अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल: 29 अक्‍टूबर से 04 नवंबर, 2023

कैसे जानें अपना मुख्य अंक (मूलांक)?  

अंक ज्योतिष साप्ताहिक भविष्यफल जानने के लिए अंक ज्योतिष मूलांक का बड़ा महत्व है। मूलांक जातक के जीवन का महत्वपूर्ण अंक माना गया है। आपका जन्म महीने की किसी भी तारीख़ को होता है, उसको इकाई के अंक में बदलने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वह आपका मूलांक कहलाता है। मूलांक 1 से 9 अंक के बीच कोई भी हो सकता है, उदाहरणस्वरूप- आपका जन्म किसी महीने की 10 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 1+0 यानी 1 होगा। 

Varta Astrologers

इसी प्रकार किसी भी महीने की 1 तारीख़ से लेकर 31 तारीख़ तक जन्मे लोगों के लिए 1 से 9 तक के मूलांकों की गणना की जाती है। इस प्रकार सभी जातक अपना मूलांक जानकर उसके आधार पर साप्ताहिक राशिफल जान सकते हैं।

दुनियाभर के विद्वान अंक ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

अपनी जन्मतिथि से जानें साप्ताहिक अंक राशिफल (29 अक्टूबर से 04 नवंबर, 2023)

अंक ज्योतिष का हमारे जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है क्योंकि सभी अंकों का हमारे जन्म की तारीख़ से संबंध होता है। नीचे दिए गए लेख में हमने बताया है कि हर व्यक्ति की जन्म तिथि के हिसाब से उसका एक मूलांक निर्धारित होता है और ये सभी अंक अलग-अलग ग्रहों द्वारा शासित होते हैं। 

जैसे कि मूलांक 1 पर सूर्य देव का आधिपत्य है। चंद्रमा मूलांक 2 का स्वामी है। अंक 3 को देव गुरु बृहस्पति का स्वामित्व प्राप्त है, राहु अंक 4 का राजा है। अंक 5 बुध ग्रह के अधीन है। 6 अंक के राजा शुक्र देव हैं और 7 का अंक केतु ग्रह का है। शनिदेव को अंक 8 का स्वामी माना गया है। अंक 9 मंगल देव का अंक है और इन्हीं ग्रहों के परिवर्तन से जातक के जीवन में अनेक तरह के परिवर्तन होते हैं।

 बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 1

(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 1, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ है)

इस मूलांक वाले जातकों का दृष्टिकोण एकदम सरल होता है और इनके स्‍वभाव में गतिशीलता देखने को मिल सकती है। ये अपना हर काम राजा की तरह करते हैं। ये लोग बहुत महत्‍वाकांक्षी होते हैं और अपनी इच्‍छाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने में लगे रहते हैं। इनका ध्‍यान हमेशा अपने लक्ष्‍य को हासिल करने पर रहता है। इनमें प्रशासनिक गुण कूट-कूट कर भरे होते हैं। ये अपने हर काम में अच्‍छे परिणाम निकालने में सक्षम होते हैं।

प्रेम जीवन: इस समय आपका मूड काफी अच्‍छा रहने वाला है और आपके अच्‍छे मूड का फायदा आपके पार्टनर को भी मिलेगा। इससे आपके रिश्‍ते में सुख-शांति के बने रहने के संकेत हैं। अपने अच्‍छे मूड की वजह से आप अपने परिवार में शांतिपूर्ण माहौल बना पाएंगे और अपने जीवनसाथी के साथ इसका भरपूर आनंद लेंगे।

शिक्षा: आप जिस भी क्षेत्र में शोध कर रहे हैं, उसमें आप बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे। इस समय आप अपनी एक अलग जगह बनाएंगे और अपने साथियों से अधिक सफल होंगे। मास्‍टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्‍ट्रेशन, फाइनेंशियल अकाउंटिंग आदि क्षेत्रों में पढ़ाई करने वाले छात्र शानदार प्रदर्शन करेंगे। इस सप्‍ताह आपकी सीखने की क्षमता काफी बढ़ जाएगी।

पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातक पूरी मेहनत और लगन के साथ काम करेंगे। इस सप्‍ताह आप अच्‍छा प्रदर्शन करने वाले हैं। आपको पदोन्‍नति और अधिक धन लाभ होने के भी संकेत हैं। इस समय आपको नई नौकरी के अवसर मिलने की भी संभावना है। अगर आप व्‍यापार करते हैं, तो इस हफ्ते आप अपने क्षेत्र में एक राजा की तरह उभर कर सामने आएंगे और बहुत अच्‍छा मुनाफा कमाएंगे। आप अपने आप से काफी संतुष्‍ट रहने वाले हैं।

सेहत: इस सप्‍ताह आपकी सेहत बहुत बढ़िया रहेगी। आप ऊर्जा से भरपूर महसूस करेंगे जिसकी वजह से आपका स्‍वास्‍थ्‍य भी अच्‍छा रहेगा। इस समय आप काफी उत्‍साहित रहने वाले हैं।

उपाय: रविवार के दिन सूर्य देव को अर्घ्‍य दें।

मूलांक 2

(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 2, 11, 20 या 29 तारीख को हुआ है)

मूलांक 2 के लोगों को निर्णय लेते समय उलझन महसूस होगी और यह आपके आगे के मार्ग में भी बाधा उत्‍पन्‍न कर सकता है। सफल होने के लिए आपको इस सप्‍ताह को लेकर योजना बनाकर चलने की जरूरत है। बेहतर होगा कि आप इस हफ्ते दोस्‍तों से दूर ही रहें वरना वो आपके लिए कोई परेशानी खड़ी कर सकते हैं। इसके अलावा इस समय लंबी यात्रा पर जाने से आपके उद्देश्‍य की पूर्ति न होने की आशंका है इसलिए आपको इस सप्‍ताह लंबी दूरी की यात्रा करने से बचना चाहिए।

प्रेम जीवन: जीवनसाथी के साथ आपकी अनबन होने की संभावना है जबकि इस समय आपको किसी भी तरह से अपने साथी के साथ मतभेदों से बचने की जरूरत है। इस सप्‍ताह अपने प्रेम जीवन में रोमांस, प्‍यार और शांति लाने के लिए आपको कुछ समझौते करने होंगे। आपके अपने पार्टनर के साथ धार्मिक यात्रा पर जाने के योग भी बन रहे हैं।

शिक्षा: इस सप्‍ताह मूलांक 2 के छात्रों का ध्‍यान भटक सकता है इसलिए आपको एकाग्रता से पढ़ाई करने की जरूरत है। छात्र पूरी मेहनत और लगन से पढ़ाई करें। छात्रों को इस समय तर्क से काम लेने की आवश्‍यकता है। केमिस्‍ट्री या वकालत की पढ़ाई कर रहे छात्रों को अच्‍छा प्रदर्शन करने में अड़चनों का सामना करना पड़ सकता है। आप अपनी पढ़ाई में तार्किक क्षमता का उपयोग करें। आप अपने साथियों के बीच अपनी अलग पहचान बनाने का प्रयास करेंगे।

पेशेवर जीवन: नौकरी कर रहे जातकों के काम में कुछ कमियां या विसंगतियां आ सकती हैं। इससे आपको कार्यक्षेत्र में आगे बढ़ने में मुश्किल होने के आसार हैं। गलतियों की वजह से आपके हाथ से नौकरी के नए अवसरों के भी छूटने की आशंका है। इसलिए आप अधिक ध्‍यान लगाकर काम करें। आपको अच्‍छे तरीके से काम करने और बेहतरीन सफलता ह‍ासिल करने की जरूरत है ताकि आप अपने सहकर्मियों से आगे निकल सकें। व्‍यापारियों के लिए नुकसान की स्थिति बनी हुई है। प्रतिद्वंदियों से मिल रहे दबाव की वजह से आपके साथ ऐसा हो सकता है।

