अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 11 अप्रैल से 17 अप्रैल 2021

अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 11 अप्रैल से 17 अप्रैल 2021

कैसे जानें अपना मुख्य अंक (मूलांक)

अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल जानने के लिए अंक ज्योतिष मूलांक का बहुत महत्व है क्योंकि मूलांक ही आपके जीवन का सबसे महत्वपूर्ण अंक होता है। आपका जन्म किसी भी महीने की जिस तारीख को होता है, उसको इकाई के अंक तक बदल लेने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वह आपका मूलांक होता है।

मूलांक 1 से लेकर 9 तक कुछ भी हो सकता है, जैसे उदाहरण के लिए – आपका जन्म किसी महीने की 22 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 2 + 2 अर्थात् 4 होगा। इस प्रकार किसी भी महीने की 1 तारीख से लेकर 31 तारीख तक जन्मे व्यक्तियों के लिए 1 से लेकर 9 तक के मूलांकों की गणना की जाती है। इस प्रकार आप अपना मूलांक जानकर उसके आधार पर साप्ताहिक राशिफल जान सकते हैं। 

अपनी जन्मतिथि से जानें साप्ताहिक राशिफल (11 अप्रैल से 17 अप्रैल 2021)

अंक शास्त्र हमारे जीवन पर व्यापक प्रभाव डालता है क्योंकि अंकों का ही हमारी जन्म तिथि से लेना-देना होता है। जैसा कि ऊपर बताया गया है कि प्रत्येक व्यक्ति की जन्म की तारीख के अनुसार उसका एक मुख्य अंक होता है और ये सभी अंक विभिन्न ग्रहों द्वारा शासित होते हैं। मूलांक 1 पर सूर्य का आधिपत्य होता है तो मूलांक 2 के स्वामी चंद्रमा होते हैं। 3 का अंक देव गुरु बृहस्पति का होता है और राहु महाराज अंक 4 पर अपना राज चलाते हैं। 5 का अंक बुध देव के अधीन आता है और 6 अंक के राजा शुक्र देव होते हैं। 7 का अंक केतु ग्रह को प्रदान किया गया है और 8 का अंक शनिदेव के आधिपत्य में आता है। 9 का अंक मंगल देव का अंक है। इन्हीं ग्रहों के परिवर्तन के कारण लोगों के जीवन में अनेक प्रकार के बदलाव आते हैं और ग्रहों द्वारा शासित अंकों की वजह से सभी का जीवन प्रभावित होता रहता है। ऐसा ही इस सप्ताह भी होने वाला है। तो आइए जानते हैं हमारे अंक ज्योतिषाचार्य आचार्य मृगांक की कलम से इस सप्ताह का भविष्यफल!

मूलांक 1 

(यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख को हुआ है)

इस सप्ताह आपके मन में उदारता की भावना रहेगी। खुद अच्छा मन रखेंगे और दूसरों के लिए कुछ अच्छा करने की कोशिश करेंगे। परोपकार की भावना से युक्त रहेंगे जिससे लोगों के दिल के चहेते बने रहेंगे। आप नौकरीपेशा हैं तो अपने काम में जबरदस्त मेहनत करेंगे और खूब मेहनत करने से आप अपने काम में सही स्थान बना पाने में सफल हो सकते हैं। आपकी मेहनत बहुत ज्यादा भी होगी जिससे आप शारीरिक थकान का अनुभव कर सकते हैं और परिणामस्वरूप बीमार पड़ सकते हैं, थोड़ा सावधान भी रहें। यदि आप किसी व्यवसाय में रत हैं तो आपके लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा। आप अपनी मेहनत और प्रयासों के बल पर अपने व्यापार को आगे बढ़ाने में कामयाब रहेंगे। कुछ महिला मित्रों का सहयोग भी आपके काम में अच्छी स्थिति लाने में मददगार बनेगा। आप काफी यात्राएं भी करेंगे जो आपके व्यापार को आगे बढ़ाने वाली साबित होंगी और कुछ नए लोगों से संपर्क भी बनेंगे। विवाहित लोगों के लिए यह सप्ताह बहुत अच्छा रहने वाला है। आपके दांपत्य जीवन में खुशियां आएंगी और जीवन साथी के साथ आपके अंतरंग संबंधों की बढ़ोतरी होगी। दोनों साथ मिलकर कहीं घूमने भी जा सकते हैं और खरीदारी करने के भी योग बनेंगे। आपके मन मस्तिष्क पर जीवन साथी का प्रभाव रहेगा। प्रेम संबंधों की बात की जाए तो आपके लिए यह सप्ताह थोड़ा सा कमजोर है।  इस दौरान आपकी अपने प्रियतम से मिलने की संभावना थोड़ी सी कम हो सकती है क्योंकि वह कई महत्वपूर्ण कामों में उलझे रहेंगे। विद्यार्थियों को इस सप्ताह अच्छी स्थिति प्राप्त होगी और आप अपनी मेहनत और एकाग्रता के बलबूते अपने अध्ययन को सही दिशा में आगे बढ़ा पाएंगे। आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा क्योंकि आप बीमार हो सकते हैं। आप को बुखार होने, आंखों में दर्द या जलन होने अथवा उदर रोग से परेशानी हो सकती है।

