अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 24 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2021

अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 24 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2021  

कैसे जानें अपना मुख्य अंक (मूलांक)? 

अंक ज्योतिष साप्ताहिक भविष्यफल जानने के लिए अंक ज्योतिष मूलांक का बड़ा महत्व है। मूलांक जातक के जीवन का महत्वपूर्ण अंक माना गया है। आपका जन्म महीने की किसी भी तारीख़ को होता है, उसको इकाई के अंक में बदलने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वह आपका मूलांक कहलाता है। मूलांक 1 से 9 अंक के बीच कोई भी हो सकता है, उदाहरणस्वरूप- आपका जन्म किसी महीने की 10 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 1+0 यानी 1 होगा। 

This image has an empty alt attribute; its file name is vedic-gif.gif

इसी प्रकार किसी भी महीने की 1 तारीख़ से लेकर 31 तारीख़ तक जन्मे लोगों के लिए 1 से 9 तक के मूलांकों की गणना की जाती है। इस प्रकार सभी जातक अपना मूलांक जानकर उसके आधार पर साप्ताहिक राशिफल जान सकते हैं।

दुनियाभर के विद्वान अंक ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

अपनी जन्मतिथि से जानें साप्ताहिक अंक राशिफल (24 अक्टूबर से 30 अक्टूबर, 2021)

अंक ज्योतिष का हमारे जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है क्योंकि सभी अंकों का हमारे जन्म की तारीख़ से संबंध होता है। नीचे दिए गए लेख में हमने बताया है कि हर व्यक्ति की जन्म तिथि के हिसाब से उसका एक मूलांक निर्धारित होता है और ये सभी अंक अलग-अलग ग्रहों द्वारा शासित होते हैं। 

जैसे कि मूलांक 1 पर सूर्य देव का आधिपत्य है। चंद्रमा मूलांक 2 का स्वामी है। अंक 3 को देव गुरु बृहस्पति का स्वामित्व प्राप्त है, राहु अंक 4 का राजा है। अंक 5 बुध ग्रह के अधीन है। 6 अंक के राजा शुक्र देव हैं और 7 का अंक केतु ग्रह का है। शनिदेव को अंक 8 का स्वामी माना गया है। अंक 9 मंगल देव का अंक है और इन्हीं ग्रहों के परिवर्तन से जातक के जीवन में अनेक तरह के परिवर्तन होते हैं।

 बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा  

मूलांक 1

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख़ को हुआ है)

इस सप्ताह मूलांक 1 वाले जातक अपने आस-पास की परिस्थितियों को लेकर थोड़ा परेशान रह सकते हैं। इस दौरान आपको व्यक्तिगत जीवन के कुछ महत्वपूर्ण फ़ैसले लेने पड़ सकते हैं, जिसकी वजह से आपका ध्यान भटका-भटका सा रहने की आशंका है। हालांकि, आपको निष्कर्ष तक पहुँचने में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।  

पेशेवर रूप से देखा जाए तो अपने करियर में एक मज़बूत पद पाने के लिए आपका जज़्बा बुलंद रहने की संभावना है। आप अलग-अलग नए तरीकों से अपने लिए कुछ नए रास्ते खोलने का प्रयास करते नज़र आ सकते हैं। साथ ही, इस दौरान आपकी पकड़ अपने काम में अच्छी रहेगी, जिसकी वजह से आपके विरोधी आप पर किसी भी तरह से हावी नहीं रह सकेंगे।  

जो जातक ख़ुद के व्यवसाय में हैं, उनके लिए यह सप्ताह अनुकूल सिद्ध हो सकता है। संभावना है कि इस दौरान उन्हें अपने उत्पाद की बिक्री से संबंधित कोई शुभ समाचार मिल सकता है।

मूलांक 1 वाले छात्रों के लिए यह सप्ताह औसत रूप से फलदायी रहने वाला है। आशंका है कि इस दौरान घर पर कुछ मेहमानों की उपस्थिति के कारण उन्हें अपनी पढ़ाई में कुछ बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है।

