अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल: 16 जुलाई से 22 जुलाई, 2023

अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 16-22 जुलाई : जुलाई का तीसरा सप्‍ताह अलग-अलग मूलांक के लोगों के लिए कई उत्‍साहवर्द्धक अवसर लेकर आएगा। अगर आप अपने मूलां‍क के आधार पर अपने प्रेम जीवन, करियर, सेहत या आर्थिक स्थिति के बारे में जानना चाहते हैं, तो इस ब्‍लॉग को अंत तक जरूर पढ़ें। इस लेख में हमारे अनुभवी अंकज्‍योतिष और ज्‍योतिष आचार्य हरिहरन ने मूलांक के आधार पर अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 16-22 जुलाई के लिए सटीक भविष्‍यवाणी की है।

दुनियाभर के विद्वान अंक ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

कैसे जाने अपना रूट नंबर या मूलांक? 

आप अपनी जन्‍म की तारीख को एकल संख्‍या में बदल कर आप अपनी रूट संख्‍या या मूलांक जान सकते हैं। रूट नंबर 1 से लेकर 9 के बीच होता है। उदाहरण के तौर पर, अगर आपका जन्‍म महीने की 11 तारीख को हो हुआ है, तो आपका रूट नंबर 1+1, यानि 2 होगा। इस तरह अपना रूट नंबर जानकर आप अपना राशिफल जान सकते हैं।

जानें अपना मूलांक आधारित साप्ताहिक राशिफल (16 जुलाई 2023 से 22 जुलाई 2023)

हमारे जीवन पर अंकज्‍योतिष का बहुत प्रभाव पड़ता है क्‍योंकि हमारी जन्‍म तिथि ही अंकों से बनी होती है। आपकी जन्‍म तिथि के आधार पर ही आपका मूलांक या रूट नंबर तय होता है। अपना रूट नंबर जानने के बाद आप अंकज्‍योतिष के अंतगर्त अपने बारे में काफी कुछ जान सकते हैं और अपना भविष्‍यफल भी जान सकते हैं।

1 अंक का स्‍वामी सूर्य हैं और 2 अंक का चंद्रमा, 3 का बृहस्‍पति, 4 का राहु, 5 का बुध, 6 का शुक्र, 7 का केतु, 8 का शनि और 9 अंक का स्‍वामी मंगल ग्रह हैं। इन ग्रहों के गोचर के कारण व्‍यक्‍ति के जीवन में कई बदलाव आते हैं और इनके द्वारा शासिक अंकों का भी हमारे जीवन पर अहम प्रभाव पड़ता है।

तो चलिए जानते हैं कि मूलांक के अनुसार 16 जुलाई से 22 जुलाई तक का समय आपके लिए कैसा रहेगा।

मूलांक 1

(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 1, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ है)

इस सप्‍ताह 1 मूलांक के लोगों को अलग-अलग कामों में रुकावटों और मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। इस हफ्ते कुछ अच्‍छे परिणाम पाने के लिए आपको ज्‍यादा मेहनत करने की जरूरत है।

मूलांक 1 के लोगों को इस सप्‍ताह रोजमर्रा के कामों को भी पूरा करने में दिक्‍कत होगी। महत्‍वपूर्ण निर्णय लेते समय आपको हिचकिचाहट महसूस होगी या आपके मन में असुरक्षा की भावना रहेगी। राजनीति के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए भी यह अच्‍छा समय नहीं है। सफलता पाने के लिए आपको अभी धैर्य रखने की जरूरत है। आपका मन रोजमर्रा के कामों में भी नहीं लग पाएगा और मन एवं दिमाग में कोई उलझन रहेगी।

प्रेम जीवन : इस सप्‍ताह जीवनसाथी के साथ गलतफहमियां पैदा होने और आपसी समझ की कमी की वजह से रिश्‍ते में खटास आ सकती है। इस कारण आपको घर में सुख और शांति का अनुभव नहीं हो पाएगा। प्रेम जीवन में शांति बनाए रखने को लेकर आप कुछ ज्‍यादा सोचने लगेंगे। जीवनसाथी के साथ अपने रिश्‍ते को सुधारने का प्रयास करें।

