अंक ज्योतिष मासिक राशिफल 2024: इस महीने इन मूलांक वालों के लिए बनेंगे सुख-समृद्धि के योग!

अंक ज्योतिष मासिक राशिफल: अंक ज्योतिष के अनुसार, फरवरी का महीना साल का दूसरा महीना होने के कारण अंक 2 का प्रभाव लिए होता है यानी कि इस महीने पर चंद्र ग्रह का अधिक प्रभाव रहेगा। आपको बता दें कि इस साल का अंक 8 है और ऐसे में, फरवरी 2024 पर चंद्र और शनि के अलावा सूर्य तथा गुरु का भी प्रभाव रहेगा। हालांकि, मूलांक के अनुसार अलग-अलग लोगों पर चंद्र, शनि, गुरु और सूर्य का अलग-अलग असर पड़ेगा। लेकिन, यह महीना सामान्य तौर पर प्रसन्नता, उत्सुकता या क्रोध से भरा रह सकता है। इसके अलावा, यात्रा, क्रिएटिविटी, विदेशी संबंध और संचार विभाग से संबंधित मामलों के लिए विशेष रह सकता है। आइए जानते हैं कि आपके मूलांक के लिए फरवरी 2024 का महीना कैसा रहेगा। 

दुनियाभर के विद्वान अंक ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

अंक ज्योतिष मासिक राशिफल 2024: जन्मतिथि से जानें, अपना मासिक राशिफल

मूलांक 1 के लिए फरवरी 2024 का महीना कैसा रहेगा?

यदि आप किसी महीने की 1, 10, 19 या फिर 28 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 1 होगा। मूलांक 1 के लिए फरवरी का महीना क्रमशः 2, 8, 1 और 3 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। वैसे तो इस महीने के ज्यादातर अंक आपके सपोर्ट में रहेंगे, लेकिन अंक 8 का प्रभाव कुछ मामलों में अड़चने देने का काम कर सकता है। संभव है कि इस महीने आप कुछ मामलों में अधिक जल्दबाजी में रहें और अंक 8 के माध्यम से शनिदेव जल्दबाजी का नतीजा ख़राब दे दें। ऐसे में, इस महीने आपको धैर्य के साथ काम लेने की जरूरत होगी। ऐसा करने की स्थिति में इस महीने आप कुछ नया करने की कोशिश करेंगे, बल्कि उस कोशिश में कामयाब होकर अच्छे परिणाम भी प्राप्त कर सकेंगे। सामाजिक मान-प्रतिष्ठा के दृष्टिकोण से भी यह महीना आपको काफ़ी अच्छे परिणाम दे सकता है। आर्थिक मामले में भी अच्छे परिणाम मिलने की संभावनाएं हैं। 

उपाय: देवी दुर्गा की पूजा अर्चना करना शुभ रहेगा। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 2 के लिए फरवरी 2024 का महीना कैसा रहेगा?

यदि आप किसी महीने की 2, 11, 20 या फिर 29 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 2 होगा और मूलांक 2 के लिए फरवरी का महीना क्रमशः 3, 8, 2, और 1 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। ऐसे में, इस महीने के ज्यादातर अंक आपके फ़ेवर में नज़र आ रहे हैं। साथ ही, कुछ अंक आपको औसत लेवल के परिणाम दे सकते हैं, लेकिन विरोध में कोई भी अंक नज़र नहीं आ रहा है। इसके फलस्वरूप, इस महीने सामान्य तौर पर आपको अच्छे परिणाम मिलने चाहिए। आपकी मेहनत सफल रहेगी। निजी जीवन में भी अनुकूलता बनी रहने की संभावनाएं हैं। सामाजिक और पारिवारिक मामलों में आप अच्छा करते हुए देखे जा सकेंगे। आपके अनुभव का लाभ इस महीने आपको पर्याप्त मात्रा में मिल सकेगा। इन सबके बावजूद भी आपको ओवरकॉन्फिडेंट होने से बचने की जरूरत होगी। वरिष्ठों के साथ बेहतर तालमेल बिठाने की कोशिश करके इस महीने आप काफ़ी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। आर्थिक मामलों के लिए भी यह महीना अनुकूल रहेगा। 

उपाय: किसी मंदिर में दूध और केसर का दान करना हितकारी रहेगा। 

मूलांक 3 के लिए फरवरी 2024 का महीना कैसा रहेगा?

