इस वर्ष अक्षय तृतीया 14 मई को पड़ रही है। 14 मई शुक्रवार के ही दिन इस वर्ष अक्षय तृतीया के साथ ईद का त्यौहार भी मनाया जायेगा और इसी दिन सूर्य भी वृषभ राशि में गोचर करने वाला है। अक्षय तृतीया के दिन परशुराम जी (भगवान विष्णु के छठे अवतार) की जयंती भी मनाई जाती है। इस दिन बृहस्पति और चंद्रमा एक दूसरे के कोण में रहने वाले हैं, हालांकि दिन भर इसी स्थिति में रहने के बाद चंद्रमा आगे गोचर कर जायेगा जिसके चलते रात तक गजकेसरी योग समाप्त हो जायेगा। इसके अलावा इस साल अक्षय तृतीया के इस शुभ दिन पर चार ग्रहों सूर्य, राहु, बुध, और शुक्र की युति भी बन रही है। यदि इस दिन किसी का जन्म होता है तो कर्क लग्न में होना चाहिए जो सबसे अनुकूल दिख रहा है।
अक्षय तृतीया 2021 शुभ मुहूर्त
हर साल वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतिया को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाता है। इस समय सूर्य और चंद्रमा उच्च भाव में होते हैं।
अक्षय तृतीया- शुक्रवार 14 मई 2021 को मनाई जाएगी।
अक्षय तृतीया पूजा मुहूर्त- सुबह 05 बजकर 40 मिनट से दोपहर 12 बजकर 17 मिनट तक रहेगा
अवधि- 06 घण्टे 37 मिनिट्स
तृतीया तिथि प्रारम्भ- मई 14, 2021 को (सुबह) 05 बजकर 41 मिनट से
तृतीया तिथि समाप्त- मई 15, 2021 को (सुबह) 08 बजकर 01 मिनट पर
अक्षय तृतीया पर शुभ योगों का संयोग
अक्षय तृतीया के दिन को स्वयं सिद्धि मुहूर्त कहा जाता है। इसके अलावा अबूझ मुहूर्त कहा जाने वाला अक्षय तृतीया का यह दिन ग्रहों के शुभ संयोग से और भी ज्यादा ख़ास और महत्वपूर्ण होने वाला है। बता दें कि, इस वर्ष अक्षय तृतीया के दिन लक्ष्मी नारायण योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और गजकेसरी योग का निर्माण हो रहा है।
इन शुभ योगों का महत्व: अक्षय तृतीया पर इन योगों का शुभ संयोग इस दिन के महत्व को कई गुना बढ़ा रहा है। ऐसे में कोई भी नया काम शुरू करने के लिए, कोई भी मांगलिक काम शुरू करने के लिए यह दिन बेहद ही शुभ रहने वाला है। इसके अलावा क्योंकि इस वर्ष अक्षय तृतीया शुक्रवार के दिन पड़ रही है और शुक्रवार का दिन माँ लक्ष्मी को समर्पित होता है, ऐसे में धन प्राप्ति के उपाय और सुख समृद्धि के लिए भी यह दिन बेहद ख़ास रहने वाला है।
अब आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि, शुभ संयोगों से भरा अक्षय तृतीया का यह दिन सभी बारह राशियों के जातकों के लिए कैसा रहने वाला है।
जीवन की दुविधा दूर करने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से करें फोन पर बात और चैट
मेष राशि
आपको धन लाभ होने के प्रबल योग हैं। आप किसी छोटी दूरी की यात्रा पर भी जा सकते हैं। साथ ही इस दौरान आपका आपके पड़ोसियों से किसी बात को लेकर झगड़ा भी हो सकता है।
वृषभ राशि
वृषभ जातकों का मन बेचैन रह सकता है। आप किसी भी बात को सही ढंग से सोचने में विफल रहने वाले हैं। इसके अलावा आपको धन लाभ के प्रबल योग बन रहे हैं हालांकि, मुमकिन है कि, आपको धन की ज्यादा आवश्यकता न पड़े।
मिथुन राशि
आप बिना वजह ही नाराज़ रहने वाले हैं। जोड़ों का और सिर का मामूली दर्द आपको परेशान कर सकता है। इसके अलावा स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें क्योंकि इस दौरान आपको बीपी की समस्या भी परेशान कर सकती है।
कर्क राशि
कर्क राशि के लोग इस दौरान काम तो बहुत करेंगे हालांकि आपको इसका नतीजा हासिल नहीं होगा। इसके अलावा आप आज कुछ अच्छे और नेक काम भी करेंगे लेकिन मुमकिन है कि, आपको इसकी सराहना न मिले।
सिंह राशि
आपके लिए यह दिन बेहद ही शुभ रहने वाला है। आज के दिन आपको कहीं से कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है। इसके अलावा आप आज कुछ अच्छे और नेक काम करेंगे जिससे आपका नाम होगा।
आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी राजयोग रिपोर्ट
कन्या राशि
कन्या राशि के लोगों के लिए आज का दिन सावधानीपूर्वक चलने का है। आज आपको स्वास्थ्य संबंधी कोई मामूली समस्या हो सकती है और छोटी-मोटी चोट भी लग सकती है। धन के लिहाज़ से दिन सामान्य रहने वाला है।
तुला राशि
