कैसे जानें अपना मुख्य अंक (मूलांक)?
अंक ज्योतिष साप्ताहिक भविष्यफल जानने के लिए अंक ज्योतिष मूलांक का बड़ा महत्व है। मूलांक जातक के जीवन का महत्वपूर्ण अंक माना गया है। आपका जन्म महीने की किसी भी तारीख़ को होता है, उसको इकाई के अंक में बदलने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वह आपका मूलांक कहलाता है। मूलांक 1 से 9 अंक के बीच कोई भी हो सकता है, उदाहरणस्वरूप- आपका जन्म किसी महीने की 10 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 1+0 यानी 1 होगा।
इसी प्रकार किसी भी महीने की 1 तारीख़ से लेकर 31 तारीख़ तक जन्मे लोगों के लिए 1 से 9 तक के मूलांकों की गणना की जाती है। इस प्रकार सभी जातक अपना मूलांक जानकर उसके आधार पर साप्ताहिक राशिफल जान सकते हैं।
दुनियाभर के विद्वान अंक ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी
अपनी जन्मतिथि से जानें साप्ताहिक अंक राशिफल (17 जुलाई से 23 जुलाई, 2022)
अंक ज्योतिष का हमारे जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है क्योंकि सभी अंकों का हमारे जन्म की तारीख़ से संबंध होता है। नीचे दिए गए लेख में हमने बताया है कि हर व्यक्ति की जन्म तिथि के हिसाब से उसका एक मूलांक निर्धारित होता है और ये सभी अंक अलग-अलग ग्रहों द्वारा शासित होते हैं।
जैसे कि मूलांक 1 पर सूर्य देव का आधिपत्य है। चंद्रमा मूलांक 2 का स्वामी है। अंक 3 को देव गुरु बृहस्पति का स्वामित्व प्राप्त है, राहु अंक 4 का राजा है। अंक 5 बुध ग्रह के अधीन है। 6 अंक के राजा शुक्र देव हैं और 7 का अंक केतु ग्रह का है। शनिदेव को अंक 8 का स्वामी माना गया है। अंक 9 मंगल देव का अंक है और इन्हीं ग्रहों के परिवर्तन से जातक के जीवन में अनेक तरह के परिवर्तन होते हैं।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
मूलांक 1
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख़ को हुआ है)
इस सप्ताह पेशेवर जीवन में थोड़ी सी उथल-पुथल होने के कारण आप स्वभाव से चिड़चिड़े हो सकते हैं। ऐसे में आपको सलाह दी जाती है अपने सहकर्मियों एवं वरिष्ठों के साथ अच्छे संबंध स्थापित करने का प्रयास करें और कोशिश करें कि उनसे किसी प्रकार की बहस या विवाद न होने पाए।
प्रेम संबंध: प्रेम संबंध और वैवाहिक की बात करें तो इस सप्ताह आपके रिश्ते में ग़लतफ़हमियां पैदा हो सकती हैं। ऐसे में आपको अपने साथी के साथ अधिक सामंजस्य बिठाने की ज़रूरत होगी। इसके लिए अपने साथी के दृष्टिकोण को अच्छी तरह समझें और बातों से ही हर चीज़ का हल निकालें।
शिक्षा: यदि आप कोई प्रोफेशनल कोर्स कर रहे हैं तो इस सप्ताह आपकी पढ़ाई में कई बाधाएं या रुकावटें आने की आशंका है। सुझाव दिया जाता है कि प्रतिकूल परिस्थितियों को नज़रंदाज़ करते हुए अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने का प्रयास करें।
पेशेवर जीवन: पेशेवर रूप से देखा जाए तो इस सप्ताह आपके सामने कुछ तनावपूर्ण स्थितियां आ सकती हैं। साथ ही आपके ऊपर कार्यभार अधिक हो सकता है। ऐसे में ज़ाहिर है कि आपसे कुछ ग़लतियां भी होंगी इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि मन लगाकर काम करें और हर काम को बड़ी ही सावधानी के साथ करें। जो लोग ख़ुद का व्यवसाय चला रहे हैं, उन्हें इस सप्ताह उम्मीद से कम लाभ मिल सकता है।
स्वास्थ्य: इस सप्ताह आप पैरों में दर्द और सुस्ती से ग्रस्त हो सकते हैं। साथ ही मानसिक तनाव और अनिद्रा की शिकायत होने की भी आशंका है। सलाह दी जाती है कि नियमित रूप से योग और मेडिटेशन करें।
उपाय: इस पूरे सप्ताह सूर्य देव को जल अर्पित करें।
मूलांक 2
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख़ को हुआ है)
इस सप्ताह चंद्रमा और शनि की युति होने की वजह से आपको मूड स्विंग की शिकायत हो सकती है। ऐसे आप कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेने में भ्रमित हो सकते हैं इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि ज़्यादा तनाव न लें। अधिक सोचने से बचें और जितना हो सके ख़ुद को व्यस्त रखें।
