अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल: 04 सितंबर से 10 सितंबर, 2022

कैसे जानें अपना मुख्य अंक (मूलांक)? 

अंक ज्योतिष साप्ताहिक भविष्यफल जानने के लिए अंक ज्योतिष मूलांक का बड़ा महत्व है। मूलांक जातक के जीवन का महत्वपूर्ण अंक माना गया है। आपका जन्म महीने की किसी भी तारीख़ को होता है, उसको इकाई के अंक में बदलने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वह आपका मूलांक कहलाता है। मूलांक 1 से 9 अंक के बीच कोई भी हो सकता है, उदाहरणस्वरूप- आपका जन्म किसी महीने की 10 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 1+0 यानी 1 होगा। 

इसी प्रकार किसी भी महीने की 1 तारीख़ से लेकर 31 तारीख़ तक जन्मे लोगों के लिए 1 से 9 तक के मूलांकों की गणना की जाती है। इस प्रकार सभी जातक अपना मूलांक जानकर उसके आधार पर साप्ताहिक राशिफल जान सकते हैं।

दुनियाभर के विद्वान अंक ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

अपनी जन्मतिथि से जानें साप्ताहिक अंक राशिफल (04 सितंबर से 10 सितंबर, 2022)

अंक ज्योतिष का हमारे जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है क्योंकि सभी अंकों का हमारे जन्म की तारीख़ से संबंध होता है। नीचे दिए गए लेख में हमने बताया है कि हर व्यक्ति की जन्म तिथि के हिसाब से उसका एक मूलांक निर्धारित होता है और ये सभी अंक अलग-अलग ग्रहों द्वारा शासित होते हैं। 

जैसे कि मूलांक 1 पर सूर्य देव का आधिपत्य है। चंद्रमा मूलांक 2 का स्वामी है। अंक 3 को देव गुरु बृहस्पति का स्वामित्व प्राप्त है, राहु अंक 4 का राजा है। अंक 5 बुध ग्रह के अधीन है। 6 अंक के राजा शुक्र देव हैं और 7 का अंक केतु ग्रह का है। शनिदेव को अंक 8 का स्वामी माना गया है। अंक 9 मंगल देव का अंक है और इन्हीं ग्रहों के परिवर्तन से जातक के जीवन में अनेक तरह के परिवर्तन होते हैं।

  बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 1

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 1 के जातकों के लिए यह सप्ताह औसत रूप से फलदायी सिद्ध होगा। अनुकूल परिणाम प्राप्त करने के लिए आपको थोड़ी मेहनत करने की आवश्यकता होगी क्योंकि इस सप्ताह दूसरे लोगों द्वारा आपकी काबिलियत और मेहनत पर ध्यान दिया जाएगा। हालांकि आपकी ऊर्जा शक्ति अच्छी होगी, जिसकी बदौलत आप अपने सभी कार्य समय पर पूरा सकेंगे। यदि आप सोशल मीडिया, इंटरनेट आदि के माध्यम से अपने किसी भी बिज़नेस या प्रोजेक्ट को प्रमोट करना चाहते हैं तो 04 सितंबर से 10 सितंबर तक समय अनुकूल रहेगा और आपकी आय में भी वृध्दि होगी।

प्रेम संबंध: यदि आप किसी प्रेम संबंध में हैं तो इस सप्ताह आप अपने प्रिय के साथ जितना ज़्यादा तालमेल बनाकर रखेंगे, उतने ही अच्छे परिणाम देखने मिलेंगे। संभावना है कि आपके मन में कोई ऐसा आइडिया आ सकता है, जिसे लेकर आप ख़ुद भी स्पष्ट नहीं होंगे, इसलिए आपको सुझाव दिया जाता है कि उस आइडिया को अपने तक ही सीमित रखें, प्रिय के साथ साझा न करें। यदि आप विवाहित हैं तो इस हफ़्ते आप अपने जीवनसाथी को चिढाएंगे, उन्हें परेशान करेंगे। कुल मिलाकर देखा जाए तो वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए सप्ताह अनुकूल रहने वाला है, इसलिए कोशिश करें कि जीवनसाथी के साथ ज़्यादा से ज़्यादा वक़्त बिताएं।