तुला राशि के लोगों को आज पूरे दिन सावधान रहने की सलाह दी जाती है अन्यथा आपके साथ कोई दुर्घटना घटने की आशंका है। आपके रक्तचाप का स्तर आज बढ़ सकता है। भीड़भाड़ वाले इलाके से आज आप खुद को जितना दूर रख सकें उतना आपके लिए अच्छा होगा।
वृश्चिक राशि
आज आप पूरे दिन अच्छे और बुरे विचारों से घिरे रहने वाले हैं। आज के दिन कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय लेने से बचें क्योंकि मुमकिन है कि, आज के दिन किया गया आपका फैसला आपके लिए गलत साबित हो सकता है।
धनु राशि
आज भोजन संबंधी छोटी-मोटी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। हालांकि आप आज पूरे दिन बेहद खुश और प्रसन्नचित रहने वाले हैं। इसके अलावा आपके निजी जीवन में भी मधुरता बनी रहने वाली है।
मकर राशि
आज आपको अपने काम या नौकरी से जुड़ी कोई खुशखबरी मिल सकती है। प्रेम के लिहाज़ से भी आज का दिन बेहद ही शानदार रहने वाला है। आज बहुत हद तक चीज़ें आपके लिए सामान्य ही रहेंगी।
कुंभ राशि
आप अपने घर में कुछ नवीनीकरण का काम शुरू कर सकते हैं। कुल मिलाकर आज का दिन आपके लिए अच्छा ही साबित होगा। पूरे दिन आपको मानसिक शांति और तसल्ली महसूस होगी।
विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान
मीन राशि
आर्थिक पक्ष के लिहाज़ से दिन शानदार रहेगा। आज के दिन आप कोई नया काम शुरू कर सकते हैं। सभी के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध रहेंगे। साथ ही आज आपका स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा।
अक्षय तृतीया पर खरीदारी का महत्व
अक्षय तृतीया का यह पर्व वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को पड़ता है। इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है। इसके अलावा अक्षय तृतीया के दिन सोने-चांदी की खरीददारी का विशेष महत्व बताया गया है। ऐसे में लोग इस दिन खास तौर से खरीदारी करते हैं क्योंकि इस दिन खाली हाथ घर लौटना शुभ नहीं माना जाता है। लेकिन हर साल एक जैसा नहीं होता और खास कर के यह साल। साल 2021 में भारत फिलहाल अपना सबसे बुरा दौर देख रहा है। कोरोना महामारी ने हजारों लोगों के प्राण ले लिए। महामारी अपने चरम पर है और इसी वजह से देश के कई हिस्सों में लॉकडाउन लगा दिया गया है।
ऐसे में लॉकडाउन के बीच अक्षय तृतीया के दिन क्या और कैसे खरीदें यह बात आपके लिए चिंता का विषय बन गई होगी। आपके मन में इस बात की चिंता उठनी लाज़मी है कि आप इस बार अक्षय तृतीया में सोने-चांदी की ख़रीदारी कैसे करेंगे। ऐसे में हम आपकी इस समस्या का समाधान ले कर आए हैं। आज हम इस लेख में आपको बताएँगे कि लॉकडाउन में अगर आप सोने की खरीदारी न कर पाएँ तो उसका दूसरा विकल्प क्या हो सकता है जिससे आपको सामान पुण्य फल प्राप्त हो।
करियर से जुड़ी हर समस्या को दूर करने के लिए अभी ऑर्डर करें- कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट
अक्षय तृतीया के दौरान यदि आप सोना खरीदने में किसी भी वजह से सक्षम न हों तो आप ‘जौ’ खरीद सकते हैं। अक्षय तृतीया के दिन आप भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करने के बाद इस जौ को एक लाल कपड़े में लपेट लें और अपनी तिजोरी या फिर पैसे रखने वाली जगह में रख लें। इससे आपके धन धान्य में वृद्धि होगी। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक जौ के दान का महत्व स्वर्ण दान के बराबर ही मान्य है।
वैसे जानकारी के लिए बता दें कि, अक्षय तृतीया के दिन अनाज के दान को सर्वश्रेष्ठ दान माना गया है। तो आप इस पावन दिन किसी जरूरतमंद को अनाज का दान करें। आपकी हर मनोकामना पूर्ण होगी। आप इस दिन जौ का दान भी किसी गरीब व्यक्ति को कर सकते हैं। मान्यता है कि कानूनी दांव पेंच में उलझे हुए जातक अगर अक्षय तृतीया के दिन जौ का दान करते हैं तो उन्हें कानूनी मामलों से छुटकारा मिल जाता है।
कॉल पर आचार्य रमन जी से बात करें
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि अक्षय तृतीया का यह दिन आपके लिए ढेरों खुशियाँ लेकर आये। एस्ट्रोसेज के साथ जुड़े रहने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।