सेहत: आपको अपने शारीरिक स्‍वास्‍थ्‍य पर अधिक ध्‍यान देने की आवश्‍यकता है क्‍योंकि इस हफ्ते आपको खांसी से संबंधित समस्‍याएं हो सकती हैं। आपको रात में नींद आने में भी दिक्‍कत हो सकती है।

उपाय: सोमवार के दिन चंद्रमा के लिए यज्ञ-हवन करें।

मूलांक 3

(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 3, 12, 21 या 30 तारीख को हुआ है)

मूलांक 3 वाले लोग अपनी भलाई के लिए कोई साहसी निर्णय ले सकते हैं। इस सप्‍ताह आपका आत्‍मविश्‍वास बढ़ेगा और आप अपने आप से संतुष्‍ट रहेंगे। अध्‍यात्‍म की ओर आपकी रुचि बढ़ने के संकेत हैं। खुद को प्रेरित और प्रोत्‍साहित करने के अपने गुण के कारण आप अपनी प्रतिष्‍ठा को बढ़ाने में सफल होंगे। इस हफ्ते आपके व्‍यवहार में उदारता बढ़ेगी जो खुद आपके लिए ही फायदेमंद साबित होगी। आपको इस हफ्ते अधिक यात्राएं करनी पड़ सकती हैं लेकिन अच्‍छी बात यह है कि आपके लिए यह यात्राएं लाभकारी सिद्ध होंगी।

प्रेम जीवन: आप अपने प्रेमी के प्रति अपनी रोमांटिक भावनाओं को व्‍यक्‍त कर पाएंगे। आप दोनों एक-दूसरे से अपने विचारों को खुलकर कह पाएंगे जिससे आप दोनों के बीच आपसी समझ बढ़ेगी। अपने परिवार में होने वाले किसी कार्यक्रम को लेकर आप अपने जीवनसाथी के साथ बातचीत या चर्चा कर सकते हैं।

शिक्षा: यह सप्‍ताह छात्रों के लिए बहुत अच्‍छा रहने वाला है। आप प्रोफेशनल होकर पढ़ाई में बेहतरीन प्रदर्शन देने में सफल होंगे। मैनेजमेंट और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन जैसे क्षेत्र आपके लिए लाभकारी सिद्ध हो सकते हैं।

पेशेवर जीवन: इस सप्‍ताह आपको नई नौकरी मिलने की संभावना है। इस नए अवसर को पाकर आप काफी प्रसन्‍न महसूस करेंगे। नौकरी के नए अवसरों में आप अपने स्किल्‍स को अच्‍छी तरह से दिखाने में सक्षम रहेंगे। व्‍यापारी कोई नया व्‍यवसाय शुरू कर सकते हैं जिससे उन्‍हें बड़ा मुनाफा होने की उम्‍मीद है।

सेहत: इस हफ्ते आपका शारीरिक स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा रहने वाला है। सेहतमंद रहने की वजह से आपमें जोश और उत्‍साह भी बढ़ जाएगा। जोश और ऊर्जा का आपकी सेहत पर सकारात्‍मक असर पड़ेगा।

उपाय: बृहस्‍पतिवार के दिन बृहस्‍पति ग्रह के लिए यज्ञ-हवन करें।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 4

(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 4, 13, 22 या 31 तारीख को हुआ है)

इस हफ्ते मूलांक 4 के लोगों के मन में असुरक्षा की भावनाएं पैदा हो सकती हैं। इस वजह से आपको निर्णय लेने में भी दिक्‍कत आने की आशंका है। आपको इस सप्‍ताह लंबी यात्रा से बचना चाहिए क्‍योंकि आपको इन यात्राओं से मुश्किल से ही कोई लाभ मिल पाएगा। किसी महत्‍वपूर्ण निर्णय पर आपको अपने से बड़ों की सलाह की जरूरत पड़ सकती है।

