अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल: 28 अगस्त से 03 सितंबर 2022

कैसे जानें अपना मुख्य अंक (मूलांक)? 

अंक ज्योतिष साप्ताहिक भविष्यफल जानने के लिए अंक ज्योतिष मूलांक का बड़ा महत्व है। मूलांक जातक के जीवन का महत्वपूर्ण अंक माना गया है। आपका जन्म महीने की किसी भी तारीख़ को होता है, उसको इकाई के अंक में बदलने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वह आपका मूलांक कहलाता है। मूलांक 1 से 9 अंक के बीच कोई भी हो सकता है, उदाहरणस्वरूप- आपका जन्म किसी महीने की 10 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 1+0 यानी 1 होगा। 

इसी प्रकार किसी भी महीने की 1 तारीख़ से लेकर 31 तारीख़ तक जन्मे लोगों के लिए 1 से 9 तक के मूलांकों की गणना की जाती है। इस प्रकार सभी जातक अपना मूलांक जानकर उसके आधार पर साप्ताहिक राशिफल जान सकते हैं।

दुनियाभर के विद्वान अंक ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

अपनी जन्मतिथि से जानें साप्ताहिक अंक राशिफल (28 अगस्त से 03 सितंबर, 2022)

अंक ज्योतिष का हमारे जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है क्योंकि सभी अंकों का हमारे जन्म की तारीख़ से संबंध होता है। नीचे दिए गए लेख में हमने बताया है कि हर व्यक्ति की जन्म तिथि के हिसाब से उसका एक मूलांक निर्धारित होता है और ये सभी अंक अलग-अलग ग्रहों द्वारा शासित होते हैं। 

जैसे कि मूलांक 1 पर सूर्य देव का आधिपत्य है। चंद्रमा मूलांक 2 का स्वामी है। अंक 3 को देव गुरु बृहस्पति का स्वामित्व प्राप्त है, राहु अंक 4 का राजा है। अंक 5 बुध ग्रह के अधीन है। 6 अंक के राजा शुक्र देव हैं और 7 का अंक केतु ग्रह का है। शनिदेव को अंक 8 का स्वामी माना गया है। अंक 9 मंगल देव का अंक है और इन्हीं ग्रहों के परिवर्तन से जातक के जीवन में अनेक तरह के परिवर्तन होते हैं।

  बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 1

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख़ को हुआ है)

जिन जातकों का मूलांक 1 है, उनके लिए यह सप्ताह सामान्य रहेगा। इस दौरान आप हर कार्य को बहुत कुशलतापूर्वक और धैर्य से करने में सक्षम होंगे। आप अपने जीवन में कुछ विशेष लक्ष्यों के प्रति समर्पित होंगे और उन्हें पूरा करने की पूरी कोशिश करते दिखाई देंगे। योग बन रहे हैं कि आपको इस सप्ताह कुछ ऐसे नए अवसर प्राप्त होंगे, जो आपकी किसी इच्छा या मनोकामना को पूरा कर सकते हैं।

प्रेम संबंध- प्रेम जीवन की बात करें तो इस सप्ताह आप अपने पार्टनर के प्रति वफादार रहेंगे और आपका ये व्यवहार आपको अपने साथी की नज़रों में ऊपर उठाएगा। साथ ही आप अपने साथी के सामने खुलकर अपनी भावनाएं ज़ाहिर करेंगे और एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताएंगे, जिससे आपके बीच आपसी समझ बढ़ेगी।

शिक्षा- शिक्षा की बात करें तो, यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा क्योंकि सफलता हासिल करने के लिए आपने जितनी भी मेहनत की है, उसका फल आपको शिखर तक पहुंचने में मदद करेगा। आप अपने सहपाठियों के बीच सबसे अच्छे अंक प्राप्त करने में कामयाब हो सकते हैं। साथ ही मैनेजमेंट और बिज़नेस स्टेटिस्टिक्स जैसे विषयों में आपका प्रदर्शन शानदार रहेगा।