प्रेम संबंध: मानसिक तनाव के कारण साथी के साथ वाद-विवाद हो सकता है इसलिए आपको सुझाव दिया जाता है कि साथी से बातचीत करते समय, जो भी बात हो स्पष्ट रूप से कहें।
शिक्षा: इस सप्ताह छात्रों को अपनी पढ़ाई में कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। आपको यह सलाह दी जाती है कि एक समय सारणी बनाएं और उसी के अनुसार पढ़ाई करें।
पेशेवर जीवन: वे नौकरीपेशा जातक, जो अपनी पदोन्नति की प्रतीक्षा कर रहे हैं तो उन्हें इस सप्ताह थोड़ी देरी का सामना करना पड़ सकता है। वहीं जो लोग ख़ुद का व्यवसाय चला रहे हैं, उनकी डील्स होने में थोड़ी देरी हो सकती है, जिसके कारण उनकी कमाई में कमी आ सकती है।
स्वास्थ्य: इस सप्ताह आप मानसिक तनाव और घबराहट जैसी समस्याओं से ग्रस्त हो सकते हैं। साथ ही आपको आंखों से जुड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि नियमित रूप से मेडिटेशन करें और जितना हो सके तनाव लेने से बचें।
उपाय: दिन में 11 बार “ॐ सोमाय नमः” मंत्र का जाप करें।
करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट
मूलांक 3
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख़ को हुआ है)
इस सप्ताह आपको अपने जीवन के हर पहलू में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे।
प्रेम संबंध: आपके संबंध अपने साथी के साथ सुखद और सौहार्दपूर्ण रहेंगे। आप उनके साथ अच्छा समय बिताएंगे। इससे आपके बीच मधुरता बढ़ेगी और आपसी समझ में वृद्धि होगी।
शिक्षा: छात्रों के लिए यह सप्ताह अनुकूल सिद्ध होगा क्योंकि वे इस दौरान कुछ नया सीखेंगे और नई स्किल डेवलप करने में सक्षम होंगे।
पेशेवर जीवन: आपको अपने करियर में प्रगति देखने को मिलेगी क्योंकि इस सप्ताह आप अपने काम के प्रति पूरी तरह से समर्पित रहेंगे और प्रभावी ढंग से काम करते नज़र आएंगे।
स्वास्थ्य: आमतौर पर आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा लेकिन कभी-कभार आप थोड़ी सुस्ती महसूस कर सकते हैं, जिसे योग और व्यायाम करके ठीक किया जा सकता है।
उपाय: प्रतिदिन माता सरस्वती की पूजा करें।
मूलांक 4
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22, 31 तारीख़ को हुआ है)
आपके लिए यह सप्ताह औसत रूप से फलदायी सिद्ध होगा। आपको दिमागी रूप से उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है।
प्रेम संबंध: आपको इस सप्ताह जीवनसाथी के साथ संबंध में ग़लतफ़हमियों का सामना करना पड़ सकता है। जिसके कारण आपके रिश्ते में वाद-विवाद भी हो सकता है। अतः आपको सलाह दी जाती है कि अपने वैवाहिक जीवन पर ध्यान दें और बातचीत से ही मुद्दों को सुलझाने की कोशिश करें।
शिक्षा: इस सप्ताह छात्रों की एकाग्रता भंग हो सकती है, जिसके परिणामस्वरूप उनका प्रदर्शन ख़राब होगा और वे अपनी परीक्षाओं में अच्छा स्कोर नहीं कर सकेंगे। ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि सबसे पहले अपना एक टाइम टेबल बनाएं और उसका पालन करते हुए पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करें।
पेशेवर जीवन: पेशेवर रूप से देखा जाए तो यह सप्ताह काफ़ी प्रतिस्पर्धी साबित होगा। ऐसे में नौकरीपेशा जातकों को काम के दौरान किसी भी प्रकार की ग़लती करने से बचना होगा। वहीं ख़ुद का व्यवसाय चला रहे जातकों को भी अपने प्रतिद्वंदियों से अधिक सावधान रहने की आवश्यकता होगी।
स्वास्थ्य: इस सप्ताह पेट से जुड़ी समस्याएं जैसे कि अपच आदि होने की आशंका है। ऐसे में आपके लिए ज़रूरी होगा कि अपने खानपान के प्रति अधिक सावधानी बरतें।
उपाय: राहु की वजह से होने वाली सभी बाधाओं को दूर करने के लिए भगवान गणेश की पूजा करें।
कोरोना काल में अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!