जो जातक प्रेम संबंध में हैं, वे इस सप्ताह थोड़ा असहज महसूस कर सकते हैं क्योंकि आपका प्रिय आपसे भविष्य से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण फैसलों की उम्मीद कर सकता है, साथ ही आपसे रिश्ते को एक कदम आगे ले जाने की अपेक्षा भी कर सकता है।   

वहीं विवाहित जातक इस दौरान परिवार नियोजन की योजना बना सकते हैं। पेशेवर जीवन में व्यस्तता के चलते आपका निजी और पेशेवर जीवन थोड़ा तनावपूर्ण साबित हो सकता है

स्वास्थ्य के लिहाज से देखा जाए तो यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल सिद्ध होगा। इस दौरान आपका स्वास्थ्य बेहतर रहने वाला है।

उपाय: गायों को गेहूं की रोटी और गुड़ खिलाएं! 

मूलांक 2 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख़ को हुआ है)

पेशेवर रूप से देखा जाए तो मूलांक 2 वाले जातकों के लिए यह सप्ताह औसत रूप से फलदायी सिद्ध हो सकता है। इस दौरान आपको अपनी परियोजनाओं को समयसीमा के भीतर पूरा करने में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही, आपको कार्यक्षेत्र में किए गए प्रयासों और कड़ी मेहनत के लिए सराहना नहीं मिलेगी यानी कि आपके प्रयासों और मेहनत को नज़रअंदाज़ किया जा सकता है। सप्ताह की शुरुआत में आप काफ़ी निराश रह सकते हैं और अपनी नौकरी में बदलाव की योजना भी बना सकते हैं। 

जो जातक ख़ुद के व्यवसाय में हैं, उन्हें इस दौरान कोई भी सौदा करते समय थोड़ा सावधान रहने की सलाह दी जाती है चूंकि ऐसी आशंका है कि उनके विरोधी या प्रतिद्वंदी उन पर किसी प्रकार का दबाव बना सकते हैं या मार्केट में उनकी छवि ख़राब करने का प्रयास कर सकते हैं। इस सप्ताह के दौरान आप किसी ग़लत जानकारी के कारण अचानक से कोई ऐसा कदम उठा सकते हैं, जो कि आपके लिए लाभकारी नहीं हो सकता है।  

मूलांक 2 वाले छात्र इस सप्ताह काफ़ी व्यस्त रह सकते हैं क्योंकि आपको एक सीमित समय के भीतर अपने पाठ्यक्रम को पूरा करने की जल्दी हो सकती है, जिसके कारण आप पर अपने असाइनमेंट्स को समयसीमा के भीतर पूरा करने का दबाव रहने वाला है।

जो जातक प्रेम संबंध में हैं, उन्हें इस सप्ताह के दौरान अपने प्रिय से किसी प्रकार का सरप्राइज़ मिलने की संभावना है। आपका प्रिय आपके लिए कुछ ऐसा ख़ास कर सकता है, जिससे कि आप अपने आप को सातवें आसमान पर महसूस कर सकते हैं। 

वहीं विवाहित जातक इस सप्ताह अपने जीवनसाथी के साथ एक अच्छा समय बिताएंगे। आपका जीवनसाथी आपकी छोटी-छोटी चीजों का ख़्याल रखता नज़र आ सकता है, जिससे कि आपके बीच प्रेम और आपसी समझ में वृद्धि होगी। यदि छोटी-छोटी बातों पर कुछ समस्याएं होती भी हैं तो जल्द ही समस्याओं का हल भी मिल सकता है। 

स्वास्थ्य के लिहाज से देखा जाए तो मौसम में बदलाव होने के कारण आपको कुछ छोटी-मोटी समस्याएं हो सकती हैं। आपको यह सलाह दी जाती है इस सप्ताह के दौरान अपने स्वास्थ्य का ख़्याल रखें। 

उपाय: सोमवार के दिन देवी पार्वती की पूजा करें और श्रृंगार का सामान चढ़ाएं!

