अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 18 अप्रैल से 24 अप्रैल 2021
एक बार हम फिर खड़े हैं नये सप्ताह की दहलीज पर और यह समय भी है शुभ नवरात्रि का ऐसे में एस्ट्रोसेज लेकर आया है आपके लिए एस्ट्रोसेज नवरात्रि धमाका जहां मिलेगी आपको एस्ट्रो प्रोडक्ट्स पर भारी छूट अभी ऑर्डर करने के लिए नीचे दिये बटन पर क्लिक करें।
कैसे जानें अपना मुख्य अंक (मूलांक)
अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल जानने के लिए अंक ज्योतिष मूलांक का बहुत महत्व है क्योंकि मूलांक ही आपके जीवन का सबसे महत्वपूर्ण अंक होता है। आपका जन्म किसी भी महीने की जिस तारीख को होता है, उसको इकाई के अंक तक बदल लेने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वह आपका मूलांक होता है। मूलांक 1 से लेकर 9 तक कुछ भी हो सकता है, जैसे उदाहरण के लिए – आपका जन्म किसी महीने की 22 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 2 + 2 अर्थात् 4 होगा। इस प्रकार किसी भी महीने की 1 तारीख से लेकर 31 तारीख तक जन्मे व्यक्तियों के लिए 1 से लेकर 9 तक के मूलांकों की गणना की जाती है। इस प्रकार आप अपना मूलांक जानकर उसके आधार पर साप्ताहिक राशिफल जान सकते हैं।
अपनी जन्मतिथि से जानें साप्ताहिक राशिफल (18 अप्रैल से 24 अप्रैल 2021)
अंक शास्त्र हमारे जीवन पर व्यापक प्रभाव डालता है क्योंकि अंकों का ही हमारी जन्म तिथि से लेना-देना होता है। जैसा कि ऊपर बताया गया है कि प्रत्येक व्यक्ति की जन्म की तारीख के अनुसार उसका एक मुख्य अंक होता है और ये सभी अंक विभिन्न ग्रहों द्वारा शासित होते हैं। मूलांक 1 पर सूर्य का आधिपत्य होता है तो मूलांक 2 के स्वामी चंद्रमा होते हैं। 3 का अंक देव गुरु बृहस्पति का होता है और राहु महाराज अंक 4 पर अपना राज चलाते हैं। 5 का अंक बुध देव के अधीन आता है और 6 अंक के राजा शुक्र देव होते हैं। 7 का अंक केतु ग्रह को प्रदान किया गया है और 8 का अंक शनिदेव के आधिपत्य में आता है। 9 का अंक मंगल देव का अंक है। इन्हीं ग्रहों के परिवर्तन के कारण लोगों के जीवन में अनेक प्रकार के बदलाव आते हैं और ग्रहों द्वारा शासित अंकों की वजह से सभी का जीवन प्रभावित होता रहता है। ऐसा ही इस सप्ताह भी होने वाला है। तो आइए जानते हैं हमारे अंक ज्योतिषाचार्य आचार्य मृगांक की कलम से इस सप्ताह का भविष्यफल!
मूलांक 1
(यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख को हुआ है)
इस सप्ताह की शुरुआत आपके लिए बहुत बढ़िया रहने वाली है क्योंकि आपका आत्मविश्वास सातवें आसमान पर होगा और आप अपने आत्मविश्वास के बल पर बड़ी बड़ी चुनौतियों को हल कर डालेंगे। आप नौकरी करते हैं तो यह समय नौकरी में जबरदस्त सफलता दिलाएगा और आप जिस काम को भी अपने हाथ में लेंगे, वह सफलता प्राप्त करेगा जिसकी वजह से आपको नौकरी में अच्छी स्थिति प्राप्त होगी और आपके काम को प्रशंसा भी प्राप्त हो सकती है। आपके संबंध आप के वरिष्ठ अधिकारियों से मधुर बनेंगे जिससे नौकरी में आप काफी अच्छा अनुभव करेंगे। यदि आप कोई व्यापारी हैं तो यह समय सरकारी क्षेत्र से लाभ का मार्ग प्रशस्त करेगा। आपको सरकारी तबके के लोगों से बातचीत करके अपने संपर्कों का लाभ उठाने का प्रयास करना चाहिए। मान सम्मान मिलने के भी योग बनते हैं। आपको अपने काम पर पूरा फोकस रखना चाहिए क्योंकि यह समय आपको बहुत कुछ प्रदान कर सकता है। विवाहित लोगों की बात करें तो