शिक्षा : इस सप्‍ताह एकाग्रता की कमी वजह से छात्रों को पढ़ाई में दिक्‍कत आएगी। वो अपने साथियों से थोड़ा पीछे रह जाएंगे। इसके अलावा अब तक जो कुछ भी पढ़ा है, उसे भी याद रखने में दिक्‍कत आएगी। फिलहाल आपके लिए जरूरी है कि आप अपनी पढ़ाई पर ध्‍यान दें। अगर आप कानून, भौतिक या रसायन शास्‍त्र की पढ़ाई कर रहे हैं, तो आपको और ज्‍यादा ध्‍यान लगाकर पढ़ाई करने की आवश्‍यकता है।

पेशेवर जीवन : इस सप्‍ताह कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों और वरिष्‍ठ अधिकारियों के साथ आपके संबंध बिगड़ सकते हैं। इससे आपका पेशेवर जीवन प्रभावित होगा। इसके अलावा आपके पास कोई मुश्किल काम भी आ सकता है जिसे आप समय पर पूरा नहीं कर पाएंगे। व्‍यापारियों के लिए नुकसान के योग बने हुए हैं। आपको इस समय संभलकर रहने की जरूरत है।

सेहत : इस सप्‍ताह आपको ऊर्जा और उत्‍साह में कमी महसूस हो सकती है। इस वजह से सेहत बिगड़ती हुई नजर आएगी। आपको तेज सिरदर्द होने की भी आशंका है जिससे आप अपने कामों को समय पर पूरा नहीं कर पाएंगे।

उपाय : रोज 108 बार ‘ॐ भास्‍कराय नम:’ का जाप करें।

मूलांक 2

(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 2, 11, 20 या 29 तारीख को हुआ है)

मूलांक 2 के लोगों को निर्णय लेते समय उलझन महसूस होगी और यह आपके आगे के मार्ग में भी बाधा उत्‍पन्‍न करेगा। सफल होने के लिए आपको इस सप्‍ताह को लेकर योजना बनाकर चलने की जरूरत है। बेहतर होगा कि आप इस हफ्ते दोस्‍तों से दूर ही रहें वरना वो आपके लिए कोई परेशानी खड़ी कर सकते हैं। इसके अलावा इस समय लंबी यात्रा से भी बचें।

प्रेम जीवन : जीवनसाथी के साथ आपकी बहस होने की संभावना है। इस समय आपको किसी भी तरह से अपने साथी के साथ मतभेदों से बचना होगा। इस सप्‍ताह अपने प्रेम जीवन में रोमांस, प्‍यार और शांति लाने के लिए आपको कुछ समझौते करने होंगे। रिश्‍ते को संवारने के लिए आप दोनों आराम से बैठकर एक-दूसरे से बात भी कर सकते हैं।

शिक्षा : इस सप्‍ताह मूलांक 2 के छात्रों का ध्‍यान भटक सकता है। आपको एकाग्रता से पढ़ाई करने की जरूरत है। छात्र पूरी मेहनत और लगन से पढ़ाई करें। छात्रों को इस समय तर्क से काम लेने की आवश्‍यकता है। अपनी पढ़ाई और विषयों की योजना बनाकर चलने से आपको लाभ होगा।

पेशेवर जीवन : नौकरी कर रहे जातकों के काम में कुछ कमियां या विसंगतियां आ सकती हैं। इससे आपको कार्यक्षेत्र में आगे बढ़ने में मुश्किल होगी। अपने सहकर्मियों से आगे निकलने के लिए आपको इस सप्‍ताह अधिक मेहनत और प्रयास करने होंगे। प्रतिद्वंदियों के दबाव की वजह से व्‍यापारियों को नुकसान होने की संभावना है।

सेहत : स्‍वास्‍थ्य की बात करें तो 2 मूलांक के लोगों को खांसी होने का भय है। आप अपनी शारीरिक सेहत को गंभीरता से लेना शुरू करें। आपको रात को अच्‍छी नींद आने में भी परेशानी हो सकती है।

उपाय : सोमवार के दिन चंद्रमा के लिए यज्ञ हवन करें।

मूलांक 3

(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 3, 12, 21 या 30 तारीख को हुआ है)

मूलांक 3 वाले लोग इस सप्‍ताह दृढ़ निश्‍चयी नजर आएंगे और इस वजह से ये मुश्किल चुनौतियों को पार करने में भी सफल होंगे। बड़े निवेश और लेन-देन जैसे महत्‍वपूर्ण निर्णय लेने के लिए यह सप्‍ताह उत्तम रहेगा। इस सप्‍ताह आप अपना कार्यक्षेत्र भी बढ़ा सकते हैं। धार्मिक कारण से दूर यात्रा करने के योग बन रहे हैं।