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मूलांक 3

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख़ को हुआ है)

पेशेवर रूप से देखा जाए तो इस सप्ताह मूलांक 3 वाले नौकरीपेशा जातक अपने काम में मग्न नज़र आ सकते हैं, जिससे कार्यस्थल पर उनका प्रदर्शन बेहतर होगा। आपको यह सलाह दी जाती है कि इस दौरान अपने सहकर्मियों से थोड़ा सतर्क रहें चूंकि ऐसी आशंका है कि वे आपकी बढ़ती लोकप्रियता से ख़ुश नहीं रहेंगे और प्रबंधन के सामने चीज़ों में कुछ फेर-बदल करके आपकी छवि ख़राब करने का प्रयास कर सकते हैं। साथ ही आपको यह भी सलाह दी जाती है कि अपनी योजनाओं को अपने तक ही सीमित रखें अन्यथा अपनी रणनीतियां और योजनाएं दूसरे लोग चुरा सकते हैं। जो जातक मार्केटिंग और सेल्स से जुड़े हैं, उनके लिए यह सप्ताह अच्छा रहने वाला है। आप इस सप्ताह कुछ अच्छी डील्स कर सकते हैं, साथ ही कुछ अच्छे ग्राहक भी बना सकते हैं। जो जातक ख़ुद के व्यवसाय में हैं, वे इस सप्ताह अपनी बिक्री में कुछ वृद्धि देख सकते हैं। 

मूलांक 3 वाले छात्र इस सप्ताह तनावमुक्त रह सकेंगे क्योंकि आपके ऊपर सबमिशन्स और होमवर्क का कोई ख़ास दबाव न रहने की संभावना है। आप इस दौरान अपने अन्य कार्यों पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं।

जो जातक प्रेम संबंध में हैं, उन्हें अपने प्रिय के साथ संबंध में कुछ ग़लतफ़हमियों का सामना करना पड़ सकता है। इस सप्ताह आपके बीच समझौता होने की गुंजाइश भी कम है। 

वहीं विवाहित जातकों को अपने जीवनसाथी के साथ संबंध में कुछ मतभेदों का सामना करना पड़ सकता है। आशंका है कि इस दौरान आप अधिक व्यस्त रहेंगे, जिसकी वजह से आप उनकी अपेक्षाओं और ज़रूरतों पर ज़्यादा ध्यान नहीं दे सकेंगे। 

स्वास्थ्य के लिहाज से देखा जाए तो इस सप्ताह आपको फ्लू या हे फ़ीवर हो सकता है इसलिए आपको यह सलाह दी जाती है कि अपने स्वास्थ्य की अच्छी देखभाल करें और कोई भी समस्या होने पर चिकित्सक की सलाह लें।

उपाय: गुरुवार के दिन ज़रूरतमंद बच्चों को केले दान करें।

मूलांक 4

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22, 31 तारीख़ को हुआ है)

पेशेवर रूप से देखा जाए तो मूलांक 4 वाले नौकरीपेशा जातकों के लिए यह सप्ताह औसत रूप से फलदायी सिद्ध होगा। इस सप्ताह आप अपने कार्यस्थल पर ज़्यादा ख़ुश नहीं रहेंगे। आपको अपनी परियोजनाओं को समय सीमा के भीतर पूरा करने के लिए बहुत अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है और किसी के द्वारा आपके मेहनती काम की सराहना भी नहीं की जा सकती है यानी कि आपकी मेहनत को नज़रअंदाज़ किया जा सकता है। 

जो जातक ख़ुद के व्यवसाय में हैं, उनके लिए यह सप्ताह तुलनात्मक रूप से बेहतर रहने की संभावना है। इस दौरान आप मार्केट में अपना झण्डा गाड़ने और अपने ब्रांड व सेवाओं की अच्छी छवि बनाने में सफल हो सकते हैं। 