मूलांक 5
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख़ को हुआ है)
आपके लिए यह सप्ताह फलदायी साबित होगा। इस दौरान आपको मानसिक रूप से काफ़ी शांति मिलेगी।
प्रेम संबंध: इस सप्ताह आपके संबंध अपने जीवनसाथी के साथ सुखद रहेंगे। आप उनके साथ किसी लघु यात्रा की योजना बना सकते हैं। इससे आपके रिश्ते में मज़बूती आएगी और आपसी समझ बढ़ेगी।
शिक्षा: इस दौरान छात्रों की स्मरण शक्ति मज़बूत होगी, जिससे कि वे अपने विषयों को जल्दी और भलीभांति समझ सकेंगे। विशेष रूप से कॉमर्स के छात्रों के लिए यह सप्ताह अनुकूल सिद्ध होगा।
पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातकों के कार्यस्थल का माहौल आरामदायक रहेगा। सहकर्मियों एवं वरिष्ठों के साथ संबंध भी अच्छे रहेंगे। यदि आप ख़ुद का व्यवसाय चला रहे हैं तो आप इस सप्ताह अपनी नेटवर्किंग के दम पर अच्छा मुनाफ़ा कमाने में सक्षम होंगे।
स्वास्थ्य: सेहत के लिहाज से भी यह सप्ताह अनुकूल रहने वाला है। आप शारीरिक व मानसिक रूप से ख़ुद को स्वस्थ महसूस करेंगे।
उपाय: प्रतिदिन गायों को हरा चारा खिलाएं।
आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी राजयोग रिपोर्ट
मूलांक 6
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15, 24 तारीख़ को हुआ है)
यह सप्ताह आपकी क्रिएटिव स्किल को बेहतर बनाएगा और आपके अंदर आर्ट्स और एंटरटेनमेंट के प्रति रुचि बढ़ाएगा। इस दौरान आपका मन करेगा कि ज़्यादा से ज़्यादा परिवार के साथ समय बिताएं और उनसे जुड़े रहें।
प्रेम संबंध: इस सप्ताह के दौरान आप अपने जीवनसाथी के साथ कोई रोमांटिक डेट या मूवी प्लान कर सकते हैं। आपको इस सप्ताह का अंत और भी सुखद महसूस होगा।
शिक्षा: इस सप्ताह छात्र अपनी पढ़ाई बेहतर ढंग से कर सकेंगे, जिससे कि उनका प्रदर्शन बेहतर होगा। ऐसे में आपको यह सलाह दी जाती है कि हार्ड वर्क करने की बजाय स्मार्ट वर्क करने की कोशिश करें।
पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातकों के लिए यह सप्ताह अनुकूल सिद्ध होगा क्योंकि कार्यस्थल पर उनके काम की सराहना की जाएगी। जिससे उनकी लोकप्रियता भी बढ़ेगी। यदि आप कंसल्टेशन के व्यवसाय से जुड़े हुए हैं तो आप इस सप्ताह बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे। जो लोग ख़ुद का व्यवसाय चला रहे हैं, वे इस दौरान कुछ अच्छी और लाभकारी डील्स करने में सफल होंगे।
स्वास्थ्य: सेहत के लिहाज से, इस सप्ताह आप स्वस्थ रहेंगे और ऊर्जा से भरे हुए रहेंगे लेकिन सलाह दी जाती है कि अपनी ऊर्जा को सही दिशा में लगाएं।
उपाय: प्रतिदिन 108 बार “ॐ शुक्राय नमः” मंत्र का जाप करें।
मूलांक 7
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16, 25 तारीख़ को हुआ है)
इस सप्ताह आपको अपने स्वास्थ्य को लेकर थोड़ी सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है क्योंकि आपके जीवन में कई उतार-चढ़ाव आने की आशंका है और इससे आपकी तबियत ख़राब हो सकती है।
प्रेम संबंध: जीवनसाथी के साथ संबंध में मतभेद पैदा होने की आशंका है। ऐसे में आप ख़ुद को उनसे थोड़ा अलग महसूस कर सकते हैं। आपको यह सलाह दी जाती है कि अपने वैवाहिक जीवन पर अधिक ध्यान दें।