प्रेम जीवन : जीवनसाथी के साथ संबंध में सुख और प्रेम का आनंद लेंगे। आप दोनों का रिश्‍ता पहले से ज्‍यादा मजबूत होगा और आप एक सुखी प्रेम जीवन का उदाहरण पेश करेंगे। इस सप्‍ताह आप धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं और इस यात्रा से आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा और आपकी जीवनशैली में भी महत्‍वूपर्ण बदलाव आएगा। जीवनसाथी के साथ आपसी समझ और तालमेल से आप प्रेम जीवन में रोमांस का आनंद लेंगे। 

शिक्षा : यह सप्ताह छात्रों के लिए अच्छा रहेगा। छात्र पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे। वित्तीय लेखांकन (फाइनेंशियल अकाउंटिंग) और बिजनेस मैनेजमेंट जैसे पाठ्यक्रमों में रुचि बढ़ सकती है। इस समय आप इन विषयों में अच्छे अंक लाने में सफल रहेंगे। आप अपनी क्षमता और काबिलियत को पहचान पाएंगे।

पेशेवर जीवन : इस सप्ताह आप अपनी नौकरी और काम को बेहतर तरीके से कर पाएंगे। वेतन बढ़ने के साथ आपकी तरक्की भी हो सकती है। कुल मिलाकर आपके लिए लाभ का समय है। इस हफ्ते आपकी मेहनत और हुनर को पहचान मिलेगी। वहीं, व्यापारियों के लिए भी लाभ के योग बन हुए हैं। उम्मीद से ज्यादा मुनाफा होने की संभावना है। प्रतिद्वंदियों को टक्कर दे पाने में सक्षम रहेंगे।

सेहत : इस सप्ताह आपकी ऊर्जा में वृद्धि होगी। आप पहले से ज्यादा सकारात्मक महसूस करेंगे और इससे आपका जोश दोगुना हो जाएगा। इससे आपकी सेहत भी दुरुस्त रहेगी।

उपाय : रोज 108 बार ॐ गुरुवे नम:’ का जाप करें।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 4

(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 4, 13, 22 या 31 तारीख को हुआ है)

मूलांक 4 के जातकों को इस सप्‍ताह योजना बनाकर चलने की जरूरत है। इस सप्ताह आपको थोड़ा तनाव रहने वाला है। महत्‍वपूर्ण निर्णय लेते समय आप उलझन महसूस करेंगे। इस वजह से आपको अपने कार्यों को एकाग्रता से करने की जरूरत है ताकि आपसे कोई गलती ना हो। इस सप्‍ताह आप लंबी यात्रा करने से बचें वरना आपको नुकसान होने की संभावना है।

प्रेम संबंध : इस सप्‍ताह जीवनसाथी के साथ आपके संबंध में खटास आने की संभावना है। उनके साथ रिश्‍ते को मजबूत करने में दिक्‍कतें आएंगी। आपके लिए अपने जीवनसाथी के साथ रिश्‍ते को बेहतर करना जरूरी है। अगर आप अपने साथी के साथ कहीं बाहर घूमने या यात्रा पर जाने की योजना बना रहे हैं, तो उसे फिलहाल के लिए टाल दें।

शिक्षा : छात्रों के लिए यह सप्‍ताह कुछ खास अच्‍छा नहीं रहने वाला है। आपको अधिक प्रयास करने पड़ेंगे। विजुअल कम्‍यूनिकेशन और वेब डिजाइनिंग की पढ़ाई कर रहे छात्रों को भी अधिक मेहनत और ध्‍यान लगाने की जरूरत है। छात्रों को इस समय योजना बनाकर चलने से लाभ मिलने की संभावना है। पढ़ाई के समय आपका ध्‍यान भटक सकता है लेकिन आपको अपनी इस आदत को नियं‍त्रण में रखना होगा।

पेशेवर जीवन : इस सप्‍ताह नौकरी को लेकर आप दबाव महसूस करेंगे। आपको महसूस होगा काम को लेकर आपकी कार्यक्षमता प्रभावित या घट रही है। ऐसे में आपको अपने काम को योजनाबद्ध तरीके से करने की जरूरत है। व्‍यापारियों को अपने प्रतिद्वंदियों से मुश्किल प्रतियोगिता का सामना करना पड़ेगा और आपके इसमें हारने की भी संभावना है।