शिक्षा: यदि आप किसी ख़ास चीज़/कौशल में रुचि रखते हैं और उसे सीखना चाहते हैं तो पहले अपनी नींव मजबूत करें क्योंकि किसी भी चीज़ को लंबे समय तक सीखने के लिए हर तरह से ज्ञान प्राप्त करना ज़रूरी होता है। जो छात्र एथलेटिक्स में रुचि रखते हैं या राष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षण लेने की योजना बना रहे हैं, उनके लिए यह सप्ताह अनुकूल रहेगा क्योंकि आप अपने लिए अच्छी कोचिंग चुनने में सफल होंगे, जो आपके सपने के लिए वरदान साबित होगी।

पेशेवर जीवन: इस सप्ताह कार्यस्थल पर आप उन लोगों की मदद करते दिखाई देंगे, जो लगातार कड़ी मेहनत कर रहे हैं लेकिन किसी समस्या का समाधान निकालने में असफल हो रहे हैं। जो लोग ख़ुद का व्यवसाय चला रहे हैं, उन्हें इस सप्ताह वो डील मिल सकती है, जिसके लिए वे लंबे समय से इंतज़ार कर रहे थे।

स्वास्थ्य: सेहत के लिहाज से यह सप्ताह सामान्य रूप से बेहतर रहने वाला है लेकिन ख़ुद को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए नियमित रूप से योग, व्यायाम करना आपके लिए ज़रूरी है। जिन लोगों को अक्सर दर्द की शिकायत रहती है, उन्हें कुछ समस्याएं परेशान कर सकती हैं, इसलिए सलाह दी जाती है कि अपनी जीवनशैली और खानपान पर ध्यान दें।

उपाय: प्रतिदिन सूर्य देव को जल अर्पित करें।

मूलांक 2 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख़ को हुआ है)

आपके लिए यह सप्ताह थोड़ा निराशाजनक साबित हो सकता है क्योंकि सकारात्मक परिणाम प्राप्त करने के लिए आपको बहुत अधिक मेहनत करने की आवश्यकता होगी। ऐसे में आप जो भी काम करें, उसे पूरी लगन और समझदारी के साथ करें अन्यथा परिस्थितियां प्रतिकूल हो सकती हैं।

प्रेम संबंध: आप अपने व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन के बीच अच्छा संतुलन बनाए रखने में कामयाब होंगे, जिसके परिणामस्वरूप आपको अपने परिवार और बच्चों के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा। यदि आप किसी प्रेम संबंध में हैं या वैवाहिक जीवन जीवन व्यतीत कर रहे हैं तो आपके लिए यह सप्ताह बेहद रोमांचक सिद्ध होगा। आप अपने प्रिय/जीवनसाथी के साथ डिनर, लॉन्ग ड्राइव और सैर पर जा सकते हैं।

शिक्षा: छात्रों को अपनी पढ़ाई में कुछ समस्याएं महसूस हो सकती हैं, लेकिन तेज़ बुद्धि और ज्ञान के दम पर आप समस्याओं को हल करने में कामयाबी हासिल करेंगे। आपको अपने बड़े-बुज़ुर्गों का भी पूरा सहयोग मिलेगा।

पेशेवर जीवन: इस हफ़्ते कार्यस्थल पर आपको अपनी क्षमता और योग्यता साबित करने के लिए अतिरिक्त मेहनत करने की ज़रूरत पड़ सकती है। इस दौरान आपकी दृढ़ता और कठिन परिश्रम ही आपको सफलता के द्वार तक ले जाएंगे। यदि आप ख़ुद का व्यवसाय चला रहे हैं तो आपको कोई समस्या नहीं होगी। आपका व्यवसाय सुचारू रूप से चलता रहेगा। साथ ही आपके रुके हुए प्रोजेक्ट भी शुरू हो सकते हैं।

स्वास्थ्य: काम के अधिक दबाव और ओवर थिंकिंग की वजह से आपको थकान और कुछ स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए अपनी सेहत का ख़्याल रखें। आपके लिए बेहतर होगा कि जंक फूड से दूर रहें और अपने खानपान के प्रति सावधान रहें। साथ ही यदि संभव हो तो योग क्लास, जिम वगैरह में दाखिला लें।

उपाय: सोमवार और पूर्णिमा की रात को दूध दान करें।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मूलांक 3

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख़ को हुआ है)