प्रेम जीवन: आपकी अपने लाइफ पार्टनर से साथ बहस होने की आशंका है। आप दोनों के बीच गलतफहमी पैदा होने की वजह से आपके रिश्‍ते में टकराव की स्थि‍ति पैदा हो सकती है। अपने साथी के साथ अपने रिश्‍ते को मज़बूत करने के लिए आपको अपनी तरफ से सामंजस्‍य बैठाने की कोशिश करनी चाहिए।

शिक्षा: छात्रों का पढ़ाई पर से ध्‍यान भटक सकता है। आपका मन पढ़ाई से हटकर बाकी की चीज़ों पर आकर्षित हो सकता है। इसकी वजह से आपको पढ़ाई में ध्‍यान लगाने में दिक्‍कत होने की संभावना है। आपको इस हफ्ते अपनी पढ़ाई पर पहले से ज्‍यादा ध्‍यान देने की सलाह दी जाती है। आप इस हफ्ते नए प्रोजेक्‍ट में व्‍यस्‍त रहने वाले हैं। इन प्रोजेक्‍ट को पूरा करने में आपका अधिक समय लग सकता है।

पेशेवर जीवन: कार्यक्षेत्र में आपकी मेहनत और काम को पहचान नहीं मिल पा रही है जिसकी वजह से आप अपनी मौजूदा नौकरी को लेकर असंतुष्‍ट महसूस कर सकते हैं। इन चीज़ों की वजह से आपके निराशा से घिरने का भी डर बना हुआ है। व्‍यापारियों को इस समय अपनी मौजूदा डील से मुनाफा कमाना असंभव जैसा लग सकता है। आपकी अपने बिजनेस पार्टनर के साथ भी कुछ अनबन हो सकती है।

सेहत: इस हफ्ते मूलांक 4 वाले लोगों को पाचन संबंधी समस्‍याएं होने के संकेत हैं। इससे बचने के लिए आप समय पर खाना खाएं। आपको इस सप्‍ताह टांगों और कंधों में दर्द की शिकायत भी हो सकती है। इम्‍यूनिटी कमज़ोर होने की वजह से आपकी सेहत में गिरावट आने की संभावना है और यह चीज़ आपके लिए रुकावटें पैदा कर सकती है।

उपाय: रोज 22 बार ॐ कालिकायै नम: का जाप करें।

मूलांक 5

(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 5, 14 या 23 तारीख को हुआ है)

मूलांक 5 वाले लोग तर्कशील होते हैं और उनकी यह आदत उनके प्रयासों में भी झलकती है। इस हफ्ते आप अपनी बौद्धिक क्षमता को बढ़ाने का प्रयास करते हुए नज़र आएंगे। अच्‍छा मुनाफा कमाने के लिए इनकी व्‍यापार में रुचि बढ़ सकती है। इसके अलावा इन लोगों की कला और अन्‍य कलात्‍मक क्षेत्रों में भी दिलचस्‍पी बढ़ने की संभावना है। आपको इस हफ्ते लंबी यात्राओं पर जाना पड़ सकता है और अच्‍छी बात यह है कि ये यात्राएं आपके लिए लाभकारी सिद्ध होंगी।

प्रेम जीवन: इस हफ्ते पार्टनर के साथ आपके रिश्‍ते में खटास आने की आशंका है। वहीं आपसी समझ की कमी की वजह से भी आप दोनों के बीच परेशानियां उत्‍पन्‍न हो सकती हैं। एक-दूसरे के साथ आपसी तालमेल न बनाने के कारण आप दोनों को एक-दूसरे को समझने में परेशानी आ सकती है। इस बात की भी संभावना है कि इस सप्‍ताह आपको अपने रिश्‍ते में प्‍यार की कमी महसूस हो।

शिक्षा: पढ़ाई में कम रुचि लेने या दिमाग के भटकने के कारण छात्रों की एकाग्रता में कमी आने की आशंका है। शिक्षा के क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन करने के लिए आपको बहुत ज्‍यादा प्रयास करने की जरूरत है। आपने जो भी याद किया है, आप उसे भूल सकते हैं और यह चीज़ आपकी प्रगति में बाधा बन सकती है।