सेहत : स्‍वास्‍थ्‍य को ठीक रखने के लिए आपको समय पर खाना होगा वरना आपको पाचन संबंधी समस्‍याएं होने का डर है। इससे आपकी ऊर्जा में भी कमी आएगी। ज्‍यादा मसालेदार खाना खाने से बचें। स्‍वस्‍थ रहने के लिए खूब पानी पिएं।

उपाय : रोज दुर्गा चालीसा का पाठ करें।

मूलांक 5

(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 5, 14 या 23 तारीख को हुआ है)

मूलांक 5 वाले जातकों को इस सप्‍ताह लगभग हर पहलू में नकारात्‍मक परिणाम मिलने की संभावना है। आपका आत्‍मविश्‍वास डगमगाने लगेगा और इससे आपके विकास का मार्ग भी अवरूद्ध होगा। महत्‍वपूर्ण या कोई बड़ा निर्णय लेने के लिए यह समय बिलकुल भी ठीक नहीं है।

प्रेम संबंध : प्रेम संबंधों में प्‍यार की कमी महसूस होगी। पारिवारिक समस्‍याओं और आपसी समझ की कमी की वजह से जीवनसाथी के साथ रिश्‍ते में खटास आएगी। आपको अपने जीवनसाथी से जुड़ाव कम महसूस होगा जिसका नकारात्‍मक असर आप दोनों के वैवाहिक संबंध पर भी पड़ेगा। इस समस्‍या से निकलने के लिए आपको थोड़ा सामंजस्‍य बैठाने की जरूरत है। इस उपाय से आपके प्रेम संबंध में फिर से खुशियां आएंगी।

शिक्षा : इंजीनियरिंग और सॉफ्टवेयर की पढ़ाई कर रहे छात्रों के प्रदर्शन और कौशल क्षमता में कुछ कमी आने के योग बने हुए हैं। इस समय आपके लिए अपने प्रदर्शन में सुधार करना और आगे बढ़ना, सबसे ज्‍यादा जरूरी होना चाहिए।

पेशेवर जीवन : सहकर्मियों और वरिष्‍ठ अधिकारियों की वजह से आपको कार्यक्षेत्र में कुछ दिक्‍कतों का सामना करना पड़ेगा। इस वजह से आप अपनी क्षमता और कौशल को दिखा पाने में असमर्थ रहेंगे। व्‍यापारियों का प्रदर्शन भी कमजोर रहेगा और आपको अपनी उम्‍मीद के अनुसार मुनाफा नहीं मिल पाएगा।

सेहत : इस सप्‍ताह आपको तनाव की वजह से पीठ और टांगों में दर्द रहेगा। बेहतर होगा कि आप इस समय खुद को तनाव और चिंता से दूर रखें। स्‍वस्‍थ रहने के लिए ध्‍यान और योग की मदद लें।

उपाय : दिन में 41 बार ‘ॐ नमो नारायण’ का जाप करें।

मूलांक 6

(यदि आपका जन्‍म महीने की किसी भी 6, 15 या 24 तारीख को हुआ है)

इस समय 6 मूलांक वाले जातकों की आंतरिक ताकत और क्षमता अपने चरम पर होगी। इससे आपकी रचनात्‍मकता में भी वृद्धि होगी और आपको आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। कार्यक्षेत्र में आपकी बुद्धिमानी के लिए आपको पुरस्‍कृत किया जाएगा। इस सप्‍ताह आपके जीवन में बहुत कुछ अच्‍छा होने वाला है। इस वजह से आप ऊर्जा से भरपूर महसूस करेंगे।

प्रेम संबंध : प्रेमी या जीवनसाथी के साथ आपसी समझ और प्‍यार में वृद्धि होगी। महत्‍वपूर्ण निर्णय लेते समय आप दोनों की सोच एक दिशा में रहेगी। आप अपने जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने की योजना बनाएंगे। यह यात्रा आप दोनों के लिए सुखद रहेगी।