उपाय

प्रतिदिन हनुमानजी के बजरंग बाण का पाठ करना चाहिए और सूर्यदेव को तांबे के लोटे से जल चढ़ाकर सूर्य नमस्कार करना चाहिए।

मूलांक 2 

(यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख को हुआ है)

यह सप्ताह आपके लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है। सर्वप्रथम आपको अपने स्वास्थ्य और अपने विचारधारा पर ध्यान देना होगा कि कहीं आप किसी गलत संगति में तो नहीं हैं, कुछ गलत मित्र आपको गलत दिशा में मोड़ने का प्रयास तो नहीं कर रहे हैं  क्योंकि यह सप्ताह इसी ओर इंगित कर रहा है। आपको तेज सिर दर्द और मानसिक तनाव की समस्या का सामना करना पड़ सकता है तथा गले में इंफेक्शन, टॉन्सिल, गले में दर्द होना, खराश होना या फिर मुंह के छाले परेशान कर सकते हैं। यदि आप नौकरी करते हैं तो यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा। आपको भाग्य का साथ मिलेगा जिससे कार्यों में सफलता मिलेगी। आप अपनी नौकरी में खूब मेहनत करेंगे और अपने अनुभव का लाभ उठाकर अपने साथी कर्मचारियों का भी ध्यान रखेंगे जिससे आपका कार्यक्षेत्र पर अच्छा प्रभुत्व बन जाएगा और लोग आपको पसंद करेंगे। यदि आप कोई व्यापार करते हैं तो थोड़ा संभल कर रहें। इस सप्ताह व्यापार में विसंगतियां हो सकती हैं जिनकी वजह से आप कर के दायरे में भी आ सकते हैं। आपके संबंध आपके व्यवसाय साझीदार से ही बिगड़ सकते हैं। जल्दबाजी में आकर और गुस्से में आकर कोई निर्णय लेना आपके लिए मुसीबत का दूसरा नाम बन सकता है इसलिए सावधानी रखें। विवाहित जातकों की बात करें तो यह सप्ताह अनुकूलता से भरा नहीं रहेगा और आपको बहुत ज्यादा प्रयास करने पड़ेंगे कि आपके दांपत्य जीवन में सब कुछ सामान्य बना रहे। जीवन साथी के स्वास्थ्य से लेकर उनके मूड का भी ध्यान रखेंगे तो सब कुछ धीरे धीरे ठीक हो जाएगा। यदि आपके प्रेम संबंधों की बात करें तो इस सप्ताह आप काफी हद तक अपने प्रियतम के मोह पाश में बँधे नजर आएंगे। आप दोनों के बीच काफी बातचीत भी होगी और एक दूसरे से मिलने जुलने के अवसर के प्राप्त होंगे लेकिन कोई बड़ा स्टेप लेने से अभी आप पीछे हटेंगे। विद्यार्थियों के लिए यह सप्ताह उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। आपको एकाग्रता बढ़ाने पर ध्यान देना होगा तभी अच्छे परिणाम मिल सकेंगे।