सामान्य तौर पर आपके लिए यह सप्ताह अनुकूल रहने वाला है। आपके द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की जाएगी और सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे। हालांकि शिक्षा के लिहाज से यह सप्ताह थोड़ा चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है। ऐसे में मूलांक 3 के छात्रों को अपनी पढ़ाई में ज़्यादा मेहनत करने की आवश्यकता होगी

प्रेम संबंध: जो लोग प्रेम संबंध में हैं, उन्हें इस सप्ताह अपने प्रिय के साथ यादगार लम्हे बिताने के लिए किसी लंबी दूरी यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा। वहीं जो लोग शादीशुदा हैं, वे भी अपने जीवनसाथी के साथ ख़ुशनुमा पल साझा करेंगे और पुराने दिनों की यादें ताज़ा करते हुए एक-दूसरे के साथ अच्छा वक़्त बिताएंगे।

शिक्षा: जो छात्र अकाउंटिंग, गणित या विज्ञान आदि की पढ़ाई कर रहे हैं, उन्हें अपने। शिक्षकों से प्रशंसा मिलेगी। वहीं रेगुलर छात्रों से इस सप्ताह कुछ ग़लतियां हो सकती हैं। हालांकि आपको अपने माता-पिता और भाई-बहनों का पूरा सहयोग मिलेगा, जो आपको पढ़ाई के प्रति ध्यान केंद्रित करने के मददगार साबित होगा।

पेशेवर जीवन: योग बन रहे हैं कि नौकरीपेशा जातक इस सप्ताह कुछ पॉवरफुल और उच्च स्तर के अधिकारियों से मिलेंगे, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें एक अनोखा अनुभव मिलेगा। साथ ही आपको अपने मौजूदा प्रोजेक्ट्स में बॉस या वरिष्ठ प्रबंधन की मदद भी मिलेगी। लेकिन आपके सहकर्मियों को आपकी कोई चॉइस या आइडिया आपत्तिजनक लग सकता है इसलिए सलाह दी जाती है कि उनसे बातचीत करते समय थोड़ी सावधानी बरतें। जो लोग व्यवसायी हैं, उनके लिए यह सप्ताह फायदेमंद साबित होगा क्योंकि आप अपने प्रोडक्ट की अच्छी बिक्री के लिए नई मार्केट खोजने में सफल होंगे।

स्वास्थ्य: आशंका है कि आपको इस सप्ताह कोई पुरानी बीमारी परेशान कर सकती है, इसलिए सलाह दी जाती है कि नियमित रूप से अपने स्वास्थ्य की जांच कराएं और अपनी सेहत के प्रति सावधानी रहें।

उपाय:  गरीबों और जरूरतमंदों के लिए भोजन और पानी की व्यवस्था करें।

मूलांक 4

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22, 31 तारीख़ को हुआ है)

आर्थिक पक्ष के लिहाज से देखा जाए तो इस सप्ताह आपको अपने पुराने निवेशों का अच्छा रिटर्न मिलने की संभावना है। वहीं व्यक्तिगत जीवन की बात करें तो आपको अपने परिवारजनों और बच्चों के साथ संबंध में कुछ ग़लतफ़हमियों का सामना करना पड़ सकता है चूंकि आपकी कोई बात उन्हें भावनात्मक रूप से चुभ सकती है, जिसकी वजह से वे आपकी ख़िलाफ़त कर सकते हैं। साथ ही घर के बड़े-बुज़ुर्ग आपको फटकार सकते हैं।

प्रेम संबंध: जो लोग प्रेम संबंध में हैं, उनके लिए यह सप्ताह तनावपूर्ण साबित हो सकता है। आशंका है कि इस हफ़्ते छोटी-छोटी बातों पर आपका झगड़ा होगा। ऐसे में आपके लिए बेहतर होगा कि अपने प्रिय की भावनाओं को समझें और जितना हो सके प्यार से बात करने की कोशिश करें। वहीं विवाहित जातकों की बात करें तो आप एक-दूसरे की हर छोटी-बड़ी चीज़ों का ख़्याल रखते नज़र आएंगे। इससे आपके रिश्ते में प्रेम व स्नेह बढ़ेगा।

शिक्षा: छात्रों के लिए यह सप्ताह बेहद रोमांचक रहेगा क्योंकि आपको इस दौरान ऐसे काम दिए जाएंगे, जिनमें आपकी रुचि होगी। ऐसे में आप उन कार्यों को पूरा करने के लिए अपनी पूरी क्रिएटिविटी का प्रयोग करेंगे।