मूलांक 4 वाले छात्रों को इस सप्ताह अपने प्रश्नों को हल करने और अपने विषयों को याद रखने में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, सप्ताह के अंत तक चीज़ें आपके लिए बेहतर होती नज़र आएंगी।

जो जातक प्रेम संबंध में हैं, उनके लिए यह सप्ताह अनुकूल सिद्ध होगा। इस दौरान आपका प्रिय आपसे अपनी ओर ज़्यादा ध्यान देने की अपेक्षा कर सकता है और आप भी उनकी हर छोटी-बड़ी ख़्वाहिशों को पूरा करने का प्रयास करते नज़र आ सकते हैं, जिससे आपके बीच प्रेम और आपसी समझ में इज़ाफ़ा होगा। 

वहीं विवाहित जातकों को अपने जीवनसाथी के साथ बातचीत करते समय थोड़ी सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है क्योंकि आपकी कुछ कटु बातों और तीखी टिप्पणियों से आपका साथी भावनात्मक रूप से आहत हो सकता है, जिससे कि आपके रिश्ते में मनमुटाव पैदा हो सकते हैं। 

स्वास्थ्य के लिहाज से यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। इस सप्ताह के दौरान आपका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा, कोई बड़ी स्वास्थ्य समस्या न होने की संभावना है।

उपाय: शनिवार के दिन माँ काली को नारियल अर्पित करें।

कोरोना काल में अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मूलांक 5

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख़ को हुआ है)

इस सप्ताह मूलांक 5 वाले नौकरीपेशा जातकों के ऊपर काम का अत्यधिक दबाव रहने वाला है। साथ ही, आपको कार्यस्थल पर कुछ उतार-चढ़ाव का सामना भी करना पड़ सकता है। 

जो जातक सरकारी नौकरी में हैं, उन्हें अपने कार्यक्षेत्र में उम्मीद से ज़्यादा मेहनत करनी पड़ेगी अन्यथा आपको कुछ प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। सामान्य तौर पर, कर्मचारियों को अपनी नौकरी में स्थिरता बनाए रखने के लिए अपना पूरा ज़ोर देते हुए अपनी योग्यताओं को सबित करना पड़ सकता है। 

जो जातक व्यवसाय में हैं, उन्हें अतीत में किए गए कुछ प्रयासों का परिणाम प्राप्त करने के लिए थोड़ा और इंतज़ार करना पड़ सकता है। आर्थिक दृष्टिकोण से यह सप्ताह छोटी अवधि की परियोजनाओं में निवेश करने के लिए अनुकूल सिद्ध हो सकता है। 

मूलांक 5 वाले छात्रों को अपनी पढ़ाई में ज़्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है क्योंकि आपके पाठ्यक्रम में कुछ ऐसे भी विषय हो सकते हैं, जिन्हें समझने के लिए ज़्यादा ध्यान और एकाग्रता की आवश्यकता पड़ सकती है। 

जो जातक प्रेम संबंध में हैं, उन्हें आपके प्रिय से कुछ दूरियों का सामना करना पड़ सकता है चूंकि ऐसी आशंका है कि इस सप्ताह के दौरान आप में कोई एक अपने काम में अत्यधिक व्यस्त रह सकता है। आपके पास आपस में बातचीत करने या अपने प्रिय के साथ अच्छा समय बिताने के लिए ज़्यादा समय नहीं होगा। 

वहीं विवाहित जातकों के लिए यह सप्ताह आनंदमय और सुखद रहने की संभावना है। आप अपने जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बिताने में सफल रहेंगे। इस दौरान आप घर के सभी कार्यों में एक साथ काम करने की योजना बना सकते हैं और एक दूसरे का हर तरह से सहयोग और समर्थन करने नज़र आ सकते हैं, जिससे आपके बीच प्रेम और आपसी समझ में इज़ाफ़ा होगा। 