पेशेवर जीवन-  इस सप्ताह आपके कार्यस्थल का सहज वातावरण आपको अच्छे से काम करने के लिए प्रेरित करेगा। साथ ही, आपको नौकरी के नए अवसर मिल सकते हैं। जिन लोगों का अपना व्यवसाय है, उन लोगों को नए बिज़नेस आउटलेट खोलने के अवसर प्राप्त होंगे, जिससे मुनाफे में वृद्धि होने की संभावना अधिक है। 

स्वास्थ्य- स्वास्थ्य के लिहाज से, यह सप्ताह आपके लिए सामान्य रहेगा क्योंकि इस दौरान आपकी इम्यूनिटी अच्छी रहेगी। आपके लिए बेहतर होगा कि अपनी फिटनेस को बनाए रखने के लिए नियमित रूप से योग, व्यायाम आदि करें।

उपाय: रविवार के दिन सूर्य देव के लिए यज्ञ/हवन करें। 

मूलांक 2 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख़ को हुआ है)

इस सप्ताह मूलांक 2 के जातकों के आत्मविश्वास में कमी आ सकती है, जिसके कारण आप जीवन के महत्वपूर्ण निर्णय लेने की स्थिति में नहीं होंगे। इसलिए आपको सुझाव दिया जाता है कि कोई भी फैसला लेने या काम करने से पहले, उसके बारे में अच्छे से सोच-विचार अवश्य करें। यदि आप लंबी दूरी की यात्रा पर जाने की योजना बना रहे हैं तो उसे टालने की कोशिश करें चूंकि धन हानि होने की आशंका है। 

प्रेम जीवन: यदि आप अपने रिश्ते को बेहतर बनाना चाहते हैं तो इस सप्ताह अपने पार्टनर से कोई भी ऐसी बात न करें, जो उन्हें ठेस पहुंचा सकती हो क्योंकि इससे आपके रिश्ते में खटास आ सकती है। आपको सलाह दी जाती है कि ऐसी स्थिति से बचने के लिए अपने साथी को समझने का प्रयास करें और उनके साथ तालमेल बिठा कर चलें।

शिक्षा: शिक्षा की बात करें, तो इस सप्ताह एकाग्रता की कमी के कारण, आपको अपनी पढ़ाई में ज्यादा मेहनत करनी होगी अन्यथा आप पिछड़ सकते हैं। साथ ही, इस दौरान आप जो भी कार्य करें, उसे बहुत ध्यान से करें अन्यथा आपका प्रदर्शन ख़राब हो सकता है। इस सप्ताह सफलता हासिल करने के लिए एकाग्रता ही एकमात्र ऐसा मंत्र है, जो आपको कामयाबी के रास्ते पर ला सकता है।

पेशेवर जीवन- नौकरीपेशा जातकों को इस सप्ताह अपने कार्यस्थल पर उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में आशंका है कि ज़्यादा दबाव के कारण हो सकता है कि आप अपने काम को समय पर पूरा न कर पाएं और आपके वरिष्ठ अधिकारी आपसे नाराज़ हो जाएं। आपको सलाह दी जाती है कि अपने काम के प्रति समर्पित रहें और उन्हें समयसीमा के अंदर पूरा करने की कोशिश करें।

स्वास्थ्य- इस हफ्ते आपको खांसी-जुकाम की शिकायत हो सकती है। आपको सलाह दी जाती है कि ख़ुद को फिट रखने के लिए प्रतिदिन योग और व्यायाम करें।  

उपाय: प्रतिदिन 21 बार “ॐ चंद्राय नमः” मंत्र का जाप करें। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मूलांक 3