पेशेवर जीवन: इस सप्ताह आपके कार्यस्थल का माहौल अनुकूल और सौहार्दपूर्ण रहेगा, जिसके फलस्वरूप आप अपने कार्यों को समय सीमा के भीतर पूरा करने में कामयाब होंगे। साथ ही आपको अपना करियर बदलने तथा नौकरी में बदलाव करने के भी कई अच्छे मौके मिलेंगे। ऐसे में यदि आप अपना करियर बदलते हैं तो आपको लंबे समय तक सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे।

स्वास्थ्य: खानपान के प्रति लापरवाह रवैया होने के कारण आपको पेट से संबंधित स्वास्थ्य समस्याएं घेर सकती हैं, जिसकी वजह से आप अन्य बीमारियों के शिकार भी हो सकते हैं। आपको सलाह दी जाती है कि संतुलित आहार का सेवन करें और हमेशा समय पर भोजन करें।

उपाय: अपने पास हमेशा एक चांदी का टुकड़ा रखें।

कोरोना काल में अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मूलांक 5

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 5 के जातकों को इस सप्ताह कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। व्यक्तिगत जीवन की बात करें तो हो सकता है कि आप जो कहें, वह सामने वाले को न समझ आए और इस वजह से कोई परेशानी खड़ी हो जाए। ऐसे में आपको किसी से भी बातचीत करते समय विनम्र और स्पष्ट रहने की जरूरत होगी। 

प्रेम संबंध: प्रेम संबंधों की बात करें तो इस सप्ताह आपका प्रिय हर तरह से साथ देगा, फिर वो चाहे आर्थिक रूप से हो या भावनात्मक रूप से। वहीं विवाहित जातकों की बात करें तो किसी काम में अधिक व्यस्त होने के कारण आप अपने जीवनसाथी से दूरी महसूस कर सकते हैं। आपको सलाह दी जाती है कि व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर अपने जीवनसाथी से बात ज़रूर करें और कोशिश करें कि ज़्यादा बात करें।

शिक्षा: छात्रों के लिए यह सप्ताह चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है। आशंका है कि आप ढेर सारे प्रश्नों से भरे होंगे, जिसकी वजह से आपको परीक्षा की तैयारी करने में कठिनाई महसूस होगी। आपको सलाह दी जाती है कि ऐसी स्थिति आने पर अपने शिक्षकों की मदद लें।

पेशेवर जीवन: कार्यस्थल पर नौकरीपेशा जातकों को अपने लक्ष्यों तक पहुँचने के लिए कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता होगी। वहीं जो लोग नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं या प्रमोशन होने का इंतज़ार कर रहे हैं, उन्हें थोड़ा और इंतज़ार करना पड़ सकता है। जिन लोगों का ख़ुद का व्यवसाय है, उन्हें इस सप्ताह कोई भी परेशानी होगी।

स्वास्थ्य: इम्युनिटी पॉवर कमज़ोर होने की वजह से इस सप्ताह आप सर्दी, बुखार या किसी प्रकार के फ्लू का शिकार हो सकते हैं। आपको सलाह दी जाती है कि हाइजीन का ख़्याल रखें और हमेशा मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलें।

उपाय: बुधवार को मंदिर में भगवान के दर्शन करें।

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

मूलांक 6

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15, 24 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 6 के लिए यह सप्ताह अनुकूल सिद्ध होगा। इस दौरान जातकों को उनकी मेहनत का पूरा फल पदोन्नति या आर्थिक वृद्धि के रूप में मिलने की संभावना अधिक है।

प्रेम संबंध: संबंधों के लिहाज से देखें तो इस सप्ताह दोस्तों, परिवारजनों एवं परिचितों के साथ आपके संबंध मधुर और सौहार्दपूर्ण रहेंगे। यदि आप किसी प्रेम संबंध में हैं तो आप अपने प्रिय के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे। वहीं विवाहित जातकों की बात करें तो आपका जीवनसाथी हर चीज़ में आपका सहयोग करेगा, जिससे आपके बीच आपसी समझ बढ़ेगी।