आज का राशिफल

उपाय

माता महाकाली और बाबा महाकाल जी की उपासना करना आपके लिए अनुकूल रहेगा। संभव हो तो उनका हवन भी कराएं जिससे समस्त नकारात्मकता दूर हो और जीवन में सफलता मिल सके।

मूलांक 3 

(यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख को हुआ है)

यह सप्ताह आपको स्वयं को सिद्ध करने का मौका देगा। आप जिस क्षेत्र में भी काम करते होंगे, वहां अपनी प्रतिबद्धता को दर्ज कराएंगे और अपने काम से अपने लिए तारीफ बटोरेंगे। यदि आप नौकरी करते हैं तो आपको अपने कम्युनिकेशन स्किल का लाभ होगा। आपकी संवाद शैली आपकी सफलता की इबारत लिखेगा और आप अपने आत्मविश्वास के बल पर नौकरी में अच्छी स्थिति में आ जाएंगे। आप अपने सीनियर अधिकारियों के भी कृपा पात्र बने रहेंगे जिससे कि नौकरी में स्थिति आपके पक्ष में नजर आएगी। यदि आप किसी व्यापार से जुड़े हुए हैं तो यह सप्ताह आपसे बहुत भागदौड़ करवाएगा। आपकी कई लंबी यात्राएं भी हो सकती हैं जिनमें आपको काफी समय और धन लगाना पड़ेगा लेकिन उनसे उतना ही अच्छा प्रतिफल भी मिलेगा और आपको बिजनेस में सफलता प्राप्त होगी। आपकी आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी और आप कुछ नए काम में भी आगे बढ़ने की कोशिश कर सकते हैं। विवाहित लोगों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा। जीवन साथी की मदद से आप कुछ नया कर सकते हैं। उनकी वजह से समाज में मान सम्मान की प्राप्ति होगी और आपको अपने रिश्ते से खुशी प्राप्त होगी। प्रेम संबंधों की बात करें तो आपको इस सप्ताह अपने प्रेम संबंधों से बहुत खुशी मिलेगी। आप और आपके प्रियतम के बीच अंतरंग संबंधों की बढ़ोतरी होगी और एक दूसरे के प्रति प्रेम और आकर्षण की भावना का विकास होगा जिससे कि आपका रिश्ता और भी अधिक घनिष्ठ हो जाएगा और आप एक दूसरे के बिना रह नहीं पाएंगे। विद्यार्थियों को पढ़ाई पर ध्यान देने की आवश्यकता पड़ेगी। हालांकि वे अपनी ओर से पूर्ण प्रयास करेंगे फिर भी उन्हें किसी अन्य व्यक्ति से सलाह और सहायता लेने का प्रयास करना चाहिए जिससे कि आप अपने अध्ययन पर और अच्छी स्थिति से नियंत्रण रख पाएं और पढ़ाई में किसी तरह की विघ्न बाधा उत्पन्न ना हो सके। आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा। आपको आंखों में दर्द, पेट में दर्द, अपच और बदहजमी जैसी समस्याएं इस सप्ताह ज्यादा परेशान कर सकती हैं।

उपाय

बृहस्पतिवार के दिन पीपल के वृक्ष को छुए बिना उसको नियमित जल चढ़ाना तथा केले के वृक्ष की पूजा करना और संभव हो तो बृहस्पतिवार का व्रत रखना आपके लिए बहुत फायदेमंद रहेगा।

मूलांक 4 

(यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22, 31 तारीख को हुआ है)