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 3 के जातक इस सप्ताह नई-नई चीज़ों को सीखकर अपनी क्षमता और ज्ञान को बढ़ाने के लिए प्रयास करते दिखाई देंगे। इसलिए आप जो भी काम करेंगे, उसे बहुत सूझ-बूझ के साथ बहुत ही प्रोफेशनल तरीके से करेंगे, जिसकी झलक आपके काम में साफ़-सफ दिखाई देगी। साथ ही आप अपने साहस और आत्मविश्वास की बदौलत जीवन के महत्वपूर्ण निर्णय लेने सक्षम होंगे। इसके अलावा आपका झुकाव आध्यात्मिकता की ओर अधिक रहेगा।

प्रेम जीवन: इस सप्ताह आप अपने जीवनसाथी के सामने बेझिझक होकर अपनी भावनाओं को रखेंगे, जिससे आप दोनों एक-दूसरे को अच्छे से समझ पाएंगे। इससे आपके रिश्ते में मधुरता बनी रहेगी। घर-परिवार में होने वाले समारोह या मांगलिक कार्यों में आप अपने पार्टनर के साथ बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे, जिससे आपका रिश्ता मज़बूत होगा। कुल मिलाकर यह सप्ताह आपके प्रेम जीवन के लिए शानदार रहने वाला है इसलिए इस हफ्ते का आनंद लें। 

शिक्षा: शिक्षा की बात करें, तो यह सप्ताह मूलांक 3 के छात्रों के लिए अनुकूल रहने वाला है क्योंकि आप शिक्षा के क्षेत्र में अपने लिए नए लक्ष्य निर्धारित करेंगे। जो छात्र बिज़नेस स्टैटिस्टिक्स, लॉजिस्टिक और मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहे हैं, वे अपने विषयों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। अगर आप प्रतियोगी परीक्षा देने की तैयारी कर रहे हैं, तो यह सप्ताह आपके लिए फलदायी साबित होगा।    

पेशेवर जीवन: इस सप्ताह नौकरीपेशा जातकों को नौकरी के नए अवसर मिलेंगे। साथ ही मौजूदा कार्यस्थल पर आप अपने काम को बहुत मेहनत और ईमानदारी से करेंगे, जिससे आपको नौकरी में प्रमोशन मिलने की संभावना अधिक है। जिन लोगों का अपना ख़ुद का व्यापार है, वे मार्केट में अपने प्रतिद्वंदियों को मात देते हुए सफल होंगे, जिसके चलते आपको अच्छे मुनाफे की प्राप्ति होगी। 

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य की दृष्टि से, यह सप्ताह आप लोगों के लिए अनुकूल रहने वाला है। इस दौरान आपकी सेहत अच्छी रहेगी और आपको किसी बड़ी स्वास्थ्य समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। 

उपाय- प्रतिदिन 21 बार “ॐ बृहस्पतये नमः” मंत्र का जाप करें। 

मूलांक 4

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22, 31 तारीख़ को हुआ है)

इस सप्ताह मूलांक 4 के जातक अपने काम या फैसले को लेकर दृढ़ निश्चयी होंगे और इस वजह से वे जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में सफलता पाने में सक्षम होंगे। संभावना है कि आपको किसी काम के सिलसिले से विदेश जाना पड़ सकता है और यह यात्रा आपके लिए फलदायी साबित होगी। इस दौरान आप कला के उस क्षेत्र में आगे बढ़ने पर भी विचार करेंगे, जिसमें आपकी रूचि हमेशा से रही होगी। 

प्रेम जीवन: इस सप्ताह आपका प्रेम जीवन अनुकूल रहने वाला है। जीवनसाथी के साथ आपके संबंध मधुर रहेंगे। आपको अपने रिश्ते में प्रेम और स्नेह देखने को मिलेगा। 

शिक्षा- शिक्षा की बात करें, तो इस सप्ताह छात्र अपने अंदर विशेष क्षमताओं और कौशल को विकसित करने का प्रयास करेंगे, जो भविष्य में उनके लिए फलदायी साबित होगा। साथ ही, इस अवधि के दौरान आपका प्रदर्शन किसी ख़ास विषय में अच्छा रहने की प्रबल संभावना है। 