शिक्षा: छात्रों को यह सप्ताह अनुकूल महसूस होगा क्योंकि इस दौरान उन्हें अपने मनपसंद काम करने को मिलेंगे। जिन्हें पूरा करने के लिए वे अपनी सारी रचनात्मकता झोंक देंगे। इससे छात्रों का मनोबल भी बढ़ेगा।

पेशेवर जीवन: जो लोग नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उन्हें इस सप्ताह नौकरी के कुछ अच्छे मौके मिलेंगे। वहीं जो लोग अपनी मौजूदा नौकरी बदलने की योजना बना रहे हैं, उनके लिए भी यह सप्ताह फलदायी साबित होगा। यदि आप साझेदारी में कोई व्यवसाय चला रहे हैं तो आपको अपने प्रतिद्वंदियों से सावधान रहने की सलाह दी जाती है क्योंकि वे मार्केट में आपकी छवि ख़राब करने का प्रयास कर सकते हैं। ऐसे में आपके लिए बेहतर होगा कि पूरी सतर्कता और समझदारी के साथ बिज़नेस डील करें।

स्वास्थ्य: सेहत के लिहाज से यह सप्ताह अनुकूल रहने वाला है। आप एक स्वस्थ और फिट शरीर का अनुभव करेंगे। लेकिन फिर भी आपको सुझाव दिया जाता है कि संतुलित आहार का सेवन करें और अपनी दिनचर्या में योग, व्यायाम आदि को शामिल करें।

उपाय: शुक्रवार के दिन निर्धन/गरीब लोगों को दही दान करें।

मूलांक 7 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16, 25 तारीख़ को हुआ है)

आपको इस हफ़्ते कुछ कठिन परिस्थितियों से गुज़रना पड़ सकता है। साथ ही आप महत्वपूर्ण निर्णय लेते समय कंफ्यूज भी हो सकते हैं। आपको सलाह दी जाती है कि हर काम को सोच-समझकर एवं ध्यानपूर्वक करें। वहीं दूसरी ओर, आशंका है कि इस सप्ताह परिवारजनों की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए आपको काफ़ी धन खर्च करना पड़ सकता है। ऐसे में आपको एक सही बजट बनाने की भी आवश्यकता होगी। 

प्रेम संबंध: यदि आप किसी प्रेम संबंध में हैं तो आप अपने प्रिय के साथ क्वालिटी टाइम बिताएंगे। वहीं शादीशुदा जातक किसी काम में ज़्यादा व्यस्त होने के कारण, जीवनसाथी को ज़्यादा वक़्त नहीं दे सकेंगे और इसके कारण उनके रिश्ते में कुछ समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।

शिक्षा: इस सप्ताह छात्रों के ऊपर कई प्रोजेक्ट और होमवर्क का दबाव हो सकता है। ऐसे में प्रैक्टिकल टास्क पूरे करने के लिए आपको काफ़ी अधिक मेहनत करने की आवश्यकता होगी।

पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातकों को इस सप्ताह नई चीज़ें सीखने और मौजूदा कार्यों को पूरा करने में कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में आपके ऊपर काम का दबाव बढ़ेगा और हो सकता है कि इस सप्ताह आपको अपनी टीम के सदस्यों और सहकर्मियों का भी ज़्यादा सहयोग न मिले।

स्वास्थ्य: सेहत के लिहाज से देखा जाए तो काम के अत्यधिक दबाव के चलते आप मानसिक तनाव का शिकार हो सकते हैं, जिसके कारण आप अनिद्रा जैसी बीमारी से ग्रस्त हो सकते हैं। आपको सलाह दी जाती है कि नियमित रूप से मेडिटेशन करें और पूरी नींद लेने की कोशिश करें।

उपाय: प्रतिदिन सफेद और काले कुत्तों को खाना खिलाएं।

मूलांक 8 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17, 26 तारीख़ को हुआ है)

आपके लिए यह सप्ताह फलदायी साबित होगा। आपके सभी लंबित व मौजूदा कार्य पूरे होंगे। परिवारजनों का भी पूरा सहयोग मिलेगा। कुल मिलाकर देखा जाए तो इस सप्ताह आपको ज़्यादातर सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे।