आपके रिश्ते में प्रेम और समर्पण की भावना तो अवश्य होगी लेकिन एक दूसरे को समझने के साथ-साथ कुछ आपसी अहम का टकराव भी हो सकता है इसलिए यह प्रयास करें कि इस स्थिति से बचा जा सके क्योंकि इससे आपका पारिवारिक माहौल बिगड़ सकता है। यदि बात करें प्रेम संबंधों की तो आपके लिए समय अनुकूल रहेगा। आप अपने प्रियतम को विवाह के लिए प्रस्ताव दे सकते हैं और संभव है कि वह भी आप के प्रस्ताव को सहर्ष स्वीकार कर लें। कुछ लोगों को लव मैरिज करने में सफलता मिल सकती है। यदि आप कोई विद्यार्थी हैं तो यह समय आपकी शिक्षा में अच्छी स्थिति प्रदान करेगा। परीक्षा का तनाव सिर से कम होगा और आप बिना किसी तनाव के अच्छे मन से अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे पाएंगे और आपकी एकाग्रता में भी वृद्धि होगी। आपको किसी लंबी यात्रा पर जाने का मौका मिल सकता है लेकिन प्रयास करें कि यात्रा पर जाने से बचा जा सके क्योंकि स्वास्थ्य समस्याएं परेशान कर सकती हैं।
उपाय
आपको प्रतिदिन सूर्य नमस्कार करना चाहिए और उगते हुए लाल रंग के सूर्य को अपनी नग्न आंखों से देखते हुए उन्हें तांबे के पात्र से अर्घ्य देना चाहिए।
मूलांक 2
(यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख को हुआ है)
यह सप्ताह आपका एक अलग ही रूप लोगों के सामने लाएगा। आप की कथनी और करनी में अंतर हो सकता है अर्थात आप कहेंगे कुछ और करेंगे उससे विपरीत। कुछ खास दोस्तों से आपका विशेष लगाव होगा जो इस सप्ताह लोगों को नजर आएगा। उनके साथ मौज मस्ती करने का अवसर ढूंढ ही लेंगे। आप के खर्चों में आशातीत वृद्धि होगी जो आपकी आर्थिक स्थिति के लिए सिरदर्द बन बन सकती है। अपनी महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति के लिए आपको कठिन परिश्रम करना होगा। यदि आप कोई नौकरी करते हैं तो आपको अपने अनुभव का पूरा लाभ मिलेगा और भाग्य भी प्रबल रहेगा जिसके परिणामस्वरूप आपके कार्य में सफलता प्राप्त होगी। थोड़ा धैर्य अवश्य रखें क्योंकि रातों-रात कोई काम नहीं होता है। यदि आप कोई व्यापार करते हैं तो थोड़ा संभल कर रहें। निवेश करने के लिए यह समय ठीक तो है लेकिन थोड़ा सोच समझ कर काम करना ही बेहतर होगा। विवाहित लोगों की बात करें तो यह समय थोड़ा कमजोर हो सकता है और आप दोनों के बीच आपसी सामंजस्य की कमी नजर आ सकती है जिसके परिणामस्वरूप आप मानसिक रूप से भी तनाव महसूस करेंगे और घर में भी मन कम लगेगा। यदि आप किसी प्रेम संबंध में हैं तो आपके लिए यह समय उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। ऐसा भी हो सकता है कि आपके प्रियतम किसी आवश्यक कार्य से शहर से बाहर जाएं या आप से उनका मिल पाना संभव ना हो लेकिन आप अपने रिश्ते को लेकर काफी संजीदा रहेंगे और हर संभव प्रयास करेंगे कि उनसे कम्युनिकेशन बना रहे। पारिवारिक जीवन में सुख शांति रहेगी। आपको प्रॉपर्टी प्राप्त करने में सफलता मिल सकती है। स्वास्थ्य समस्याओं के प्रति आपको सजग रहना होगा।
उपाय
सोमवार के दिन शिवलिंग पर कच्चा दूध और अक्षत चढ़ाने से आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी तथा चंद्रदेव को हाथ जोड़कर प्रणाम करना आपके लिए अनुकूल रहेगा।
मूलांक 3
(यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख को हुआ है)
यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहने वाला है। आपको आर्थिक मामलों में अच्छी सफलता हाथ लगेगी। आपने पूर्व में जो प्रयास किये हैं, वे भी आपके लिए फायदेमंद रहेंगे और आपको आर्थिक तौर पर मजबूती मिलेगी। एक से अधिक माध्यमों से धन की प्राप्ति के योग बनेंगे। यदि आप किसी अचल संपत्ति को प्राप्त करने की इच्छा रखते हैं तो इस सप्ताह आपको उस में आपको सफलता मिल सकती है जिससे आपका आत्मविश्वास भी मजबूत होगा। हालांकि आपको अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना चाहिए क्योंकि उसकी वजह से बनते हुए काम भी बिगड़ सकते हैं और यदि आप शादीशुदा हैं तो आपके दांपत्य जीवन में तनाव बढ़ सकता है। इसके विपरीत, आप अपने जीवन साथी के लिए कुछ अच्छा सोचेंगे और उनके लिए कोई बढ़िया सा तोहफा लेकर आ सकते हैं। यदि प्रेम संबंधों की बात की जाए तो यह सप्ताह पूरी तरह से प्यार के रंग में रंगा नजर आएगा। आप और आपके प्रियतम के बीच आपसी संबंधों में घनिष्ठता बढ़ेगी। एक दूसरे के और ज्यादा नजदीक आएंगे। रिश्ते में और रोमांटिक भी होंगे। थोड़ी सी हल्की-फुल्की नोकझोंक भी होगी लेकिन रिश्ता मजबूत रहेगा। नौकरी करने वाले लोगों की बात करें तो यह सप्ताह सामान्य रहेगा। आपको कहीं तबादला दिया जा सकता है लेकिन आपके संबंध अपने वरिष्ठ अधिकारियों से अच्छे रहेंगे। यदि आपके ऑफिस में कोई सीनियर महिला हैं तो उनसे अच्छा बर्ताव करना ना भूलें क्योंकि इस दौरान उनसे आपका सामंजस्य बिगड़ सकता है। आप कुछ फिजूलखर्ची भी कर सकते हैं जिसके प्रति सतर्कता बरतनी चाहिए। स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से यह समय मध्यम रहेगा। आपको किसी बड़ी बीमारी के प्रति सतर्कता रखनी चाहिए।
उपाय
बृहस्पतिवार के दिन ब्राह्मणों को भोजन कराना और शिक्षा योग्य किसी विद्यार्थी को पठन-पाठन की सामग्री भेंट करना आपके लिए उत्तम रहेगा।।
आने वाले नए सप्ताह के बारे में अधिक जानने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से अभी फोन पर जुड़ें: ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए बैनर पर क्लिक करें
मूलांक 4
(यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22, 31 तारीख को हुआ है)
यह सप्ताह आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आप की महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति होगी। कुछ लंबे समय से सोचे हुए काम पूरे होंगे जिससे आपको केवल मानसिक सुकून ही नहीं मिलेगा अपितु आर्थिक लाभ के योग भी दिखाई देंगे। आपकी योजनाएं सफल होंगी जिससे आप का मनोबल ऊंचा होगा और आर्थिक उन्नति के योग बनेंगे। यदि आप नौकरी करते हैं तो यह समय बहुत बढ़िया रहेगा। अपने कार्य क्षेत्र में किसी से भी झगड़ा करने से बचना ही बेहतर होगा लेकिन आप अपने काम में किसी बड़े पद पर प्रोन्नत किए जा सकते हैं या आपके अधिकार क्षेत्र में बढ़ने की जा सकती है।आपके मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी। पारिवारिक माहौल भी शांतिपूर्ण रहेगा। यदि आप व्यापारी हैं तो यह समय आपको कुछ दीर्घकालीन योजनाओं को बनाने का मौका देगा जो भविष्य में आप के लाभ का मार्ग प्रशस्त करेंगी। विवाहित लोगों की बात करें तो यह समय सामान्य रहेगा। आप अपने रिश्ते की गरिमा को समझते हुए जीवन साथी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर जिम्मेदारी को पूरा करने का प्रयास करेंगे जिससे आपसी संबंध अच्छे रहेंगे। प्रेम संबंधों के लिए यह सप्ताह कमजोर कहा जा सकता है। आप और आपके प्रियतम के बीच सामंजस्य की कमी हो सकती है जिसकी वजह से एक दूसरे को अच्छे से ना समझ पाने के कारण परेशानियां बढ़ सकती हैं। आपको सप्ताह की शुरुआत में किसी अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है जिससे स्वास्थ्य और धन दोनों को नुकसान हो सकता है इसलिए सावधानी रखना आवश्यक होगा।