पेशेवर जीवन- नौकरीपेशा जातक कार्यस्थल पर अपने काम को बहुत अच्छे से करने में सक्षम होंगे, जिससे आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी। साथ ही, आपको नौकरी के नए अवसर मिलेंगे। जिन लोगों का ख़ुद का व्यापार है, उन्हें किसी विशेष क्षेत्र में नया व्यवसाय शुरू करने के अवसर प्राप्त होंगे। 

स्वास्थ्य- सेहत की बात करें तो यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहेगा लेकिन आपको छोटी-मोटी कुछ स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आपको सलाह दी जाती है कि अपनी सेहत का ख़्याल रखें और भोजन समय पर करें।  

उपाय: प्रतिदिन 22 बार “ॐ दुर्गाय नमः” का जाप करें।

कोरोना काल में अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मूलांक 5

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 5 के जातक इस सप्ताह ख़ुद के विकास पर ज़्यादा ध्यान देंगे। अगर आपकी रूचि खेल में है तो संभव है कि आप अपना ज्यादा से ज्यादा समय खेल में बिताएंगे। जिन लोगों की रूचि शेयर मार्केट और ट्रेडिंग आदि में हैं, उन्हें इस सप्ताह अच्छा रिटर्न मिलने की प्रबल संभावना है। 

प्रेम जीवन- इस सप्ताह मूलांक 5 के जातक अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताएंगे, साथ ही उनका हर कदम पर सहयोग करेंगे। कुल मिलाकर देखा जाए तो आपके प्रेम जीवन के लिए यह सप्ताह अनुकूल रहेगा और आप अपने साथी के साथ इस समय का पूरा आनंद लेंगे।      

शिक्षा: अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो प्रबल संभावना है कि आप अच्छे अंकों के साथ परीक्षा पास करेंगे। जो छात्र फाइनेंस, वेब डिजाइनिंग आदि के क्षेत्र से जुड़े हैं, वे लोग भी शानदार प्रदर्शन करेंगे।

पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातकों को इस सप्ताह अपनी नौकरी में सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे, जो आपकी पिछली कड़ी मेहनत का फल होगा। इसके अलावा, कार्यस्थल पर आपका बेहतरीन काम आपको अपने वरिष्ठ अधिकारियों और सहकर्मियों के बीच अलग पहचान दिलाएगा। साथ ही आपको नौकरी के नए अवसर भी मिलेंगे।

स्वास्थ्य- सेहत की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा। इस दौरान आपको किसी भी बड़ी स्वास्थ्य समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। लेकिन फिर भी आपको थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि किसी तरह की एलर्जी आपको परेशान कर सकती है। इसलिए आपको अपना ख्याल रखने की सलाह दी जाती है। 

उपाय: प्रतिदिन 41 बार “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” का जाप करें।

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

मूलांक 6

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15, 24 तारीख़ को हुआ है)

यह सप्ताह मूलांक 6 के जातकों के लिए अनुकूल रहने वाला है। जो लोग किसी काम के सिलसिले से यात्रा पर जाने की योजना बना रहे हैं, उनकी यात्रा फलदायी साबित होगी। आर्थिक रूप से आपकी आय का प्रवाह अच्छा रहेगा और आप धन की बचत करने में सक्षम होंगे।  

प्रेम जीवन: इस सप्ताह आपके और आपके जीवनसाथी के बीच शानदार तालमेल देखने को मिलेगा, जो आपके रिश्ते को प्रेम और खुशियों से भर देगा। संभव है कि इस दौरान आप अपने पार्टनर के साथ यादगार लम्हे बिताने के लिए कहीं घूमने जाने की योजना बना सकते हैं।

शिक्षा: शिक्षा की बात करें तो जो छात्र कम्युनिकेशन, इंजीनियरिंग, सॉफ्टवेयर और अकाउंटिंग आदि की पढ़ाई कर रहे हैं, वे अपने विषयों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। इस समय आप एकाग्रचित्त होकर पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित कर सकेंगे, जिसके परिणामस्वरूप आप सफलता की ऊंचाइयों तक पहुँचने में कामयाब होंगे।