पेशेवर जीवन: कार्यक्षेत्र में आपकी प्रतिष्‍ठा में कमी आने के संकेत हैं। काम के बोझ की वजह से आप पीछे रह सकते हैं। वहीं काम के ज्‍यादा दबाव के कारण आपसे अधिक गलतियां होने की आशंका है। इससे आपकी आय और इंसेंटिव के कम होने का भी डर बना हुआ है। व्‍यापारियों को अपने प्रतिद्वंदियों से कड़ी प्रतिस्‍पर्धा का सामना करना पड़ेगा और इस वजह से आपके लिए भारी नुकसान होने की भी स्थिति बनी हुई है।

सेहत: मूलांक 5 वाले लोगों को इस सप्‍ताह नसों से संबंधि समस्‍याएं होने की संभावना है। इम्‍यूनिटी कम होने की वजह से आप तरह की समस्‍याओं की चपेट में आ सकते हैं। बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य के लिए आप साफ-सफाई का पूरा ध्‍यान रखें।

उपाय: रोज 41 बार ‘ॐ नमो नारायण’ का जाप करें।

मूलांक 6

(यदि आपका जन्‍म महीने की किसी भी 6, 15 या 24 तारीख को हुआ है)

इस हफ्ते मूलांक 6 वाले जातक अधिक संवेदनशील हो सकते हैं। आपको इस समय अपने अहंकार की वजह से परेशानियां होने के संकेत हैं। आप में आत्‍मविश्‍वास की भी कमी हो सकती है जिसकी वजह से आपको कोई बड़ा या महत्‍वपूर्ण निर्णय लेने में दिक्‍कत आने की आशंका है। हो सकता है कि आप इस हफ्ते भावनात्‍मक रूप से कमज़ोर महसूस करें। इस वजह से आप रिश्‍तों में खुद को पीछे खींच सकते हैं। वहीं आपके आत्‍मविश्‍वास में भी कमी आने के संकेत हैं। इसकी वजह से आपको आगे बढ़ने में परेशानी हो सकती है।

प्रेम जीवन: आपके और आपके जीवनसाथी के बीच द‍ूरियां आने की संभावना है। आपके प्रयासों और आपसी तालमेल में कमी की वजह से ऐसा हो सकता है। आपके लिए अपने जीवनसाथी के प्रति प्‍यार को बनाए रखना आपके लिए जरूरी होगा। इसकी मदद से आप अपने रिश्‍ते में खुशियों को बरकरार रख पाएंगे।

शिक्षा: पढ़ाई के मामले में छात्र काफी पीछे रह सकते हैं। इस हफ्ते पढ़ाई पर से आपका ध्‍यान हटने के कारण आप अपने साथी छात्रों से पीछे रह जाएंगे। आपकी सीखने की क्षमता भी कमज़ोर हो सकती है इसलिए आपको इसे बढ़ाने पर ध्‍यान देना चाहिए। सिर्फ ऐसा कर के ही आप पढ़ाई में शानदार प्रदर्शन करने और उच्‍च मानकों तक पहुंचने में सफल हो पाएंगे।

पेशेवर जीवन: इस हफ्ते आपको नई नौकरी और नए प्रोजेक्‍ट के अवसर मिलने की संभावना है। ये आपकी क्षमता और कुशलता का परीक्षण लेने का काम करेंगे। हालांकि, इस समय आपको अपने नए प्रोजेक्‍ट को समय पर पूरा करने में दिक्‍कत आ सकती है। ये प्रोजेक्‍ट आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकते हैं  लेकिन करियर के क्षेत्र में आपके हाथ से अच्‍छे अवसरों के छूटने की भी आशंका है। बेहतर होगा कि आप इन अवसरों पर ध्‍यान दें।

सेहत: इस सप्‍ताह आपको एलर्जी होने के संकेत हैं। आपको गंभीर खांसी और जुकाम होने का डर है। इससे बचने के लिए आपको ठंडे पेय पदार्थों से दूर रहने की सलाह दी जाती है।