स्वास्थ्य के लिहाज से देखा जाए तो इस सप्ताह आपको पेट से जुड़ी समस्याएं जैसे कि एसिडिटी, गैस्ट्रिक आदि का सामना करना पड़ सकता है। आपको यह सलाह दी जाती है कि अपने खान-पान का विशेष रूप से ख़्याल रखें। 

उपाय: बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा करें और उन्हें दूर्वा यानी कि दूब घास अर्पित करें।

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

मूलांक 6 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15, 24 तारीख़ को हुआ है)

यह सप्ताह मूलांक 6 वाले नौकरीपेशा जातकों के लिए अनुकूल रहने वाला है। इस दौरान आपकी पकड़ अपने काम में बहुत अच्छी रह सकती है, जिससे कार्यक्षेत्र में आपका प्रदर्शन बेहतर होगा। कार्यस्थल पर आपको अपने कार्य के लिए एक अलग पहचान मिल सकती है साथ ही, किसी प्रकार का प्रोत्साहन मिलने की भी संभावना है। इसके अलावा, आपको अपने काम करने के कौशल और अनुभव के कारण प्रबंधन या बॉस की तरफ़ से किसी प्रकार का लाभ भी मिल सकता है। 

जो जातक ख़ुद के व्यवसाय में हैं, उन्हें इस सप्ताह के दौरान अपने व्यवसाय में कोई बड़ा निवेश न करने की सलाह दी जाती है चूंकि इस अवधि में आपको किसी प्रकार का नुकसान होने की आशंका अधिक है। 

वहीं सट्टा बाज़ारों जैसे कि स्टॉक मार्केट, शेयर मार्केट आदि से जुड़े जातकों को कोई भी डील करते समय सतर्क रहने की सलाह दी जाती है चूंकि इस अवधि में आप किसी ग़लत डील में पड़ सकते हैं और आपको नुकसान हो सकता है। 

इस सप्ताह की शुरुआत में मूलांक 6 वाले छात्रों को अपनी पढ़ाई में कुछ बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है। उन्हें अपनी पढ़ाई में ध्यान केंद्रित करने और एकाग्रचित्त होकर पढ़ाई करने में कुछ समस्याएं हो सकती हैं। हालांकि, सप्ताह के अंत तक चीज़ें बेहतर होने की संभावना है। 

जो जातक प्रेम संबंध में हैं, उन्हें अपने प्रिय से बातचीत करते वक़्त थोड़ी सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है चूंकि ऐसी आशंका है कि इस दौरान आपका अपने प्रिय से किसी बात पर विवाद या बहस हो सकती है। 

वहीं विवाहित जातकों को अपने जीवनसाथी के साथ संबंध में कुछ भावनात्मक दूरियों का सामना करना पड़ सकता है चूंकि आशंका है कि इस दौरान आप में से कोई एक अपने पेशेवर जीवन के कार्यों में अधिक व्यस्तता के कारण अपने साथी के लिए समय निकालने में सक्षम नहीं रह सकेगा। 

स्वास्थ्य के लिहाज से इस सप्ताह के दौरान आप फ़ूड प्वाइज़निंग और किसी प्रकार की एलर्जी से पीड़ित हो सकते हैं। आपको यह सलाह दी जाती है कि अपने खान-पान का विशेष ख़्याल रखें और घर पर बना खाना खाएं। साथ ही बाहर का खाना खाने और ज़्यादा मिर्च-मसालेदार भोजन से भी परहेज करें।  

उपाय: प्रतिदिन माँ दुर्गा की पूजा करें और दुर्गा स्तोत्र का पाठ करें!