पेशेवर जीवन: जो लोग नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उन्हें अपनी रूचि के अनुसार नौकरी के नए अवसर मिलेंगे। यदि आपका अपना व्यापार है तो इस समय आप अपने व्यवसाय का विस्तार कर सकते हैं। साथ ही, आप व्यापार को बढ़ाने के मकसद से किसी के साथ पार्टनरशिप में आ सकते हैं और इसी सिलसिले में आपको लंबी यात्रा पर जाना पड़ सकता है। 

स्वास्थ्य- स्वास्थ्य के लिहाज से, यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा क्योंकि इस दौरान आपको किसी बड़ी स्वास्थ्य समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। यदि आप खुद को फिट रखना चाहते हैं तो नियमित रूप से योग, व्यायाम आदि ज़रूर करें।

उपाय:  प्रतिदिन 33 बार “ॐ शुक्राय नमः” का जाप करें।

मूलांक 7 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16, 25 तारीख़ को हुआ है)

इस सप्ताह मूलांक 7 के जातक अपने भविष्य को लेकर ज़्यादा चिंतित हो सकते हैं। ऐसे में हो सकता है कि आपका अपने काम में मन न लगे और आप उसे अधूरा छोड़ दें। आपके लिए बेहतर होगा कि इस सप्ताह आध्यात्मिक चीज़ों में अपना मन लगाएं ताकि आपको मानसिक शांति मिल सके।

प्रेम संबंध: यह सप्ताह आपके प्रेम जीवन के लिए उतार-चढ़ाव भरा रहने वाला है क्योंकि परिवार में मौजूद समस्याएं आपके वैवाहिक जीवन को प्रभावित कर सकती हैं। ऐसे में आपके लिए अपने साथी को समझना बेहद आवश्यक होगा। 

शिक्षा- मूलांक 7 के छात्रों के लिए यह सप्ताह औसत रहने की आशंका है। विशेष रूप से उनके लिए जो लॉ, फिलॉसफी आदि की पढ़ाई कर रहे हैं। हो सकता है कि आप अपने विषयों को अच्छी तरह से न समझ पाएं या याद न रख पाएं। इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि अपने शिक्षकों की मदद लें और अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करें अन्यथा परिणाम प्रतिकूल हो सकते हैं। 

पेशेवर जीवन: संभावना है कि इस सप्ताह नौकरीपेशा जातक अपने कार्यस्थल पर आवश्यकता से अधिक मेहनत करते दिखाई देंगे ताकि उनके काम की सराहना की जाए। यदि आप ख़ुद का व्यवसाय चला रहे हैं तो आपको सलाह दी जाती है कि व्यवसाय से जुड़ा कोई भी फैसला या कदम उठाने से पहले अच्छे से सोच-विचार करें क्योंकि नुकसान होने की आशंका है।    

स्वास्थ्य- आपको इस हफ्ते अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखना होगा क्योंकि आप त्वचा और पेट से जुड़ी समस्याओं के शिकार हो सकते हैं। ऐसे में आपके लिए जरुरी होगा कि अपने खान-पान पर विशेष रूप ध्यान दें। 

उपाय: प्रतिदिन 41 बार “ॐ गणेशाय नमः” का जाप करें। 

मूलांक 8 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17, 26 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 8 वालों के लिए यह सप्ताह औसत रूप से फलदायी सिद्ध होगा। आशंका है कि किसी कार्य में असफलता मिलने के कारण, आप निराश हो सकते हैं। यदि आप किसी यात्रा पर जाने की योजना रहे हैं तो आपको सलाह दी जाती है कि अपना कीमती सामान बहुत ध्यान से रखें क्योंकि आपका सामान कहीं गुम या चोरी हो सकता है।