इस सप्ताह आप कई गतिविधियों पर एक साथ ध्यान देंगे जिससे कुछ कामों में विलंब होगा लेकिन कुछ कार्य बहुत जल्दी पूर्ण हो जाएंगे और उनसे आपको उत्तम आर्थिक लाभ मिलेगा। यह सप्ताह आर्थिक रूप से बहुत मजबूत रहेगा और आप को आर्थिक तौर पर उन्नति प्रदान करेगा। आप अपने कार्य क्षेत्र में भी प्रसिद्ध होंगे और कुछ लोगों के लोकप्रिय भी बनेंगे लेकिन यदि आप नौकरी करते हैं तो आपको अपने वरिष्ठ अधिकारियों से संबंध सुधारने पर ध्यान देना होगा जो कि इस अवधि में आपके उनसे संबंध बिगड़ सकते हैं और आपके बीच कहासुनी हो सकती है जो आपकी नौकरी को प्रभावित कर सकती है। इसके अतिरिक्त आप अपने काम पर अच्छा फोकस रख पाएंगे जिससे आप का प्रदर्शन अच्छा रहेगा। व्यापार करने वालों के लिए यह सप्ताह अनुकूल रहने वाला है। आपकी योजनाएं फलीभूत होंगी जिनसे आपका व्यापार आगे बढ़ेगा। आपके व्यावसायिक साझेदार भी आपकी हर संभव मदद करेंगे और आपको साथ में आगे बढ़ने पर जोर डालेंगे। इससे आपके बीच का संबंध भी गहरा होगा। विवाहित जातकों के लिए यह सप्ताह अनुकूल कहा जा सकता है। आप और आपके जीवनसाथी के मध्य अच्छा सामंजस्य देखने को मिलेगा और पारिवारिक दायित्वों का निर्वाह भी आप दोनों भली प्रकार मिलकर करेंगे। आप को संतान से संबंधित कोई शुभ समाचार इस सप्ताह प्राप्त हो सकता है। यदि किसी प्रेम संबंध की ओर देखें तो यह सप्ताह प्रेम संबंधों के लिए अनुकूल नहीं है। रिश्ते में तनाव और टकराव की स्थिति बन सकती है जिससे रिश्ता टूट भी सकता है इसलिए बेहद सावधानी रखते हुए ही कोई बातचीत करें। ना तो कुछ गलत बात अपने प्रियतम को बोलें और ना ही उन्हें ज्यादा मानसिक रूप से परेशान करें क्योंकि ऐसा होने से आपका रिश्ता खराब हो सकता है। तकनीकी शिक्षा के विद्यार्थियों के लिए यह सप्ताह बहुत अच्छा रहेगा लेकिन अन्य विषयों के विद्यार्थियों को काफी मेहनत करने पर जोर देना पड़ेगा। आपको अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता पड़ेगी। वैसे तो आप ठीक रहेंगे लेकिन शादी, पार्टी या किसी समारोह में बार-बार बाहर का खाने से पेट खराब हो सकता है।

उपाय

आपको अपने जीवन की सभी समस्याओं को दूर करने और मानसिक तनाव से दूर जाने के लिए मेडिटेशन करना चाहिए और भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए।

मूलांक 5 

(यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख को हुआ है)