मूलांक 7 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16, 25 तारीख़ को हुआ है)

पेशेवर रूप से मूलांक 7 वाले नौकरीपेशा जातकों के लिए यह सप्ताह अनुकूल सिद्ध होगा। इस दौरान आपको अपनी योग्यता साबित करने के कई अवसर प्राप्त हो सकते हैं, साथ ही कार्यक्षेत्र में आपको अपने सहकर्मियों, बॉस और प्रबंधन से पूरा सहयोग प्राप्त हो सकता है। वहीं जो जातक सर्विस में हैं, उन्हें अपने अच्छे काम के लिए किसी प्रकार का प्रोत्साहन मिल सकता है साथ ही, आय में वृद्धि होने की भी संभावना है। 

जो जातक ख़ुद के व्यवसाय में हैं, उनके लिए यह सप्ताह लाभकारी साबित हो सकता है। वहीं जो जातक बिजली के उपकरण, तेल और गैस का व्यवसाय करते हैं या मीडिया उद्योग से जुड़े हुए हैं, वे इस सप्ताह अपने व्यवसाय में वृद्धि के लिए कोई ख़ास कदम उठा सकते हैं। यदि आप अपने व्यवसाय में कुछ नई रणनीतियों, तकनीकों या कार्यबल को लागू करने की योजना बना रहे हैं तो यह समय आपके लिए अच्छा हो सकता है। आपको इसमें सकारात्मक परिणाम मिलने की प्रबल संभावना है। 

मूलांक 7 वाले छात्रों को इस सप्ताह अपने विषयों को समझने व उन्हें याद रखने में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। जिसकी वजह से आपके प्रदर्शन में गिरावट देखी जा सकती है। 

जो जातक प्रेम संबंध में हैं, उनके लिए यह सप्ताह औसत रूप से फलदायी सिद्ध हो सकता है। इस दौरान आपके रिश्ते में किसी तीसरे व्यक्ति के हस्तक्षेप के कारण आपको अपने प्रिय के साथ कुछ विवादों का सामना करना पड़ सकता है। 

वहीं विवाहित जातकों के संबंध अपने जीवनसाथी के साथ मित्रतापूर्ण रहने की संभावना है। आप एक-दूसरे की हर संभव मदद करते नज़र आएंगे साथ ही, पेशेवर लक्ष्यों को हासिल करने के लिए भी एक-दूसरे के लिए सहायक सिद्ध हो सकते हैं। जिससे आपके बीच आपसी समझ और प्रेम में वृद्धि होगी। 

स्वास्थ्य के लिहाज से देखा जाए तो इस दौरान आपको थकान की शिकायत हो सकती है। इसके लिए आपको थोड़ा आराम करने की सलाह दी जाती है। 

उपाय: प्रतिदिन शाम को अपने कमरे में चंदन की अगरबत्ती जलाएं।

मूलांक 8 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17, 26 तारीख़ को हुआ है)

यह सप्ताह मूलांक 8 वाले नौकरीपेशा जातकों के लिए औसत रूप से फलदायी रह सकता है। आपको अपनी परियोजनाओं को समयसीमा के भीतर पूरा करने में कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। आशंका है कि आपको अपने पेशेवर कार्यों को पूरा करने के लिए अतिरिक्त समय देना पड़ सकता है। लेकिन आप इस अवधि में अपने काम लेकर दृढ़ रहेंगे, जिससे कि आप अपने अल्पकालिक लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं। संभावना है कि इस दौरान आपको कोई उपहार या नगद देकर प्रोत्साहित किया जा सकता है। वहीं व्यवसायी जातकों के लिए यह सप्ताह अनुकूल रहेगा। वे इस सप्ताह के दौरान अपने निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। 

जो जातक प्रेम संबंध में हैं, उनके लिए यह सप्ताह बहुत अच्छा रहने वाला है। इस दौरान आप अपने प्रिय के साथ कुछ सुखद पल बिता सकते हैं। आपका प्रिय आपको ख़ुश रखने के लिए आपकी हर छोटी-बड़ी चीज़ों का ख़्याल रखता नज़र आ सकता है। साथ ही आप इस दौरान साथ मिलकर किसी सफलता का जश्न बना सकते हैं।  