प्रेम संबंध- आशंका है कि परिवार में संपत्ति को लेकर चल रहे विवाद के कारण, आपके वैवाहिक जीवन में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं। साथ ही, दोस्तों की वजह से भी जीवनसाथी के साथ संबंध में समस्याएँ पैदा हो सकती हैं इसलिए इन परिस्थितियों से बचने के लिए रिश्ते को बहुत प्रेम से संभालें और जितना संभव हो सके धैर्य से काम लें। 

शिक्षा- हो सकता है कि छात्रों को अपनी पढ़ाई में कड़ी मेहनत करने के बावजूद अनुकूल परिणाम न प्राप्त हों। ऐसे में आपके लिए बेहतर होगा कि धैर्य बनाए रखें और लगातार प्रयास करना जारी रखें।  

पेशेवर जीवन- नौकरी करने वाले जातकों को कार्यस्थल पर कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आशंका है कि आपके द्वारा की गई मेहनत को नज़रअंदाज़ किया जा सकता है, जिसकी वजह से आप काफ़ी निराश हो सकते हैं। जिन लोगों का खुद का व्यापार है, उन्हें हर कदम सोच-विचारकर लेने की सलाह दी जाती है क्योंकि हानि होने की आशंका अधिक है। साथ ही, आपको अपने प्रतिस्पर्धियों से भी सतर्क रहने की सलाह दी जाती है।

स्वास्थ्य- इस सप्ताह मानसिक तनाव के कारण आपको पैरों और जोड़ों में दर्द की शिकायत हो सकती है, इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि मानसिक तनाव से बचें और अपनी दिनचर्या में योग, व्यायाम और मेडिटेशन जैसी अच्छी चीजों को शामिल करें। 

उपाय: प्रतिदिन 11 बार “ॐ हनुमते नमः” का जाप करें।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मूलांक 9 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18, 27 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 9 के जातकों के लिए यह सप्ताह अनुकूल रहने वाला है। इस दौरान आप अपने साहस और आत्मविश्वास के दम पर कोई ऐसा महत्वपूर्ण फैसला लेंगे, जो भविष्य में आपके लिए फलदायी साबित होगा। 

प्रेम संबंध- इस सप्ताह आप अपने जीवनसाथी के साथ बहुत आदर के साथ पेश आएंगे, जिससे आपके पार्टनर की नज़रों में आपके लिए सम्मान में वृद्धि होगी। साथ ही आपका रिश्ता पहले से ज्यादा मज़बूत होगा। इस वजह से आपके और आपके जीवनसाथी के बीच बेहतरीन आपसी समझ और तालमेल देखने को मिलेगा। 

शिक्षा- शिक्षा की बात करें, तो छात्रों के लिए ये सप्ताह अच्छा रहेगा। जो छात्र मैनेजमेंट, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग आदि की पढ़ाई कर रहे हैं, वे पूरी मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई करेंगे। जहाँ एक तरफ, पढ़ाई करने वाले छात्र अपने विषयों को आसानी से याद करने में सक्षम होंगे, वहीं दूसरी ओर प्रतियोगी परीक्षा देने वाले छात्रों को सकारात्मक परिणाम प्राप्त होने की संभावना प्रबल है। 

पेशेवर जीवन- नौकरीपेशा जातकों को अपने वरिष्ठ अधिकारियों से काम को लेकर सराहना मिलेगी, जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा। जिन लोगों का ख़ुद का व्यापार है, वे अपने प्रतिद्वंदियों पर विजय प्राप्त करते हुए मार्केट में अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब होंगे। ऐसे में ज़ाहिर है कि लाभ भी अच्छा होगा। 

स्वास्थ्य- स्वास्थ्य की दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहेगा और आपको किसी बड़ी स्वास्थ्य समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा और आप इस पूरे सप्ताह का भरपूर आनंद लेते नज़र आएंगे।   

उपाय: प्रतिदिन 27 बार “ॐ मंगलाय नमः” का जाप करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.