शिक्षा : इस सप्‍ताह आप उच्‍च शिक्षा के लिए खुद को तैयार करेंगे और किसी प्रतियोगी परीक्षा में भी हिस्‍सा लेने की उम्‍मीद है। इस समय आप अपनी काबिलियत और अनोखी पहचान से खुद को आगे बढ़ाने में सफल हो पाएंगे। आपको उच्‍च शिक्षा के लिए विदेश जाने का अवसर मिलने की संभावना है। विदेश जाने का यह मौका आपके लिए शुभ साबित होगा।

पेशेवर जीवन : इस सप्‍ताह आपको अपनी पसंद की नौकरी मिलने के योग बने हुए हैं। आपको विदेश जाने का मौका भी मिलेगा, जो आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा। व्‍यापारी भी अपने काम को आगे बढ़ाएंगे। इनके लिए अधिक मुनाफा कमाने के योग बन रहे हैं। इस समय व्‍यापारियों की स्थिति भी काफी अच्‍छी रहेगी।

सेहत : इस समय आत्‍मविश्‍वास बढ़ने की वजह से आप ऊर्जा से भरपूर महसूस करेंगे। इसका सकारात्‍मक असर आपकी सेहत पर भी पड़ेगा। आपमें साहस की वृद्धि होगी और आप पहले से ज्‍यादा उत्‍साहित और ऊर्जावान दिखेंगे।

उपाय : दिन में 33 बार ‘ॐ भैरवाय नम:’ का जाप करें।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मूलांक 7

(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 7, 16 या 25 तारीख को हुआ है)

इस सप्‍ताह मूलांक 7 के जातकों को अपने काम पर ज्‍यादा ध्‍यान देने की जरूरत है। आपका काम से ध्‍यान भटक सकता है जिसका परिणाम आपके लिए बिलकुल भी अच्‍छा नहीं होगा। इस हफ्ते आध्‍यात्मिक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी। आपको इस समय योजना बनाकर काम करने की जरूरत है। खुद को चुनौतियों और मुश्किलों के लिए तैयार करने के लिए आप अध्‍यात्‍म की सहायता ले सकते हैं।

प्रेम संबंध : जीवनसाथी के साथ आपको सामंजस्‍य बैठाने की जरूरत है। रिश्‍ते में प्रेम को बनाए रखने के लिए आपको यह प्रयास जरूर करना चाहिए। इस सप्‍ताह आप दोनों के बीच बेवजह अनबन और बहस होने की संभावना है। इससे आपके रिश्‍ते में प्‍यार और खुशियां कम हो सकती हैं। प्रेम संबंध में खुशियों और प्‍यार को बरकरार रखने के लिए आपको शांति और धैर्य से काम लेना होगा।

शिक्षा : छात्रों की सीखने की क्षमता में कमी आएगी और इस वजह से वो शिक्षा में अच्‍छा प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे। यह सप्‍ताह उच्‍च प्रतियोगी परीक्षा के लिए भी उत्तम नहीं है।

पेशेवर जीवन : वरिष्‍ठ अधिकारियों से बात करते समय आपको अधिक सावधान रहने की सलाह दी जाती है वरना आपकी उनके साथ बहस हो सकती है। आपके वरिष्‍ठ अधिकारी आपके काम की गुणवत्ता पर सवाल उठाएंगे। इससे आपका मन खिन्‍न हो सकता है लेकिन आपको इस बात को गंभीरता से लेना होगा। अपनी गलतियों और कमियों को सुधारने की कोशिश करें। व्‍यापारियों को मुनाफे का सोचते समय थोड़ा सावधान रहना होगा क्‍योंकि उनके लिए कभी-कभी स्थिति उनके नियंत्रण से बाहर भी जा सकती है।

सेहत : वाहन चलाते समय आपको सावधान रहना होगा। मूलांक 7 के जातकों के साथ कोई सड़क दुर्घटना होने की संभावना है। इस सप्‍ताह आपको अपनी सेहत को लेकर लापरवाही करने से बचना होगा। पेट खराब होने की वजह से इम्‍यूनिटी कमजोर रहेगी।

उपाय : रोज 41 बार ‘ॐ गणेशाय नम:’ का जाप करें।

मूलांक 8

(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 8, 17 या 26 तारीख को हुआ है)