यह सप्ताह आपके लिए कुछ नई और महत्वपूर्ण उपलब्धियां लेकर आ सकता है। आपके अटके हुए काम सप्ताह के मध्य में पूरे होने लगेंगे। इससे आपके चेहरे की रौनक लौट आएगी। लंबे समय से अटके हुए आर्थिक काम भी अब पूरे होने लगेंगे जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होना शुरू हो जाएगा। आपको इस सप्ताह धन का निवेश करने से बचना चाहिए और शेयर बाजार में निवेश करने से पहले कई बार सोचना चाहिए क्योंकि स्थितियां आप के विपरीत हो सकती हैं। इस सप्ताह आप अपने विरोधियों पर भारी पड़ेंगे और कोर्ट या कचहरी से जुड़े मामलों में आपको सफलता प्राप्त होगी। यदि आप नौकरी करते हैं तो इस सप्ताह अपना मन कूल रखें नहीं तो कार्य क्षेत्र में किसी से बड़ा विवाद हो सकता है। तीखी बहस भी हो सकती है। इससे आपके करियर पर असर पड़ सकता है। बेहद सावधान रहें। यदि आप कोई व्यापार करते हैं तो यह सप्ताह आपको कुछ नए स्त्रोत्र को प्रदान कर सकता है। आपको अपने विदेशी संपर्कों से भी अपने व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए प्रयास करने चाहिए क्योंकि इससे आपको बड़ा फायदा हो सकता है और आपके हाथ में कोई बड़ा ऑर्डर आ सकता है। विवाहित जातकों की बात करें तो यह सप्ताह आपके दांपत्य जीवन में प्रेम और सौहार्द की भावना को बढ़ाएगा। आप और आपके जीवनसाथी के मध्य नज़दीकियां बढ़ेंगी। एक दूसरे के साथ चली आ रही गलतफहमी का अंत होगा और आप दोनों साथ मिलकर पारिवारिक जिम्मेदारियों का सही से निर्वाह करना शुरू कर देंगे जिससे पारिवारिक जीवन में भी तारतम्य की स्थिति बन जाएगी और लोग एक दूसरे का सम्मान करेंगे। प्रेम संबंधों की बात की जाए तो यह सप्ताह बहुत महत्वपूर्ण है। आप जिनसे प्रेम करते हैं, उनसे अपने दिल की बात कहें और यदि उनसे विवाह भी करना चाहते हैं तो यह उचित समय है, अपना प्रस्ताव उनके समक्ष रख दें, आपको सफलता मिल सकती है। विद्यार्थियों के लिए यह सप्ताह अनुकूल रहेगा। आपकी कड़ी मेहनत आपको सफलता दिलाएगी और आपको किसी प्रतियोगिता परीक्षा में भी सफलता मिलने की संभावना बनेगी। यदि आप मास कम्युनिकेशन, आर्किटेक्चर, सिविल इंजीनियरिंग या फिर लेखन या कलात्मक शिक्षा उच्च शिक्षा के रूप में ग्रहण कर रहे हैं तो यह सप्ताह आपको बहुत अच्छे परिणाम प्रदान करेगा। आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए। हालांकि सप्ताह के मध्य से उसमें अच्छा सुधार देखने को मिल सकता है।

उपाय

आपको भगवान श्री महागणेश जी की उपासना करनी चाहिए और श्री गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ प्रतिदिन करना चाहिए। इसके अतिरिक्त यदि संभव हो तो किसी बुधवार को भगवान श्री महागणेश जी को दूर्वांकुर अवश्य अर्पित करें।

मूलांक 6 

(यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15, 24 तारीख को हुआ है)

