अक्षय तृतीया को बन रहे हैं शुभ योग, इन चार उपायों से दूर होगी धन की समस्या

अक्षय तृतीया में अक्षय का अर्थ होता है कभी भी न खत्म होने वाला यानी कि ऐसी चीज जिसका कभी भी नाश न किया जा सके। मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन किए जाने वाले शुभ कर्मों के फलों का कभी क्षय नहीं होता है। इस दिन किसी भी मांगलिक कार्य पर कोई मनाही नहीं होती है। हर साल वैशाख शुक्ल पक्ष के तृतीया तिथि को यह पावन पर्व देश भर में बड़ी ही आस्था के साथ मनाया जाता है।

धन संबंधी छोटी बड़ी समस्या का समाधान जानने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से करें फोन पर बात और चैट 

लेकिन इस बार अक्षय तृतीया कई मायनों में बेहद खास है। साल 2021 के अक्षय तृतीया में कई शुभ योग बन रहे हैं। ऐसे में आज हम आपको इस दिन अपनाए जाने वाले चार उपाय बताएंगे जिसे अपना कर आप अपनी ज़िंदगी से धन का अभाव खत्म कर सकते हैं लेकिन उससे पहले अक्षय तृतीया से जुड़ी कुछ खास जानकारी आपके साथ साझा कर देते हैं।

अक्षय तृतीया दिन, तिथि और मुहूर्त

तिथि : 14 मई 2021

दिन : शुक्रवार

मुहूर्त : 05:40:13 से 12:17:35 तक

अवधि : 06 घंटे 37 मिनट

अक्षय तृतीया के दिन बनने वाले शुभ योग

साल 2021 में अक्षय तृतीया के दिन दो बेहद ही शुभ योग बन रहे हैं। इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग के साथ-साथ मानस योग भी बन रहा है। मान्यता है कि सर्वार्थ सिद्धि योग में लक्ष्मी माता के पूजन से आम दिनों के मुक़ाबले कई गुना ज्यादा शुभ फल की प्राप्ति होती है। साथ ही सर्वार्थ सिद्धि योग के दौरान आप विवाह, गृह प्रवेश, नए व्यापार का शुभारंभ इत्यादि जैसे मंगल कार्य भी कर सकते हैं। इसके अलावा इस दिन सूर्य का वृषभ राशि में गोचर भी हो रहा है। आपको बता दें कि वृषभ राशि में सूर्य की युति बुध ग्रह से होगी जिसकी वजह से बुधादित्य योग का भी निर्माण होगा।

साथ ही इस बार अक्षय तृतीया का पर्व शुक्रवार को पड़ रहा है जो कि माता लक्ष्मी को समर्पित दिन माना जाता है। ऐसे में शुक्रवार का अक्षय तृतीया के साथ बन रहा योग भी बेहद शुभ फल देगा।

यव भी पढ़ें : अक्षय तृतीया : इस दिन किया इन वस्तुओं का दान तो मिलेगा जन्म-जन्मांतर का लाभ

इन चार उपायों से पाएं माँ लक्ष्मी की कृपा

पहला उपाय : अक्षय तृतीया के दिन स्नान करने के बाद साफ वस्त्र धारण करें। इसके बाद माँ लक्ष्मी व भगवान विष्णु की पूजा करने के बाद पूजा स्थल पर एक लाल कपड़े में ग्यारह कौड़ियाँ एक लाल कपड़े में बांध कर रख दें। फिर अगले दिन स्नान करने के बाद स्नान कर पूजा आदि के बाद इस पोटली को खोलें और इन कौड़ियों को घर की तिजोरी में रख लें। इससे घर में धन की कमी दूर हो जाएगी।

दूसरा उपाय : माता लक्ष्मी को नारियल बेहद प्रिय है। ऐसे में अक्षय तृतीया के दिन माता लक्ष्मी को नारियल अवश्य चढ़ाएँ। इससे माता लक्ष्मी बेहद प्रसन्न होंगी और आपको शुभ फल देंगी जिससे आपके जीवन में धन संबंधी समस्याएं दूर होंगी।

तीसरा उपाय : अगर आप अपनी संतान के विवाह न हो पाने की वजह से चिंतित हैं तो इस दिन आसपास हो रही किसी शादी में कन्यादान अवश्य करें। इससे आपकी संतान के विवाह में आ रही बाधाएं माँ लक्ष्मी व भगवान विष्णु की कृपा से अवश्य दूर होंगी।

चौथा उपाय : अक्षय तृतीया के दिन दान का विशेष महत्व है। मान्यता है कि इस दिन दान करने से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है और साथ ही आर्थिक जीवन में भी तरक्की होती है। ऐसे में आप इस दिन अनाज, ककड़ी, खरबूजा, सोने व चांदी के सिक्के इत्यादि का दान कर सकते हैं। इस दिन जरूरतमंद लोगों को भोजन कराने से भी शुभ फल की प्राप्ति होती है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख जरूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभ चिंतकों के साथ जरूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.