शिक्षा: छात्रों को इस सप्ताह अपनी पढ़ाई की सही ढंग से योजना बनाने तथा पढ़ाई से पहले मेडिटेशन की करने की सलाह दी जाती है क्योंकि आपको अपनी पढ़ाई में कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।
पेशेवर जीवन: संकेत मिल रहे हैं कि इस सप्ताह आपको काफ़ी मेहनत करने की आवश्यकता होगी और साथ ही कई प्रयास भी करने होंगे। ऐसे में आपके लिए बेहतर होगा कि आप जो भी काम करें, उसे क्रॉस चेक ज़रूर करें ताकि ग़लती की गुंजाइश न रहे।
स्वास्थ्य: इस सप्ताह आपको त्वचा से संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है इसलिए सलाह दी जाती है कि शराब और मांस के सेवन से बचें।
उपाय: घर में एक जानवर पालें या किसी कुत्ते की देखभाल करें।
मूलांक 8
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17, 26 तारीख़ को हुआ है)
पेशेवर रूप से आपको इस सप्ताह नए अवसर प्राप्त होंगे, जो आपके करियर को बढ़ावा देंगे। साथ ही आपका प्रदर्शन भी अच्छा रहेगा। लेकिन सफलता मिलने में थोड़ी देरी हो सकती है।
प्रेम संबंध: जीवनसाथी के साथ संबंध में मधुरता रहेगी। इससे आपका बंधन अधिक मज़बूत होगा और आपसी समझ भी बढ़ेगी।
शिक्षा: छात्र इस सप्ताह अपनी दिनचर्या के हिसाब से अनुशासित रहेंगे और मन लगाकर पढ़ाई करेंगे इससे उनके प्रदर्शन में बेहतरीन सुधार देखने को मिलेगा।
पेशेवर जीवन: आपको अपने करियर में ऊंचाइयां हासिल होंगी। साथ ही वरिष्ठों द्वारा आपके काम की सराहना की जाएगी। जो लोग ख़ुद का व्यवसाय चला रहे हैं, उन्हें इस सप्ताह अच्छा लाभ होगा और मार्केट में उनकी एक अलग पहचान बनेगी।
स्वास्थ्य: स्वास्थ्य की दृष्टि से यह सप्ताह अनुकूल रहने वाला है। आप एक स्वस्थ और फ़िट शरीर का अनुभव करेंगे।
उपाय: प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें।
पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट
मूलांक 9
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18, 27 तारीख़ को हुआ है)
आपको इस सप्ताह अपनी ऊर्जा को सही दिशा में लगाने की आवश्यकता होगी। साथ ही जल्दीबाज़ी में कोई भी निर्णय लेने से बचना होगा।
प्रेम संबंध: आक्रामक रवैये के कारण जीवनसाथी के साथ वाद-विवाद या नोक-झोंक होने की आशंका है। ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि ख़ुद को शांत रखते हुए, चीज़ों को संभालने का प्रयास करें।
शिक्षा: छात्रों को पढ़ाई के दौरान कठिनाइयां महसूस हो सकती हैं। ऐसे में अच्छे अंक प्राप्त करना उनके लिए थोड़ा मुश्किल होगा। सलाह दी जाती है कि ग़ैरज़रूरी चीज़ों से ख़ुद को दूर रखें और मन लगाकर पढ़ाई करने की कोशिश करें।
पेशेवर जीवन: कार्यस्थल पर कुछ मतभेदों के कारण वरिष्ठों और सहकर्मियों के साथ आपकी बहस हो सकती है। वहीं जो लोग ख़ुद का व्यवसाय चला रहे हैं, उन्हें इस सप्ताह उम्मीद से थोड़ा कम मुनाफ़ा हो सकता है।
स्वास्थ्य: आत्मविश्वास में कमी होने के कारण आपको कमज़ोरी महसूस हो सकती है। इसलिए सलाह दी जाती है कि नियमित रूप से योग, व्यायाम और मेडिटेशन आदि करें।
उपाय: प्रतिदिन 108 बार “ॐ भौमाय नमः” का जाप करें।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!