर ज्यादा फोकस कर पाएंगे। सप्ताह के मध्य में आप किसी यात्रा पर जा सकते हैं।

उपाय

शनिवार के दिन पीपल वृक्ष के नीचे सरसों के तेल का दीपक संध्याकाल में जलाना, श्री पीपल वृक्ष की सात बार परिक्रमा करना और महाराज दशरथ कृत शनि स्तोत्र का पाठ करना आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा।

अंक 9 

(यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18, 27 तारीख को हुआ है)

इस सप्ताह आप खुद पर ज्यादा ध्यान देंगे। अपने आपको सजना, सँवरना और अपने व्यक्तित्व में निखार लाना आपको पसंद आएगा। आप कुछ महंगे कपड़े भी खरीद सकते हैं।अपने खानपान पर ध्यान देने की जरूरत पड़ेगी क्योंकि आप उल्टा सीधा भोजन करके बीमारी की चपेट में भी आ सकते हैं। पारिवारिक माहौल आपको खुशी देगा। परिवार में कोई नया फंक्शन हो सकता है जिससे लोगों का आना जाना लगा रहेगा और लोगों के आवागमन से परिवार में खुशियां रहेंगी। विवाहित लोग अपने दांपत्य जीवन का आनंद उठाएंगे और जीवन साथी के साथ आपका सामंजस्य परिवार वालों को भी पसंद आएगा। आप अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों का निर्वहन भली प्रकार से करेंगे। यदि आप किसी प्रेम संबंध में हैं तो यह सप्ताह उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। आप असमंजस की स्थिति में रहेंगे कि उन्हें अपने दिल की बात कहें या ना कहें। यदि आपने अभी तक ऐसा नहीं किया है तो अभी कुछ समय के लिए रुक जाएं क्योंकि समस्या बढ़ सकती है। यदि आप नौकरीपेशा हैं तो आप अपने काम के सिलसिले में काफी मेहनत करेंगे और आपको उसके सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिलेंगे। आपको कोई बढ़िया प्रमोशन मिलने की रास्ता साफ हो सकता है। यदि आप कोई व्यापार करते हैं तो यह समय व्यापार में मजबूती लेकर आएगा। आप और आपके बिजनेस साझेदार के बीच की दूरियां कम होंगी। दोनों के आपसी झगड़े भी कम होंगे जिससे यह समय बिजनेस में आपको उन्नति पर लेकर जाएगा। विद्यार्थियों के लिए यह सप्ताह अच्छा है। आपकी एकाग्रता मजबूत होगी और कंपटीशन में भी सफलता मिल सकती है।

उपाय

प्रतिदिन हनुमानजी के बजरंग बाण का पाठ करना चाहिए और सूर्यदेव को तांबे के लोटे से जल चढ़ाकर सूर्य नमस्कार करना चाहिए।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.