उपाय: रोज 33 बार ॐ भार्गवाय नम:’ का जाप करें।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मूलांक 7

(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 7, 16 या 25 तारीख को हुआ है)

मूलांक 7 वाले जातक इस हफ्ते कंफ्यूज़ रह सकते हैं। आपके दिमाग मन में दिल तोड़ देने वाले या उदासी पूर्ण विचारों के आने की संभावना है। आपको ऐसा महसूस हो सकता है जैसे कि आप अपना सब कुछ खो चुके हैं। आपके अंदर अलगाव की ऐसी भावनाएं पैदा हो सकती हैं जो खुद आपके रास्‍ते को अवरुद्ध करने का काम करेंगी। आपका संसार और सांसारिक सुखों से मन हट सकता है और आपकी आध्‍यात्मिक कार्यों में रुचि बढ़ने के आसार हैं।

प्रेम जीवन: इस हफ्ते आप अपने रिश्‍ते में विश्‍वास को लेकर खुद को उलझन या असमंजस में पा सकते हैं। आपका पार्टनर आपसे कुछ और बात बोलेगा और आप उनसे कोई और ही बात करने लगेंगे। वहीं आपके रिश्‍ते में आपसी समझ की कमी भी हो सकती है। इस वजह से आप दोनों के बीच का प्‍यार कम होने की आशंका है।

शिक्षा: अगर आप उच्‍च शिक्षा जैसे कि एडवांस फिलॉस्‍फी, वकालत आदि की पढ़ाई कर रहे हैं, तो प्रयासों के बावजूद आपके पीछे रहने का डर है। आपको इस हफ्ते और ज्‍यादा प्रयास करने की जरूरत है। आप अपने विचारों को सकारात्‍मक करें और यह समझने की कोशिश करें कि आप क्‍या चाहते हैं।

पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातकों से अपने काम में गलतियां होने की संभावना है। आपकी तरफ से हो रही लापरवाही की वजह से ऐसा हो सकता है। बेहतर होगा कि आप अपनी इस कमी को दूर करने की कोशिश करें। आपके वरिष्‍ठ अधिकारियों का भी आपके ऊपर से विश्‍वास उठ सकता है और इस वजह से आपकी प्रतिष्‍ठा में कमी आने के संकेत हैं। व्‍यापारियों को अपने किसी गलत निर्णय की वजह से नुकसान उठाना पड़ सकता है।

सेहत: इम्‍यूनिटी कमज़ोर होने की वजह से आपको तेज सिरदर्द होने की संभावना है। यह आपके स्‍वास्‍थ्‍य में रुकावट बन सकता है। आपको स्‍वस्‍थ रहने के लिए मेडिटेशन और योग करने की सलाह दी जाती है।

उपाय: रोज़ 41 बार ‘ॐ गणपतये नम:’ का जाप करें।

मूलांक 8

(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 8, 17 या 26 तारीख को हुआ है)

मूलांक 8 वाले लोगों के दिमाग में इस समय कोई उलझन चल रही है। इसकी वजह से आप अपना धैर्य खो सकते हैं और कोई गलत निर्णय ले सकते हैं। आपके द्वारा लिए गए गलत फैसले का बुरा असर आपको लंबे समय तक झेलना पड़ सकता है। इसकी वजह से आपके प्रदर्शन में कमी आने के संकेत हैं।

प्रेम जीवन: पारिवारिक मसलों की वजह से आप और आपके जीवनसाथी के बीच दूरियां बढ़ने के आसार हैं। इसके कारण आपके रिश्‍ते में खुशियां कम होती नज़र आ रही हैं। आपको ऐसा भी महसूस हो सकता है जैसे आपने अपना सब कुछ खो दिया है। आपको अपने जीवनसाथी के साथ सामंजस्‍य बिठाकर चलने और अपने रिश्‍ते में प्‍यार को बनाए की जरूरत है।