यदि आप किसी महीने की 3,12, 21 या फिर 30 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 3 होगा। मूलांक 3 के लिए फरवरी का महीना क्रमशः 4, 8, 2, 1 और 3 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। वैसे तो इस महीने आपको प्रभावित करने वाले अंक आपके विरोध में नज़र नहीं आ रहे हैं। सामान्य शब्दों में कहें, तो या तो अंक आपके साथ होंगे या फिर आपके लिए न्यूट्रल रहेंगे यानी इस महीने यदि आपने अपने पुराने अनुभवों के आधार पर काम किया तो आपको संतोषप्रद परिणाम मिलते रहेंगे। बता दें कि मूलांक 3 के स्वामी बृहस्पति और मूलांक 4 के स्वामी राहु के स्वभाव में कुछ मामलों में अंतर देखा जाता है। ऐसी स्थिति में आपको सोच-समझकर काम करने की जरूरत रहेगी। अपने पुराने अनुभव के आधार पर ही चीजों को समझना उचित होगा। किसी के बहकावे में नहीं आना है और आर्थिक मामलों में किसी भी प्रकार का जोखिम नहीं लेना है। यदि आप इन सावधानियां को अपनाएंगे तो इस महीने आपको काफ़ी अच्छे परिणाम मिल सकेंगे। भले ही कुछ कठिनाइयां आ सकती हैं, परन्तु  सफलता मिलने की अच्छी संभावनाएं हैं। बशर्ते आप थोड़ी एक्स्ट्रा मेहनत के लिए स्वयं को तैयार रखें। साथ ही, एक्सपर्ट एडवाइस लेते हुए अपने पुराने अनुभवों के आधार पर आगे बढ़ाने की कोशिश करें। ऐसा करने से यह महीना आपको काफ़ी हद तक अनुकूल परिणाम दे सकेगा। 

उपाय: मस्तक पर नियमित रूप से केसर का तिलक करें। 

मूलांक 4 के लिए फरवरी 2024 का महीना कैसा रहेगा?

यदि आप किसी भी महीने की 4,13, 22 या फिर 31 तारीख़ को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 4 होगा। मूलांक 4 के लिए फरवरी का महीना क्रमशः 5, 8, 2, 1 और 3 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। इस महीने अंक 1 और 8 के अलावा बाकी के अंक आपके सपोर्ट में नज़र आ रहे हैं। लेकिन इन दो अंको का प्रभाव आपके कामों में कुछ समस्याएं देने का संकेत कर रहा है अर्थात इस महीने आपको शासन-प्रशासन से किसी भी प्रकार का विवाद नहीं करना है। साथ ही, किसी भी व्यक्ति को समझने से बचें अर्थात विवादों से दूर रहें। प्रैक्टिकल होकर काम करेंगे तो परिणाम अच्छे मिलेंगे। अगर आपकी बातचीत का तौर-तरीका काफ़ी सौम्य और सुलझा हुआ रहेगा, तो और भी अच्छी बात है। इन सावधानियों को अपनाकर आप अपने काम को करेंगे तो परिणाम बेहतर मिल सकेंगे। व्यापार में अपनी लाइन के सीनियर व्यक्ति से बात करते समय न केवल उन्हें पूरा सम्मान देना है बल्कि उनकी गतिविधियों पर भी ध्यान देना है। यदि वह आपका प्रतिस्पर्धी है तो उनसे सावधान भी रहना होगा। इस महीने आत्मनिर्भर बने रहना समझदारी का काम होगा। 

उपाय: नियमित रूप से गणेश चालीसा का पाठ करें। 

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मूलांक 5 के लिए फरवरी 2024 का महीना कैसा रहेगा?

यदि आप किसी भी महीने की 5, 14 या फिर 23 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 5 होगा। मूलांक 5 के लिए फरवरी का महीना क्रमशः 6, 8, 2, 1 और 3 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। इस महीने अंक 1 के अलावा बाकी के अंक आपके लिए औसत रहेंगे या आपके लिए थोड़े कमज़ोर रहेंगे। इस कारण से इस महीने आपको बहुत ही समझदारी पूर्वक निर्वाह करने की आवश्यकता होगी। आमोद-प्रमोद और मनोरंजन के लिए आने वाले दिनों का उपयोग किया जा सकता है, फिलहाल इस महीने पूरी निष्ठा के साथ अपने काम पर फोकस करना होगा। विशेषकर यदि आप विद्यार्थी हैं, तो इस महीने किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने से बचें। इस महीने प्रेम जीवन में आपको सीमाओं में रहकर चलना होगा, तब आपको प्रेम जीवन में अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे, अन्यथा बदनामी हो सकती है। 

उपाय: कन्याओं का पूजन करके उनका आशीर्वाद लें। 

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

मूलांक 6 के लिए फरवरी 2024 का महीना कैसा रहेगा?

यदि आप किसी भी महीने की 6, 15 या फिर 24 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 6 होगा। मूलांक 6 के लिए फरवरी का महीना क्रमशः 7, 8, 2, 1 और 3 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। इस महीने के ज्यादातर अंक आपके लिए सम भाव रख रहे हैं जबकि कुछ अंक आपके लिए मित्र भाव भी रख रहे हैं। अतः इस महीने सामान्य तौर पर आपको संतोषप्रद परिणाम मिलते रहेंगे। भले ही कोई बड़ी उल्लेखनीय उपलब्धि मिले या न मिले लेकिन इस महीने आपकी मेहनत के परिणाम आपको मिलते रहेंगे। भले ही कामों में छोटी-मोटी समस्याएं बनी रहें, लेकिन आप अपनी सूझबूझ से अपनी मंजिल तक पहुंचने में कामयाब हो सकेंगे। सावधानीपूर्वक कार्य-व्यवसाय में निवेश करने से अच्छे परिणाम भी आपको मिलते रहेंगे। मन में अध्यात्म के भाव तुलनात्मक रूप से मजबूत होकर आपको मानसिक शांति भी देना चाहेंगे।

उपाय: गुरुवार के दिन किसी मंदिर में चने की दाल का दान करें। 

मूलांक 7 के लिए फरवरी 2024 का महीना कैसा रहेगा?