यह सप्ताह आपके लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है। आपके स्वास्थ्य में भी उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी इसलिए आपको अपनी भोजन संबंधी आदतों पर ध्यान देना होगा। जरूरत से ज्यादा भोजन ना करें और बार बार भोजन ना करें। नियमित रूप से भोजन करने की आदत डालें और आपके भोजन में पोषक तत्वों की मात्रा अधिक हो, इसका ध्यान रखें। ज्यादा तले भुने और बासी भोजन से परहेज करें क्योंकि इस सप्ताह आप इसी समस्या के कारण परेशान हो सकते हैं। यदि आप नौकरी करते हैं तो यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहेगा ।आपको आपके कार्यों के लिए प्रशंसित किया जाएगा और हो सकता है कि आपकी प्रोन्नति के बात भी चलने लगे। इस समय का भरपूर सदुपयोग करें और परिस्थितियों को अपने पक्ष से वापस मुड़ने ना दें। यदि आप व्यापार करते हैं तो आपको सरकारी क्षेत्र का फायदा मिलने की संभावना रहेगी और कुछ सरकारी क्षेत्र के वरिष्ठ लोगों से भी आपकी मेल मुलाकात हो सकती है, जो आपके व्यापार को आगे बढ़ाने में आपका मार्गदर्शन भी कर सकते हैं और आप को सहयोग भी कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त यदि आप सरकारी क्षेत्र से जुड़कर ही कोई व्यवसाय करते हैं तो यह सप्ताह उत्तम सफलता लेकर आएगा और आप बहुत अच्छे से अपनी व्यवसायिक गतिविधियों को पूर्ण कर पाएंगे। विवाहित जातकों के लिए यह सप्ताह उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा लेकिन रिश्ते में प्रेम और अंतरंगता बनी रहेगी। आपको एक बात का ध्यान रखना होगा कि जीवन साथी के परिवार के लिए कुछ भी अपशब्द ना कहें क्योंकि इससे उन्हें मानसिक तनाव होगा और उन्हें दुख पहुंचेगा तथा बदले में वह भी आपको कुछ गलत कह सकते हैं जो आपको भी अच्छा नहीं लगेगा। जीवन साथी के साथ कहीं अच्छी जगह घूमने जाने का मौका मिल सकता है। प्रेम संबंधों की बात की जाए तो यह सप्ताह सामान्य रहने वाला है। यदि आप किसी लंबी चली आ रही रिलेशनशिप में हैं तो आपको अपने प्रियतम से खुलकर रिश्ते के बारे में आगे बढ़ने के लिए बात करनी चाहिए। विद्यार्थियों के लिए यह सप्ताह थोड़ा कमजोर रहेगा। शिक्षा में बार-बार रूकावट आ सकती है जिसकी वजह से आप थोड़े से परेशान हो सकते हैं। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर ज्यादा फोकस करने की आवश्यकता होगी तभी उन्हें सफलता मिल पाएगी लेकिन इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, रियल एस्टेट या मैनेजमेंट से जुड़े उच्च शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थी इस सप्ताह अच्छे परिणाम प्राप्त करके खुशी महसूस करेंगे।

उपाय

शनिवार के दिन पीपल वृक्ष के नीचे सरसों के तेल का दीपक संध्याकाल में जलाना, श्री पीपल वृक्ष की सात बार परिक्रमा करना और महाराज दशरथ कृत शनि स्तोत्र का पाठ करना आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा।

मूलांक 7 

(यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16, 25 तारीख को हुआ है)

यह सप्ताह आपके लिए कुछ अलग ही परिस्थितियों का निर्माण करेगा। आपके पारिवारिक जीवन में तनाव बढ़ेगा जिससे आप मानसिक रूप से व्यथित रहेंगे। आपकी जुबान से में कुछ कड़वे वचन निकल सकते हैं, जो आपके अपनों के ही दिल को आघात पहुंचाएंगे और इससे परिवार का माहौल कमजोर पड़ सकता है तथा घर में अशांति पैदा हो सकती है इसलिए आपको कोशिश करनी चाहिए कि इन स्थितियों से बचा जा सके। आप अपने कामों में काफी व्यस्त रहेंगे और इसलिए काफी समय घर से बाहर बिताएंगे। यदि आप नौकरी करते हैं तो यह सप्ताह आपसे बहुत ज्यादा मेहनत करवाएगा और आप काफी व्यस्त रहेंगे जिससे खुद के बारे में भी सोचने समझने का मौका नहीं मिल पाएगा। यदि आप कोई व्यापार करते हैं तो व्यापार में कुछ नए परिवर्तन करने का समय आ गया है। आप अपने काम में विस्तार भी कर सकते हैं और किसी नए काम को भी शुरू कर सकते हैं। यह काम आप की प्रतिष्ठा को भी बढ़ाएगा और आपके मन को भी शांति देगा। आपको लगेगा कि आप कुछ कर पा रहे हैं जो कि पिछले काफी समय से आपके जीवन में नहीं हो रहा था। किसी महिला मित्र के कारण आपको व्यापार में अच्छा लाभ मिल सकता है लेकिन बिजनेस साझीदार से कुछ समस्याएं हो सकती हैं इसलिए वाद-विवाद करने से बचना ही बेहतर होगा। यदि आप विवाहित हैं तो यह समय आपके दांपत्य जीवन के लिए बहुत ही बढ़िया समय रहेगा और दोनों के बीच रिश्ते को लेकर निभाने की प्रवृत्ति और एक दूसरे के प्रति प्रेम और आकर्षण रहेगा। आप अंतरंग संबंधों का आनंद लेंगे और दांपत्य जीवन के सुखों को बढ़ाने के बारे में सोचते हुए कहीं दूर अच्छी जगह घूमने जा सकते हैं। अपने जीवनसाथी को कोई बढ़िया सा तोहफा भी आप इस सप्ताह लाकर दे सकते हैं जिससे उनके दिल में खुशी बढ़ेगी। आपके प्रेम संबंधों की बात करें तो यह सप्ताह थोड़ा सा कमजोर हो सकता है। यह भी संभव है कि आपका प्रियतम किसी बात को लेकर अहम की भावना का प्रदर्शन कर दे जो आपको अच्छा ना लगे। विद्यार्थियों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा। आप का मन पढ़ाई में लगेगा और आप अध्ययन के क्षेत्र में अच्छी स्थिति में आ जाएंगे। स्वास्थ्य का ध्यान रखना बेहद आवश्यक होगा क्योंकि स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं आपको परेशान कर सकती हैं। घर में बना खाना ही खाएं और बाहर के जंक फूड से परहेज करें।