शिक्षा: इस हफ्ते छात्रों के लिए पढ़ाई में एकाग्रता को बनाए रखना बहुत आवश्‍यक है। इसकी मदद से आपको पढ़ाई में काफी फायदा होगा। इस सप्‍ताह आप प्रतियोगी परीक्षा में हिस्‍सा ले सकते हैं। हालांकि, इस परीक्षा को पार आपको काफी कठिन लगेगा। प्रतियोगी परीक्षा में अच्‍छे अंक लाने के लिए आपको परीक्षा के लिए अच्‍छे से तैयारी करने की सलाह दी जाती है।

पेशेवर जीवन: आप अपनी मौजूदा नौकरी को लेकर संतुष्‍ट नहीं हैं और इस वजह से आपके मन में नौकरी बदलने के विचार आ सकते हैं। इन सब चीज़ों की वजह से आप परेशान रह सकते हैं। कभी-कभी आप ऑफिस में अच्‍छा काम करने में फेल हो सकते हैं और इससे आपके काम की गुणवत्ता पर भी असर पड़ने की संभावना है। व्‍यापारियों को इस समय कम पैसों में काम चलाना पड़ सकता है वरना उनके लिए नुकसान की स्थिति बनी हुई है।

सेहत: इस हफ्ते मूलांक 8 वाले लोगों को ज्‍यादा तनाव लेने की वजह से टांगों में दर्द और जोड़ों में अकड़न होने की आशंका है। स्‍वस्‍थ रहने के लिए आप मेडिटेशन और योग की मदद ले सकते हैं।

उपाय: आप रोज़ 44 बार ‘ॐ मन्दाय नम:’ का जाप करें।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मूलांक 9

(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 9, 18 या 27 तारीख को हुआ है)

मूलांक 9 वाले लोगों के लिए यह सप्‍ताह काफी अच्‍छा रहने वाला है। आपको इस समय करियर, आर्थिक जीवन और दोस्‍त बनाने को लेकर कुछ ऐसे रोमांचक अवसर मिलने वाले हैं, जो आपके भविष्‍य को संवारने का काम करेंगे। आपके लिए इस हफ्ते अधिक यात्रा करने के योग बन रहे हैं और खुशी की बात यह है कि आपके लिए यह यात्राएं फलदायी साबित होंगी।

प्रेम जीवन: इस हफ्ते आपके रिश्‍ते में प्‍यार और शांति बनी रहेगी। प्रेम संबंध में रह रहे लोगों को भी अपने पार्टनर के साथ खुशियां मिलेंगी। वहीं शादीशुदा लोगों को अपने जीवनसाथी के साथ कुछ रोमांटिक पल बिताने का मौका मिलेगा।

शिक्षा: यह हफ्ता छात्रों के लिए काफी शानदार रहने वाला है। आप इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और केमिस्‍ट्री जैसे विषयों में बहुत अच्‍छा प्रदर्शन करेंगे। शिक्षा के क्षेत्र में छात्र अपनी एक अलग जगह बनाने में कामयाब होंगे।

पेशेवर जीवन: मूलांक 9 के जातकों को इस हफ्ते नौकरी के नए अवसर मिलने की संभावना है। अगर आप सरकारी नौकरी पाने की कोशिश कर रहे हैं, तो इस समय आपको इस दिशा में बेहतरीन अवसर मिल सकते हैं। व्‍यापारी अपने प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्‍कर दे पाएंगे और अपने क्षेत्र में बड़ी सफलताएं हासिल करेंगे।

सेहत: इस सप्‍ताह आपकी इम्‍यूनिटी काफी मज़बूत रहने वाली है जिससे आपकी सेहत भी दुरुस्‍त रहेगी। इम्‍यूनिटी बढ़ने की वजह से आप उच्‍च स्‍वास्‍थ्‍य मानकों को पूरा करने में सक्षम रहेंगे।

उपाय: रोज़ 27 बार ‘ॐ भौमाय नम:’ का जाप करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.