यदि आप किसी भी महीने की 7,16 या फिर 25 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 7 होगा। मूलांक 7 के लिए फरवरी का महीना क्रमशः 8, 2, 1 और 3 अंकों का प्रभाव लिए हुए है यानी कि अंक 2 के अलावा बाकी के अंक या तो आपके सपोर्ट में रहेंगे अथवा आपके लिए औसत रहेंगे। इस कारण से इस महीने कामों में जल्दबाजी न करें। आपके मूलांक के लिए 8 अंक की अधिकता के साथ-साथ 2 अंक भी उचित नहीं रहेगा। अत: इस महीने धैर्य के साथ काम करना ही फायदेमंद रहेगा, लेकिन धैर्य का मतलब आलस कदापि नहीं होता अर्थात धैर्य से काम तो करना है लेकिन आलसी होने से बचना है। इस महीने कामों में थोड़ा विलंब भी देखने को मिल सकता है, परंतु अनुकूल बात यह है कि इस महीने आपका सामना वास्तविकता से भी हो सकता है। इस दौरान आप अपने वास्तविक मित्रों और दिखावा करने वाले मित्रों के बीच फर्क कर सकेंगे। इस महीने पारिवारिक मामलों में अपेक्षाकृत अधिक ध्यान देने की आवश्यकता रह सकती है। 

उपाय: गरीब और जरूरतमंद लोगों को अपने सामर्थ्य के अनुसार भोजन करवाएं और उनका सहयोग करें। 

मूलांक 8 के लिए फरवरी 2024 का महीना कैसा रहेगा?

यदि आप किसी भी महीने की 8, 17 या फिर 26 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 8 होगा। मूलांक 8 के लिए फरवरी का महीना क्रमशः 9, 8, 2, 1 और 3 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। इस महीने अंक 3 आपका पूरी तरह से सहयोग करना चाहेगा जबकि अंक 1 आपका विरोध कर सकता है। वहीं, बाकी के अंक आपको औसत परिणाम देना चाहेंगे। इस महीने आपकी ऊर्जा का स्तर अधिक रहेगा और ऐसे में, आपको इस ऊर्जा का इस्तेमाल सही कामों में करना होगा। ऐसी स्थिति में जीवन में धैर्य और समझदारी से काम लेना फायदेमंद रहेगा। किसी भी मामले में उतावलापन दिखाने से स्वयं को बचाना होगा। यदि सोचे गए समय पर कोई काम न हो तो परेशान होने की बजाय एक्सपर्ट एडवाइस लेते हुए धैर्य के साथ पुनः प्रयास करें। इस महीने आपको शांत रहना है और अनुभवी लोगों से सलाह लेकर आगे बढ़ाना है। साथ ही, इस अवधि में पेंडिंग पड़े हुए कामों को कंप्लीट करने की कोशिश बहुत जरूरी होगी क्योंकि आने वाले दिनों में आपको कुछ नई जिम्मेदारियां भी मिल सकती हैं। 

उपाय: नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करें।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट 

मूलांक 9 के लिए फरवरी 2024 का महीना कैसा रहेगा?

यदि आप किसी भी महीने की 9,18 या फिर 27 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 9 होगा। मूलांक 9 के लिए फरवरी का महीना क्रमशः 1, 8, 2 और 3 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। इस महीने के ज्यादातर अंक आपके लिए औसत रहेंगे जबकि कुछ अंक आपके लिए अनुकूल होंगे। ऐसे में, इस महीने आप अपनी मेहनत के अनुरूप अच्छे परिणाम प्राप्त करते रहेंगे। आपकी ऊर्जा सामान्य तौर पर सही कामों में लगेगी और फलस्वरूप आपको परिणाम भी अच्छे मिलने चाहिए। शासन-प्रशासन से जुड़े मामलों में इस महीने आप काफ़ी अच्छा कर सकते हैं। पिता से जुड़े मामलों में भी अच्छी अनुकूलता मिलने की संभावनाएं हैं। किसी नए काम की शुरुआत भी इस महीने आप कर सकते हैं। कोई परिचित या मित्र आपके लिए मददगार बन सकता है। हालांकि अंक आठ का प्रभाव कुछ मामलों में छोटी-मोटी अड़चने दे सकता है लेकिन ये अड़चने भी आपको कुछ न कुछ अच्छी सीख देकर जाएंगी। 

उपाय: सूर्य भगवान को कुमकुम मिला हुआ जल चढ़ाएं।

उम्मीद है कि अंकों के इस पूर्वानुमान के सहयोग से आप अपनी काबिलियत के अनुसार परिस्थितियों को समझते हुए योजनाओं को बनाकर फरवरी के महीने में बेहतर परिणाम प्राप्त करने में समर्थ होंगे। भगवती आप सब पर कृपा बनाए रखें। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.