उपाय

अपने जीवन से समस्याओं को दूर करने के लिए आपको प्रतिदिन चमेली के तेल का दीपक जलाकर सात बार श्री हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए।

मूलांक 8 

(यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17, 26 तारीख को हुआ है)

यह सप्ताह आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित होगा। आपको अपनी योग्यता पर भरोसा करते हुए खुद को आलस से दूर रखते हुए अपने को काम पर झोंकना पड़ेगा क्योंकि बहुत समय से कुछ परेशानियां आपके काम में आ रही हैं। उन्हें दूर करने के लिए आपको ही आगे बढ़ना पड़ेगा। आपके लिए कोई और उसकी लड़ाई नहीं करेगा। यदि आप नौकरी करते हैं तो यह सप्ताह नौकरी में बदलाव ला सकता है या आप नौकरी बदलने का विचार कर सकते हैं लेकिन ऐसी संभावना भी बन रही है कि आपको नई नौकरी का ऑफर मिल जाए। नई नौकरी एक अच्छे पद पर मिल सकती है, जो आपकी अपेक्षाओं पर खरी उतरेगी। आपको वर्तमान कार्य क्षेत्र में अपने साथी कर्मचारियों से अच्छा व्यवहार बनाए रखना चाहिए और अपने काम पर ध्यान देना जरूरी है। किसी दूसरे पर निर्भरता ना रखें। यदि आप व्यापार करते हैं तो इस सप्ताह बेहद सावधानी से रहें क्योंकि आप और आपके व्यवसायिक साझेदार के मध्य तीखी जुबानी जंग हो सकती है जिसकी वजह से बिजनेस पर असर पड़ सकता है। वैसे भी आपके बिजनेस में यह समय उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा इसलिए आपको कुछ भी नया निवेश करने से बचना चाहिए और फिलहाल कुछ समय के लिए अपनी बड़ी परियोजनाओं को फिलहाल शुरू ना करके आगे के लिए बढ़ा देना चाहिए। विवाहित जातकों की बात करें तो यह सप्ताह कुछ कमजोर नजर आ रहा है। आप और आपके जीवनसाथी के मध्य सामंजस्य का अभाव दिखेगा और एक दूसरे के प्रति असुरक्षा की भावना और अहम का टकराव भी संभव है। जीवनसाथी का दिमाग गर्म रहेगा जिससे आप दोनों के बीच झगड़ा भी हो सकता है और उनका स्वास्थ्य भी खराब हो सकता है इसलिए आपको थोड़ा सा सावधानी रखते हुए अपने रिश्ते को सही तरीके से आगे बढ़ाने पर विचार करना चाहिए। प्रेम संबंधों के दृष्टिकोण से यह सप्ताह कमजोर है। आपको अपनी बात को कहने में ज्यादा देर लगेगी और हो सकता है कि मन में जो बात सोच कर जाएं, वह बात उनसे ना कह पाएं जिससे आपके मन में भी कुछ समय ऊहापोह की स्थिति बनी रहेगी। विद्यार्थियों के लिए यह समय ज्यादा एकाग्रता के साथ पढ़ाई करने के लिए अच्छा रहेगा। आपको अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना पड़ेगा। अचानक से कुछ रोग आपको परेशान कर सकते हैं।