मूलांक 8 के जातक इस सप्‍ताह अपना धैर्य खो सकते हैं और सफलता के मार्ग में आपके पीछे छूट जाने की भी संभावना है। इस सप्‍ताह यात्रा के दौरान आपकी किसी महंगी चीज के खोने की स्थिति बनी हुई है और इसकी वजह से आपको चिंता रहेगी। बेहतर होगा कि आप यात्रा के दौरान थोड़ा सावधान रहें और योजना बनाकर चलें। आपकी अध्यात्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी और आप धार्मिक यात्रा पर जाने की योजना पर काम करेंगे।

प्रेम संबंध : पारिवारिक समस्‍याओं की वजह से जीवनसाथी और आपके बीच दूरियां बढ़ती हुई नजर आएंगी। इसकी वजह से आपके रिश्‍ते में खुशियां और प्‍यार कम होगा और आपको लगेगा जैसे आपने अपना सब कुछ खो दिया है। बेहतर होगा कि आप अपने जीवनसाथी के साथ रिश्‍ते में प्‍यार बढ़ाने और सब कुछ ठीक करने पर काम करें।

शिक्षा : इस समय आप आशावादी रहेंगे और यही रवैया आपकी ताकत भी बनेगा। इस हफ्ते आप किसी प्रतियोगी परीक्षा में हिस्‍सा लेंगे लेकिन आपको यहां कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। अच्‍छे अंक पाने के लिए आपको पहले से ही कड़ी मेहनत और अच्‍छी तैयारी करनी होगी।

पेशेवर जीवन : असंतुष्टि की वजह से आप नौकरी बदलने की सोचेंगे और यह विचार आपकी चिंता का भी कारण रहने वाला है। कभी-कभी आप कार्यक्षेत्र में अच्‍छा प्रदर्शन करने में विफल हो जाएंगे और इसका असर आपकी काम की गुणवत्ता पर भी पड़ेगा। व्‍यापारियों को मुनाफा कमाने में कई दिक्‍कतों का सामना करना पड़ेगा। बहुत कम निवेश में व्‍यापार चलाने या इसमें नुकसान होने की भी संभावना बनी हुई है।

सेहत : इस सप्‍ताह आपको तनाव की वजह से टांगों में दर्द और जोड़ों में अकड़न महसूस होगी। स्‍वस्‍थ रहने के लिए योग और ध्‍यान करना शुरू करें।

उपाय : रोज 11 बार ‘ॐ हनुमते नम:’ का जाप करें।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मूलांक 9

(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 9, 18 या 27 तारीख को हुआ है)

इस सप्‍ताह मूलांक 9 के जातक संतुलित स्थिति में हैं और परिस्थितियां आपके पक्ष में रहेंगी। आपके जीवन में खुशियों की बहार आएगी। 9 मूलांक वाले जातक अपने जीवन के लिए कोई नया फैसला लेंगे। इस बदलाव को लेकर आपके मन में कोई डर या शंका नहीं रहेगी। आपको इस सप्‍ताह यात्रा पर जाने का अवसर मिलेगा जो आपके लिए फलदायी साबित होगी।

प्रेम संबंध : जीवनसाथी के साथ आपके संबंध शांतिपूर्ण और प्रेमपूर्ण रहेंगे। प्रेम संबंधों में भी प्‍यार और खुशियों में वृद्धि होगी। अपने प्रेमी का साथ पाकर, आप खुद को खुशनसीब समझेंगे। विवाहित लोगों को भी अपने जीवनसाथी के साथ कुछ अच्‍छे पल बिताने का मौका मिलेगा।

शिक्षा : यह सप्‍ताह छात्रों के लिए बहुत सुनहरा रहने वाला है। आप परीक्षा में अच्‍छे अंक लेकर आएंगे। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, रसायन विज्ञान जैसे क्षेत्रों में आपको आगे बढ़ने में सफलता मिलेगी। इस समय छात्र अपनी ऊंची पहचान बनाएंगे।

पेशेवर जीवन : 9 मूलांक के लोगों को इस सप्‍ताह नौकरी के नए अवसर मिलेंगे। अगर आप सरकारी नौकरी पाने की कोशिश कर रहे हैं, तो आपको इस समय बेहतरीन अवसर मिलने की संभावना है।

सेहत : इस सप्‍ताह आपको अपनी सेहत की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। आप ऊर्जा से भरपूर महसूस करेंगे और आपके आत्‍मविश्‍वास में भी वृद्धि होगी। इस सप्‍ताह आपको कोई स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या परेशान नहीं करेगी।

उपाय : रोज 27 बार ‘ॐ भौमाय नम:’ का जाप करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.