वहीं विवाहित जातकों को अपने जीवनसाथी के साथ संबंध में कुछ निराशाओं का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान आपको ऐसा महसूस हो सकता है कि आपका साथी आपकी भावनाओं को नहीं समझ रहा है या आपकी ओर ज़्यादा ध्यान नहीं दे रहा है, जिससे आपके बीच कुछ दूरियां आ सकती हैं। 

स्वास्थ्य के लिहाज से देखा जाए तो इस सप्ताह के दौरान आपको त्वचा एलर्जी और फ़ूड प्वाइज़निंग जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आपको यह सलाह दी जाती है कि धूल और प्रदूषण में बाहर निकलते समय सावधान रहें और अपने खान-पान का विशेष ख़्याल रखें। 

उपाय: शनिवार के दिन शाम को सूर्यास्त के बाद भगवान शनि को सरसों का तेल अर्पित करें और प्रार्थना करें।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मूलांक 9 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18, 27 तारीख़ को हुआ है)

यह सप्ताह मूलांक 9 वाले नौकरीपेशा जातकों के लिए बहुत अच्छा साबित होगा। इस दौरान आपके सहकर्मी आपके प्रति सहयोगी नज़र आएंगे। आपकी पकड़ अपने काम में अच्छी रह सकती है, जिससे कि अपने विरोधी आप पर हावी नहीं रह सकेंगे। साथ ही, आप अपने बॉस का विश्वास जीतने में सफल हो सकते हैं। पदोन्नति के योग बन रहे हैं। इसके अलावा, आय में वृद्धि होने की संभावना भी अधिक है। 

जो जातक ख़ुद के व्यवसाय में हैं, उन्हें अपने व्यवसाय में किसी भी प्रकार का शॉर्टकट न लेने की सलाह दी जाती है अन्यथा मार्केट में आपकी प्रतिष्ठा पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। आर्थिक रूप से देखा जाए तो आपको यह सलाह दी जाती है कि इस दौरान किसी को भी पैसे उधार न दें और न ही किसी से धन उधार लें क्योंकि आपको इससे नुकसान हो सकता है। 

मूलांक 9 वाले छात्र इस सप्ताह अपने शिक्षकों और माता-पिता, विशेष रूप से अपनी माता की तरफ़ से पूरा सहयोग प्राप्त कर सकते हैं। आप इस दौरान अपने असाइनमेंट्स में अधिक व्यस्त हो सकते हैं। इसके अलावा आपका झुकाव अपने कुछ विषयों पर शोध करने की ओर रह सकता है, इस वजह से भी आप थोड़ा अधिक व्यस्त हो सकते हैं। 

जो जातक प्रेम संबंध में हैं, उनके लिए यह सप्ताह अनुकूल रहेगा। आप अपने प्रिय साथ अच्छा समय बिताने में सफल रह सकेंगे, जिससे आपके बीच प्रेम में वृद्धि होगी और नज़दीकियाँ बढ़ेंगी।  

वहीं विवाहित जातकों के लिए यह सप्ताह थोड़ा अस्त-व्यस्त रहने की आशंका है। इस दौरान आपका जीवनसाथी आपसे कई अपेक्षाएं कर सकता है। आपके अपने जीवनसाथी को ख़ुश रखने और उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए कई प्रयास करने पड़ सकते हैं। इसके अलावा, आप उन्हें कुछ उपहार भेंट कर सकते हैं या कहीं डिनर पर ले जा सकते हैं।  

स्वास्थ्य के लिहाज से देखा जाए तो आपको सप्ताह के दौरान पेट से जुड़ी कुछ समस्याएं होने की आशंका है। आपको यह सलाह दी जाती है कि तरल पदार्थों का सेवन करें और मिर्च-मसालेदार भोजन से परहेज करें। बाहर का खाना खाने से बचें। 

उपाय: प्रतिदिन सुंदरकांड का पाठ करें और मंगलवार के दिन हनुमान जी को प्रसाद चढ़ाएं। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.