उपाय

आपको माता महालक्ष्मी के श्री सूक्त का पाठ करना चाहिए और महालक्ष्मी मंत्र का जाप करना चाहिए। इससे जीवन में आर्थिक विषमता दूर होगी और आप खुशियों से भरा जीवन व्यतीत करेंगे।

मूलांक 9 

(यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18, 27 तारीख को हुआ है)

यह सप्ताह आपके लिए कुछ कमजोर रह सकता है। हालांकि आप अपने विरोधियों पर जीत प्राप्त करेंगे और इससे आप का मनोबल ऊंचा होगा लेकिन आपके खर्चों में अधिकता बनी रहेगी जो आपकी आर्थिक स्थिति को कमजोर बनाएगी और आप आमदनी के नए साधन ढूंढने की कोशिश करेंगे। यदि आप नौकरी करते हैं तो यह सप्ताह अच्छा रहेगा लेकिन आपके कुछ अपने ही अर्थात ऐसे व्यक्ति, जिन पर आप ज्यादा भरोसा करते हैं, आपको धोखा दे सकते हैं और पीठ पीछे आपके खिलाफ कोई चाल चल सकते हैं। ऐसे लोगों से सतर्क रहें और अपना भेद किसी को ना बताएं। कार्य क्षेत्र में जमकर मेहनत करें। यदि आप कोई व्यापार करते हैं तो यह सप्ताह आपके लिए अनुकूलता लेकर आएगा। आप अपनी बुद्धि का इस्तेमाल करके अपने व्यापार को बहुत आगे बढ़ाने में कामयाब हो सकते हैं। आपको अपनी कम्युनिकेशन स्किल का भी लाभ मिल सकता है जो व्यापार के लिए बेहद आवश्यक होगा। विवाहित जातकों की बात करें तो यह सप्ताह आपके दांपत्य जीवन के लिए बहुत अच्छा रहेगा। आप और आपके जीवन साथी मिलकर परिवार की समस्याओं को दूर करने में लगे रहेंगे तथा परिवार में आपकी माताजी की स्वास्थ्य समस्याओं को दूर करने में आपका जीवन साथी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा जिससे घर का माहौल सकारात्मक हो जाएगा। सभी मिलजुल कर रहेंगे। प्रेम संबंधों की बात की जाए तो यह सप्ताह आपके लिए बहुत बढ़िया रहेगा। आप और आपके प्रियतम के मध्य प्यार की गंगा बहेगी और आप प्यार के सागर में गोते लगाएंगे। एक दूसरे से अपनी भावनाओं का आदान-प्रदान बहुत अच्छे से कर पाएंगे और यह समय काफी रोमांटिक रहेगा। विद्यार्थियों की बात की जाए तो यह सप्ताह अनुकूलता लेकर आएगा। आप अपनी पढ़ाई पर भी ध्यान दे पाएंगे और पढ़ाई के साथ-साथ मनोरंजन भी करेंगे जिससे एक स्वस्थ मस्तिष्क के कारण आप अच्छा अध्ययन कर पाने में सफल रहेंगे। प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता की उत्तम संभावना बनेगी और राजनीति और चुनाव के क्षेत्र में सफलता मिल सकती है। आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा। किसी तरह की चोट लगने या सर्जरी होने की संभावना बन सकती है। इसके अतिरिक्त रक्त से जुड़ी समस्या भी परेशान कर सकती है।

उपाय

आपको अपने जीवन में चल रही समस्याओं को दूर करने के लिए प्रतिदिन भोजन करने से पूर्व गौ ग्रास निकालना चाहिए और आवश्यक होने पर किसी गौशाला में कुछ ना कुछ दान अवश्य करना चाहिए।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.