उपाय
जीवन में चली आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए आपको राह के कुत्तों को दूध और मीठी ब्रेड देनी चाहिए तथा रविवार के दिन भैरव बाबा के मंदिर जाकर उन्हें इमरती का भोग लगाना चाहिए।
मूलांक 5
(यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख को हुआ है)
यह सप्ताह आपके धन और मान सम्मान में वृद्धि का कारण बनेगा। आप अपने कामों के लिए प्रशंसा प्राप्त करेंगे और पारिवारिक संबंधों में भी धीरे-धीरे सुधार आना शुरू होगा। आपके पिताजी से कोई बड़ा सम्मान आपको प्राप्त हो सकता है या फिर कोई बड़ा लाभ। वह आपकी तारीफ भी करेंगे। हालांकि उनका स्वास्थ्य कुछ पीड़ित हो सकता है। आर्थिक मामलों में आपको सफलता मिलेगी और प्रॉपर्टी के संदर्भ में किए गए निवेश भी सफल होंगे। आप अपने विरोधियों को धूल चटा देंगे और आपका नौकरी में अच्छा प्रदर्शन आपकी उन्नति के मार्ग को आगे बढ़ाने वाला साबित होगा। आपको एक बात का ध्यान रखना है कि कार्य क्षेत्र में कोई भी शॉर्टकट अपनाने से बचें। आप मेहनती व्यक्ति हैं। उस मेहनत के दम पर ही अच्छी स्थिति प्राप्त होगी। आपके साथ काम करने वाले सहकर्मी भी आपको पूरा सहयोग देंगे जिससे आप अच्छी स्थिति में रहेंगे। व्यापारी वर्ग के लोगों के लिए यह सप्ताह अनुकूल रहेगा। आप अपनी मेहनत के दम पर अच्छी स्थिति में रहेंगे। विवाहित लोगों की बात करें तो दांपत्य जीवन आपसी प्रेम संबंध के आधार पर अच्छा चलेगा और जीवन साथी आप के प्रति समर्पण का भाव रखेगा। पारिवारिक जीवन में स्थिति अच्छी होंगी लेकिन परिवार में आपकी माताजी को स्वास्थ्य समस्याएं परेशान कर सकती हैं। प्रेम संबंधी मामलों में यह सप्ताह ठीक-ठाक रहेगा। हल्की-फुल्की नोकझोंक के योग तो बनेंगे लेकिन प्रेम भी पूरा रहेगा जिससे आप इस सप्ताह अपने प्रियतम को कहीं घुमाने लेकर जा सकते हैं। स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से यह समय सामान्य रहेगा। अपनी अच्छी दिनचर्या का पालन करेंगे तो काफी हद तक स्थिति अनुकूल रहेगी।
उपाय
आपको बुधवार के दिन हरे रंग के वस्त्र धारण करते हुए किसी गौशाला में जाकर गाय माता की सेवा करनी चाहिए और गौ माता को हरा चारा अथवा पालक खिलाना चाहिए।
मूलांक 6
(यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15, 24 तारीख को हुआ है)
आपके लिए यह सप्ताह उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। विशेष रूप से स्वास्थ्य समस्याओं के प्रति आपको ज्यादा संजीदगी दिखानी होगी क्योंकि इस सप्ताह आप स्वास्थ्य समस्याओं की चपेट में आ सकते हैं। अपने भोजन और अव्यवस्थित रहन-सहन के कारण आप परेशानी में घिर सकते हैं। नौकरी करने वालों के लिए तो यह सप्ताह बहुत बढ़िया रहेगा और आपके कद को बढ़ाने वाला साबित होगा। आपको बड़ा अधिकार मिल सकता है। कार्यक्षेत्र में किसी भी प्रकार की कंट्रोवर्सी से दूर रहें। इस बात का ध्यान रखें कि सरकार के विरुद्ध जाकर कोई काम करना आपके लिए नुकसानदायक रहेगा। यदि आप कोई व्यापारी हैं तो इस सप्ताह कोई बड़ा निवेश करने से बचें क्योंकि समय ज्यादा अनुकूल दिखाई नहीं दे रहा है और धन हानि के योग बनते