प्रेम संबंध: यदि आप किसी प्रेम संबंध में हैं तो हो सकता है कि आपका प्रिय आपके रोमांटिक आइडियाज़ और योजनाओं को नज़रअंदाज़ कर दे या कोई सकारात्मक जवाब न दे। ऐसे में आपको अपने रिश्ते में बोरियत महसूस हो सकती है। वहीं जो लोग वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे हैं, उन्हें इस सप्ताह अपने रिश्ते में कुछ तनावपूर्ण स्थितियां देखने को मिल सकती हैं। आशंका है कि आपका जीवनसाथी गुस्से में कुछ ऐसा बोल देगा, जो भावनात्मक रूप से आपको आहत कर सकता है। 

शिक्षा: एकाग्रता में कमी के कारण, छात्र अपने विषयों को समझने व याद रखने में कठिनाई महसूस कर सकते हैं। ऐसे में उनके ऊपर पढ़ाई का दबाव बढ़ेगा। आपको सलाह दी जाती है कि फिजूल की चीजों या गतिविधियों से मन हटाकर, अपनी पढ़ाई में ध्यान केंद्रित करने की कोशिश करें अन्यथा परिणाम प्रतिकूल हो सकते हैं।  

पेशेवर जीवन: आशंका है कि नौकरीपेशा जातकों को इस सप्ताह कुछ ऐसे टास्क मिल सकते हैं, जो उनकी प्रोफ़ाइल से संबंधित नहीं होंगे और साथ ही चुनौतीपूर्ण भी होंगे। ऐसी स्थिति में आपके लिए बेहतर होगा कि किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह ज़रूर लें। वहीं जो लोग ख़ुद का व्यवसाय चला रहे हैं, उन्हें अपनी कंपनी का विस्तार और मार्केटिंग करने के लिए कुछ यात्राएं करनी पड़ सकती हैं। हो सकता है कि इस यात्राओं से आपको कोई ख़ास लाभ न हो, पर इनकी मदद से आपको मार्केट के नए ट्रेंड का पता ज़रूर चलेगा। यदि आप किसी प्रकार का निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो प्रबल संभावना है कि भविष्य में आपको अच्छा रिटर्न मिलेगा।

स्वास्थ्य: आप इस सप्ताह कमज़ोरी और आलस्य से ग्रस्त हो सकते हैं, इसलिए सलाह दी जाती है कि नियमित रूप से व्यायाम ज़रूर करें।

उपाय: शनिवार के दिन मंदिर जाकर शनि देव के दर्शन करें।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मूलांक 9 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18, 27 तारीख़ को हुआ है)

संभावना है कि आप इस सप्ताह थोड़े खोए-खोए से नज़र आएंगे। आपके मन में कुछ हैरान करने वाले या अजीबोगरीब ख़्याल होंगे, जिसकी वजह से आप अपने आस-पास की दुनिया को समझने और परखने की कोशिश करेंगे।

प्रेम संबंध: इस सप्ताह जीवनसाथी की ढेर सारी मांगों के चलते आपको उनके साथ तालमेल बिठाने में कुछ कठिनाई महसूस हो सकती है। ऐसे में बेहतर होगा कि अपनी बातों को स्पष्ट रूप से उनके सामने रखें अन्यथा आपका वैवाहिक जीवन प्रभावित हो सकता है।

शिक्षा: छात्रों को अपनी पढ़ाई में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए सलाह दी जाती है कि अपने शिक्षकों की सलाह लें और मन लगाकर पढ़ाई करने की कोशिश करें।

पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातक इस सप्ताह ऑफ़िस पॉलिटिक्स का शिकार हो सकते हैं। साथ ही सहकर्मियों व टीम के सदस्यों के साथ उनकी बहस भी हो सकती है। ऐसे में आपके लिए स्थानांतरण होने, विभाग बदलने या जॉब प्रोफाइल में बदलाव होने के योग बन सकते हैं यानी कि आप इन चीज़ों के लिए जबरन मजबूर हो सकते हैं। वहीं जो लोग ख़ुद का व्यवसाय चला रहे हैं, उनके लिए यह सप्ताह औसत रूप से फलदायी सिद्ध होगा क्योंकि बहुत अच्छा लाभ न होने की आशंका अधिक है।

स्वास्थ्य: इस सप्ताह, अधिक मानसिक तनाव कई स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकता है। इसलिए प्रतिदिन मेडिटेशन करना आपके लिए अच्छा रहेगा।

उपाय: प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें।

 सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.