नजर आ रहे हैंइस बात का ध्यान रखें विवाहित जातकों की बात करें तो समय सामान्य रहेगाइस बात का ध्यान रखें आपको अपने रिश्ते को और मजबूत बनाने के लिए काफी प्रयास करने पड़ेंगे क्योंकि जीवन साथी किसी बात को लेकर आप से नाराजगी जाहिर कर सकता हैइस बात का ध्यान रखें प्रेम संबंधों के लिए यह समय मध्यम रहेगाइस बात का ध्यान रखें यदि आप रिश्ते में सच्चे हैं तो आपको अपने प्रियतम का पूरा साथ मिलेगा लेकिन यदि आप उनके साथ गलत कर रहे हैं और आपके दिल में सच्चे प्यार की भावना नहीं है तो इस सप्ताह आपको कुछ निराशा हाथ लगेगी। आपके रिश्ते में थोड़ी दूरी आ सकती हैइस बात का ध्यान रखें विद्यार्थियों की बात करें तो आपकी पढ़ाई में अनेक प्रकार की रुकावटें आ सकती हैं इसलिए आपको एकाग्रता बढ़ाने पर ध्यान देना होगाइस बात का ध्यान रखें यह सप्ताह आपको चुनौतियों से लड़ना सिखा देगा।
उपाय
शुक्रवार के दिन पति की माला से महालक्ष्मी मंत्र की एक माला जाप करना तथा श्री सूक्त का पाठ करना आपके लिए कल्याणकारी साबित होगा।
मूलांक 7
(यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16, 25 तारीख को हुआ है)
इस सप्ताह की बात की जाए तो आपके लिए यह सप्ताह मध्यम रहने वाला है। आप अपनी उधेड़बुन में लगे रहेंगे और पारिवारिक मामलों पर ध्यान कम दे पाएंगे जिससे परिवार से थोड़ी सी दूरी बढ़ सकती है। आपके लिए आवश्यक होगा कि आप पारिवारिक गतिविधियों में शामिल हों और आवश्यक होने पर उनमें हस्तक्षेप करके घर के माहौल को सौहार्दपूर्ण बनाने की कोशिश करें। स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से यह सप्ताह अच्छा रहेगा और आपकी स्वास्थ्य समस्याओं में सुधार आएगा। विवाहित लोगों की बात करें तो यह सप्ताह आपके रिश्ते को प्रेम से सराबोर कर देगा। आपका जीवन साथी कोई बड़ी उपलब्धि प्राप्त करके फूला नहीं समाएगा। यदि आप व्यापर करते हैं तो जीवनसाथी का सहयोग पूरी तरह से आपको मिलेगा और यदि आपके जीवन साथी स्वयं ही कोई व्यवसाय करते हैं तो यह सप्ताह उन्हें आशातीत सफलता प्रदान करेगा। प्रेम संबंधों के लिए सप्ताह सामान्य रहने वाला है। आपका मन करेगा कि आप अपने प्रियतम को अपने पारिवारिक रिश्तों और अपनी जिम्मेदारियों का बखान करें और आप काफी हद तक भावुक भी हो सकते हैं। यदि आप कोई नौकरी करते हैं तो यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपकी स्थिति आपके काम और प्रदर्शन के आधार पर तय होगी और आप अच्छी स्थिति में रहने वाले हैं क्योंकि आप काफी मेहनत करेंगे। व्यापारी वर्ग के जातकों के लिए सप्ताह अच्छा रहेगा। विद्यार्थियों की बात करें तो आपको अपने अध्ययन में काफी आनंद आएगा और काफी मन लगाकर आप पढ़ाई कर पाएंगे जिसके परिणाम स्वरूप परीक्षा परिणाम अच्छी स्थिति में आने की संभावना बनेगी।
उपाय
आपको मंगलवार के दिन तिकोना झंडा किसी मंदिर में लगाना चाहिए और वह झंडा इस प्रकार लगाएं कि वह लहराता रहे।
मूलांक 8
(यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17, 26 तारीख को हुआ है)
यह सप्ताह आपके लिए बहुत कुछ सिखाने वाला होगा। आपको यह जानना होगा कि आलस्य त्याग कर ही आप जीवन में कोई सफलता अर्जित कर सकते हैं इसलिए कमर कसकर तैयार हो जाएं। इस सप्ताह आपको कठिन मेहनत करनी है। यदि आप ऐसा करते हैं तो आपको ना केवल अपने निजी जीवन में बल्कि अपनी प्रोफेशनल लाइफ में भी अच्छे परिणामों की प्राप्ति होगी। नौकरी करने वाले लोग अपने साथ काम करने वाले लोगों के सहयोग से बहुत अच्छा काम करके दिखाएंगे जिससे आप सभी की एक साथ तारीफ होगी और इसका सेहरा आपके सर पर बंध सकता है। यदि आप कोई व्यापारी हैं तो यह सप्ताह आपको अपने निजी संबंधों और वाकपटुता के कारण अच्छे सौदे प्रदान कर सकता है इसलिए अपनी इस कला का सदुपयोग करें। आपको अचानक से कोई गुप्त धन भी प्राप्त हो सकता है। यदि आपके विरुद्ध कोई कानूनी मुकदमा चल रहा है तो उसका नतीजा आपके पक्ष में आने के अच्छे योग बन रहे हैं। प्रयास करेंगे और अच्छे से अपने केस को प्रस्तुत करेंगे तो आप विजयी हो सकते हैं। विवाहित जातकों के लिए समय सामान्य रहेगा। आप अपने जीवनसाथी से लड़ाई और वाद-विवाद से दूर रहें, शेष सब अनुकूल हो जाएगा। आप के खर्चों में बेतहाशा वृद्धि आपकी आर्थिक स्थिति पर जोर डाल सकती है, इसका थोड़ा ध्यान रखें। प्रेम संबंधों के लिए समय अनुकूल है। आप अपने रिश्ते को लेकर काफी संजीदा रहेंगे और अपने प्रियतम के बारे में अपने कुछ खास लोगों को बताएंगे। दोस्तों का पूरा सहयोग मिलेगा और विद्यार्थियों को कठिन परिश्रम के परिणामस्वरुप प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता मिल सकती है।
उपाय
आपको शनिवार के दिन महाराज दशरथ कृत श्री नील शनि स्तोत्र का पाठ करना चाहिए और संध्याकाल में सरसों के तेल का दीपक पीपल वृक्ष के नीचे जलाना चाहिए।
इस नवरात्रि एस्ट्रोसेज ज्योतिष उत्पादों पर दे रहा है बंपर छूट – अभी उठाएं लाभ!
मूलांक 9
(यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18, 27 तारीख को हुआ है)
यह सप्ताह आपको उत्तम सफलता प्रदान करने वाला साबित होगा। आपके कार्यक्षेत्र में भी आपको अच्छी सफलता मिलेगी लेकिन यदि आप कोई नौकरी करते हैं तो नौकरी बदलने का विचार मन में आएगा और किसी नई नौकरी के लिए आवेदन किया हुआ है तो नई नौकरी मिल सकती है जिससे आप काफी अच्छा महसूस करेंगे। व्यापारी जातकों के लिए भी सप्ताह अनुकूलता दर्शा रहा है। आपके निजी प्रयासों से आपको अपने व्यापार को आगे बढ़ाने का मौका मिलेगा और कोई बड़ी डील आपके हाथ में लग सकती है। सरकारी क्षेत्र से लाभ के प्रबल योग बनेंगे। आपके पास कई माध्यमों से धन आएगा। हल्के खर्चे तो रहेंगे लेकिन वह आपकी परेशानी का कारण नहीं बन पाएंगे। आपको अपने भोजन पर ध्यान देना होगा क्योंकि यदि आप ध्यान नहीं देंगे तो पेट से संबंधित रोग आपको परेशान कर सकते हैं। विवाहित जातकों के लिए सप्ताह अनुकूल रहेगा। जीवनसाथी थोड़ा सा गर्म मिजाज हो सकता है लेकिन आपको अपने कामों से और अपनी गतिविधियों से खुश रखने का पूरा प्रयास करेगा। पारिवारिक माहौल शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण रहेगा। प्रेम संबंधों के लिए समय अनुकूल है। आप अपने रिश्ते को लेकर काफी रोमांटिक महसूस करेंगे और अपने प्रियतम के दिल का हाल जानने में ज्यादा दिलचस्पी दिखाएंगे। दोस्तों का भी इस काम में ज्यादा सहयोग मिलेगा। आपके काम में भी आपके दोस्त आपकी मदद करेंगे। पारिवारिक संबंध अनुकूल होने से मन को शांति मिलेगी। विद्यार्थियों की बात करें तो आपको पढ़ाई में अच्छे परिणाम मिलने की स्थिति तो आएगी लेकिन इधर उधर की कुछ बातें आपका ध्यान भटका सकती हैं इसलिए एकाग्रता बढ़ाने पर ध्यान देना आवश्यक होगा।
उपाय
आपको मंगलवार के दिन रक्तदान करना चाहिए अथवा किसी गार्डन अथवा मंदिर में अनार का पेड़ लगाना चाहिए। इससे आपकी समस्याओं का अंत होगा।